Shayari on Father in Hindi: अधिकतर एक बच्चे का सबसे अधिक लगाव अपने माता-पिता से ही होता है। क्योंकि जब वह इस दुनिया में आता है तो सबसे पहले उनसे ही परिचित होता है और उन्हें ही सबसे पहले देखता है। माता-पिता को बच्चे का सबसे पहला स्कूल भी माना जाता है।
बच्चे का सच्चा हीरो और अपना सबसे अच्छा दोस्त अपने पिता को ही मानता है जो उसे हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आज हमनें यहां पर पिता पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
पिता पर शायरी – Shayari on Father in Hindi
Shayari On Father in Hindi
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।
Father Shayari in Hindi
papa ke liye best line
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।
Father Attitude Shayari in Hindi
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।
best papa quotes in hindi
Best Papa Shayari
मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया
मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना
लेकिन मेरा हाथ पकडे रहना, जिस दिन ये हाथ छुट जायेगा
बेटा तेरा ये रंगीन सपना टूट जाएगा, दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है
देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है, मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा
ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा, और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा।
इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।
क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।
Read Also: पिता पर कविता
Shayari On Dad In Hindi
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
Emotional Hindi Shayari For Papa
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
मुझे छांव में बिठाकर,
खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली।
Pita Shayari Images
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब
पिता का घर में वास होता है।
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से,
तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है
और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है।
Pita Shayari for facebook
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है,
जो आपको बेपनाह प्यार दे।
फादर स्टेटस इन हिंदी
किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल।
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।
Pita Shayari in Hindi
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।
Read Also: माता-पिता पर स्टेटस
Pita Shayari Photos
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं,
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है।
बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने…
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर
हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
Father Shayari Status
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं
जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।
एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की
नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।
पापा के लिए स्टेटस
पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।
वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।
उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।
पिता वह आसमां है,
जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,
तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया,
उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और
यही सबसे बड़ा उपहार है,
जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार,
जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत।
Dad Shayari In Hindi
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
Pita Whatsapp Shayari
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी
और तकलीफ से बचाता है
और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति
हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए
अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।
पिता पर स्टेटस
2 Line Pita Shayari
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
Read Also: पिता पर अनमोल विचार
पिताजी पर शायरी
पिता शायरी
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।
गुडिया हु में पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
सारी खुशी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार।
Read Also