Home > Hindi Quotes > राधे कृष्ण सुविचार

राधे कृष्ण सुविचार

Radha Krishna Quotes

राधे कृष्ण सुविचार (Radha Krishna Quotes)

Radha Krishna Quotes
Image: Radha Krishna Quotes

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही
उसके चेहरे से होती होगी
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी से ही होती हैं

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं
परन्तु इसका यह मतलब नही की
वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे की हम सीख रहे हैं

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

संसार तुम्हे नहीं पकड़ता तुमने ही संसार को पकड़ा है
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।

हर कीमती जीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं
माँ और पिता का आशीर्वाद भी
इनमें से एक हैं

राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
जय श्री राधे कृष्णा

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

पुरे ब्रम्हाण्ड में
जुबान ही एक ऐसी चीज हैं
जहाँ पर जहर और अमृत एक साथ रहते हैं

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा

जो मनुष्य हार और जीत से परे होता हैं
वह दुसरो की जीत में भी आनंद का अनुभव करता हैं

श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में
श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य
करना चाहिए परन्तु जीवन में
हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।

पलके झुके और नमन हो जाये
मस्तक झुके और वंदन हो जाये
ऐसे नज़र कहा से लाऊ की
तुझे याद करू और तेरे दर्शन हो जाये।

Read Also

Radha Krishna Quotes in Hindi

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा।

मुझको मालूम नहींअगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमानेसे मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरीमोहब्बत ही सदा मांगी हैं।

प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं।

अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते
तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नही करना चाहिए जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता हैं

Radha Krishna Quotes

क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं
इसलिए आई क्योकि समय पड़ने पर
मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।

उस व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां अच्छी हैं
जो अपने भीतर ख़ुशी संभाल कर रखता हैं

radha quotes in hindi

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने
देता और घृडा एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

सब से इस तरह का व्यव्हार करो की
अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहे तो
कोई उस पर विश्वास ना करे

न रास्तों ने साथ दिया,
न मंजिल ने इंतज़ार किया में क्या लिखूं
अपनी ज़िन्दगी पर मेरे साथ तो
उम्मीदों ने भी मजाक किया।

पग पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!

मुर्ख ज्ञानियों से भी नही सीख पाते
और ज्ञानी मुर्ख से भी सीख लेते हैं

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

परमात्मा के बाद इस दुनिया में
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम।

सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू

Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक-दुसरे को
पाना होतातो हर हृदय में राधा-कृष्ण का
नाम नही होताराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार
व्यापार से पहले व्यव्हार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो जिंदगी में
कभी कोई कठिनाई नही आएगी

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ किसीको
पाना नहीं किन्तु उसमे खो जाना है।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

krishna kanhaiya quotes

जब जीवन में संघर्ष का समय आए तब पति में
धैर्य और पत्नी में शौर्य होना चाहिए।

जब मनुष्या को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।

श्री कृष्ण जी कहते हैं
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे

जिंदगी में सब कुछ ख़त्म होना जैसा
कुछ भी नही होता
हमेशा एक नही शुरुवात हमारा इन्तजार कर रही होती हैं

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।

Radha Krishna Quotes

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

जरुरी नहीं की हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए खत्म करने पड़ते हैं।

ईश्वर की न्याय की चक्की थोड़ी धीमी जरुर चलती हैं
पर पिसती बहुत बारीक़ हैं

हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है हर पल उसकी
ज़रूरत क्यों होती है जिसे हम पा नहीं सकते,खुदा जाने उसी
से मोहब्बत क्यों होती है।

मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम
यदि किसी काम में पुरी तरह लगा दिया
जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है..!!.

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

दुनियां का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त हैं
क्योकि जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं
तो आप उसे अपने जिंदगी का
वह पल देते हैं जो कभी लौटकर नही आएगा

राधे कृष्णा सुविचार

मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

माँ बाप के साथ आपका सुलूक वो
कहानी है जिसे आप लिखते हैं !!
और आपकी संतान आपको पढ़कर सुनाती है !

वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरुर हैं
अच्छे वक़्त में कुछ ऐसा गलत मत करो की
बुरे वक़्त में लोग आपका साथ छोड़ दे

किसी की मीठी बातें ओर
चालाकी को अपनी सुझबुझ
पर हावी न होने दें धोखे की
ख़ासियत यहीं है ये यकीन
के साथ मुफ़्त मिलता है..!

Radha Krishna Quotes in Hindi

बड़प्पन वह गुण हैं
जो पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही जितना
अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं

हर कोई चंदन तो नही
कि जीवन सुगन्धित कर
सके कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं !
जो सुगन्धित तो नही करते
पर काम बहुत आते है !!

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।

श्री कृष्ण ने बहुत अच्छी बात कही हैं
न हार चाहिए ना जीत चाहिए
जीवन में अच्छी सफलता के लिए परिवार और
कुछ मित्र का साथ चाहियें

नका भरोसा मत करो
जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी वैसा रहे जब आपका वक़्त बदल जाए

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

राधे राधे सुविचार

मुस्कुराने के मकसद न ढूँढो
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी,

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।

भूतकाल से प्रेरणा लेकर
वर्तमान में कर्म कर !!
लक्ष्य जरूर हासिल होँगासमय
के खजाने को सफल कर !!

नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वो धोखा है, जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।

गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

संघर्ष के समय कोई
नजदीक नहीं आता..और
सफलता के बाद किसी
को आमंत्रित नहीं करना पड़ता..!

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

वक्त से पहले बोले
गए शब्द.!और मौसम के
पहले तोड़े गए फल
दोनों ही व्यर्थ हैं..!..

बैकुंठ में भी ना मिले जोवो सुख कान्हा
तेरेवृंदावन धाम में हैं..
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहेसमाधान तो
बसश्री राधे तेरे नाम में है

Radha Krishna Quotes

kanhaiya quotes in hindi

अच्छे व्यक्ति को समझने के
लिए अच्छा हृदय चाहिये न
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि
दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा…

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.

अच्छे संस्कारों का निर्माण
किसी बाजार में नहीँ
बल्कि,परिवार की देन से होते हैं…!!

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

खुशनसीब वो नहीं जिसका
नसीब अच्छा है खुशनसीब
वो है जो अपने नसीब से खुश है..!!

Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी

Radha Krishna Quotes in Hindi

ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

अच्छे लोगों का हमारे जीवन में प्रवेश
हमारे भाग्य पर निर्भर है !
किन्तु अच्छे लोगों के साथ हमारे
सम्बन्ध चिरस्थायी रखना
हमारे व्यवहार और कौशल पर निर्भर है।.

सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है।
ये तो वो अंदरुनी ताकते है,
जो केवल मजबूत लोगों में होती है ।

सांवरे तेरी मोहब्बत को,नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,आज मेरी बारी हैं।

“जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न
आये –आप यकीन कर सकते है॥
कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे है ।

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।

जिदंगी में इतनी गलतियां न करो कि ।
पेंसिल से पहले रबर घिस जाए ॥
और रबर को इतना मत घिसो कि ।
जिदंगी का पेज ही फट जाए।।

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।

दर्पण – झूठ नहीं बोलने देता
ज्ञान – भयभीत नहीं होने देता
आध्यात्म – मोह नहीं होने देता
सत्य – कमजोर नहीं होने देता
प्रेम – ईर्षा नहीं करने देता
विश्वास – दुखी नहीं होने देता
कर्म – असफल नहीं होने देता .

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

संसार को जानने का
सबसे अच्छा उपाय यह है..
की तुम अपने आपको जानो ।

“सुन लेने से” कितने सारे सवाल सुलझ
जाते हैं,..”सुना देने से”हम फिर से वही
उलझ जाते हैं..!

जीवन भावनाओं से चलता है,
पर हम भावनाओं में भी
कारणों को ढूंढने की कोशिश करते हैं…!!

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं
होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो
कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।

कैसे लफ्जों में बयां करू खूबसूरती तुम्हारी
सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम।

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।

रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से
बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।

सुन्दर देखने में चला, सुन्दर मिला ना कोई जब कृष्ण
मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुन्दर ना मिला कोई।

Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

लगाए फिरता हूँ सीने से ” कान्हा ” तेरी तस्वीर,
ये वो वजह है जिससे धड़कता है मेरा दिल।

गोकुल में है जिनका वास् , गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया ऐसे है हमरे कृष्ण कन्हैया।

जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा ये जीवन न तुमको
दुबारा मिलेगा डूब रही अगर कश्ती मझधार में कृष्ण के
नाम से सहारा मिलेगा।

सही प्रशंसा व्यक्ति का
हौंसला बढाती है ।
और अधिक प्रशंसा
व्यक्ति को लापरवाह बनाती है..!

जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।

ना किसी को नाराज कर के जियो ना
किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस
कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और
सब से खुश होकर जियो..!!

कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा

वक्त बता सकता है !
आपके पास कितनी दौलत है !
पर दौलत नही बता सकती,
आपके पास कितना वक्त है।

जब हम अकेले हों तब
अपने विचारों को संभालें,
और जब हम सबके बीच
हों तब अपने शब्दों को संभालें..!

“बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है।
“सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है।
लेकिन…”प्यार करनेवाला इंसान”
आपका हृदय खोल देता हैं।..

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

संबंध कभी भी जीतकर
नहीं निभाए जा सकते.!
संबंधों की खुशहाली
झुकनेऔर सहने से बढती है…!!

किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।