Home > Status > ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी

ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी

Truck Shayari in Hindi: हम सफर के दौरान सड़क पर चलने वाले ट्रक, मिनी ट्रक, टेम्पो आदि के पीछे शायरियां लिखी हुई देखते है। ये शायरियां हमें बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती है और समाज में जागरूकता का संदेश भी दे जाती है।

ड्राइवरों को अपने ट्रक और गाड़ी सजाने का बहुत शौक होता है और इसी के साथ ही उन्हें अपनी गाड़ी पर ऐसी शायरी को लिखवाना भी अच्छा लगता है। हमने यहां पर बहुत अच्छी शायरी ड्राइवरों के लिए हिंदी में ट्रक शायरी लिखी है, जिन्हें वो अपने ट्रक या गाड़ी पर लिखवा सकते हैं।

Truck Shayari in Hindi

ट्रक शायरी – Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari

धीरे-धीरे चलेंगे तो बार-बार मिलेंगे
नहीं तो सीधा हरिद्वार में मिलेंगे।

सावधानी हटी,
दुर्घटना घटी।

बुरी नजर वाले,
तेरा मुंह काला।

अपनी सवारी,
जान से प्यारी।

जलो मत,
बराबरी करो।

Indian Truck Shayari

हमारी चलती है और लोगों की जलती है।

मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।

उधार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर,
खूब कमा कर देगी, ज़रा सी फ़िक्र न कर।

न किसी के हाथ-पैर तोड़े और न अपने तुड़वायें,
कृपया अपनी गाड़ी को स्लो और सीमा में चलायें।

नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है,
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है।

Driver Par Shayari

राम युग में घी मिला, कृष्ण युग में घी,
इस युग में दारु मिली, खूब दबा के पी।

ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को।

ढाई लाख का लोन लेकर खेल ये खेला है,
यारों नजर ना लगाना, ये गरीब का ठेला है।

गाड़ी का ईधन किसी महबूबा से कम नहीं,
ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं।

Truck Quotes in Hindi

दम हो तो ही क्रॉस कर,
नहीं तो फिर बर्दास्त कर।

तेरह के फूल सत्रह की माला,
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।

चलती है गाड़ी और उड़ती हैं धूल,
जलते हैं दुश्मन, खिलते हैं फूल।

गाड़ी धीरे चलाओगे तो घर-बार मिलेगा,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेगा।

Gadi ki Shayari Hindi

तूने ये फूल जो जुल्फों में लगा रखा है,
इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है।

जगह मिलने पर ही साइ़़ड दिया जायेगा।

देखो मगर प्यार से…!

जरा कम पी मेरी रानी,
बहुत मंहगा है इराक का पानी।

क्या हुआ जो मैं ट्रक चलाता हूँ,
अपनी मेहनत की कमाई खाता हूँ।

यारो सफर है सुहाना, चाल मेरी तूफानी,
खतरों से है खेलना, मैं राजस्थान की रानी।

Read Also: 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस

Truck Driver Shayari in Hindi

बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं,
बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं।

हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे,
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे।

घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना।

ओ बुलबुल ज्यादा शोर मत कर आज ग़म की रात है,
आयेंगे जरूर तेरे शहर में बस दो-चार दिन की बात है।

Gadi Par Likhne Wali Shayari

रेशमी सलवार चप्पल BATA की,
छींक मारती जाये गाड़ी TATA की।

यह नीम का पेड़, चन्दन से कम नहीं,
हमारा राजस्थान लन्दन से कम नहीं।

मां मेरी दुनिया
तेरे आंचल में।

Gadi Shayari Hindi Mai

रात होगी, अँधेरा होगा और नदी का किनारा होगा,
हाथ में स्टियरिंग होगा, बस मां का सहारा होगा।

Use dipper at night

म्र बीत गई लेकिन सफ़र ख़त्म नहीं हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो, खुद को ढूँढने निकला।

मैं बहुत खूबसूरत हूँ मुझे नजर मत लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी कभी पीकर न चलाना।

मालिक तो महान है,
चमचों से परेशान है।

दूरी बना के चल,
वरना टपक जाएगा।

Truck Status in Hindi

वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलता।

मत कर मोहब्बत ड्राइवर से, उनका ठिकाना दूर होता है
वो बेवफा नहीं होते उन्हें जाना जरूरी होता है।

Read Also: सफलता पर शायरी

Funny Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari 2 Line

सावधानी हटी,
सब्जी पूड़ी बंटी।

13 मेरा 7

हंस मत पगली,
प्यार हो जायेगा।

लटक मत, पटक दूँगी।

मैं भर के चली जाऊंगी,
तू देखते ही रहियो।

Best Truck Shayari in Hindi

बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जीये,
बड़े होकर तेरा खून पीयें।

बुरी नजर वाले,
ऑपरेशन करा ले।

खूबसूरती देख कर नजरें ना हटाना,
दुर्घटना से सबको बचाना।

वाहन चलाते समय, सौंदर्य दर्शन न करें
वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं।

ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी

नींद चुराती है होश उड़ाती है,
फलनवा की बेटी सपनवा में आती है।

दुल्हन वही जो पिया मन भाये,
पिया वही जो पी कर आये।

बुरी नजर वाले,
नसबंदी करा ले।

जिन्हें जल्दी थी वो चले गये,
तुझे जल्दी है तो तू भी जा।

लोन भरना अभी बाकी है
थोड़ा सी दूरी बनाये रखे।

कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा।

गलत ओवरटेक से यमराज बहुत खुश होता है।

अंजू कुमारी का लाल दुपट्टा,
गाड़ी को कोसने वाला उल्लू का पट्ठा।

भूत प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है,
ऐसा कुछ नहीं होता।

कृपया हार्न न बजाऐं
साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है..!

*******

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “ट्रक शायरी – Truck Shayari in Hindi” पसंद आई होगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment