Home > Status > वीर तेजा जी स्टेटस

वीर तेजा जी स्टेटस

Teja Dashmi Status in Hindi

Teja Dashmi Status in Hindi
Image :- Teja Dashmi Status in Hindi

वीर तेजा जी स्टेटस | Teja Dashmi Status in Hindi

सुबह लिखता हूं, शाम लिखता हूं
सबकुछ खुल-ए-आम लिखता हूं
वो कलम भी दीवानी हो जाती है
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं

मुझे चरणों से लगा लो तेजाजी
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो तेजाजी मेरे
अपनी शरण में ले लो तेजाजी मेरे

दिल मे तेजल की चाहत
लबो पर तेजाजी का नाम
कोई माने या ना माने
मेरी ज़िंदगी वीर तेजाजी के नाम

अब तो है तेरे हवाले तेजाजी जीवन मेरा
मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार
मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार

जाट मिलेंगे कर्मा जैसी नारी में
जाट मिलेंगे तेजाजी कि बलिदानी में
जाट मिलेंगे सूरजमल कि कहानी में
जाट मिलेंगे बेनीवाल की रैली में

जय हो बाबा तेजाजी की
मेरे सारे कष्ट मिटाओ
पाप सभी कर दो दूर
कृपा-सिन्धु मेहर करो

बेटों हूँ किसान को
उगाऊ चोखो धान
धरती म्हारी मावडी
तेजो म्हारो भगवान..

Read Also: बारिश पर अनमोल विचार

पग-पग विपदा के बादल छायें
जग की झूटी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
तेजाजी मेरी नैया पार करो

मोती सम ना उजला
चन्दन सम ना काठ
तेजा सम ना देवता
पल में करदे ठाठ

बाबा मेरे तू है सबका रखवाला
हर मुश्किल में तुमने हमको सम्भाला
करें हम दिल से आरती आपकी
अपनी दया से रक्षा करते सबकी

सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से तेजाजी भाग्य संवरा हमारा .

दुश्मन मेरे गुलाम है,
रिवाल्वर मेरी रानी है।
कमीनो का मैं बादशाह हूं,
बाकी तेजाजी की मेहरबानी है।।

जय बोलो, जय बोलो ,जयकार बोलो
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरे जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश तेजाजी आओ, आओ

जाट हू जाट ही रहुँगा
Hello – Hey नहीं
सीधा राम – राम ही कहुँगा

*****

सब कहते तुझको तेजाजी पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको

जब तक हमारे सर पर
ऊपर वाले की रहमत रहेगी
तेजाजी की कसम हर बंदे में
जाट नाम की दहशत रहेगी

मैं तो आरती उतारुं रे
मेरे प्यारे, न्यारे तेजा की
जाप करूँ, ध्यान करूँ
प्रेम सहित भक्ति करूँ
जीवन संवारूं रे

आप सभी को तेजा दशमी की
हार्दिक शुभकामनाएं
सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज कि
जय हो

Teja Dashmi Status in Hindi

होले होले ही सही
मगर ये पैगाम आ रहे हैं
अपने भक्तों से मिलने तेजाजी आ रहे है
वीर तेजाजी की जय

सुबह लिखता हूं , शाम लिखता हूं
सबकुछ “खुल-ए-आम” लिखता हूं
वो कलम भी दीवानी हो जाती है
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं
जय वीर तेजाजी

जब मुझे यकीन है कि तेजाजी मेरे साथ है
तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है
तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कभी भरोसा टूटे ना
हाथ रहे तेरा सर पे सदा
तू कभी मुझसें रुठे ना
जय श्री वीर तेजाजी महाराज की

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment