Home > Hindi Quotes > सकारात्मक अनमोल विचार

सकारात्मक अनमोल विचार

Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts in Hindi
Image;-Positive Thoughts in Hindi

सकारात्मक अनमोल विचार |Positive Thoughts in Hindi

“बाद मेहनत कर सफलता
का बारिश तुझ पर भी होगा I”

उन्ही का साथ देता है जो
कठिन से कठिन स्थितियों में
भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते है।

आज कल लोग Call करना भूल जाते है
लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते

जिंदगी में कुछ नेक काम
ऐसे भी करने चाहिए जिनका,
उस ऊपर वालें के सिवा
कोई दुसरा गवाह ना हो।

“जितना जलेगा
उतना ही बरसेगा I”

दुनिया में अगर छोड़ने जैसा
कुछ है तो दूसरों से उम्मीद करना
छोड़ दो ।।

हालातों ने जो Chapter सिखाया है
उसके एक एक शब्द याद रहते है

जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर
अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक,
भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!

Read Also: धार्मिक अनमोल विचार

“अगर तू अपने आदतों को
बदलेगा तभी तो आगे बढ़ेगा I”

जो चीज़ आपको चैलेंज करती है.
वही आपको चैंज कर सकती है

Successful बनाना है
तो Alert रहिये दुनिया
आपको Smart बना देगी

सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है
ये वो ताकत होती है
जो सब में नहीं होती..!!

“मेहनत करने का कोई मौसम नहीं होता,
जब करना शुरू करो वही
मौसम हसीं बन जाती है I”

शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले
व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को
पहचानना जीवन की अधिकतर कठिनाइयों
को हल कर देता है।

उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया
जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं
बस सही वक्त पर कबूल होती है।

“मौसम की सबसे अच्छी बात है
की वो समय के साथ चलती है,
तू भी समय के साथ चल
सफलता तेरी क़दमों में होगी। “

हर कोशिश में शायद
सफलता नहीं मिल पाती लेकिन,
हर सफलता का
कारण कोशिश ही होती है।

कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ |
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं..

“सफल इंसान अपने आप को
मौसम के अनुसार बना लेता है I”

शंका का कोई “इलाज”
नहीं..चरित्र का कोई
“प्रमाण” नहीं..मौन से अच्छा
कीई “साधन” नहीं..और
शब्द से तीखा कोई “बाण नही।

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी
वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता हैं….

सब कुछ काॅपी हो सकता है
लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..!

“वक्त, हालत, मौसम कैसे भी हों,
तू लड़ना सीख, तू चलना सीख,
तू आगे बढ़ना सीख।”

*******

अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे
यदि वो नहीं आयेंगे तो
हम अनुभव कहां से लायेंगे।

दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,,,
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है

अपनी सोच को काबू में रखिए
क्योकि आपकी सोच ही
असलियत का रुप लेगी।

“अच्छी ज़िन्दगी और अच्छा
खाना बनाने में समय लगता है I”

इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज़
“मतलब” है…ये निकलते ही बड़े
से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।

कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है…

अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नहीं होता..!

“जिंदगी को अपने
स्वादानुसार जिये।”

ज़िन्दगी Science की तरह होती हैं..
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा..।

कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा ।

वक्त बनाने वाले को
जरा सा वक्त देकर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा…

“कुछ खाने के लिए जीते है,
कुछ खिलाने के लिए जीते है I”

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसान की कीमत खोने के बाद.

जब ठहरने में,और ठेहराओ में
अंतर समझ आ जाऐ,
तो जिंदगी
कुछ कुछ समझ में आने लगती है ।

कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे!!

“रोटियां तीन दिन पुरानी थी और
भूख चार दिन पुराना था
और भूख जीत गया I “

लोग आपकी क़दर तब करेंगे…
जब आप उन्हें उनकी ही
तरह नजरअंदाज करना सीख
जाओगे…

Positive Thoughts in Hindi

हमें तो सुख मे साथी चाहिये…….
दुख मे तो हमारी……
‪”‎माँ‬”अकेली ही काफी हैं….

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा!!

“कर्म करो फल मिलता है,
जितना गहरा होता है कुआं,
उतना मीठा जल मिलता है I”

जब वक्त करवट लेता है,
तब बाजी ही नही…
पूरी जिंदगी ही पलट जाती है !

अहंकार” और “संस्कार” में फ़र्क़ है…
“अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,
“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..!

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..

“अन्न की बर्बादी न करे,
बचे हुए भोजन का सदुपयोग करें।”

छोटी सी जिंदगी में गुरुर कम होना चाहिये,
Everything is Possible
बस सोच में दम होना चाहिये।

Read also: क्रोध पर अनमोल विचार

हम दुनियां की चकाचौंध में खोए हुए हैं, और
वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है ।।

मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं..
दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..

“खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए,
कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए।

जिसमे नुकसान सहने की ताकत हो
वही मुनाफा कमा सकता है.
फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते

कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे
ज़्यादा ख़तरनाक होती हैं..
क्यूँकि वो उस समय वार करता हैं
जब हम कल्पना भी नहीं सकते..!!

जितने का मज़ा तब आता है…
जब सभी आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो..!

“ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव
आना बहुत जरूरी है I”

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों
की वजह से चिंतित हो जाते हैं,
जो आपके नियंत्रण में नहीं; तो इसका
परिणाम समय की बर्बादी
और भविष्य का पछतावा हैं…

“चिंता ना करना इंसान
की सबसे बड़ी दवा है I”

जीवन में ‘तकलीफ’ उसी को आती है,
जो हमेशा ‘जिम्मेदारी’ उठाने
को तैयार रहते हैं, और
जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं,
या तो ‘जीतते’ है या फिर ‘सिखते’ है ।

किसी की ग़रीबी देखकर रिश्ता
मत तोड़ना क्यूँकि…
जितना मान सम्मान ग़रीबों के घर
पर मिलता हैं, उतना अमीरों के घर
पर नहीं.

आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे,
आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे;
क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है
वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।

“खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,
जितना मिला उसमें थोड़ा
बाँट देना असली ख़ुशी है।”

पहचान बड़े लोगों से नहीं;
साथ देने वालों से होनी चाहिए।

खुशी से संतुष्टि मिलती है
और संतुष्टि से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है
“खुशी” थोड़े समय के लिए
संतुष्टि देती है,
और “संतुष्टि” हमेशा के लिए
खुशी देती है

बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,
बस “रब” को हमारा “सबर”
आजमाना होता है..!

*******

“खुश रहने के लिए खुद
से बात करनी पड़ती है।”

दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं।
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है !

शब्द ही जीवन को
अर्थ दे जाते है,
और,
शब्द ही जीवन में
अनर्थ कर जाते है.

Positive Thoughts in Hindi

चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं
की जीवन में संघर्ष नहीं है..
बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है!!

“बिना ख़ुशी के भी जो हँसना जानते हैं,
वो ही असल में ख़ुशी का मतलब जानते हैं।”

जीवन मे एक बात का
ख्याल रखना…बेशक सच
बोलकर किसी का दिल तोड़ देंना,
पर झूठ बोलकर किसी का विश्वास
कभी मत तोड़ना ।

“आज इंसान उम्मीदों से
बंधा एक जिद्दी परिंदा है,
जो घायल भी उम्मीदों से है
और जिंदा भी उम्मीदों पर है।”

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं
तब दो चीजें हमेशा याद रखना;
पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं
और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं..!!

“इस दिन एक दिया आप भी
जलाओ विश्वास का I”

जो होता है अच्छे के लिए होता है
भले ही अभी बुरा लग रहा है
लेकिन आगे चलकर पता चल जाएगा
कि वहअच्छे के लिए हुआ था.

“दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत
करो क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी
उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”

ख़राब तबियत से व्यक्ति
जितना कमजोर नहीं होता
उससे ज्यादा वह नकारात्मक
विचारों से थकता है..

“जब एक चुटकुले पर दो बार हंसी नहीं आती,
तो एक दुःख पर बार बार क्यों रोते हो।”

Read Also: हंसी पर अनमोल विचार

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो
सहारे कितने भी सच्चे हों
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं..

“दोस्तों जाया न करो अपने
अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देखो
आपको समझता कौन है।”

ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं,
परमात्मा और अंतरआत्मा।

“आपकी खुशी आपकी
मानसिकता पर निर्भर करती है।”

जब मै छोटा था,
में बुद्धिमानी लोगों की तारीफ करता था,
जैसे जैसे बड़ा होता गया,
दयालु लोगों की प्रशंसा करने लगा.

“हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार
नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को
ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”

नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश
करने की अनुमति ना दें क्योंकी ये वो
झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है..

“हर पल मुस्कुराओ,
बड़ी खास है ज़िंदगी।”

****

पानी पे चलना लोगो के
लिए सबसे बड़ा अजूबा है,

“कुछ उलझनों के हल
वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे
लेकिन बेहतरीन होंगे।”

कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब
व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है..

“इंसान जितना अपने मन को
मना सके उतना खुश रह सकता है।”

लेकिन में कहता हूं
कि ज़मीन पर

आपके ख़िलाफ होने वाली
बातों को खामोशी से सुन लिजिए..
यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा..!

“ख़ुशी के लिए बाहर नहीं,
अपने अंदर झांकना पड़ेगा।”

Positive Thoughts in Hindi

शांति से चलना
सबसे बड़ा अजूबा है।

दिल और दिमाग के
टकराव में हमेशा दिल की सुनो..

पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा
क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है ॥

जिसने अपने को वश में कर लिया है,
उसकी जीत को देवता भी हार
में नही बदल सकते।

“प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी
समझ के अनुरूप सबसे
सही जीवन जीने पे मिलता है।”

इन रास्तो को अपनी
लंबाई का गुरुर बहोत होगा,
क्युकी उनको मेरे कदमों के
मिजाज के बारे में पता नही है।

सबको गिला है बहुत कम मिला है,ज़रा सोचिए..
जितना आपको मिला है उतना कितनों को मिला है!!

Read Also: जीवन पर बेहतरीन सुविचार

“ख़ुशी एक सफर है,
ना की मंजिल !”

ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा
न सका माँगे से भी
न मिले तो रब बदले नहीं जाते
बजाय उनके साथ रहने से,

जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है उस दिन जीवन से
दुःख समाप्त हो जायेंगे “बड़प्पन” वह गुण है
जो पद से नहीं “संस्कारों” से प्राप्त होता है।

जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’ दोनो छोड़ देता है..
तब कुदरत कोई ना कोई उंगली
पकड़ने वाला भेज हो देता है।

“किसी और से ना सही तो मौसम से तो सीख,
की समय के साथ अपने
आप को कैसे बदलना है I”

जिन्हें तुम्हारी क़दर नहीं ।

अगर लोग आपकी अच्छाई को
आपकी कमज़ोरी समझते हैं..
तो यह उनकी समस्या है
आप आईना हो आईना बने रहो
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…

“तू अपने किरदार में
ऐसी रंगीनियत भर की,
बहारें भी तुझे छू के गुजरे।”

दूसरोंसे अच्छा व्यवहार
करने का प्रयत्न करें,

एक समय में एक काम करो..और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो
और बाकि सबकुछ भूल जाओ…

“तू समय के हिसाब से बदलेगा,
तभी इस दुनियां में आगे बढ़ेगा I “

*******

जिंदगी की मुश्किलों को ,
‘अपनों’ के बीच रख दो…
या तो ‘अपने’ रहेंगे,
या फिर मुश्किलें…

“आहिस्ते आहिस्ते जो खाना और Business बनता है,
उसका आनंद बहुत समय तक आता है I”

और आपको स्वर्ग की
अनुभूति शुरू हो जाएंगी।
जैक केरोअक।

समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग
आपको जानते होंगें परन्तु कुछ ही
लोग आपको समझते होंगे

मेरा धर्म बहौत सरल है,
और वह धर्म है,
दया और शमा
दलाई लम्मा।

अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है.
शब्दों में नहीं!
और अपनों के लिए.
गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं!

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के
लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले

जिनके इरादों में जीतने
की ज़िद होती है,

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है..
शिकवे कितने भी हो हर पल, फिर भी
हँसते रहना क्योंकि ये ज़िंन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है।

ख़ुद को भी कभी
महसूस कर लिया करें.!
कुछ रौनकें
ख़ुद से भी होती हैं!
इन्सान की परेशानियों की सिर्फ *दो ही वजह है,
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और वक्त से पहले चाहता है!

वो कभी छोटे
बहाने नही बनाते हैं !

पैर को लगने वाली चोट
संभल कर चलना सिखाती है
और…..
मन को लगने वाली चोट
समझदारी से जीना सिखाती है।

Positive Thoughts in Hindi

आसमान भी उतर आएगा जमी पर, बस
इरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको
कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..

रुतबा, हमेशा
बरकरार रखिये जनाब

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …

अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो,
तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान,
क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे …
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे …

उजाड़ने वाले दिन
या रात नही देखते

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न
किसी फ़क़ीर से पूछो…बस कुछ देर
आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

सपने वो नहीं होते
जो नींद में आते हैं

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम
करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

यूं तो कोई सबूत नही है
कि तुम मेरे हो…
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ
यकीन से चलता है !!

“सख़्त हाथोँ से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ..”

यह चिंता छोड़िए कि लोग
आपके बारें में क्या सोच रहें हैं;
वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं
कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!

सपने वो होते हैं
जो आपको सोने नहीं देते। ”

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता..

अपना विकास करो।
याद रखें,

उन पर ध्यान मत दीजिये जो
आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है!

Read Also: अकेलापन पर सुविचार

गति और विकास जीवित
होने की पहचान है।

बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है;
अगर अंदर से अहंकार खाली करना है,
तो झुकना ही एकमात्र उपाय है..

असफलता और सफलता दोनों ही
अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और
असफल होने पर सीख के रूप में..

जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाईए,
जब आप वहां पहुचेंगे, आप और आगे देख पाएंगे..

जिंदगी हमे हर मोड़ पर
एक नई उम्मीद देकर जाती है।

आंसू वो खामोश दुआ है
जो सिर्फ खुदा ही सुन सकता है।

बात कड़वी है पर सच है; लोग कहते है
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है;
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष,
की जरुरत ही नहीं पड़ती.

यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं,
तो पहले खुद को बदलें।

कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।

कुछ बनने की इच्छा
देर रात तक जगाती है

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है….. मैं
तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूँ…
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ
कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं.

जिंदगी कभी कम या ज्यादा नही होती
लोग जीना ही देरी से शुरू करते है।

आगे चलकर हिसाब होना है
इसलिए बे-हिसाब जी लिजीए।

********

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…

हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..
और जो हम बनना चाहते है,
वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा
सोचना बंद करना होगा..

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..

जो जिसके मन में हैं, तह वह दूर रह कर भी दुर नहीं है
और जो जिसके मन में नहीं है,
वह उसके समीप रह कर भी दूर है I

पहले लोगों ने सिखाया था,
कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं…

जब कोई अपना अगला
कदम पहचानने लगता है,
तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।

Positive Thoughts in Hindi

आप अपनी जिंदगी बेचकर उन्हें खरीद लाते भी
पर अफसोस है कि .. कुछ लोग किमत ‘
से नही .किस्मत ‘ से मिलते है.

आप अगर ऐसा सोचते हो,
की सब कुछ अच्छा होगा,
तो जरूर वही होगा।

जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…

किसी को बदलना है
तो उसे उसकी ग़लतियों की नहीं,
उसकी अच्छाइयों की बार – बार याद दिलाओ.

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी
अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..

हर महत्वपूर्ण वस्तु को उठाने के
लिए झुकना ही पड़ता है,
अम्मा- अब्बा का आशीर्वाद भी
एक ऐसा ही महत्वपूर्ण काम है।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!

अगर आसमान वाले से
आपके रिश्ते मजबूत है
तो ज़मीन वाले आपका
कुछ नही बिगाड़ सकते…

बदलने से डरोगे तो
शिखर तक कैसे पहचोगे।

मन अशांत है और उसे
नियंत्रित करना कठिन है
लेकिन इसे वश में किया जा सकता है।

जब खुद को चोट लगती है, दूसरों
के दर्द भी तभी महसूस होते हैं।

भरोसा रखें…हम जब कहीं
किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।

आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी!

प्यार बांटने से बढ़ता है। जितना आप
दूसरों में इसे बाँटोगे उतना ही
खुद के जीवन मे पाओगें।

यूं ही नही होती हात कि
लकिरों के आगे ऊँगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?

Read Also: किस डे पर अनमोल विचार

मनुष्य की मानवता उसी क्षण नष्ट हो जाती है,
ज़ब उसे दूसरों को दुख में हसीं आने लगती है।

कुछ चीजें कमजोर की
हिफाजत में महफूज़ रहती है,
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के
सिक्के बस विश्वास होना चाहिए!

गलती वही करता है
जो मेहनत करना जनता है,
खाली लोगों की जिंदगी दुसरो
को ताने मारने में चली जाती है।

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

आलस्य एक दीमक है जो जीवन की
पुस्तक को धीरे-धीरे चाट कर साफ कर देता है।

केवल ज्ञान ही एक ऐसा
अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल
में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…

सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं, तो ऐसे काम करने
होंगे जो अन्य लोग करने के लिए
तैयार नहीं हैं।”

नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….

सतत परिश्रम हमें अक्सर
अपने मंज़िल तक लेकर जाता है।

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं
आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलती…..

महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है !

अगर लोग आपके पिट पीछे बुरा बोलते है,
तो दुखी मत होना क्युकी लोग हमेशा कुछ
अच्छा करने वालों के बारेमें ही बुरा सोचते है।

मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे
रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ…..
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि
मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं.

*******

आपका दुसरो के प्रति बरताव ही
आपका आने वाला भविष्य निर्धारित करेगा।

बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष*
करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष*
की जरुरत ही नहीं पड़ती।

एक सपना टूट गया तो दूसरा बनाइये।
जिंदगी को जिंदगी की तरह बिताइये ।

सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!

जो आप आज कर सकते हो,
उसको कल के भरोसे मत छोड़ो .

बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.

सपने देखना ही है तो बड़े से बड़ा देखो चाँद
नही मिला तो क्या हुआ आसमान तक तो पहुँचोगे।

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा.

अपने आप को आर्डिनरी क्यु समझते हो,
तुम बने ही हो एक्सट्रा
ऑर्डिनरी काम करने के लिए।

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.

गहरी बाते समझने वाले से पूछो की गहरी
बातो के लिए कितीनी गहरी चोट खानी पड़ती है।

Positive Thoughts in Hindi

एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.

गलतियां करना कोई पाप नही है,
लेकिन गलतियों को स्वीकार न
करकर आप सबसे बड़ा पाप कर रहे हो।

जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

सही काम मे लगे रहने का
कोई गलत समय नहीं है।
क्युकी समय कभी किसी
का इंतजार नहीं करता है।

जन्म से लेकर हमे दो विकल्प दिए जाते है,
एक दास बनकर जियो, या फिर स्वामी बनकर।

सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं,
लोग सम्मान आप का नहीं,
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं.

हमेशा खुद से पूछें,
अभी नहीं तो कब।
अगर मैं नहीं, तो कौन।

“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।

ज़िंदगी आगे बढ़ते जाने का नाम है’
रुक्कर रोते रहने का नही।

“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे
अहंकार ना आये और दुख देना तो बस
इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”

तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है ।

मैने एक बुजुर्ग से पूछा..?
आज के समय में सच्ची
इज्जत किसकी होती है…?
बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत
किसी इंसान की नहीं होती,जरुरत की होती है….
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!”

अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!

जो इंसान सुन सकता है,
वो सुना भी सकता है” !!

कितना अजिब हैं…..
दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते,
जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !!

जिसको जो कहना है
कहने दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है,
सबका वक्त आता है…!!

‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है
‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’
जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment