नमस्कार दोस्तों, यहां पर नई बेबी बोर्न विशेस इन हिंदी (New Born Baby Wishes in Hindi) शेयर किये है। हम उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आयेंगे इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

नई बेबी के जन्म के लिए बधाई सन्देश – New Born Baby Wishes in Hindi
Status for Baby Boy in Hindi
आपके घर माता रानी ने नन्ही परी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है, आपको ढेर सारी बधाइयां।
आपका बेटा दुनिया में बड़े-बड़े काम करेगा। इस दुनिया में रौशन आप दोनों का नाम करेगा।
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दे।
नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है और आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं। God bless you little kid
Welcome Status for New Born baby Boy
आपका शिशु आपके जीवन में चार चाँद लगा दे, ऐसी हम भगवान से कामना करते है।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको व आपके परिवार को खूब सारी बधाइयां।
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान। ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान।। निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा। बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा।।
आपके घर माता रानी ने नन्ही परी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है। आपको ढेर सारी बधाइयां।
नन्ही सी Choti सी ख्वाइश है Meri, मैं और तुम और Hamara बच्चा।
Shayari For Baby Girl in Hindi
हमे नींद नहीं आती इसमें हमारी क्या गलती? कसूर तो उनका है जो हमे रात भर सोने नहीं देता।
बधाई हो आपको, आपके घर प्यारी बिटिया आई है। संग अपने मुस्कान और ढेरों शरारतें लाई है।
हम आपके परिवार में भगवन के इस प्यारे से तोहफे के लिए हमारी शुभकामनाएं देते हैं।
Shayari For New Born Baby Boy in Hindi
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है। बधाई हो आप दोनों को, आपके घर आज नया मेहमान आया है।
एक Navjaat नन्हा सा शिशु, जिसकी अपनी कोई Bhasha नहीं, केवल भाव हैं, हंसना और Rona। ममता की गोद और Chota सा बिछौना।
रोने की वजह भी न थी, न हंसने का बहाना था,
क्यो हो गए हम इतने बडे,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
New Born Baby Wishes to Parents
वो #बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई,
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे।
यह ख़ुशी हमें विनम्र और जिम्मेदार बनाती हैसन्तान सुख जीवन का नया चेहरा दिखाती है।
Ghar में नन्ही सी Pari आने की ख़ुशी में Aapko व आपके परिवार को खूब Saari बधाइयां।
आज सिर्फ अंत नहीं है आपकी गर्भावस्था का यह आपकी आशीर्वाद की शुरुआत है बधाई!
Wishes for New Born Baby Boy
आपका बेटा जग में ऊँचा आपका नाम करे, आपके घर को ढेरों प्यारी शरारतों से भरे।
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें, ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था, सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था।
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे!
Shayari for Baby Girl in Hindi
फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर खुशबु लगाते है, वो बच्चे रेल के डिब्बों मे जो झुण्ड लगाते है!!
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
कोई बड़ा आशीर्वाद नहीं है एक नए बच्चे की तुलना में भगवान एक अनमोल उपहार है और जब आप शुरू करेंगे तो वह आपको मार्गदर्शन करेगा यह शानदार यात्रा।
Status for Baby Boy in Hindi
याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,
माँ की बाहों का झूला,
आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,
आज झुला दे अपनी बाहों में झूला।
कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को,
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर
Wishes for New Born Baby Girl
वो बचपन के भी क्या दिन थे मेरे न फ़िक्र कोई न दर्द कोई,
बस खेलो, खाओ, सो जाओ बस इसके सिवा कुछ याद नहीं।
तो आनन्द, मेरे परिवार, आपकी पोती पैदा हुई थी! दूर के वर्षों में वापस आपने छलांग पूरी कर ली है!
नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न। उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न।। पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है। जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है।।
पति-पत्नी का रिश्ता और गहरा हो जाता हैजब
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है।
यह #नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे कोवो #किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।
नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइएभूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए।
मिठाइयाँ बाँटिये और मनाइए त्यौहारघर आई बेटी को दीजिये ढेरों प्यार दुलार।
Related Searches: whatsapp status for my newborn baby girl, baby boy announcement quotes in hindi, badhai sms for new born baby hindi, welcome status for new born baby boy, announcement of new born baby boy, whatsapp status for my newborn baby boy, status for new born baby girl.
हम उम्मीद करते हैं आपको यह नई बेबी के जन्म के लिए बधाई सन्देश – New Born Baby Wishes in Hindi पसंद आये होंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।
Read Also
बहोत अच्छा लिखा हे, sir जी , ऐसे ही लिखते रहना।
धन्यवाद।
दसरा की हार्दिक शुभकामनाएं