Home > Biography > रूपेश देवासी का जीवन परिचय

रूपेश देवासी का जीवन परिचय

Superstar Dewasi Biography in Hindi: आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं होगा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता होगा। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बहुत ही ख्याति प्राप्त की है और रातों-रात लोकप्रिय हुए हैं।

कुछ साल पहले टिक टॉक काफी ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था, जहां पर लोग विभिन्न तरह के वीडियोस डालकर अपलोड करते थे। टिक टोक के कारण बहुत सारे लोग प्रसिद्ध हो गए।

उन्हीं में से एक रुपेश देवासी (Rupesh Dewasi) हैं, जिनकी लोकप्रियता के कारण आज बहुत से लोग इन्हें सुपरस्टार देवासी (Superstar Dewasi) के नाम से भी जानते हैं। टिक टॉक से शुरुआत करने के बाद आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने शोर्ट्स वीडियो डालते हैं। आज अपने वीडियो के कारण यह लाखों लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

Superstar Dewasi Biography in Hindi

आज के इस लेख में हम इसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सुपरस्टार देवासी का जीवन परिचय को लेकर आए हैं, जिसमें हम इनके प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा, इनके परिवार और उनके करियर के बारे में जानेंगे।

रूपेश देवासी का जीवन परिचय (Superstar Dewasi Biography in Hindi)

पूरा नामरुपेश देवासी (Rupesh Dewasi)
लोकप्रिय नामसुपरस्टार देवासी
पेशासोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
जन्म4 जनवरी 2005
जन्मस्थानपाली, राजस्थान
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षा
जातिदेवासी
राशितुला राशि
माताश्रीमति भग्दी देवी देवासी
पिताश्री रतनाराम देवासी
भाईराजूराम देवासी
बहनएक बहन

रुपेश देवासी का प्रारंभिक जीवन

रूपेश देवासी का जन्म 14 जनवरी 2005 को राजस्थान राज्य के पाली जिले के राजापुर गांव में हुआ था। हालांकि इनका असली नाम तो रूपेश देवाई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह सुपरस्टार देवासी के नाम से ज्यादा प्रख्यात है।

इनकी माता का नाम भग्दी देवी है, वहीं के पिता का नाम रतनाराम देसाई है। इनके पिता एक गौशाला में काम करते हैं। रुपेश देवासी के दो भाई और एक बहन है। बड़े भाई का नाम राजूराम देवासी है।

रूपेश देवासी का करियर

रुपेश देवासी ने अपने करियर की शुरुआत 3 मार्च 2020 को टिक टॉक पर अकाउंट बनाकर की थी। हालांकि वर्तमान में टिक टॉक बेन हो चुका है, लेकिन टिक टोक के कारण रातों-रात बहुत से लोग फेमस हुए हैं। टिक टोक जब था, उस समय बहुत से लोग बॉलीवुड फिल्मी डायलॉग या गाने का लिप्सिंग करते थे। आज टिक टोक के कारण हम बहुत से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को जानते हैं।

वैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय होने के लिए लोगों में टैलेंट होने की भी जरूरत है। रूपेश देवासी डायलॉग बोलना बहुत ही अच्छे तरीके से आता था। इसीलिए उनके वीडियोस को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग बोलकर छोटे वीडियोस बनाने शुरू किये थे और लगभग 5 महीने में 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स को हासिल कर लिए थे।

हालांकि शुरुआत में इनके पास सैमसंग जे2 मोबाइल था, जिसकी कैमरे की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं थी। उस समय रुपेश देवासी इसी फोन में वीडियोस बनाया करते थे, जिसके कारण इनकी वीडियो में अच्छी क्वालिटी और ज्यादा क्लियर नहीं बन पाते थे। लेकिन जब इनके बड़े भाई ने इनके टैलेंट को देखा तो इन्हें एक नया फोन दिलवाया, जिसके बाद रुपेश देवासी ने नए मोबाइल पर अपना नया अकाउंट बनाया और उसके बाद वहां पर वीडियोस डालना शुरू किया।

बहुत सारे वीडियोस डालने के बाद बहुत कम समय में ही इनकी कई सारी वीडियोस वायरल होने शुरू हो गए। रूपेश देवासी के पहले ही वीडियो पर 50000 से भी ज्यादा व्यूज आए थे। इतने व्यूज को देखकर इन्हें काफी ज्यादा प्रेरणा मिला और अपने कार्य को इन्होंने लगातार रखा। ये लगातार वीडियो डालते रहे और बहुत सारी वीडियो इनकी वायरल होते गई।

इस तरीके से देखते ही देखते रुपेश देवासी के टिकटोक अकाउंट पर 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स आ चुके थे। लेकिन कहते हैं ना कि सफलता की राह में कई बार अड़चनें भी आती है। ऐसा ही रुपेश देवासी के साथ भी हुआ। सब कुछ अच्छा चल रहा था कि इसी बीच भारत सरकार ने टिकटॉक को बैन कर दिया।

इतने ज्यादा फॉलोअर्स इनके अकाउंट पर होने के कारण इन्हें बहुत ही ज्यादा दुःख हुआ। लेकिन बाद में पता चला कि इंस्टाग्राम पर भी शोर्टृस वीडियो डाल सकते हैं। इसके बाद उन्होंने वहां पर शार्ट वीडियो बनानी शुरू की और एक नई शुरुआत की।

हालांकि इनकी वीडियो की क्वालिटी और कंटेंट हमेशा दर्शकों को पसंद आता था, जिस कारण इंस्टाग्राम पर भी इन्होंने बहुत कम समय में अपने फॉलोअर्स को बढ़ा लिया। इंस्टाग्राम पर भी इनकी कई सारी वीडियोस वायरल हुई है।

कुछ समय पहले यूट्यूब में भी शॉर्ट्स का फीचर्स दिया गया। जिसके बाद जितने भी टिकटोक स्टार है कोई नहीं होगा, जिसने यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिकेट नहीं किया होगा। रुपेश देवासी ने भी यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया, जहां पर कई सारे सोच वीडियो डालते हैं और वहां पर कई सारे इनकी वीडियोज वायरल हुई है।

बात करें आज उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या की तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते। सुपरस्टार रुपेश देवासी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान समय में 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलो वर्ष है। वहीँ यूट्यूब पर 1.5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

आज ये इतने ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाला लगभग हर कोई रुपेश देवासी को जानता है और रुपेश देवासी कई बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी से भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़े: जन्नत जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

रुपेश देवासी की कमाई (Superstar Dewasi Net Worth)

रुपेश देवासी वर्तमान में एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुके हैं और जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है और आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कमाई का बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है।

रुपेश देवासी अपने शॉट्स वीडियो से ना केवल प्रख्यात हुए बल्कि उन्होंने काफी ज्यादा इनकम भी इससे क्रिएट रहे हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर और यूट्यूब पर रूपेश देवासी के अकाउंट बने हुए हैं। इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है, जिसके कारण इन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं ब्रांड के प्रोडक्ट के लिए स्पॉन्सरशिप मिलता है, जिससे इनकी काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं।

वहीँ यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियोस डालते हैं। यंहा अच्छे खासे सब्सक्राइब हैं, जिससे यूट्यूब से भी इनकी कमाई लगभग 50000 से लेकर 100000 तक हर महीने हो जाता है। एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के नाते कोई शक नहीं है कि यह हर महीने लाखों रुपए कमाते होंगे।

सुपरस्टार देवासी सोशल मीडिया (Superstar Dewasi Social Media)

Superstar Dewasi InstagramClick Here
Superstar Dewasi FacebookClick Here
Superstar Dewasi YouTubeClick Here

FAQ

रुपेश देवासी कौन है?

रुपेश देवासी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं। यह टिक टॉक से लोकप्रिय हुए थे।

रुपेश देवासी को किस नाम से जाना जाता है?

रुपेश देवासी के लोकप्रियता के कारण आज इन्हें बहुत से लोग सुपरस्टार देवासी के नाम से जानते हैं।

रुपेश देवासी के पिता क्या करते हैं?

रुपेश देवासी के पिता रतनाराम देवासी एक गौशाला में काम करते हैं।

निष्कर्ष

आज के समय में लाखों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण बहुत ही ज्यादा प्रख्यात हुए हैं। आज के इस लेख में आपने इसी तरह के एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रुपेश देवासी जिन्हें सुपरस्टार देवासी के नाम से भी जाना जाता है इनके जीवन परिचय (Superstar Dewasi Biography in Hindi) को विस्तार पूर्वक जाना।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के जरिए अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिख कर बता सकते हैं।

यह भी पढ़े

अयान जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

विशाल पांडे का जीवन परिचय

अवनीत कौर का जीवन परिचय

ब्यूटी खान का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment