Maharana Pratap Shayari and Status: महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड़ में सिसोदिया नामक राजवंश के एक कुशल शासक थे। महाराणा प्रताप इतने प्रतापी और शूरवीर थे कि उनके वीरता और उनकी दृढ़ प्रण की गाथा इतिहास के पन्नों में सदा के लिए अमर हो गए। यहां तक कि महाराणा प्रताप ने बादशाह अकबर के साथ अनेकों वर्षों तक संघर्ष किया और महाराणा प्रताप जी ने मुगल वंश को अनेकों बार युद्ध में पराजित भी किया।
महाराणा प्रताप जी का जन्म राजस्थान राज्य के कुंभलगढ़ में महाराजा उदय सिंह और माता रानी जयवंता कवर के घर में हुआ था। महाराणा प्रताप अपने शौर्य और वीरता के दम पर अनेकों राज्य को अपने अधीन किया था, परंतु उन्होंने उन राज्यों पर शासन ना करके वहां के राजाओं को अपना मित्र बनाया और उन राज्यों को उन्हीं राजाओं को सौंप दिया, जो वहां के मूल राजा थे। ऐसा कहा जाता है कि जब महाराणा प्रताप किसी भी प्रकार का प्रण कर लेते हैं तो वह अपने प्रण से पीछे नहीं हटते और अपने प्राण को अपनी जान देकर भी निभाते हैं।
यहां पर हम महाराणा प्रताप पर स्टेटस और शायरी (Maharana Pratap Shayari) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Read Also: हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप का जीवन परिचय
महाराणा प्रताप स्टेटस और शायरी
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था।
महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस शायरी
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर
भारतवर्ष की धरती को धन्य करने वाले महाराणा प्रताप की जयंती पर शत् शत् नमन।
मेवाड़ की माटी को अपनी वीरता से धन्य करने वाले,
मुगलों के काल, महान योद्धा महाराणा प्रताप की
जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि!!
महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस
ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे नाम सुन के हिल जाएँ,
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ।
महाराणा प्रताप शायरी (maharana pratap shayari)
महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं,
मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं।
Read Also: महाराणा प्रताप पर कविताएं
महाराणा प्रताप स्टेटस
धन्य हुआ रे राजस्थान,
जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़,
जहां कदम रखे थे प्रताप ने।।
हर हिन्दुस्तानी को महाराणा प्रताप जैसा बनना चाहिए,
मातृभूमि की सेवा के लिए तन-मन-धन से तैयार रहना चाहिए।
Maharana Pratap Jayanti Status in Hindi
हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख अकबर भी घबराया था।
महाराणा प्रताप जयंती शुभकामना संदेश
राजपुताने की आन है राणा,
राजपुताने की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा।
महाराणा प्रताप की वीरता की शायरी (maharana pratap shayari in hindi)
Maharana Pratap Jayanti SMS In Hindi
हल्दीघाटी के युद्ध में
प्रताप के तलवार को देखकर शत्रु भाग रहा था,
राणा की एक हुंकार से पूरा अरि दल काँप रहा था।
महाराणा प्रताप स्टेटस इन हिंदी (maharana pratap status hindi)
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता,
पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा
महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन
महाराणा प्रताप जयंती कोट्स
सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी उसमें कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी राणा से डरता था।
Read Also: महाराणा प्रताप के अनमोल विचार
Maharana Pratap Jayanti Messages In Hindi
वीर शिरोमणि हिंदवाणा मेवाड़ के शूरवीर भारत के वीर पुत्र
सूरज महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर सादर नमन !
आपकी वीरता, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा आज भी
हर देशवासी के लिए आदर्श है।आप आज भी हर हिंदुस्तानी के दिलों में जिन्दा है।
आपका त्याग व स्वाभिमान हमेशा हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायी रहेगा।
Maharana Pratap Jayanti Wishes In Hindi
शत-शत नमन उस मेवाड़ी प्रताप को
जो अपने भाले से दुश्मनों को मारे थे,
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे।
maharana pratap shayri (महाराणा प्रताप के ऊपर शायरी)
महाराणा प्रताप की शायरी
Maharana Pratap Status
इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया।
महाराणा प्रताप पर शायरी (Maharana Pratap Shayari)
प्रताप का सिर कभी नहीं झुका,
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था,
मुगल कभी चैन से सो न सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिन्दा था।
महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस (maharana pratap status)
जो मातृभूमि की स्वतन्त्रता के लिए हर कष्ट सहन करते हैं,
रण में जो कभी हार नहीं माने उसको महाराणा प्रताप कहते हैं।
Read Also:
Bhot hi acha likhe hai aap
??Jai maharana pratap ??
BAHUT SUNDAR BHAI
JAI MAHARANA PRATAP