नमस्कार दोस्तों, जब घर में एक नये मेहमान का आगमन होता है तो सब कितने खुश होते हैं। घर के सदस्यों के साथ रिश्तेदार और दोस्त भी खुशी से झूम उठते है। जब किसी के घर में नये महेमान का आगमन होता है तो हम इतना खुश हो जाते हैं कि समझ नहीं आता कि कैसे बधाई दे।
इसलिए यहां पर हमने नई बेबी बोर्न विशेस इन हिंदी (New Born Baby Wishes in Hindi) शेयर किये है। आप इन्हें भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं।

नई बेबी के जन्म के लिए बधाई सन्देश – New Born Baby Wishes in Hindi
Status for Baby Boy in Hindi
नवजात शिशु बधाई संदेश
नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है और
आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।
God bless you little kid
Welcome Status for New Born baby Boy (congratulations न्यू बोर्न बेबी विशेस इन हिंदी)
बेस्ट विशेस फॉर न्यू बॉर्न बेबी इन हिंदी
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान।
ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान।।
निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा।
बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा।।
Shayari For Baby Girl in Hindi
Shayari For New Born Baby Boy in Hindi
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है।
बधाई हो आप दोनों को, आपके घर आज नया मेहमान आया है।
एक Navjaat नन्हा सा शिशु, जिसकी अपनी कोई Bhasha नहीं,
केवल भाव हैं, हंसना और Rona। ममता की गोद और Chota सा बिछौना।
New Born Baby Wishes to Parents
Wishes for New Born Baby Boy
नवजात शिशु के आगमन पर बधाई संदेश
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से
भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के
रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे!
Shayari for Baby Girl in Hindi
कोई बड़ा आशीर्वाद नहीं है एक नए बच्चे की तुलना में
भगवान एक अनमोल उपहार है और जब आप शुरू करेंगे
तो वह आपको मार्गदर्शन करेगा यह शानदार यात्रा।
Status for Baby Boy in Hindi
याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,
माँ की बाहों का झूला,
आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,
आज झुला दे अपनी बाहों में झूला।
Wishes for New Born Baby Girl
वो बचपन के भी क्या दिन थे मेरे न फ़िक्र कोई न दर्द कोई,
बस खेलो, खाओ, सो जाओ बस इसके सिवा कुछ याद नहीं।
नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न।
उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न।।
पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है।
जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है।।
बच्चे के जन्म पर शायरी
नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइए
भूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए।
Related Searches: whatsapp status for my newborn baby girl, baby boy announcement quotes in hindi, badhai sms for new born baby hindi, announcement of new born baby boy, whatsapp status for my newborn baby boy, status for new born baby girl, बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश, new baby born wishes in hindi, baby wishes in hindi, wishes for new born baby girl in hindi, बच्चा पैदा होने पर शायरी, नवजात शिशु शायरी, बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश, नए बच्चे के जन्म की बधाई
हम उम्मीद करते हैं आपको यह नई बेबी के जन्म के लिए बधाई सन्देश – New Born Baby Wishes in Hindi पसंद आये होंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।
Read Also
बहोत अच्छा लिखा हे, sir जी , ऐसे ही लिखते रहना।
धन्यवाद।
दसरा की हार्दिक शुभकामनाएं
aap bhut achha likhte hai sir aap ek bahut achhe blogger hai
Thanks For Sharing