प्राइवेट नौकरी शायरी |Private Job Shayari In Hindi
गुलामी के जंजीरों से स्वतंत्रता की शान अच्छी, चंद रूपये की नौकरी से चाय की दुकान अच्छी…
प्राइवेट नौकरी में मेहनत जितनी करवाते है उतनी ही सेलेरी होती है
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ; इसमें पसीना , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है
इंतजार तो आज भी है मुझे उसका पर दिमाग है की करियर बनाने बैठा है जब भी दिल की डायरी खोलो हमेशा किताबे पढने को ही कहता है
एम्प्लोई वो है जो अक्सर फास्ता है, इंटरव्यू के सवालों में, बड़ी कंपनी के जाल में, बॉस और क्लाइंट के बवाल में…
हिन्दुस्थान को बदलने का ज़ज़्बा रखते प्राइवेट नौकरी वाले..क्योंकि अच्छी वाली प्राइवेट नौकरी मिल जाती है ना तो जिंदगी में ख़ुशियाँ ही आ जाती है
आप सिर्फ पैसा कमाने के लिये काम नहीं करते हैं, बल्कि अपनी जिंदगी को उचित ठहराने के लिये करते हैं।
ना इश्क़ करना है, ना आग की दरिया में डूबना है किनारे पर ही रहकर अपना करियर बनाना है
****
रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है, जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि, किस्मत बदले न बदले, पर वक्त जरुर बदलता है…
कुछ लोग प्राइवेट नौकरी केवल पैसा कमाने के लिये नहीं करते हैं, बल्कि वो तो अपना रुतबा दिखने के लिए करते है ।
Private Job Shayari In Hindi
उस काम को चुनिये जिसे आप चाहते हैं, और तब आपको अपनी जिंदगी में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।
करियर बनाने की उम्र में जो सोता है नौकरी ना मिलने पर वही अकेले में रोता है
जीवन की राह में इंसा के जज्बात बदल जाते है, वक्त की गिनती में हालत बदल जाते है, सोचता था, काम कर करके रिकॉर्ड बना दू, लेकिन बॉस की सैलरी देख ख्याल बदल जाते है…
अच्छी नौकरी ही इन्सान की गुणवत्ता और मान-समान बढ़ाती है और उनकी कामयाबी से लोग कुछ रहते है |
यदि आप समय को मारना चाहते हैं, तो मरते दम तक काम करते रहिये।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।