Radha Krishna Quotes
राधे कृष्ण सुविचार (Radha Krishna Quotes)
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही
उसके चेहरे से होती होगी
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी से ही होती हैं
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं
परन्तु इसका यह मतलब नही की
वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे की हम सीख रहे हैं
संसार तुम्हे नहीं पकड़ता तुमने ही संसार को पकड़ा है
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
जय श्री राधे कृष्णा
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे
प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में
श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य
करना चाहिए परन्तु जीवन में
हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
पलके झुके और नमन हो जाये
मस्तक झुके और वंदन हो जाये
ऐसे नज़र कहा से लाऊ की
तुझे याद करू और तेरे दर्शन हो जाये।
Read Also
Radha Krishna Quotes in Hindi
मुझको मालूम नहींअगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमानेसे मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरीमोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं।
क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं
इसलिए आई क्योकि समय पड़ने पर
मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।
radha quotes in hindi
प्रेम एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने
देता और घृडा एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
न रास्तों ने साथ दिया,
न मंजिल ने इंतज़ार किया में क्या लिखूं
अपनी ज़िन्दगी पर मेरे साथ तो
उम्मीदों ने भी मजाक किया।
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
Radha Krishna Quotes in Hindi
राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक-दुसरे को
पाना होतातो हर हृदय में राधा-कृष्ण का
नाम नही होताराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार
व्यापार से पहले व्यव्हार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो जिंदगी में
कभी कोई कठिनाई नही आएगी
krishna kanhaiya quotes
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है हर पल उसकी
ज़रूरत क्यों होती है जिसे हम पा नहीं सकते,खुदा जाने उसी
से मोहब्बत क्यों होती है।
दुनियां का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त हैं
क्योकि जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं
तो आप उसे अपने जिंदगी का
वह पल देते हैं जो कभी लौटकर नही आएगा
राधे कृष्णा सुविचार
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरुर हैं
अच्छे वक़्त में कुछ ऐसा गलत मत करो की
बुरे वक़्त में लोग आपका साथ छोड़ दे
किसी की मीठी बातें ओर
चालाकी को अपनी सुझबुझ
पर हावी न होने दें धोखे की
ख़ासियत यहीं है ये यकीन
के साथ मुफ़्त मिलता है..!
Radha Krishna Quotes in Hindi
बड़प्पन वह गुण हैं
जो पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही जितना
अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं
हर कोई चंदन तो नही
कि जीवन सुगन्धित कर
सके कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं !
जो सुगन्धित तो नही करते
पर काम बहुत आते है !!
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
श्री कृष्ण ने बहुत अच्छी बात कही हैं
न हार चाहिए ना जीत चाहिए
जीवन में अच्छी सफलता के लिए परिवार और
कुछ मित्र का साथ चाहियें
नका भरोसा मत करो
जिनका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी वैसा रहे जब आपका वक़्त बदल जाए
राधे राधे सुविचार
मुस्कुराने के मकसद न ढूँढो
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी,
नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वो धोखा है, जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।
बैकुंठ में भी ना मिले जोवो सुख कान्हा
तेरेवृंदावन धाम में हैं..
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहेसमाधान तो
बसश्री राधे तेरे नाम में है
kanhaiya quotes in hindi
अच्छे व्यक्ति को समझने के
लिए अच्छा हृदय चाहिये न
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि
दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा…
Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी
Radha Krishna Quotes in Hindi
अच्छे लोगों का हमारे जीवन में प्रवेश
हमारे भाग्य पर निर्भर है !
किन्तु अच्छे लोगों के साथ हमारे
सम्बन्ध चिरस्थायी रखना
हमारे व्यवहार और कौशल पर निर्भर है।.
सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है।
ये तो वो अंदरुनी ताकते है,
जो केवल मजबूत लोगों में होती है ।
जिदंगी में इतनी गलतियां न करो कि ।
पेंसिल से पहले रबर घिस जाए ॥
और रबर को इतना मत घिसो कि ।
जिदंगी का पेज ही फट जाए।।
दर्पण – झूठ नहीं बोलने देता
ज्ञान – भयभीत नहीं होने देता
आध्यात्म – मोह नहीं होने देता
सत्य – कमजोर नहीं होने देता
प्रेम – ईर्षा नहीं करने देता
विश्वास – दुखी नहीं होने देता
कर्म – असफल नहीं होने देता .
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं
होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो
कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
सुन्दर देखने में चला, सुन्दर मिला ना कोई जब कृष्ण
मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुन्दर ना मिला कोई।
Radha Krishna Quotes in Hindi
गोकुल में है जिनका वास् , गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया ऐसे है हमरे कृष्ण कन्हैया।
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा ये जीवन न तुमको
दुबारा मिलेगा डूब रही अगर कश्ती मझधार में कृष्ण के
नाम से सहारा मिलेगा।
ना किसी को नाराज कर के जियो ना
किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस
कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और
सब से खुश होकर जियो..!!
“बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है।
“सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है।
लेकिन…”प्यार करनेवाला इंसान”
आपका हृदय खोल देता हैं।..
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
Read Also