Home > Biography > मुरली वाले हौसला का जीवन परिचय

मुरली वाले हौसला का जीवन परिचय

Murliwale Hausla Biography in Hindi: मुरलीवाले हौसला के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। क्योंकि यह एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर हैं। यह सांपों को पकड़ने वाले वीडियो के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इसी के कारण इन्हें खतरों के खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता है।

यूट्यूब पर इनके नाम से खुद का चैनल है, जिस पर वे अलग-अलग जगह से सांपों का रेस्क्यू करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं।

Murliwale Hausla Biography in Hindi
मुरली वाले हौसला

वर्तमान में लाखों लोग इनके फैंस बन चुके हैं। न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी इनके सांपों वाली वीडियो को देखी जाती है। यह न केवल सांप को पकड़ने का काम करते हैं बल्कि कई सामाजिक कार्य भी करते हैं।

इस लेख मुरली वाले हौसला का जीवन परिचय (Murliwale Hausla Biography in Hindi) में हम मुरली वाले हौसला कौन है, मुरली वाले हौसला मोबाइल नंबर, इनका कैरियर और इनकी कमाई आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

मुरली वाले हौसला का जीवन परिचय (Murliwale Hausla Biography in Hindi)

नाममुरलीवाले हौसला
असली नामआकाश कुमार
जन्म और जन्मस्थान03 मई 1991, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
पेशावन्यजीव रक्षक, सांप पकड़ने वाला
शिक्षाBBA
स्कूलसूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेजवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर

मुरली वाले हौसला का प्रारंभिक जीवन

मुरली वाला हौसला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के रहने वाले हैं। इनका जन्म 3 मई 1991 को हुआ था। यह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनका सही नाम आकाश कुमार है।

इनका बचपन भी अन्य साधारण बच्चों की तरह ही बीता है। इनके पिता की खुद की एक दुकान थी, जहां पर यह भी काम करते थे।

मुरली वाले हौसला की शिक्षा

मुरली वाला हौसला ने अपनी स्कूलिंग उत्तर प्रदेश के सूर्य बली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। वहीं इन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से BBA की डिग्री प्राप्त की है।

मुरली वाला हौसला का करियर

मुरली वाला हौसला जैसे कि आप जानते हैं कि एक जाने-माने यूट्यूबर बन चुके हैं और इनका मूल काम है सांपों का रेस्क्यू करना। वैसे इन्होंने सांपों के रेस्क्यू कार्य को बचपन से ही शुरू कर दिया था।

साल 2001 में जब यह काफी छोटे थे, उसी समय वह अपने गांव के लोगों के घरों में सांप निकलता तो उसे पकड़ कर जंगलों में छोड़ दिया करते थे।

उसी दौरान इनके पिता की एक दुकान भी थी और उस दुकान में यह बैठा करते थे। लेकिन बहुत बार ग्राहक कम आने के कारण यह लता मंगेशकर के गीत बजाया करते थे, जिससे ग्राहकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी। इस तरह वह दुकान चलाने के साथ ही अपने पिता को खेती में भी मदद किया करते थे।

खेती के दौरान अगर कहीं भी सांप निकलता तो उसे पकड़कर वे जंगल में छोड़ दिया करते थे। फिर धीरे-धीरे यूट्यूब के बारे में और सोशल मीडिया के बारे में इन्हें जानकारी हुई।

इसके बाद 26 फरवरी 2019 को इन्होंने भी खुद का यूट्यूब चैनल बनाया और फिर अपने चैनल पर सांपों को पकड़ने से संबंधित वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए।

अगर यह कहीं से भी सांपों का रेस्क्यू करते तो उसका वीडियो भी सूट कर लेते। जब ये वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते थे तो डिस्क्रिप्शन में अपना फोन नंबर भी डालते थे। जिसके बाद इनके आसपास अगर किसी के भी घर में सांप निकलता तो वह रेस्क्यू करने के लिए इनसे संपर्क करते।

धीरे-धीरे इनका चैनल पर काफी ग्रो करने लगा और यह लोगों के बीच प्रसिद्ध होने लगे। मुरली वाला हौसला अपने वीडियो के जरिए लोगों को संदेश भी देते हैं कि वे ऐसे बेजान जानवरों की हत्या न करें और उन्हें जंगल में छोड़ दें।

वे सांपों को बचाने के अतिरिक्त अन्य जानवरों को भी बचाने का सामाजिक कार्य करते हैं। इतना ही नहीं ये जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं। अगर किसी के घर पर सांप निकलता है तो यह उनसे संपर्क करते हैं और बिना पैसे लिए ही सांप को उनके घर से निकाल कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं।

लोग इनकी काफी सराहना करते हैं। इसीलिए आज इनके यूट्यूब चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं। यहां तक कि इनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाखों में लोग जुड़े हुए हैं।

व्लॉगर सौरव जोशी का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

मुरली वाला हौसला की कमाई और नेटवर्थ

मुरली वाला हौसला एक जाने माने यूट्यूबर है और वर्तमान में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की कमाई काफी ज्यादा हो रही है। क्योंकि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है।

मुरली वाला हौसला के दो यूट्यूब चैनल है और दोनों पर ही लाखों में लोग इनसे जुड़े हुए हैं। यह अपने चैनल पर ज्यादातर सांपो से संबंधित वीडियो ही डालते हैं और सभी वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं।

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार मुरली वाला हौसला हर महीने तकरीबन 5 से 10 लाख की कमाई करते हैं।

हालांकि अपने कमाई का कुछ हिस्सा ये अपने नाम के चला रहे फाउंडेशन के जरिए गरीब लोगों की मदद में खर्च करते हैं।

बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग एक करोड़ रुपए है।

स्पष्टीकरण: यहां पर बताई गई कुल सम्पति इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से बताई गई है। हम इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं करते।

मुरली वाले हौसला मोबाइल नंबर (Murliwale Hausla Contact Number)

जैसा कि आपको पता होगा कि मुरली वाला हौसला अपनी टीम के जरिए सांपों का रेस्क्यू करते हैं। अगर कहीं भी सांप निकलता है तो वह सांपों के रेस्क्यू के लिए उनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं, जो तुरंत उस स्थान पर आकर सांप को पकड़ कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं।

इसके लिए मुरली वाला हौसला से संपर्क करने का सार्वजनिक नंबर जारी किया गया है, जो इस प्रकार है:

  • Murliwale Hausla Contact Number: +919889884890

इस नंबर पर कॉल करते ही उनकी टीम से संपर्क हो जाएगा। उसके बाद जिस भी जगह पर रेस्क्यू करना है, उन्हें बस पता इस नंबर के व्हाट्सएप पर भेजना है। टीम तुरंत उस जगह पर पहुंच जाएगी।

मुरली वाला हौसला की टीम सांपों के रेस्क्यू करने के लिए कोई भी पैसा नहीं लेती है। क्योंकि यह एक सामाजिक कार्य है और इस सामाजिक कार्य के जरिए ही वे लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर मुरलीवाले हौसला के जीवन परिचय (Murliwale Hausla Biography in Hindi) के बारे में जाना।

इस लेख के माध्यम से आपने मुरली वाला हौसला कौन है, उनका प्रारंभिक जीवन, उनकी शिक्षा, उनका परिवार और उनके यूट्यूब करियर के बारे में जाना।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।

यह भी पढ़े

नीतीश राजपूत का जीवन परिचय

अमित भड़ाना का जीवन परिचय

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय

ध्रुव राठी का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment