Home > Education > SC ST में कौन कौन सी जाति आती है?

SC ST में कौन कौन सी जाति आती है?

भारत में कई तरह की जातियां निवास करती है, जिसमें से कुछ जातियों के समूह को एससी और कुछ जातियों के समूह को एसटी में सम्मिलित किया गया है।

SC – ST को हिंदी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कहा जाता है और यह दोनों ही कैटेगरी की जातियों भारत के ज्यादातर राज्यों में निवास करती है। हालांकि भारत के कुछ राज्यों में केवल अनुसूचित जाति के लोग ही पाए जाते हैं।

sc st caste list in hindi
sc st caste list in hindi

इन जातियों की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं शुरू की जाती है। साथ ही इन्हें कई क्षेत्रों में आरक्षण भी दिया जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि उनकी जाति कौन सी कैटेगरी में आती है।

इस लेख में sc में कौन-कौन सी जाति आती है और st में कौन-कौन सी जाति आती है के बारे में बताने के साथ ही हर राज्य में एससी एसटी कास्ट की लिस्ट (sc st caste list in hindi) बताएंगे।

विषय सूची

SC ST में कौन कौन सी जाति आती है?

भारत में प्राचीन काल से वर्ण भेद चलते आ रहा है और प्राचीन काल में यह भेदभाव काफी ज्यादा देखने को मिलता था।

समाज में रहने वाले लोगों को उनके जातियों के अनुसार उनके कार्य को बांट दिया गया था। इतना ही नहीं छोटी जाति के लोगों के साथ काफी शोषण भी होता था।

ऐसे में समाज में निम्न स्तर के लोगों के साथ होने वाले शोषण को खत्म करने और उन्हें समान अधिकार दिलाने के लिए भारतीय संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर ने संविधान में उनके लिए आरक्षण का प्रावधान किया।

भारत के समाज में कई तरह की जातियां रहती है। उन तमाम विभिन्न विभिन्न जातियों के लोगों को उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर एससी और एसटी कैटेगरी में बांटा गया है।

SC का फुल फॉर्म शेड्यूल कास्ट (Schedule Cast) होता है और ST का फुल फॉर्म Schedule Tribe होता है। हिंदी में SC को अनुसूचित जाति और ST को अनुसूचित जनजाति कहा जाता है।

राजस्थान में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर एससी और एसटी दोनों ही कास्ट के लोग रहते हैं। राजस्थान में एससी जाति वर्ग की संख्या एसटी की तुलना में सबसे ज्यादा है।

2001 के जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों की संख्या कुल आबादी का 17.16% है। अनुसूचित जनजातियों की संख्या यहां के कुल आबादी का 12.6% है।

राजस्थान एससी कास्ट लिस्ट

अदिधर्मीबेदियाबेरियाभांडीभंगीचुरा
अहेरीबडीबेरवाबजरंगीबलाईबंसफोरबाउरी
बरगीबावरियामेहतरओल्गानाजटियाजाटवमोची
रैदासरोहिदासरीगलरायगरअसदरुअसोदीचमड़िया
चम्भारखल्पारुखीमौकानाहलालखोरलालबेगीवाल्मीकि
जदमल्लिकदकियाचमारमाचिगरमोचिगरमदारमदिग
मोचीकामतीमोचीचांडालीगोधीजिंगारोकालबेलिया
सपेराकामदकामदियाकंजरकुंजारीखांगकोली
कोरीककूचबैंडकुछबंदमदारीदबगरीधनकु
धानुधनकधनुकीधनकिनधोबीकढोलीमातंग
मेघमेघवालनटपासीरावलतुरीडोम
गंदियागरंचागंचगारोगरुणगवारियाबीगर
महारमहावंशीढेड़डेढामांगसांसीसरभंगी
तिरगारतिरबंद साल्विक    

राजस्थान एसटी कास्ट लिस्ट

भीलकोकनामीनाडामोरकक्कनीकोलीधोर
कोल्चाकोलघापटेलासेबरियासेब्रियासहरियादमरिया
डबंकातड़वीतेतरियावल्विकगरासियाकठोरीकातकरी

मध्य प्रदेश में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

मध्य प्रदेश भारत का मध्य राज्य है, जहां पर बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

2011 के जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में 153.16 से भी ज्यादा अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

खासकर के मध्य प्रदेश के धार, राजगढ़, झाबुआ, विदिशा, नीमच जैसे इलाकों में निवास करने वाले आदिवासियों की संख्या काफी ज्यादा है।

मध्य प्रदेश एससी कास्ट लिस्ट

बसोड़कनेरागंदीसूर्यवंशीघासखटीकीबेदिया
कंजरो कटिडघसियाचिकविकोतवलदोहोरधानुकीगंडा
खंगारओघियादहैतदहयातढेरोमेहतरसुनकारी
बीदरढेडअहिरवारवाल्मीकीडोमचमारबैरवा
बगदीपथरियाधारकरचिकवादेवाड़ीबरहरभंगी
धाबीऔधेलियानटबसोलबगलीबलाईचादरी
बल्हललालबेगीबरगुंडाबंछड़ा,

गुजरात में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

गुजरात राज्य भारत का सबसे लंबा समुद्री तटीय वाला राज्य है। यहां पर अनुसूचित जाति और जनजाति और अन्य वर्ग के लोग भी रहते हैं।

गुजरात में एससी और एसटी कास्ट वाले जातियों की सूची यहां दी गई है।

गुजरात एससी कास्ट लिस्ट

अगरबक्कड़बंटोनलियारोहिदासभंगीमेहतर
ओल्गानामलकानाभुम्बीभांभीअसदरुअसोदीगरोद
गोरीहलीरहलसररसियारचमारकबल्पामोचीगर
मोचीहल्लमोरदंगाशियाढोरगरमतांगहोलरवल्हार
लिंगदमहारमुकरीपासीशेनवाशेमालियाथोरी
तिरगरठबंडातुनतारलमहावंशीमंगलमांग-गरुड़
मेघवाल      

गुजरात एसटी कास्ट लिस्ट

बरदाबावचाताड़वीतेतरियाधोडियादुबलातलविया
गोंडराजगोंडीबमचाभरवाड़भीलचरणचौधरी
ढाकाकठोड़ीकातकरीपारधीराठवासिद्दीवाघरी
वर्लीविटोलासलाहकारफांसेपारधीपटेलियारबारी

दिल्ली में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

दिल्ली भारत की राजधानी है लेकिन क्षेत्रफल की दृष्टि से यह काफी छोटा केंद्र शासित प्रदेश है। लेकिन दिल्ली में विभिन्न समुदाय और जाति के लोग निवास करते हैं।

यहां पर बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। हालांकि दिल्ली में अनुसूचित जनजाति के लोग देखने को नहीं मिलते हैं।

इसीलिए यहां पर हमने केवल दिल्ली में अनुसूचित जाति श्रेणी में आने वाले जातियों की लिस्ट बताई है।

दिल्ली एससी कास्ट लिस्ट

बाजीगरीभंगीमोचीचमारधनकअहेरियाअग्रिआ
बलाईबंजाराबावरियाधनुकीधोबीडोमघर्रामी
इलाबाचुबराकनियारखटीकीकोलिकलालबेगीमदारिक
मल्लाहसामीकाहिरपंथीजाट्याजाटवचमारछोबरा
मजहबीमक्घवालनरीबुतनटपासीपर्ना 

हरियाणा में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

हरियाणा राज्य में बड़े पैमाने पर जाट जाति के लोग रहते हैं। इसके अलावा भी यहां पर कई प्रकार की जाति के लोग रहते हैं।

हरियाणा में सबसे ज्यादा अनुसूचित जातियों की संख्या है और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में केवल 5 जातियों का ही नाम शामिल है।

साल 2011 के जनगणना के अनुसार हरियाणा में अनुसूचित जातियों की कुल संख्या वहां की कुल आबादी का 20.6% है।

हरियाणा एससी कास्ट लिस्ट

अहेरियाबरारबुरारबटवालबरवालाबौरियासिरकीबंद
अहेरीहरिहेरीथोरीतुरीकवाल्मीकीबंगाली
बावरियाबाजीगरीभंजराबलहीबलोहीजाटवरामदासिया
चानालीदगीबरियाचमारजटियाचमाररामदासी
रविदासीदाराइनदेहधयाधनकीढोगरीकबीरपंथी
जुलाहाखटीककोरीधांगरीसिग्गीडुमनामहाशा
क़यामतगगरागान्धीलागंडिलागोंडोलाकोलिकमारिजा
मारेचमजहबीमजहबीसिखमेघमेघवालमानेशो
संसोईसपेलासपेरानेटबदीकविषमपासी
पर्नाफेरेरारायसिखसंहाईसांसीभेड़कुट
सरेरासिलकीगर     

हरियाणा एसटी कास्ट लिस्ट

पासीपासवानसरोजरैढालचमार

हरियाणा राज्य का इतिहास और रोचक तथ्य आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

महाराष्ट्र में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

महाराष्ट्र राज्य भारत का एक समुद्री तटीय राज्य है, जो भारत के बड़े राज्यों में आता है। यहां पर अलग-अलग जिलों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

यहां पर एससी और एसटी कास्ट वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।

महाराष्ट्र एससी जाति लिस्ट

अगेरअनामुकीबुरुदबेदारीभांबीअसदरुचमड़िया
चमारहरलय्याअरायमालाबक्कड़बंटोबलही
बलाइक,बसोरहरालीखाल्पामाचिगर,मोचीमदार
मदिगभंगीमेहतरडोक्कलवारडोमडुमरीगंडा
गंदीगरोड़ाओल्गानारुखीमलकानाहलालखोरबिंदला
चहदीचन्नाय्यागारोघासीघासियाहोलरवल्हार
कटियापथरियाखंगारमालामस्तीकमरीकठोरी
कातकरीकावरकंवरखैलवारीखरियाकोकनाकोकनी
कोलममनक्रवरलुकनेरामदगीमदीगामहारमेहरा
महावंशीढेडमालादसारीमालाहन्नाईमाला
जंगमकोलीधोरनिहालकोयाभीनकोया
नगेसियानागासियानायकदाटोकरककोलीकोलीमल्हारी
कोंधखोंडकोरकूबोपचीमौसीनायकउरांव
धंगडीपरधानपथरी    

महाराष्ट्र एसटी कास्ट लिस्ट (st caste in hindi)

सांवरपटेलपरजातबाकुरबरोदियाविटोलिया
राठवापोमलावर्लिथोटीठाकरकोतवालिया

बिहार में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

बिहार भारत के घनी आबादी वाला राज्य है। यहां पर बड़े पैमाने पर ठाकुर, भूमिहार, यादव समुदाय के लोग निवास करते हैं।

बिहार में साल 2011 की जनसंख्या के आधार पर कुल जनसंख्या का 15.7% अनुसूचित जाति और करीबन एक फिसदी अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

बिहार में कुल 27 जातियां अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल है। अनुसूचित जनजाति श्रेणी में कुल 39 जातियों का नाम शामिल हैं।

बिहार एससी कास्ट लिस्ट

बंताररोहिदासकुररियारचर्मरकारचौपालमुसहरनट
पासीरजवारतुरीकंजरबौरीभोगताभुइया
चमारमोचीभंगीदुसाधधारी/धारहीधासीहलालखोर
दबगरधोबीडोमधनगरमेहतरहरि

बिहार एसटी कास्ट लिस्ट

बनजाराबेदियाबिझियाअसुरअगरियाबेगाकोल
बिरहोरविरजियाकरमालीखरियाखरवारखोंडकिसान
नगेसियाकोराचेरोचिकबराइकगोंडगोराइत
कोरवालोहारमाहलीमालपहरियाधानगरपरहैया
संथालसोरियाकुमारभागपहरियाथारूपहाड़ियासावर
कवारमुंडापातारउराव   

उत्तर प्रदेश में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर जिलों की संख्या भी काफी ज्यादा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, महोबा, बांदा, प्रतापगढ़, गोंडा, रायबरेली, बाराबंकी जैसे अनुसूचित जाति और जनजातियों की संख्या काफी ज्यादा है।

यूपी एससी कास्ट लिस्ट

कंजड़अगरियाखैरताखरवारखरोटग्वालगोंड
कपाड़ियाकोरीकरवलकलाबाजकोरवाकबड़ियाकोल
खटीकघसियाचमारसासियांहरीहबुडाअहेरिया
हेलाचेरोदुसाधधनगरधरकारधरमीधुसिया
धानुकधोबीनटपटरीपंखाजाटवझुसिया
डोमारडोमतरमालीतुरैहादबगरपहरियापासी
बैगाबेलदारबलहरबादीबसोड़बाल्मिकीबागजी
बैसवारबहेलियाबावरियाबधिकबजनियाबेड़ियाबंगाली
बनमानुसबलवारभलाईबांसफोरबोरियांभैइया बेगी
शिल्पकारसनोरियाभुइयारभन्तूमज़हबीमुसहरमझवार
रावत लाल     

यूपी एसटी कास्ट लिस्ट

थारूजौनसारीबोक्साभंगीभोटियाराजी

पिछड़ी जाति (OBC) किसे कहते है, पिछड़ी जाति की सूची आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हिमाचल प्रदेश में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति श्रेणी में 56 से भी अधिक जातियों का नाम शामिल है और साल 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जाति की कुल संख्या 1729193 है, जो हिमाचल प्रदेश के कुल आबादी का 25.19% है।

हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जन जाति श्रेणी में 8 से भी अधिक जातियों और उप जातियों का नाम शामिल है।

साल 2011 के जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की संख्या 3,91,968 है, जो कुल आबादी का 5.71% है।

हिमाचल प्रदेश एससी कास्ट लिस्ट

चुहडाबन्धेलाबंगालीबंजाराबंसीअदधर्मी
बघीनगालूवाल्मिकीभंगीठठीयारबरडबुराड
बेराडबटवालबोरियारविदासीमौचीचनालछिम्बे
धोबीडागीदराईदरयाईदावलेठठेरेबावरिया
बाजीगरभंजड़ाचमाररहगड़रामदासीधाकीतुरी
धनकधोगरीधागरीडूमडूमणाकमोहडगोली
कराकखटीककोलीलोहारगधीलागादीमागोदीला
हालीहैसीजोगीजुलाहकबीरपंथीमरीजे
मारीचासुनाईसन्हालसंसीभेदकुटमनेशसपेला
सरडेसरयाड़ेमजहवीमैघनटऔडपारी
पर्णफरेड़ारेहड़सिकलीगरसीपीसिरकिंदतेली

हिमाचल प्रदेश एसटी कास्ट लिस्ट

भोटबोधगद्दीकिन्नौरलाहौलापगवालस्वांगला
गुज्जरलाम्बाखाम्पाकिन्नोर   

आंध्र प्रदेश में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

भारत का समुद्री तटिम राज्य आंध्र प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं।

आंध्र प्रदेश के खम्मम नामक जिले में सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहां पर आंध्र प्रदेश के एससी और एसटी जाति श्रेणी में आने वाले जातियों की सूची दी गई है।

आंध्र प्रदेश एससी कास्ट लिस्ट

अदिद्रविड़अनामुकब्यागराब्यागरीचाचातीचलवाडी
वल्लुवनअरायमालाअरूंधतियाअरवामलबारिकी
बावुरिकबिंदलाचमारमोचीमुचीचमार-रविदासचंभरी
चांडालगोसंगीहोलेयादसारीजगगलीजम्बुवुलुडक्कल
दंडासीधोरोडोमडोम्बारापैदीपनोएल्लामलावर
घासीहद्दीचाचंडीगोदगलीगोदरीकोलुपुलवंडलुपंबांडा
पंबालामदासीकुरुवामदासीमालाहन्नाईमलजंगम
मालामस्तीकुरुवामदीगामदिगादसुमशतीन
महरीमालाअयवरुमालादसारीमालादासु
नेटकानिमालासंन्यासीआमपमिडीपंचमारेली
समागरमंगलगारोडीमन्नेमष्टीमातंगीमेहतर
मुंडालपाकीमोतीथोतीसांबनसप्रूसिंधोल
चिंडोलयताल     

आंध्र प्रदेश एसटी कास्ट लिस्ट

अंधबगताकठेराकापूगोंडनायकपोंडराजगोंड
भीलचेंचूगडबासबोडोगदाबागुटोबगडबा
कल्लायीनक्कालाकोलावाड़ीकोंडाधोरसकुबिककोंडा
कापूकोंडारेड्डीकोंधदेसयाडोंगरियाटिकिरियाबेंथा
उड़ियाहिलरेडिसजटापुसीकम्माराकट्टुनायकानीकोलम
कुर्विकरानदुलियासनरोनाकोयकुलियामालिसोमन्ना
धोरानुकाधोरापरधानीपोर्जापरंगीपरजरेड्डी
धोरासीसुगालिसलम्बाडीसबंजारारोनारेनसवारस
मालियाखुट्टोधूलियापाइकोपुतियावाल्मीकीयेनाडी
येरुकुलस      

अरुणाचल प्रदेश में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

अरुणाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति श्रेणी में 20 से भी ज्यादा जातियों को सम्मिलित किया गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति में 11 जातियों को सम्मिलित किया गया है।

साल 2011 के जनगणना के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में एसटी जाति की संख्या के कुल आबादी का 68.7% है।

अरुणाचल प्रदेश एससी कास्ट लिस्ट

बंसफोरभुईनमालीमालोजलियालालबेगीमहाराजमेहता
भंगीमुछीनामसूदपम्निसूत्रधीमालीबनिया
धूपीहीराधोबीदुगलाझालोढोली

अरुणाचल प्रदेश एसटी कास्ट लिस्ट

अबोरअकाअपतानीडफलासिंगफनीगैलोंगखम्पटी
खोवामिश्मीमोम्बाशेरदुकपेन   

पंजाब में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

पंजाब एससी कास्ट लिस्ट

अधधर्मीवाल्मीकिभंगीबंगालीदगीदाराइन
देहाधनकीसिग्गीगगराकाहिरपंथीबरारबुरार
बटवंलीदौरारियाबावेरियाबाजीगरीभंजराकबामारचनाल
जुहाखटीकीकोरीकोलिकसंहाईसंहालीसांसी
सपेलासरेरामजहबीमेंगानाटोओडीपासी
पर्नाफेरेरासिकलीगड़ीसिरकीबंद,   

उत्तराखंड में एससी एसटी कास्ट लिस्ट

उत्तराखंड राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों की श्रेणी की जातियां निवास करती है। साल 2011 के जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में अनुसूचित जातियों की कुल संख्या 18,92,188 है, जो उत्तराखंड के कुल आबादी का 18.76% है।

उत्तराखंड में अनुसूचित जनजातियों की संख्या काफी कम है, इस जाति श्रेणी में केवल 5 जातियों का ही नाम शामिल है।

2011 के जनगणना के अनुसार उत्तराखंड के कुल आबादी का 2.89% जाति अनुसूचित जनजाति है।

उत्तराखंड एससी कास्ट लिस्ट (sc caste in hindi)

अगरियाबलहरबलाईवाल्मिकीबंगालीसनौरियाशिल्पकार
तुरैयाबनमानुसबांसफोरबरवारबसोरबावरियाबजनिया
बाजगीभान्तुभूरियाभुयारबेलदारबेरियाबधिक
बादीबहेलियाबैगाबैसवारकलाबाजबोरियांचमार
डूमडोमरदुसाधग्वालगोंडखैरहाखरवार
खारोतकोलकोरीकोरवालालबेगीजाटवाघुसाई
झुसाईचेरोधनकुधनगरदबगरधनकरधोबी
कंजरमझवारमजहबीसहरियासासियांहेलामुंसहर
नटपंखापहरियापासीतरमिलापठारीहरी

उत्तराखंड एसटी कास्ट लिस्ट

भोटियाजौनसारीराजीथारूभंगीबुक्सा

FAQ

भारत में एससी और एसटी की संख्या कितनी है?

भारत में साल 2011 के जनसंख्या के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 8.6% अनुसूचित जनजाति के लोग हैं और कुल जनसंख्या का 5.6% अनुसूचित जाति के लोग हैं।

SC-ST कास्ट के लोगों को क्या फायदा मिलता है?

भारत में एससी और एसटी कास्ट के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया गया है। उन्हें हर क्षेत्र में आरक्षण दिया जाता है।

एससी और एसटी को कितना आरक्षण मिलता है?

भारत में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 15% और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 7.5% आरक्षण का प्रावधान है।

भारत में एससी और एसटी आरक्षण की शुरुआत कब हुई?

भारतीय अधिनियम 1935 के अनुसार भारत में एससी और एसटी श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने अनुसूचित जाति SC और अनुसूचित जनजाति ST श्रेणी में हर राज्य में आने वाली जातियों की सूची (SC ST Caste List in Hindi) के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

भारत में कुल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (370 हटने के बाद)

भारत के राज्य, राजधानी और स्थापना दिवस

200+ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स

भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment