Home > Featured > प्रतीक गांधी का जीवन परिचय

प्रतीक गांधी का जीवन परिचय

Pratik Gandhi Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको प्रतीक गांधी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रतीक गांधी भारतीय थिएटर और फिल्म अभिनेता हैं जो अधिकतर गुजराती फ़िल्मों और थिएटर में काम करते हैं। हाल ही में सोनी लिव पर आई सीरिज Scam 1992 में प्रतीक ने हर्षद मेहता का किरदार अदा किया हैं। जो काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं।

Pratik Gandhi Biography in Hindi

तो प्रतीक गांधी के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

प्रतीक गांधी का जीवन परिचय – Pratik Gandhi Biography in Hindi

प्रतीक गांधी जीवनी (Pratik Gandhi Short Biography in Hindi)

नामप्रतीक गांधी
उपनामप्रतीक
जन्म और स्थान7 जुलाई 1980, सूरत (गुजरात)
परिवारपुनीत गांधी (भाई), भामिनी ओझा (पत्नी), मिराया (बेटी)
व्यवसायएक्टर, थिएटर, फिल्म अभिनेता, Industrial Engineer
उम्र40 वर्ष (2020 तक)
शिक्षाIndustrial Engineering (North Maharashtra University)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
स्टेटसविवाहित
डेब्यूPlay: Aa Paar Ke Pele Paar (2005)
Yours Emotionally (2006)
शौककिताबे पढ़ना

जन्म, परिवार और शुरुआती जीवन

प्रतीक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में 7 जुलाई 1980 को हुआ था। इनके माता पिता दोनों ही शिक्षक है। प्रतीक का एक प्रतिभाशाली भाई भी जिनका नाम पुनीत गांधी हैं जो एक डिज़ाइनर है। प्रतीक के भाई पुनीत ने Love Ni Bhavai नाम की फिल्म में “Athadaya Kare Che” नाम के सोंग में अपनी आवाज दी है।

प्रतीक ने अपनी शुरूआती पढ़ाई भुलका भवन स्कूल, सूरत से पूरी की है। प्रतीक का सपना था कि वो बड़े होकर डॉक्टर बने और मेडिकल के क्षेत्र में अपना नाम करें। लेकिन कम नंबर होने के कारण उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका। फिर उन्होंने मुंबई से औद्योगिक इंजीनियरिंग (Industrial Engineering) में अपनी पढ़ाई जारी रखने का निर्णय किया।

उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग स्नातक की डीग्री नॉर्थ महाराष्ट्र युनिवर्सिटी से पूरी की है। स्नातक की डीग्री करने के बाद प्रतीक को रिलायंस इंडस्ट्रीज में इंजीनियर का काम मिल गया। फिर दिन में अपनी नौकरी करते थे और शाम के समय थिएटर के लिए समय देने लगे। प्रतीक ने राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (National Productivity Council), सतारा (पुणे) में काम किया और इसके बाद इन्होंने मल्टीनेशनल कारपोरेशन मुंबई में भी काम किया।

वैवाहिक जीवन

टेलीविजन और थिएटर अभिनेत्री भामिनी ओझा से प्रतीक ने 2009 में शादी की। प्रतीक और भामिनी की एक बेटी भी है जिसका नाम मिराया है। जिसका जन्म 2014 में हुआ था।

प्रतीक गांधी करियर (Pratik Gandhi Career)

प्रतीक को विप्रा रावल, फिरोज भगत और अपरा मेहता के साथ एक Aa Paar Ke Pele Paar (2005) नाम के एक गुजराती नाटक में काम करने का अवसर मिला। यह नाटक बहुत ही सफ़ल नाटक रहा। प्रतीक को गुजराती रंगमंच के एक अन्य कलाकार मनोज शाह के साथ अभिनय करते हुए दिखाया गया। प्रतीक ने Bey Yaar (2014) नाम की गुजराती फ़िल्म में भी काम किया है। यह फिल्म भी एक सफ़ल फिल्म रही है।

प्रतीक ने और भी कई नाटकों में अपनी अहम भूमिका निभाई। इन नाटकों में Mere Piya Gaye Rangoon, Hu Chandrakant Bakshi, Ame Badha Sathe To Duniya Laiye Mathe आदि शामिल है। इन सभी में प्रतीक का अभिनय देखने योग्य है।

प्रतीक ने अपने अभिनय के दम पर लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करवाया है। यह रिकॉर्ड Mohan’s Masala नाम के नाटक में प्रतीक ने एक ही दिन में तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती का एक मोनोलॉग (Monologue) का प्रदर्शन करने पर दर्ज हुआ।

इसके बाद प्रतीक ने Wrong Side Raju (2016) नाम की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई जो फिल्म बहुत ही सफ़ल हुई। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Best Gujarati Film) जीता।

स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन को दर्शाती ड्रामा वेब सीरीज़ स्कैम 1992 (2020) बहुत हीट हुई। इस वेब सीरिज ने प्रतीक की पहचान पूरे भारत में करवा दी।

Pratik Gandhi Biography in Hindi

Pratik Gandhi’s Theater

नाटककिरदारभाषा
Aa Paar Ke Pele Paar (2005)रविकांत दीवानगुजराती
जुजवे रूप (2007)डैफर (Dapher)गुजराती
अपूर्वा अवसार (2007)6 किरदारगुजराती और हिंदी
अमरफल (2008)गुजराती
Saat Tari Akvees part 1 (2008)रूद्रगुजराती
Saat Tari Akvees part 2 (2009)मुकेश चोवटियागुजराती
Chho Chok Chovees (2010)गुजराती
बोहत नच्यो गोपाल (2012)कृष्णागुजराती
Ame Badha Sathe To Duniya Laiye Mathe (2013)7 किरदार – पोपट, अखिल, विमल, काका, नरेश, आदिगुजराती
हू चंद्रकांत बक्षी (2013)चंद्रकांत बक्षीगुजराती
मास्टर मैडम (2014)मास्टरगुजराती
मोहन नो मसलो (2015)मोहनदास गांधीगुजराती, हिंदी, अंग्रेजी
Mere Piya Gaye Rangoon (2015)भरत रामहिंदी
सिक्का नी त्रिजी बाजु (2016)धीरू सिक्सरगुजराती
सर सर सरला (2018)सरगुजराती

Pratik Gandhi Films

फिल्मकिरदारभाषा
Yours Emotionally (2006)मणिअंग्रेजी
68 पेज (2007)उमराव का भाईअंग्रेजी
बे यार (2014)तपन – तिनोगुजराती
Wrong Side Raju (2016)राजूगुजराती
तम्बुरो (2017), फिल्मभाविकगुजराती
लव नी भवई (2017)आदित्यगुजराती
Loveyatri (2018)Negativeहिंदी
Mitron (2018)रौनकहिंदी
वेंटीलेटर (2018)प्रशांतगुजराती
Dhunki (2019)निकुंजगुजराती
गुजरात 11 (2019)निर्मलगुजराती
लव नी लव स्टोरीज (2020)लवगुजराती

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह “प्रतीक गांधी का जीवन परिचय (Pratik Gandhi Biography in Hindi)” आपको पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें। आपको यह जीवनी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment