Home > Status > स्टूडेंट के लिए शायरी

स्टूडेंट के लिए शायरी

Shayari For Students in Hindi

Struggle Quotes in Hindi

स्टूडेंट के लिए शायरी | Shayari For Students in Hindi

फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

मेहनत इतनी करो की
किस्मत भी घुटने टेक दे ।

किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है
जो हल्का होता है

जागते रहना है , पढ़ते रहना है ,
पिता जी कि फिक्र को फक्र में जो बदलना है ।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उस दिये में तो उजाला होगा

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

सुबह पढ़ो या रात को हमेशा
दिल में रखो इस बात को ,
हमेशा दिल में रखो इस बात को ,
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को ।

ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवन नहीं होता

खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझे
जाग कर पढ़ना ही होगा ,
बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के
लिए तुझे दिन रात खुद से लड़ना ही होगा ।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में
लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

दो दिन की जिंदगी हैं
दो दिन जिना हैं
आज हो या कल
खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं

जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो,
सफलता पाने के लिए हमें पहले
विश्वास करना होगा की हम कर सकते है।

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं

दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का
सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है ,
व पांच मिनट के लिए मुर्ख रहता है ,
लकिन जो पूछता ही नही वह जिन्दगी भर मूर्ख रहता है ।

सफलता का रास्ता हमें कभी
भी बना बनाया नहीं मिलता
इसे हमें खुद बनाना पड़ता है,
जो जैसा रास्ता चुनता है
उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन
जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के
भी चेहरे उतर जायेंगे

Shayari For Students in Hindi

सच्ची मोहब्बत कीजिए किताबो से आपकी जीत निश्चित होगी ,
क्योकि सच्ची मोहब्बत की जीत निश्चित होती है ।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर लेकिन
मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी
आगे बढ़ता गया रास्ता देखकर
मेरी मंजिल खुद बी खुद नज़दीक आती गयी,
मेरी हिम्मत देख कर

ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे

लक्ष्य ज्यादा दूर नही
बस रफ्तार थोड़ी तेज करनी है ,
आज खामोशी से पढ़कर कल
अपनी सफलता की कहानी लिखनी है ।

काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए
चलो ऐसे कि निशान बन जाए
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था

जीवन की समस्याओं का हल पंडित
के पास नही किताबो में छिपा है ।

माना कि किस्मत मौका देती है
लेकिन मेहनत चौका देती है

अच्छे Result के लिए , बातो से नही,
रातो से लड़ना पड़ता है ।

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है ,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी !!!

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है

शिक्षक दरवाजा खोलते है ,
लेकिन आपको प्रवेश खुद करना होता है ।

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने

सपने वो नही है जो हम नींद में देखते है ,
सपने वो है जो हमको नींद नही आने देते ।

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है
तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी
काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है

बस इतना पढ़ लेना की जिस
किताब को तुम पढ़ रहे हो
भविष्य में उसमे एक Chapter
तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

Read Also: मोटिवेशन कोट्स हिंदी में

Shayari For Students in Hindi

आप अगर अपने वर्तमान का सही उपयोग करोगे ,
तो आने वाला भविष्य आपके लिए अच्छा ही होगा ।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

ना थके कभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है ,
हौसला है जिन्दगी में कुछ कर
दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है ।

बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..

शिक्षा की जड़े कड़वी है ,
लेकिन फल बहुत ही मीठा है ।

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.

विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदते
हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती है ।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे

सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से ,
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते ।

हर दिन 15-15 घंटे पढ़ने के लिए Energy नही ,
बल्कि जुनून चाहिए ,
जो की हर किसी के पास नही होता….

सोचने वालों की दुनिया…
दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…

जिनता कठिन संघर्ष होगा जीत
उतनी ही शानदार होगी ।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

जब भी पढ़ने का मन ना करे ,
तो एक बार अपने माता-पिता को देख लेना ।

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है

आपके पास दो Options है ,
या तो आप फालतू काम कर के वक्त जाया करो ,
या अच्छे कामों से जिन्दगी बना लें ।

वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है

आप अपनी Journey में लग जाओ ,
वरना लोग आपको अपनी Journey में लगा लेंगे ।

याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है

किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो ,
कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है ।

Shayari For Students in Hindi

अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते

अगली बार जब पढ़ाई से Distract होने लगो तब आंखे बंद कर
पूरी एनर्जी के साथ अपने मन को कहिए ,
तू मुझे मेरे लक्ष्य से हटा दे इतनी तेरी औकात नही है ।

Winner कोई और नही बल्कि वही Looser होता है
जो हारने के बाद भी एक बार और प्रयास करता है ।

कोई नही यहां एतबार के काबिल
किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे

देर रात तक सिर्फ Chatting
करने वाले नही जागते ,
कुछ सरफिरे अपना करियर बनाने
के लिए भी जागते है ।

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त
कल बादशाहों में अपना नाम होगा

दूसरो को आराम करता देखने के बाद भी
जो रातों को जागकर पढ़ाई करता है ,
वही इतिहास के पन्नो में छपता है ।

हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते

पढ़ना आसान नही लेकिन
और आसान काम करने वालों
के हक में बंजर जमीन है ,
आसमान नही ।

जब तक हमारे अंदर उसके
लिए मर जाने का जुनून न हो

इंतजार करने वालो को बस उतना ही मिलता है ,
जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

अगर अपनी औकात देखनी है
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बना देता है ।

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए
आशा और आत्मविश्वास है
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं

अच्छी किताबे और
अच्छे लोग तुरंत समझ में नही आते ,
उन्हे पढ़ना पढ़ता है ।

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं,
फरक तो बस रंगो का हैं,
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.

रोग अगर इश्क का होता तो बर्बाद कर देगा ,
और अगर किताबो का होगा तो आबाद कर देगा ।

किसी भी उम्मीद के बिना,
हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की,
जो लोग फूल बेचते है,
उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है ,
कल का उन लोगो के लिए जो
आज इसकी तैयारी करते है ।

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत
किसी भी वक़्त बदल सकती है

Read Also: जीवन से जुड़े प्रेरणादायक और अनमोल वचन

Shayari For Students in Hindi

जब दुनिया तुम्हे कमजोर समझे ,
तो तुम्हारा जीतना बहुत जरूरी हो जाता है ।

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नही होता ,
हारता वही है जो दिल से लड़ा नही होता ।

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो
हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और
न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

खोलो इन किताबों को इनमे अपना सुनहरा भविष्य देख लो ,
तुम्हारे हर सवाल का जवाब ,
तुम्हारी बंद किस्मत की चाभी इन किताबों में है ।

जब आंखो में अरमान लिया ,
मंजिल को अपना मान लिया है ,
मुश्किल क्या आसान क्या ,
जब ठान लिया तो ठान लिया ।

आगे बढ़ने की भूख होगी ,
तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।

हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है ,
सफलता का मिलना तो तय है ।

छोटे मन में सपने बड़े होते है ,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है ।

लहरो से डरकर नौका पार नही होती ,
कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती ।

सबको सब कुछ विरासत में नही मिलता ,
कई राते बितानी पड़ती है किताबो के साथ ।

अगर अभी भी नही जागा तो बहुत देर दो जाएगी ,
तेरी जिन्दगी गुमनामी में कही खो जाएगी ।

अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो ,
तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह जलना होगा ।

जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाये ,
तब मान लीजिएगा ,
की आप कामयाब हो गए ।

समस्या को पहली बार में सामना करने से मत डरो ,
क्योकि सफल गणित भी जीरो से शुरू हुआ था ।

अपने लक्ष्य के साथ उठो ,
लक्ष्य के साथ सोने जाओ ,
अपने लक्ष्य के साथ तैरो और
अपने लक्ष्य में ही डूब जाओ ।

उठो , मुकाबला करो और जीतो जीतने के लिए ,
तुम्हे ना किसी इजाजत की जरूरत है
और ना किसी सिफारिश की ।

जो पढ़ाई आज तुम्हें आज दर्द लग रही है ,
अगर इस दर्द को झेल लो ,
तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बन जायेगी ।

जब भी रूकने का मन करे तो याद रखना तुम
इतनी दूर तक बस चलने के लिए नही आये थे ।

Shayari For Students in Hindi

पानी की कीमत वह नही जानता ,
जो प्यासा नही है ,
और वह विद्यार्थी कुछ प्राप्त नही कर सकता ,
जिसके भीतर जिज्ञासा नही ।

खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी व्व भी पढ़ो
जो हम कभी कह नही पाते

आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी

छिपकली से डरने वाली एक
नाजुक लड़की जब माँ बनती है
तो औलाद की खातिर दुनिया के
मगरमच्छो से भी लड़ जाती है

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है

मेहनत करने से दिमाक
और सच बोलने से दिल साफ रहता है

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये
फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश
अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है

स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है

बोलना तो दूर की बात है
देखने को भी तरसेंगे वो लोग
जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है

आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता

जवाब ऐसा दो
कि फिर किसी के मन मे सवाल न आये

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं

Shayari For Students in Hindi

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर,
अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।

अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों
के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

ज़िन्दगी बनाने के लिए बातों से नही
रातों से लड़ना पड़ता है

मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया
बस अपने बगैर जीना नही सिखाया

हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है

जो अपने लिए नियम नही बनाते
उन्हें दुसरो के नियमो पर चलना पड़ता है

मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।

आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।

कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है,
शिखर पर मिलते हैं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment