Home > Hindi Quotes > राधा कृष्ण पर अनमोल विचार

राधा कृष्ण पर अनमोल विचार

Radha Krishna Quotes in Hindi

Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा कृष्ण पर अनमोल विचार | Radha Krishna Quotes in Hindi

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

मोहब्बत कुछ अलग से है
मेरी तुमसे तुम ख्यालों में ही
नहीं दुआओं में भी रहते हो

हमें कभी उस व्यक्ति पर
भरोसा नही करना चाहिए
जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता है

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं मध्यम
को फुर्सत नहीं और आमीर को जरूरत नहीं…

राधे कृष्णा सुविचार (krishna vichar)

प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा

यदि लोग आपके विचारों
को गलत बताते हैं तो
आपकी जिम्मेदारी हैं
की आप इसे सही साबित कर के दिखाए

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है

जिंदगी में इंसान चीज की सच्ची किंमत,
केवल दो ही वक्त समजता है उसको पाने,
के पहले और उसको जाने के बाद….

लोगों ने मेरी इतनी कमी निकाल
दी की खूबियों के सिवाय
मेरे पास कुछ बचा ही नहीं

सब से इस तरह का व्यव्हार करो की
अगर कोई आपके बारे में बुरा
भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करे

Radha Krishna Quotes in Hindi

अगर किसी को सदा सदा
के लिए खोना नहीं चाहते
तो समय समय पर उससे दूरी
बनाए रखना आवश्यक होता है।

जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो पर
मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही
लिखा जाएगा कड़वा है पर सच यही है

परेशानी आने से इंसान अकेला तो हो जाता है,
पर उस समय इंसान को यह जरूर पता चल जाता है,
कौन उसके साथ है और कौन नहीं…

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

श्री कृष्ण जी कहते हैं
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे

जिंदगी एक बार मिलती है, बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है,
बस जीना आना चाहिए…

क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं
इसलिए आई क्योकि समय
पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।

कर्म करता जा
मददगार तैयार हैं

जिन्हें अपने भाग्य पर विश्वास नहीं होता
उनके कार्य भी पूरे नहीं होते

Radha Krishna Quotes in Hindi

Read Also: राधे कृष्ण सुविचार

Radha Krishna Quotes in Hindi

अपने कर्म पर अपना दिल
लगाइए, न कि उसके फल पर

हे अर्जुन !
व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैं
यदि वह विश्वास के साथ
इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे

जब भगवान मनुष्य की परीक्षा लेते हैं
तब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं
ताकि वह अधिक बुद्धिमान हो और ताकतवर बनें

आत्मा ना कभी जन्म लेती है
और ना ही मरती है शरीर का नाश होने
पर भी इसका नाश नहीं होता…

राधा कृष्ण के अनमोल वचन (radha krishna suvichar)

जब लोग आपकी बुराई करें तो परेशान न हो
क्योकि वे लोग
आपको महत्त्व देने का कोई और तरीका नही जानते

पग पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जिए
क्योकि आप नही जानते की यह कितनी बाकि हैं

चलो चलते हैं ठाकुर जी के घर उनका घर वृंदावन में है
वहां बंसी बजाते मिल जाएंगे उनका दर्शन
करा हमारा मनुष्य जीवन सफल होगा हमारा सब दुःख मिट जाएगा

सभी को सुख देने की
क्षमता भले ही हमारे हाथ में ना
हो किंतु किसी को दुख
ना पहुंचे यह तो हमारे हाथ में है…

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा

बात इतनी मधुर रखे कि कभी वापस लेनी पड़े
तो खुद को कड़वी न लग

ठाकुर जी इतनी मनमोहक है
कि अब इनके सुंदर मुख कमल को हमेशा हम देखते
रहेंगे ठाकुर जी परेशान होकर भागएंगे तो भी
नहीं जाएंगे हम फिर कृष्ण हमको एक दिन अपना लेंगे दयालु है वो

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी
तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।

Radha Krishna Quotes in Hindi

जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए की
अपने बच्चे का आत्मविश्वास
बढ़ाने के लिए दुसरो का उदहारण न देना पड़े

हे राधे यह कैसी लगन तूने मुझ में
लगा दी सोचा था कि
प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी

खुद से नही हारे
तो जीत निश्चित हैं

यदि किसी भूल के कारण कल का दिन
व्यर्थ में बीता तो उसे याद कर
आज का दिन व्यर्थ ना करें हरे कृष्णा

अपने क्षमता को जानकर, यदि पुरे दृढता के साथ,
हम कोई भी कार्य करेंगे, तो वो अवश्य सफल होगा…

राधा-कृष्ण अनमोल वचन (radha krishna vichar)

राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक-दुसरे को
पाना होतातो हर हृदय में राधा-कृष्ण का
नाम नही होताराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हर

Radha Krishna Quotes in Hindi

कान्हा ढूंढते हैं लोग तुम्हें
दुनिया में और हमने तुझमें दुनिया ढूंढ ली

Radha Krishna Quotes in Hindi

मित्र का चुनाव,
उसके धन को देखकर ना करें,
उसके मन को देखकर करें…

मन को यदि दुःख और बैर से भर लोगे
तो तुम्हे भी नरक का अनुभव होगा

जो ज्ञान और कर्म को,
एक रूप में देखता है,
वही सही मायने में देखता है..

जब मनुष्या को अपने
धर्म पर अहंकार हो जाता है
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।

मौन अच्छा हैं
परन्तु अन्याय हो तब नही

तुम कब सही थे इसे कोई याद
नहीं रखता तुम कब गलत थे
इसे कोई नहीं भूलता

हर व्यक्ति का विश्वास
उसकी प्रकृति के अनुसार होता है..

गीता में लिखा हैं
निराश मत होना
कमजोर तेरा वक़्त हैं तू नही

परिस्थितियां जब विपरीत होती है
तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा
नहीं स्वभाव और संबंध काम आते हैं

केवल मन ही किसी का
मित्र और शत्रु होता है..

Read Also: राधा कृष्णा लव स्टेटस

Radha Krishna Quotes in Hindi

मन अशांत है उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश मे किया जा सकता है..

हर पल उससे मिलने की
चाहत क्यों होती है हर पल उसकी
ज़रूरत क्यों होती है
जिसे हम पा नहीं सकते,खुदा जाने उसी
से मोहब्बत क्यों होती है।

शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ न हो

हद से ज्यादा शरीफ लोगों से
दूसरे लोग फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं

जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो,
अपने कर्म पर ध्यान दो,
कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।

Radha Krishna Quotes in Hindi

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं
वरना एक नाम के हजारों इंशान हैं

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

माँ बाप के साथ आपका सुलूक वो
कहानी है जिसे आप लिखते हैं !!
और आपकी संतान आपको पढ़कर सुनाती है !

किसी की मीठी बातें ओर
चालाकी को अपनी सुझबुझ
पर हावी न होने दें धोखे की
ख़ासियत यहीं है ये यकीन
के साथ मुफ़्त मिलता है..!

राधा कृष्ण सुविचार (radha krishna ke suvichar)

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

सांवरिया मेरे नयन बावरे हंसते हैं
या रोते हैं यह दुनिया क्या जाने

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

Radha Krishna Quotes in Hindi

मुस्कुराने के मकसद न ढूँढो
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी,

अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो ख़रीदे जा सकते हैं
और न ही उधार लिए जा सकते हैं

शरीर जल से पवित्र होता है
मन सत्य से बुद्धि ज्ञान से और आत्मा धर्म से

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

भूतकाल से प्रेरणा लेकर
वर्तमान में कर्म कर !!
लक्ष्य जरूर हासिल होँगासमय
के खजाने को सफल कर !!

Radha Krishna Quotes in Hindi

सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा
ये हमारा भ्रम हैं
हकीकत यह हैं की हम मन प्रसन्न रखे तो
सब दुःख दूर हो जायेगा

इन्सान का पतन उस समय शुरू हो जाता हैं
जब वह अपनों को गिराने की
सलाह गैरों से लेना शुरू कर देता हैं

कन्हैया कोई उबटन में निखार
आएगा में निखर रहे हैं
दिन रात तेरी मोहब्बत में हम

Radha Krishna Quotes in Hindi

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

अच्छे व्यक्ति को समझने के
लिए अच्छा हृदय चाहिये न
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि
दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा

अहंकार में तीनो गए
धन, वैभव, और वंश यकीन ना आये तो देख लो
रावण,कौरव, और कंस

तेरी महिमा गा गाकर मैं
दीवानी हो गई तुम मुझमें
रहते हो श्याम मैं तुझमें खो गई

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।

अच्छे संस्कारों का निर्माण
किसी बाजार में नहीँ
बल्कि,परिवार की देन से होते हैं…!!

राधा रानी के अनमोल वचन (radha krishna suvichar in hindi)

यदि जीवन में लोकप्रिय होना हैं तो सबसे ज्यादा
“आप ” शब्द का
उसके बाद “हम ” शब्द का
और सबसे कम “मैं “शब्द का उपयोग करना चाहिए

कान्हा कुछ दिन और सही मगर
जब वृंदावन में मिलेंगे तो मुलाकात यादगार होगी

सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है।
ये तो वो अंदरुनी ताकते है,
जो केवल मजबूत लोगों में होती है ।

Radha Krishna Quotes in Hindi

सीख की बाते तो सिर्फ स्वयं के लिए होती हैं
दूसरों को तो केवल सलाह ही दी जा सकती हैं

इन्सान जिंदगी में गलतियां करके उतना दुखी नही रहता
जितना की वह बार बार
उन गलतियों के बारे में सोच कर होता हैं

सत्य अपने लिए रखना प्रेम दूसरे के लिए
और दया सबके लिए यही जीवन का व्याकरण है

आज गुलशन का नजारा नायाब होगा
सबके गुलाब से प्यारा मेरा गुलाब मेरा कान्हा होगा|

संसार को जानने का
सबसे अच्छा उपाय यह है..
की तुम अपने आपको जानो ।

समय कभी हमारा साथ नही छोड़ता
हम समय के साथ चलना छोड़ देते हैं

इस प्रेम का अनोखा है रंग देखो कैसी है
ये अद्भुत तरंग सारी दुनिया लगे
सुहानी जब राधा माधव हो अपने संग

“सुन लेने से” कितने सारे सवाल सुलझ
जाते हैं,..”सुना देने से”हम फिर से वही
उलझ जाते हैं..!

Radha Krishna Quotes in Hindi

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्व हैं
जो कही भी किसी भी अवस्था में और किसी भी काल में
मनुष्य का साथ नही छोड़ता

ना चले तेरी याद भी नहीं एक
धड़कन भी जिंदगी के अनमोल हमराह हो तुम

प्रेम में कोई वियोग नहीं होता,
प्रेम ही अंतिम योग है,
अंतिम मिलन है…

जीवन भावनाओं से चलता है,
पर हम भावनाओं में भी
कारणों को ढूंढने की कोशिश करते हैं…!!

अपनी सफलता का रौब
अपने माता पिता को मत दिखाओ
क्योकि उन्होंने अपनी जिंदगी
हार कर आपको जिताया हैं

सांसें रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार हो
बस इस कदर मेरा तुमसे प्यार हो राधे राधे

Read Also: श्री कृष्णा स्टेटस

radha krishna anmol vachan

बस देखने का ही तो नजरिया है,
कुछ के लिए “श्याम” काला है,
तो कुछ के लिए सांवरिया (कृष्ण) है।

गीता में श्री कृष्ण ने कहा है जो लोग तुम्हारी बुराई करते है
करेंगे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा
करो इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो निंदा
से मत घबराओ निंदा उसी की होती है जो ज़िंदा है।

जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नही और दुसरे वो
जो करते हैं पर सोचते नही

तन्हा सा पल और ख्वाब में आप का0
एहसास इससे बेहतर शायद
कुछ नहीं होगा मेरे पास राधे राधे

जो अधूरी होकर भी पूरी है
जिसके बिना ये दुनिया सुनी है…
वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!

मत मिलाया कर उन्हें ए खुदा।।जिन्हे तू मिला नहीं
सकता क्योकि ये अधूरी मोहब्बत बेपनाह दर्द देती है।

जीवन स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा हैं
परन्तु केवल एक बड़ा जोखिम हैं
जिससे आपको हर कीमत पर बचना चाहिए और वह है
कुछ नही करने का जोखिम

मीरा राधा शबरी दिखता है
प्रेम का रंग नहीं असर दिखता है राधे राधे

तेरी भोली सी सूरत साँवरिया..
मेरे दिल में बसी जा रही है..
अब तो पहले से भी कहीं ज़्यादा..
न जाने क्यों याद आ रही है |

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं
होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो
कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।

धैर्य होना अत्यंत आवश्यक हैं
माली यदि किसी पेड़ को सौ घंटे
से भी सींचते रहे तब भी
फल तो मौसम आने पर ही लगेंग

हे श्याम तुम संग बीते वक्त का मैं
कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूं
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती

अरे मूरख मेरा कान्हा तो,
स्वयं ही महाकाल था।
काल भी उसको निगल सके,
ऐसा भी ना वो कराल था।

रंग बदलती दुनिया देखी,
देखा जग व्यबहार,दिल
टुटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

राधा कृष्ण प्रेम वचन (krishna vichar in hindi)

सत्य परेशान हो सकता हैं
लेकिन पराजित नही

Radha Krishna Quotes in Hindi

मेरी हर बात शुरू वहां से
आपके होने का एहसास जहां से राधे-राधे

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु, उसकी परछाई सदैव काली होती है…
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है!!
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है…”

कैसे लफ्जों में बयां करू खूबसूरती तुम्हारी
सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम।

इस संसार में कीमती वस्तुवों के होने के बावजूद भी
एक व्यक्ति के जीवन में
मित्रता एक बहुत मूल्यवान रिश्ता होता हैं

मेरी बंद होती पलकों का
आखरी ख्वाब हो आप मेरे सांवरिया

किसी जीव को कष्ट देकर
तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो।

कृष्ण कन्हाई को जापे
सभी पर वह अस्तित्व अधूरा है
कान्हा के प्राण बेस ब्रज में
जहाँ कड में राधा राधा है

संकट के समय काम आने वाला मित्र कहलाता हैं
और सुख में तो सभी साथ देते हैं
पर दुःख का साथी ही सच्चा साथी कहलाता हैं
ऐसे साथी हमेशा सम्मानित होते हैं

खुसरो बाजी प्रेम की में खेली पिया
के संग जीत गई तो पिया मेरे हारी तो पिया के संग

वह दिन मत दिखाना कान्हा
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए
रखना अपने दिल में इस तरह
कि जीवन सुफल हो जाए।

रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से
बड़ी मुसीबत को कन्हैया
ने पल भर में हल कर डाला है।

हमें कार्य के साथ साथ हमेशा
कुछ समय का विराम लेना चाहिए
ताकि खुद के बारे भी कुछ सोच सकें

मरने के लिए ही तो आए हो इस संसार
में बच कैसे सकते हो ? यह मृत्यु लोक है
याद रखो जब तक जिंदा हो
श्री कृष्ण से प्रेम कर लो कम से कम

ऐसा कोई नही जिसने भी,
इस संसार में अच्छा कर्म किया
और उसका बुरा अंत हुआ हो,
चाहे इस काल मे हो या आनेवाले काल मे….

सुन्दर देखने में चला, सुन्दर मिला ना कोई जब कृष्ण
मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुन्दर ना मिला कोई।

Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी

जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिये
आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं
ईश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम हैं

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं
जिनके मन में विश्वास होता है

सन्मानित व्यक्ति के लिये,
अपमान मृत्यू से भी बढकर है….

लगाए फिरता हूँ सीने से ” कान्हा ” तेरी तस्वीर,
ये वो वजह है जिससे धड़कता है मेरा दिल।

इन्सान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता हैं
जिस पर लोगो की नजर होती हैं
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता
जिस पर परमात्मा की नजर होती हैं

Radha Krishna Quotes in Hindi

मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है
मेरी दुनिया छोटी सी दुनिया का
वो खूबसूरत सा हिस्सा है राधे राधे

क्रोध उन लोगो को अधिक आता है,
जो अपने मन की पीडा
दुसरो को कह नही सकते…

गोकुल में है जिनका वास् ,
गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी
मैया ऐसे है हमरे कृष्ण कन्हैया।

दुनियां का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त हैं
क्योकि जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं
तो आप उसे अपने जिंदगी का
वह पल देते हैं जो कभी लौटकर नही आएगा

अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं
तो मान कर चलना कि ऊपर वाला भी
आपको धोखा देगा क्योंकि उसके
यहां हर बात का इंसाफ जरूर होता है

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर सजे है
मोरे मुकुट पर कानो में कुंडल कर के मुरली सजे है

वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरुर हैं
अच्छे वक़्त में कुछ ऐसा गलत मत करो की
बुरे वक़्त में लोग आपका साथ छोड़ दे

तेरी खुशबू नहीं मिलती तेरा लहजा
नहीं मिलता मुझे इस जगत में कोई भी
तुम सा नहीं मिलता मेरी राधे श्याम मिला दे

जीवन को अपने योग्य बनाने के बदले,
हमे अपने जीवन के योग्य बनाना पडता है,
तभी हमे सुख शांती मिलती है…

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में
नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में।

बड़प्पन वह गुण हैं
जो पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही जितना
अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं

श्री कृष्ण स्वयं श्री राधा रानी का नाम अपनी बांसुरी में लेते हैं
जो परम सुखदाई है मन को शांत और स्थिर
करने वाला मन में प्रभु प्रेम को संचार करने
वाला तथा समस्त विकारों को दूर करने वाला है

जो होता है अच्छे के लिए होता है,
जो हो रहा है वो अच्छे के लिये हो रहा है,
और जो होगा वो भी अच्छे के लिये ही होगा…

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा ये जीवन न तुमको
दुबारा मिलेगा डूब रही अगर कश्ती मझधार में कृष्ण के
नाम से सहारा मिलेगा।

उनका भरोसा मत करो
जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी वैसा रहे जब आपका वक़्त बदल जाए

मेरे कान्हा कभी ना रूठे तू मुझसे ऐसा
मेरा चरित्र कर दे मलिन है
मन मेंरा प्रेम से अपने पवित्र कर दे

चिंता करने से आपके मुश्किले खतम नही होगी,
मन को शांत करो और
सोचो मुश्किले का हल आपको मिल जायेगा….

जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नहीं मिलता।

जो आज दुःख हो चला जायेगा,
और सुख आयेगा समय के साथ,
सब बदलता जायेगा परिवर्तन,
ही संसार का नियम है…

रिश्तो को निभाने के लिए
वक़्त निकालिये
कही ऐसा न हो जब
आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे

किसी को अपनी पसंद बनाना
कोई बड़ी बात नही
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात हैं

Radha Krishna Quotes in Hindi

तेरा दिया हर गम,हर दर्द गवाराँ हैं मुझको
ऐ सांवरियां मेरे
बस एक बार कह दो
तुमने मुझे अपना मान लिया हैं।

ना हमें पीने का शोक था ना हमें पिलाने का शोक था,
हमें तो केवल नज़रे मिलाने का शोक था और नज़रें भी
किस से मिला बैठे जिन्हे नज़रों से पिलाने का शोक था.

उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गया
उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया

जीवन में आधे दुख, गलत लोगो पर,
विश्वास करने से आते है
और आधे दुख सच्चे लोगो पर,
शक करने से आते है…

मेरे श्याम तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी
आँखों कीनमी हंसना भी चाहु तो रुला देती है
तेरी कमी जय श्री श्याम।

दिल में ना जाने कैसे तेरे
लिए इतनी जगह बन गई
तेरे दीदार को छोटी से
छोटी चाह मेरे जीने की वजह बन गई

अगर धर्म की रक्षा के लिए कोई भी
पण कोई भी वचन तोड़ना भी पड़े,
तो वह अधर्म नहीं माना जाता….

सही प्रशंसा व्यक्ति का
हौंसला बढाती है ।
और अधिक प्रशंसा
व्यक्ति को लापरवाह बनाती है..!

कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
दोनों का शुक्रिया

श्रम करने से शक्ति बढे,
या ना बढे पर सहायता करने से,
शक्ति अवश्य बढ़ती है…

किसी को खुश रखने का
मौका मिले तो छोड़िये मत,
फरिश्ते होते हैं वो लोग,
जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं..!

प्रेम कोई दो पल का पकवान
नही जो चखा और रहने दिया
प्रेम को निभाने के लिए तो
पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं

इंसान उतना ही बडा बन सकता है,
जितना बडा वह सोच सकता है…

ना किसी को नाराज कर के जियो ना
किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस
कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और
सब से खुश होकर जियो..!!

किसी से जुदा होना अगर आसन होता तो
जिश्म से रूह को लेने कभी फरिश्ते ना आते

वासना, क्रोध और लालच
नरक के तीन दरवाजे हैं।

रिश्तों की माला जब टूटती हैं,
तो दोबारा जोड़ने से छोटी
हो जाती हैं,क्यूँकि कुछ
जज़्बातों के मोती बिखर ही जाते हैं..!!

प्रेम का अर्थ विवाह करना नही होता
बल्कि पूरी निष्ठां के साथ समर्पण करना होता हैं

मैं समय हूँ, सबका नाशक, मैं आया हूँ
दुनिया को उपभोग करने के किये।

Radha Krishna Quotes in Hindi

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले
अक्सर थक ही जाते हैं…।
फिर चाहे, वो बोझ सामान
का हो या अभिमान का।

ख़ामोशी लबों की दिखाई देती हैं सबको
मगर शोर दिल का
तेरे सिवा कोई सुनता नही मेरे कान्हा

किसी को जीतने के लिए पहले,
उसके सामने स्वयं को हारना पड़ता है।

वक्त बता सकता है !
आपके पास कितनी दौलत है !
पर दौलत नही बता सकती,
आपके पास कितना वक्त है

तेरी यादों के साथ यूँ
जिंदगी का सफर करते हैं हम
अब तुझको ही लिखते हैं
और तुझको ही पढ़ते हैं हम

किसी से प्रेम करना प्रेम नहीं है
हर किसी से प्रेम करना प्रेम है…..

सामने बैठे रहो प्यारे दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा

दुनिया के कितनी भी खुशी हासिल कर लो,
अगर मन शांत नहीं है, तो जीवन अधूरा है,
मन की शांति पाना ही जीवन का सार है|

झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।

शब्द से ख़ुशी, शब्द से गम,
शब्द से पीड़ा, और शब्द मरह

अगर धर्म का साथ दोगे तो,
परमात्मा तुम्हारा साथ देगा,
धर्म के विपरीत गए तो,
स्वयं महादेव भी तुम्हें,
विनाश से नहीं बचा सकते…

सुखी होने के बहुत रास्ते है परंतु औरो से
ज्यादा सुखी होने का कोई रास्ता नहीं
है,खुश रहो मस्त रहो ।।

छू गया जब कभी ख्याल कृष्ण का,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल कृष्ण का जिक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बिना दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं|

“बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है।
“सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है।
लेकिन…”प्यार करनेवाला इंसान”
आपका हृदय खोल देता हैं।..

सही समय पर पीये गए कड़वे घूंट
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं

हे पार्थ मन की सुनोगे तो खो जाओगे,
मन पर काबू कर लेगा तो मुझे पाओगे…

जो आपके मौनका अर्थ
नही समझता वह सम्भवतः
आपके शब्दोंका अर्थ भी नहीं समझेगा !!

Radha Krishna Quotes in Hindi

किनारा न मिले तो कोई बात नही
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नही आता

विश्व को नाच नचाता है वो,
उस शाम को नाच नचागई राधा…

अपने संघर्ष को अपना
जुनून बना लो, जब तक
वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!

ईश्वर के फैसले पर क्यों करते को गिले शिकवे
सजा मिल रही हैं तो गुनाह भी जरुर हुए होंगे

प्रेमी भक्ति से भी बढ़कर है
यह बात बदला गई राधा…

तू मुझे औऱ मैं तुझे
इल्जाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू
भी नही, मैं भी नही..।।

जीवन में अहंकार भी आवश्यक हैं
जब बाते अधिकार चरित्र और सम्मान की हो

जीवन चाहे कैसा भी चले,
चाहे कितनी भी बुराई आ जाए,
पर एक बात ध्यान रखना,
बुराई का हमेशा अंत होता है,
और सत्य की विजय…

“विचार और व्यवहार”
हमारे बगीचे के वो फ़ूल हैं..!
जो हमारे.पूरे व्यक्तित्व
को महका देतें हैं।.

बुरा वक्त रास्ते में कंकड़ की तरह होता है,
यह शुरुआत में चुबता जरूर है,
पर आगे की चट्टानों से लड़ना सिखा देता है…

नित नये सपने तू देख
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।

आप जीवन से कुछ नही सीखते हैं
यदि आपको लगता हैं की आप हर समय सही हैं

हे अर्जुन, मैं चाहता तो,
पूरा युद्ध एक पल में खत्म कर देता,
इससे तुम्हें कुछ नहीं मिलता, ना मुझे,
इसलिए तुम अपना कर्तव्य निभाओ,
और मैं अपना कर्तव्य निभाता हूं…

कोई आपको क्रोध दिलाने में सफल हो जाए
तो मान लीजिये की आप उसके हाथ की कठपुतली हैं

तू खुद पर यकीन कर,
दुनिया अपने आप,
तेरे पर यकीन कर लेगी…

ख़ुशी ही एकमात्र ऐसी चीज़ है!
जो आपके पास नहीं हो फ़िर
भी आप दूसरों को दें सकते हो !!..

धन और बल जीवन के फल हैं
जबकि परिवार और मित्र जीवन की जड़ हैं

जीवन में हर वक्त खुश रहो,
क्योंकि, जो कारण तुम्हें दुखी लगता है,
वह कुछ समय बाद, तुम्हारे हसी का पात्र बन जाएगा..

संबंध कभी भी जीतकर
नहीं निभाए जा सकते.!
संबंधों की खुशहाली
झुकनेऔर सहने से बढती है…!!

जीवन की दो बाते अपने अन्दर पैदा कर लो
हमेशा फायदे में रहोगे
चुप रहना इससे बड़ा कोई जवाब नही और माफ़ करना
इससे बड़ा की इंतकाम नही

डर केवल मन का वहम है,
इसे वश में करना जरूरी है…

जो लोग मन मे उतरते है
उन्हें संभालकर रखिये।
जो लोग मन से उतरते है
उनसे संभलकर रहिये…..

अपना दर्द कान्हा से बाँट लिया करो
फिर दर्द जाने, दवा जाने, और कान्हा जाने

जानने की शक्ति झूठ को सच से,
पृथक करने वाली जो विवेक बुद्धि हैं,
उसी का नाम ज्ञान हैं|

मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैं
मुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं

परिवर्तन ही संसार का नियम हैं|

Read Also

श्री कृष्णा पर शायरी

श्री कृष्ण के अनमोल वचन और सुविचार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अनमोल विचार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment