Home > Hindi Quotes > महाशिवरात्रि कोट्स

महाशिवरात्रि कोट्स

Mahashivratri Quotes in Hindi: हर भारतीय के लिए महाशिवरात्रि एक विशेष त्यौहार है। यह भगवान शिव का मुख्य त्योहर है, जो फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है।

यहां पर हम महाशिवरात्रि कोट्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

Image: Mahashivratri Quotes in Hindi

महाशिवरात्रि कोट्स (Mahashivratri Quotes in Hindi)

मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
धूप दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं
ॐ नमः शिवाय

Mahashivratri Quotes in Hindi

ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है.

विश पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है

महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हैप्‍पी महाशिवरात्रि 2021

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

मैं कल नहीं मैं काल हूँ, वैकुण्ठ या पाताल नहीं.
मैं मोक्ष का भी सार हूँ, मैं पवित्र रोष हूँ.
मैं ही तो अघोर हूँ,
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ.

शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई

मैं काल का कपाल हूँ, मैं मूल की चिंघाड़ हूँ.
मैं मग्न,.मैं चिर मग्न हूँ, मैं एकांत में उजाड़ हूँ.
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…

जो सिर्फ तू है सोचता… केवल वो मैं नहीं…
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..

कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय

सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Read Also: महादेव पर शायरी

quotes on shivratri in hindi

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

घनघोर अँधेरा ओढ़ के, मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता… मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ..

जख्म भी भर जायेगे
चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे

एक पुष्प एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।

महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव ‘
और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं..!!

Mahashivratri Quotes in Hindi

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच
तेरा सपना पूरा होगा या नहीं
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ..

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है

शिव की महिमा अपरम्पार…
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ भरते रहें

शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है इस दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है..
जय भोलेनाथ! हैप्पी महाशिवरात्रि!!

मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ,
मैं पंख हूँ, मैं श्वाश हूँ, मैं ही हाड़ माँस हूँ,
मैं ही आदि अनन्त हूँ, मैं महाकाल हूँ,
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..

भोले आयें आपके द्वार, भर दें
जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हेप्पी शिवरात्रि

पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि

maha shivratri quotes in hindi

महाकाल का नारा लगा के
दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाँकाल के भक्त आ गये.
“जय श्री महाकाल

Mahashivratri Quotes in Hindi

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
आप सभी को महाशिवरात्रि
की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
।।हर हर महादेव।।

है हाथ में डमरु और है काला नाक साथ है,
लीला जिसकी अपरम पर वो भोले नाथ!
हैप्पी शिवरात्रि

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ.
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ..
“जय महाकाल”

शिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिसकी चर्चा, शिव जी का आज त्यौहार है..!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हर शाम सुहानी नहीं होती
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए

चीर आया चरम में, मार आया “मैं” को मैं.
“मैं” , “मैं” नहीं. ”मैं” भय नहीं..
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..

Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
शुभ महाशिवरात्रि

Mahashivratri Quotes in Hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई…

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या
जिसके हाथ है सब की डोरी..

Read also: सावन सोमवार स्टेटस

Mahashivratri Quotes in Hindi

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं

निराश नहीं करते बस
एक बार सचे मन से
भोले शंकर से फ़रियाद करो.

शिव की महिमा अपरं पार,
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ.
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ.
भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो.

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई.
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही ..
उज्जैननगरी कोई London से कम नही.
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही. .

भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान.
मैं तो भस्मधारी हूँ.
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ..

कहते है सांस लेने से जान आती है
सांस ना लो तो जान जाती है
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है

काल का भी उस पर क्या आघात हो.
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..

भक्ति में है शक्ति बंधू और शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
बाबा से दुआ करते है की वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे- जय भोलेनाथ
शिवरात्रि की बधाई

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं.
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं . .

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे
भी दिया दिल खोल के दिया..

Read Also: शिव स्टेटस

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है

हँस के पी जाओ भांग का प्याला..
क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला..

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है..

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू
सदैव आपके ऊपर बजता रहे

विभत्स हूँ, विभोर हूँ,
मैं समाधी में ही चूर हूँ ..

Read also: हनुमान जी स्टेटस

Mahashivratri Quotes in Hindi

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है.
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है.

खुल चूका है नेत्र तीसरा
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का.

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोठंड ऊनको लगेगी जिनके कर्मो में दाग है.
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है
भैया हमारे तो मूंह में भी आग है..ले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है..

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी
और Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा..

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
महादेव और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है..

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी, नालों में रखा क्या है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो
इन बेवफाओ में रखा क्या है ..

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ..

दुनिया की हर मुहब्बत मैने,
स्वार्थ से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबू
सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है.

कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय.

आई है शिव जी की रात्रि,
करेंगे शिव जी का जाप,
करेंगे कामना समृद्धि की,
मिट जायेंगे सारे पाप..

आज है महाशिवरात्रि
करिये भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
“महाशिवरात्रि की शुभकामनायें”

बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाये आपके किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया..

जो अमृत पीते हैं
उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं
उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं.

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ,
मैं तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ..

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे..

भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे..

कर्पूर गौरम करुणावतारं,
संसार सारं भुजगेन्द्र हारं.
सदा वसंतं हृदयार विन्दे,
भवं भवानी सहितं नमामि..

मंगलम भगवान शंभू , मंगलम रिषीबध्वजा,
मंगलम पार्वती नाथो, मंगलाय तनो हर .
सर्व मंगल मङ्गल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते.

उम्मीद करते हैं आपको यह महाशिवरात्रि कोट्स पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें आपको यह कैसे लगे, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read also

महाकाल एटीट्यूड शायरी

शिव मंत्र और श्लोक हिंदी अर्थ सहित

संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र हिंदी अर्थ सहित

शिव तांडव स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment