Quotes on Holi in Hindi: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां पर कई प्रकार के त्यौहार और पर्व मनाए जाते हैं, जो अपने आप में विशेष महत्व रखते हैं।
भारत के मुख्य त्योहारों में होली का त्यौहार भी अपनी अलग पहचान रखता है और अपने विशेष महत्व के लिए जाना जाता है। यह फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
यहां पर होली पर सुविचार (quotes on holi in hindi) का बेहतरीन संग्रह लेकर आये हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को होली की बधाई दे सकते हैं।
होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार (Quotes on Holi in Hindi)
holi quotes in hindi
“सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो,
जैसी हँसते है फुल, दुनिया के सरे गम भुला दो
और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।”
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
“सोचा किसी अपने को याद करें अपने किसी खास को
याद करे किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने
का दिल ने कहा क्यूं आप से शुरुवात करे।”
“Happy Holi”
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|
तेरे रंग में क्या रंगा….
अब दुनियाँ झूठी लगती है….
तेरे बिना अब तो…..
मेरी होली भी फीकी लगती है….
होली भी फीकी लगती है…..
“लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली
से गुलाबी रंग गुलाब से, तमाम खुशियाँ मिले आपको ये
दुवा करते है हम दिलसे।चांद की चांदनी अपनो
का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”
“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो …
इसी विश के साथ..
“हैप्पी होली”
दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार
Happy Holi To All Daru Baazo
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
“रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो
आपको दिल से हर बार।”
“Happy Holi”
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार…
Read Also: होली क्यों मनाई जाती है? इतिहास और महत्व
होली पर सुविचार
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली
“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक को आपको खुशियाँ और रंगो भरी होली।”
फूलो ने खिलना छोड़ दिया
तारो ने चमकना छोड़ दिया
होली मे बाकी है अभी दिन
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया?
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!!
न जुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्ती लगेगी तू इन रंगो की फुहार में…..
तेरे चाहत में सनम खुद को एस कदर संवार दूँ…
सतरंगी हवाएँ चल रही है चारो और….
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फुहार दूँ,
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ !!
होली सुविचार हिंदी
रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…
पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बौछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का ये त्यौहार,
हैप्पी होली टू यू एंड युअर फॅमिली!
सुना हैं होली आ रही हैं,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग
लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे
होली सुविचार
रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी
ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना…
हैप्पी होली
वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं
“आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए और
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में
खुशियों से भर जाए।”
“Happy Holi”.
हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली!
होली में वो लड़किया भी अपने
अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का
रावण जलाने को कह रही थी!!
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के
एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो
“गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है, सितारों ने
आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको
होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है…”
“Happy Holi”
इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है
Happy Holi Sweet Heart
इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पोहोच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा के जाउंगा…
holi suvichar
होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
“ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने
वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी,
और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय।”
अपुन विशिंग यू ए वंडरफुल,
सुपर-डुपर, ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढ़िया, एक्स्ट्रा स्पेशल,
एकदम मस्त एंड ढिंकच्याक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी
Read Also: होली पर कविता
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
“गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
होली के नशे मैं होने से पहले, किसी और के
कहने से पहले, हम आपसे कहते है,
हैप्पी होली सबसे पहले।”
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख़्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपको दुनियाँ पूरी,
Wish You A Very Happy Holi
चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें
“पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली।
खुशियो से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।”
प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी।
भगवान आपको और आपके परिवार
को इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे
“रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए
रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की
रह निहारें होली की मंगल शुभकामनाये।”
होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई,
आप की ज़िंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भारी,
जिसमे समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है…
Happy Holi
रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं
“दिलो मे प्यार बरकरार रखना, पावन होली के शुभ
अवसर पर गिले शिकवो को हमेशा के लिये दूर कर देना।
रंगो की खुबसुरती बिखेरने आया है ये खुशियो भरा त्यौहार,
मुबारक हो आपको होली और अपनो
की तरफ से मिले ढेर सारा प्यार”
Read Also: होली की शुभकामना संदेश संस्कृत में
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते.
बुज़दिल कभी खुलकर वार नही करते
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए
होली का इंतजार नहीं करते…….
ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग
रंग और उसमें सने मौकापरस्त हाथ
जिस बेफिक्री से अनजानों को छूने भागते हैं,
उसकी फिक्र से कई गाल
घर से बाहर निकलने से डरते हैं
और तुम बोलने की जुर्रत करते हो
बुरा ना मानो होली है
क्यूँ ना मानु बुरा?
“इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए..
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए…
क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए।”
holi quotes in hindi
रंगो के इस त्यौहार में भीगकर
देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो,
रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा
“रंगो की वर्षा गुलाल की फुहार,
सुरज की किरणे खुशियो की बौछार।
चंदन की खुशबू अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई; सुंदर लगे तू
रंगों में नहाई; मेरे संग भी खेल ले होली;
और बन जा मेरी लुगाई! हैप्पी होली मुबारक हो!
होली के दिन की ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी।
आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे,
मैंने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है
“मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”
“Happy Holi”
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों,
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम,
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें|
holi suvichar
“राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई
जात ना कोई बोली, मुबारक हो
आपको रंग भरी होली”
“Happy Holi”.
प्रीत का पीला , नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
प्रियजन … होली की हार्दिक शुभकामनायें
Read Also: होली पर जोक्स
“तुम भी झूमे मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में.. झूमे सब होली की मस्ती में..
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में!
“Happy Holi”.
मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार!
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!!
“आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएँ,
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ….”
“Happy Holi”
होली पर सुविचार
होली में जब तक हुड़दंग ना हो,
भाभी और देवर का संग ना हो,
छोटी साली से छीना छपटी ना हो,
थोड़ी सी उससे लिपटा लिपटी ना हो,
तब तक होली क्या होली है
वरना रंग ठिठोली है।
“प्रेम के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जाट न कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली।”
अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
“रंगों से भी रंगीन जिन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी है
हमारी कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली ए मेरे
यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की
हार्दिक शुभकामनाए।”
“खा के गुजिया, पी के भांग, लगा के थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग। होली मुबारक
“पावन होली की अग्नी मे हो सबके घमंड और
नकारात्मकता का दहन, जागृत हो जाये मस्तिष्क मे
शुभ विचार और कर्म मे उनका आचरण।बढ जाये एक
दुसरे के प्रती स्नेह और प्यार, रंगो के त्यौहार होली पर
सबको हमारी ओर से यही शुभ कामना भरा उपहार।”
“”जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
कभी न बिगडे ये, प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली।”
“बुरा ना मानो होली है, इसीलिये भिगी कमीज और चोली है।
मस्ती मे झूम कर आज हर साजन संग सजनी डोली है,
खुशियो से रंग उडाती हुई हर गली मे मतवालो की टोली है।”
“खुदा करे हर साल चाँद बन के आये
दिन का उजाला शान बन के
आये कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी ये
होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये।”
“Happy Holi”
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धूल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी के,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
“सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी
खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर
होली का रंग हो…”
“Happy Holi”
“”खुशियों से हो ना कोई दुरी, रहे ना कोई
ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।”
उम्मीद करते हैं आपको यह होली सुविचार हिंदी पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
Read Also
- होली पर शायरी और स्टेटस
- महाशिवरात्रि कोट्स
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन पर सुविचार
- नव वर्ष पर अनमोल विचार
- रक्षा बंधन पर अनमोल विचार