Home > How to > ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखें?

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखें?

Online Jamin Ki Jankari: साथियों आपने अनुभव किया होगा कि हमारे देश में कोई भी सरकारी काम करवाना किसी जंग लड़ने से कम नहीं हैं। सरकारी काम करवाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता हैं और इतना इंतज़ार करने के बाद भी काम होगा या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती हैं।

बहुत से सरकारी विभाग ऐसे हैं जहाँ हमें काम करवाने के लिए न जाने कितने ही ऑफिस के चक्कर काटने होते हैं। ऐसे ही कई विभागों में एक राजस्व विभाग का भी नाम आता हैं। जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कर्मचारी की जी हुजूरी करते करते थक जाने के बाद भी हमें मनचाही जानकारी नहीं मिल पाती हैं।

लेकिन साथियों अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, आज का युग इंटरनेट का युग हैं। यहाँ आप मिनिटों में जमीन की जानकारी (Jameen ki Jaanakri) इंटरनेट के माध्यम से अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर देख सकते हैं, यह बहुत ही आसान हैं।

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखें? | Online Jamin Ki Jankari

खसरा क्या होता है?

यह एक प्रकार का दस्तावेज़ होता है, जो जमीन की जानकारी को दर्शाता है। इस दस्तावेज़ में जमीन सम्बन्धी जानकारी जैसे जमीन के मालिक की नाम के साथ जानकारी, जमीन का क्षेत्रफल, कृषि उपयोगिता, जमीन की सीमाएं, मिट्टी के प्रकार आदि जैसी जानकारी लिखी हुई होती है। अलग-अलग खसरे के लिए अलग-अलग नंबर होता है, जो उसकी विशेष पहचान होता है।

खतौनी क्या है?

इस दस्तावेज़ में किसी व्यक्ति के खसरों की जानकारी दी हुई होती है सरल भाषा में हम कह सकते है कि इसमें किसी व्यक्ति की सभी जमीन की रिकॉर्ड रखा जाता है।

ऑनलाइन जमीन की जानकारी देखने के फायदे (Jamin Ki Jankari Online)

अगर आप थोड़ी से भी इंटरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं तो बड़ी ही आसानी से आप अपनी जमीन की रजिस्ट्री की जानकरी (Zameen Ki Registry Ki Jankari) ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने अथवा किसी कर्मचारी की जी हुजूरी करने की आवश्यकता नहीं होगी।

जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखने का तरीका (Jamin Ki Jaankari Dekhne Ka Tarika)

जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी (Zameen Ki Registry Ki Jaankari) ऑनलाइन देखना बेहद आसान हैं। आप किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

यहाँ पर हम राजस्थान की जमीन के बारे में बतायेंगे। इसी प्रकार आप भारत के अन्य राज्यों के भी देख सकते है, जिनके लिंक हमने नीचे दिए है। जमीन संबंधी जानकारी (jamin ki jankari) के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार से हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपना खाता (Apna Khata) की वेबसाइट खोलनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी जिलों का मानचित्र (Jamin ka Naksha) दिखाई देगा, जो कुछ इस प्रकार से होगा।
jameen-ki-jaankari
online jamin kaise dekhe
  • अब आप अपने जिले को सेलेक्ट करें, इसे आप मानचित्र पर क्लिक करके भी कर सकते हैं और बायीं और “जिला चुने” ऑप्शन को सेलेक्ट करके भी ऐसा कर सकते हैं।
online-jamin-ki-jankari
  • जैसे ही आप जिले को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपके सामने तहसील का नाम आएगा, आप अपनी तहसील चुने।
jamin ki jankari
jamin ki jankari
  • जैसे ही आप तहसील चुनेंगे आपके एक खाली बॉक्स खुलेगा, इसमें सभी गाँवों की सूची आएगी यहाँ से आप उस गाँव को सेलेक्ट करें, जिसमें वह जमीन हैं।
online jamin ki jankari
online jamin ki jankari
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन (Option) आयेंगे जैसे आप किस माध्यम से जमीन की जानकारी (jameen ki jankari) देखना चाहते हैं। जैसे: खाता नंबर से, खसरा नंबर से, नाम से अथवा सभी खाते।
jamin ka patta kaise dekhe
jamin ka patta kaise dekhe
  • इसमें आपसे जो जानकारी मांगी जाती हैं, उसे भरते ही आपके सामने आपकी जमीन (Apni Zameen) की नक़ल खुल जाएगी।

भारत के अन्य राज्यों के ऑनलाइन भू लेख पोर्टल

राज्य का नामभू लेख पोर्टल वेबसाइट
आंध्र प्रदेशhttps://bhunaksha.ap.gov.in/bhunaksha/fmb/index.jsp
असमhttps://revenueassam.nic.in/ILRMS/
बिहारhttp://bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/
छत्तीसगढ़https://bhunaksha.cg.nic.in/
दिल्लीhttp://gsdl.org.in/revenue/
गुजरातhttps://revenuedepartment.gujarat.gov.in/
हरियाणाhttps://jamabandi.nic.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://bhunakshahp.nic.in/
झारखंडhttps://jharbhunaksha.nic.in/
केरलhttps://emaps.kerala.gov.in/bhunaksha/32/map.html
कर्नाटकhttps://landrecords.karnataka.gov.in/service3/
महाराष्ट्रhttps://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/bhunaksha/27/index.jsp
मध्य प्रदेशhttp://www.landrecords.mp.gov.in/
उड़ीसाhttp://bhunakshaodisha.nic.in/
उत्तर प्रदेशhttp://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html
पंजाबhttps://jamabandi.punjab.gov.in/CadastralMap.aspx
तमिल नाडूhttps://collabland-tn.gov.in/33/index.jsp
तेलंगानाhttp://tracgis.telangana.gov.in/Bhunaksha/BN/home.aspx
त्रिपुराhttps://jami.tripura.gov.in/NLRMP_Home.html
उत्तराखंडhttps://bhunaksha.uk.gov.in/05/index.html
पश्चिम बंगाल
राजस्थानhttps://bhunaksha.raj.nic.in/
मणिपुर
मेघालय
मिजोरम

FAQ

क्या हम जमीन की जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते है?

हाँ हम अपनी जमीन की जानकारी आसानी से निकाल सकते है।

जमीन की नक़ल को प्रिंट करवा सकते है क्या?

जमीन की जानकारी को डाउनलोड करके आसानी से प्रिंट करवाया जा सकता है।

यह जमीन के बारे में जानकारी (Jamin Sambandhit Jankari) आपको कैसी लगी हमें जरुर बताइयेगा।

अगर आपको जमीन की नक़ल (Zameen Ki Nakal), Zameen ki Jamabandi अथवा जमीन का पट्टा (Zameen Ka Patta) निकालने की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी आती हैं तो निसंकोच आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी हर संभव मदद करने को तैयार हैं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (5)

    • कमेंट के लिए धन्यवाद्,
      पट्टे के लिए तो आपको नजदीकी पटवार घर ही जाना होगा, ऑनलाइन केवल आप उसकी नक़ल निकल सकते हैं.

      Reply
    • नक़्शे में जहां आपकी तहसील का नाम है वहां पर क्लिक करें
      वहां से काम करेगा

      Reply

Leave a Comment