Home > Status > शेर स्टेटस

शेर स्टेटस

Lion Status in Hindi

Lion Status in Hindi
Lion Status in Hindi

शेर स्टेटस |Lion Status in Hindi

सदाक़त हो तो दिल सीनों
से खिंचने लगते हैं वाइ’ज़
हक़ीक़त ख़ुद को मनवा
लेती है मानी नहीं जाती

अगर शेर की तरह जीना हैं
तो सबसे पहले उसकी
तरह निडर बनना सीखो।

मेरी ख़ामोशी को मेरी
कमजोरी मत समझना तुमलोग
क्योंकि शेर तब भी खतरनाक होता है,
जब वो दहाड़ता नहीं.

जरूरी नही कुछ तोडने के
लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से
भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।

शेर जंगल का राजा इसलिए हैं
क्योंकि उसके पास
शक्ति और बुद्धि दोनों हैं।

मुझ से ना होगी गुलामी तेरी।।
मुझे पिता ने शेरो मैं पाला हैं।।।।

शेर खुद अपनी ताकत
से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते…

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता

***

शेर कभी भी अपनी ताकत से शिकार
नहीं कर पाता उसे अपनी
बुद्धि का प्रयोग भी करना पड़ता हैं।

जीतना चाहे उतना भोकलो कुते
शेर की एक दहाड़ ही खाफी है

ढल रही हैं ज़िन्दगी बुझ गई शमा परवाने की
अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ
ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की

Lion Status in Hindi

वो कदम जो पीछे हटा रहा हैं
ना समझ की वो घबरा रहा हैं
वो सिंहराज हैं जंगल का
बस शिकार का माहौल बना रहा हैं

वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही…

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है।

झुंड में शिकार तो कुत्ते करते है,
शेर तो केवल अकेला ही काफी होता हैं।

वक़्त आने दो
जवाब भी देंगे
हिसाब भी देंगे”

नामुमकिन को मुमकिन बना दे
इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें,
क्योंकि शेर हैं हम…

मुसीबतों से डर कर तो हर कोई बैठ जाता हैं,
पर जो मुसीबतों में भी हार नहीं
मानता वही असली शेर कहा जाता हैं।

शेर की तबीयत क्या खराब हुई कुत्तों
ने जंगल में हुरदंग मचाना
शुरू कर दिया था ।।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे…

कौन आपका साथ देगा और कौन नहीं
इसकी चिंता तो केवल साधारण मनुष्य ही करता है,
शेर व्यक्ति का तो खुद का साथ
ही उसका असल साथी होता हैं।

इंसान की समझ का क्या है साहब!!!
जानवर कह दो तो नाराज हो जाता है
और शेर कह दो तो खुश हो जाता है.

Read Also :-यादव स्टेटस

नामुमकिन को जो मुमकिन
बना दे वही असली शेर होता हैं।

शेर ज़ख़्मी है लेकिन
शिकार करना नहीं भूला
पंजों से अपने घातक
प्रहार करना नहीं भूला।।

गीदड़ की जब मौत आती है,
तो वह शहर की तरफ आ जाता हैं,
जब शेर दहाड़ता है,
तो पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं…

शेर में इतना जिगरा होता हैं
की वो मर जायेगा
लेकिन घास कभी नहीं खायेगा।

शेर की तरह अपना जीवन वही
व्यक्ति व्यतीत कर सकता हैं
जिसे खतरे उठाने से भय ना लगता हो।

एक शेर हर बहादुर
आदमी के दिल में सोता है.

दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे,
अपने निशान छोड़ जाता है…

अगर हर रोज आपका सामना मुश्किलों से हो रहा है
तो चिंता मत करना क्योंकि शेर को कभी भी
बैठे बिठाये भोजन प्राप्त नहीं होता
बल्कि उसे खुद अपना भोजन ढूंढ़ना पड़ता हैं।

दौड़ में चीता तेज, शरीर में हाथी बड़ा,
लंबाई में जिर्राफ ऊँचा, फिर भी जंगल पर राज,
सिर्फ शेर का ही होता है।

मेरे 2 कदम पीछे हटने को मेरी मजबूरी
मत मान लेना, क्योंकि शेर जब भी
अपना शिकार करने वाला होता हैं
तो वह सबसे पहले 2 कदम पीछे ही हटता हैं।

जिंदगी जीनी है तो शेर जैसी जियो
जो जबतक जीता है अपनी शर्तों पर जीता है.

****

शेर की बात ही कुछ और होती हैं,
लोगो को जानवर कहो तो चीड़ जातें
और शेर कहो तो खुश,
बल्कि शेर भी एक जानवर ही होता हैं ।

इलाका तो कुत्तों का होता हैं,
शेर का तो पूरा साम्राज्य होता हैं।

अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”

शेर का खौफ ही इतना होता हैं
की जानवर तो जानवर
इंसान भी उससे डरता हैं।

शेर कितना भी बूढ़ा क्यूं ना हो जाए
पर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करेगा

शेर की दहाड़ ही काफी होती हैं
लोगो में खौफ पैदा करने के लिए।

झुण्ड में शिकार तो कुत्ते करते हैं
शेर तो अकेला हीं सब पर भारी होता है.

अगर शेर बनना चाहते हो तो सबसे
पहले कुत्तो का सहारा लेना छोड़ दो।

Lion Status in Hindi

मुश्किलों के दौर में हर कोई
बहाने की चादर ओढ़ लेता है
पर जो हारी हुई बाजी पलट
देता है वही असली शेर होता है.

अपने इलाके में तो हर कोई शेर बनता हैं,
पर जो अकेले ही उसके इलाके में जाकर उसे हरा दे,
वही असली शेर का हक़दार बनता हैं।

Read Also: किंग स्टेटस

जो पिंजरे में रहकर भी लोगो के दिलो
में खौफ बनाये रखे वह शेर ही होता हैं।

पनाह में आना ही पड़ता है ,
शेर को भी शेरनी के ये वो मज़बूत रिश्ता है ,
जो उसको शेर बनाती है

जब शेर को गुस्सा आता हैं
तो शिकारी भी डर
के मारे कापने लगता हैं।

बलि #हमेशा बकरे कि दी
जाती है #शेर कि नहीं।

दुश्मनी करने की हमारी औकात नहीं,
क्योंकि शेर कभी भी दुश्मनी नहीं करता
बल्कि सीधा दुश्मन को खत्म करता हैं।

शेर के आगे सिर्फ वही टिक पाता
जिसके पास उस जैसा
लड़ने का जिगरा होता हैं।

चुप रहना ताकत है मेरी, “कमजोरी नहीं”
अकेले रहना आदत है मेरी “मजबूरी नहीं”

पीठ पीछे वार तो गीदड़ करते हैं
शेर तो हमेशा सामने से ही वार करता हैं।

निराश मत हो यार
समय खराब हो तो,
शेर का भी शिकार हो जाता है

जिगरा रखना ही हैं तो शेर जैसा रखों जो
अपनी दहाड़ से ही दुश्मन
में खौफ पैदा कर देता हैं।

शेर की तरह दहाड़ कर आगे बढ़ तू हर
मुश्किल का सामना करता जा तू,
गिर भी जा तो शेर की तरह
उठकर हारी हुई बाजी को पलटकर रखदे तू।

*****

शिकारी कभी भी कमजोर जानवर का
शिकार नहीं करता उसे पता हैं
अगर वो शेर का शिकार करेगा तभी उसका नाम होगा।

तेरा पड़ा शेर से पाला हैं ना समझ,
ये मकड़ी का जाला हैं चीर के रख देगा
तुझको ये सुई नहीं हैं भाला हैं

जोखिम उठाना सीखना है तो सीखो दिलेर से,
बुरा वक़्त भी नज़दीक आने से डरता है शेर से।

मैंने मुसीबतों से लड़ना सीखा हैं,
मेने शेर को भी हालातों
से लड़ते हुए देखा हैं।

मैंने शेर के साहस के
बारें में ज्यादा नही सोचा.
पिंजरे के अंदर वह कम
से कम लोगों से सुरक्षित है.

कमल बनो कीचड़ नहीं,
शेर बनों गीदड़ नहीं।

शेर का भी अपना ही रूतबां होता हैं,
बड़े से बड़ा दिग्गज भी
इसके आगे हार मान जाता हैं।

चौकन्ना एक चीता,
हालात जो सब समझ चुका था
ऐसे ही एक जाल में,
बहुत पहले खुद फंस चुका था।

Lion Status in Hindi

जिसको अपने उसूलो से
समझौता करना नहीं
आता वही शेर की तरह
अपनी जिंदगी जी पाता हैं।

इतना धीरे बोल के यु ना अपनी आवाज दबाओ
गला तुम्हरा शेर का जरा दहाड़ के बताओ |

Read Also : जाटनी स्टेटस

शेर का पंजा वार करना नहीं भूलता,
शेर कितना भी बूढा हो जाए
शिकार करना नहीं भूलता।

भूखा शेर हमला कर सकता हैं
और जख्मी शेर तबाही।

मेरे दो कदम पीछे हटने को मेरी हार मत मान लेना
क्योंकि शेर झपट्टा मारकर
शिकार करने के लिए हीं पीछे हटता है.

सियार कितना ही तेज़ क्यों न हो शेर
से तेज़ चलने की कभी नहीं सोचता।

शेर से एक बात जरूर सीख लेना
अगर जीना हैं
तो जीवन में संघर्ष करते रहना होगा।

जब तक शेर शांत रहता हैं
तब तक ही चहल-पहल रहती हैं
जब वह जाग जाता हैं
तो सभी अपने बिलों में दुपक जातें हैं।

जब कुत्ते पीछे भौक रहे हो तो
शेर कभी भी पीछे
मुड़कर जवाब नहीं देता।

औकात का तो वक्त आने पर पता चलता है.
रात को गीदड़ कितना भी चिल्ला ले.
सुबह तो शेर का ही दबदबा होता है.

शेर की तरह बनिए निडर वो भेड़ की सलाह
से अपने जीने का अंदाज़ नहीं बदलता।

अगर शेर को हराना ही हैं
तो बल और बुद्धिमानी दोनों
की आवशयकता होना अनिवार्य हैं।

हुकूमत तो वही करता हैं जो शेर की
तरह शक्तिशाली भी हो और बुद्धिमान भी।

हमने# तो बड़े-बड़े #शेरों को
हराया है तू तो साले #चिट्ठी भी नहीं है.

जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो मिट्टी के ढेर होते है…

शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला,
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला,
कुत्ते समझ रहे हैं कि, शेर तो हो चुका है ढ़ेर,
उन्हें कौन समझाए कि, ये तो समय का है फेर…

शेर की तरह रूतबां बनाये जीते हैं,
वक़्त आने पर लोगो की औकात दिखा देते हैं।

अपने पैरों पर खड़े होकर
शेर की भाति लड़ना,
घुटने टेक कर जीने
से कहि ज्यादा बेहतर हैं।

****

हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो
के सर पे भी ताज होता है…

हम तो वो खूंखार शेर हैं
जो इंसान इंसान के साथ-साथ उसके
घमंड का भी शिकार कर देते हैं।

Read Also :-मोटिवेशनल स्टेटस

“मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
सफलता शोर मचा दे”

शेर ही जंगल का राजा होता है,
क्योंकि उसका खौफ ज्यादा होता है.

शेर को जगाने और हमसे भिड़ने
की भूल जरा सोच समझकर करना।

Lion Status in Hindi

जब शेर सामने आये,
तो अच्छे-अच्छे घबरा जाये.

दहशत बनाओ तो शेर जैसी बनाओ क्योंकि
डर फैलाना तो झुण्ड वाले गीदड़ भी जानते हैं।

शेर में एक खास बात तो ज़रूर होती है
की वह सिर्फ अपनी शर्तों पर ही जीता हैं।

शेर की दहाड़ शिकारी के मन में भी
बहुत ज्यादा दहशत पैदा कर देती है.

शेर तो हम बचपन से ही हैं
बस शिकार करना
अभी से शुरू किया हैं।

शेर बनने का शौक है,
तो हर मुसीबत से अकेले लड़ो.

मसल ने की बात तो दूर रही तुझे
बिना फुक मार के भी उड़ा सकते हैं.

इन्सान की समझ इतनी सी है.
जानवर कहो तो क्रोधित और
शेर कह दो तो खुश हो जाता है.

बेटा अब तक खुद के
दम पर चलना सीखा हैं
इसलिए लोग मुझे शेर कहते हैं।

मैं सच का साथी, तू बना झूठ से
जिस जंगल का शेर
उस जंगल में, मैं एक बड़ा सा हाथी

शेर कहता है बज़्म से न टलो
दाद लो, वाह की हवा में पलो
वक़्त कहता है क़ाफ़िया है तंग
चुप रहो, भाग जाओ, साँस न लो
अकबर इलाहाबादी

वक़्त तो हमारा पहले भी अच्छा था
और आज भी अच्छा हैं,
क्योंकि शेर को बुरे
वक़्त से निपटना भली भाती आता हैं ।

दुश्मन चाहे कितने भी क्यों न हो
शेर अकेला हीं उनका शिकार करता है.

शेर से वही नजर मिला पाते है,
जो फौलाद का जिगर
लेकर इस धरती पर आते है।

शेर जैसा बनना आम बात नहीं,
खुसनसीब हैं हम की हमारी
गिनती भी शेरो में आती हैं।

शेर जैसा जिगरा लेकर जीते हैं
इसलिए किसी के
बाप से भी नहीं डरते हैं।

शेर जब खामोश रहता हैं
तो झुण्ड में रहने वाले कुत्तों
के पर ज्यादा निकल आते हैं।

शेर जब शिकार करता है
तो अपने शिकार का धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करता है
और बुद्धिमानी पूर्वक वार करता है.

Read Also : सैनी स्टेटस

गुन्हा करने पर हम किसी को नहीं
बक्शते यह आदत मैंने शेर से सीखीं हैं।

सिर्फ़ ताकत से शेर
कभी नही शिकार कर पाता है.

*****

हम तो जहा जातें हैं वही हमारा
इलाका बन जाता हैं
क्योंकि शेर के आगे किसी की नहीं चलती।

शेर कभी भी शिकार करने का सपना
नहीं देखता बल्कि शिकार करता हैं,
इसलिए आप भी किसी चीज का
सपना कम और उसे करने का प्रयास ज्यादा करे।

जो लोग मुझे हराने की बात करते हैं
उनके लिए में सिर्फ यही कहूंगा
की मुझे हराना मतलब शेर को घास खिलाना हैं।

बेटा हम शेर हैं इसलिए हम किसी और
के जैसा बनने की की कोशिश नहीं करते,
बल्कि लोग ही हमारे जैसा बनने की कोशिश करते हैं।

Lion Status in Hindi

अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है
तो खुद से दोस्ती करना सीख लो”

हमारे वार भी शेर की तरह होते हैं
सामने वाले को
एक बारी में ही ढेर कर देते हैं।

कुछ लोगो को लगता है
कि शेर दहाड़ नही रहा है
तो वह सो रहा है लेकिन शेर जब
शिकार करता है तो दहाड़ता नही है.

हम किसी की गुलामी कर के नहीं जीते,
हम तो शेर हैं
अपनी जिंदगी अपने उसूलों से ही जीते हैं।

बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”

अगर बुराइयां करने का इतना ही शौख हैं
तो सामने किया करो, क्योंकि पीठ पीछे तो
कुत्ते भोका करते हैं,
शेर हमेशा सामने आकर ही जवाब देता हैं।

साज़िश और षड्यंत्र के बल पर, हुआ यह सब
वरना आज तक कोई, शेर को मार सका है कब।

अगर खुद को बदलना ही होता
तो कबका बदल लेता,
पर क्या करू शेर जैसी जिंदगी
जीने का मजा ही कुछ और हैं।

शेर का बच्चा कितना भी कमजोर हो
वो शिकार ही करता है.
घास नही खाता है.

हमारे रास्ते में आने से पहले 100 बार सोच लेना
क्योंकि जो शेर के रास्ते में आता हैं
उसे भी उसका शिकार बनना पड़ता हैं।

शेर की तरह राज़ होगा हमारा
भी बस वक़्त आने की देर हैं।

तू क्या मेरी अकड़ तोड़ेगा कभी शेर
की अकड़ को तोड़ने वाला देखा हैं तूने।

बेटा हम शेर हैं लोगो के दिलों में भी
राज़ करते हैं और लोगो के खौफ में भी।

“शख्सियत# अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे,
वरना बुरे की तरफ# देखता कौन है..”

Read Also :-स्टेटस लाइन

शेर की सोच के आगे गीदढ़ की सोच
कभी भी कामियाब नहीं हो पाती मेरे दोस्त।

बड़ी# से बड़ी हस्ती मिट# गयी मुझे झुकाने में,
बेटा तू तो #कोशिश भी मत करना,
तेरी उम्र गुजर जायेगी मुझे #गिराने में।”

****

शेर से लड़ने और हमसे भिड़ने के लिए
जिगरा चाहिए जो की बहुत कम लोगो में हैं।

जिंदगी छोटी हो या लम्बी
खुद्दारी से भरी होनी चाहिए
चाहे कोई भी दौर हो,
शेर जैसी मदमस्त रवानी होनी चाहिए.

शेर का राज तो हर जगह ही होता हैं
चाहे जंगल में हो या फिर व्यक्ति के खौफ में।

शेर अगर घायल हो जाये तो इसका मतलब
ये नहीं की वो कमजोर पड़ गया हैं,
बल्कि शेर घायल होने पर ही
सबसे ज्यादा खूंखार होता हैं ।

शेर हो या हिरन जिंदगी को बचाने के
लिए दोनों को मेहनत करनी पड़ती है
दोनों को भागना पड़ता है.
शेर अगर नही भागेगा तो शिकार नही कर पायेगा.
हिरन नही भागेगा तो शिकार हो जाएगा.

शेर की तरह संघर्ष करना सीखों जिंदगी में
कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जीतना हैं तो शेर की तरह जिददी
बनो जो शिकार करकर ही दम लेता हैं।

अगर हर रोज मुश्किलों से सामना हो,
तो परेशान मत होना
बस इतना याद रखना,
शेर को शिकार थाली में परोसा नहीं मिलता
हर शेर को अपना शिकार खुद करना पड़ता है.

अगर अपनी पहचान बनानी ही हैं
तो शेर की तरह बनाओ ना जिसके
रुतबे को पूरी दुनिया सलाम करती हैं।

शेर भी कभी-कभी अपना
शिकार करने में चूक जाता हैं
पर इसका मतलब ये नहीं की
वो दोबारा प्रयास नहीं करता।

Lion Status in Hindi

कद सोच का बड़ा होना चाहिए शेर की तरह,
वरना शेर से भी बड़े जानवर जंगल में रहते हैं
पर जंगल का राजा तो शेर ही कहलाता है।

सफल हूँ आज में क्योंकि मैंने शेर की
तरह निडरता पूर्ण अपने कार्यों को किया हैं।

Read Also : संघर्ष पर स्टेटस

हर सुबह शेर सिर्फ अपना एकमात्र लक्ष्य को
पूरा करने के लिए उठता हैं की आज उसे अपना
और अपने परिवार का पेट भरना हैं,
ठीक उसी प्रकार आप भी हर सुबह उठकर
अपना सारा जोर अपने लक्ष्य प्राप्ति पर लगा दो।

अगर लोग आपको अपना साथ
नहीं दे रहे हैं तो क्या हुआ,
कभी शेर को किसी से सहायता मांगते हुए देखा हैं।

बुरे वक़्त में किसी की सहायता लेकर उसके
मोहताज़ मत बनो बल्कि शेर की
तरह खुद चुनौतियों से निपटना सीखों।

शेर जंगल का राजा इसलिए होता हैं
क्योंकि वह हर परिष्तिथि से लड़ना
जानता हैं चाहे शक्ति से हो या बुद्धिमानी।

जिंदगी के हर मोड़ पर लोग आपको अपना ज्ञान
देने आएंगे पर आपको अपने सोचे मार्ग पर
ही चलना हैं क्योंकि शेर कभी भी किसी के
बताये उसूलों पे नहीं चलता वह अपना मार्ग खुद चुनता हैं।

खुद पर भरोसा करना सीख लो यकीन
मानो शेर जैसी जिंदगी जीने को मिलेगी।

शेर के उसूलों में एक
खास बात यह जरूर होती हैं
की वह अपने इरादे कभी नहीं बदलता।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए शेर जैसी
दृड़ता दिखाना आवश्यक होती हैं।

शेर जैसा जज्बां अगर आपके अंदर हैं
तो आपको सफल होने
से कोई नहीं रोक सकता।

शेर का भी शिकार होता हैं
अगर सामने वाला व्यक्ति शक्ति
कम और बुद्धि का प्रयोग अधिक करता हैं।

शेर के रुतबे में अलग ही बात है
जंगल में चुनाव नहीं होते
फिर भी वही राजा होता है।

शेर हर सुबह जब शिकार करने की यात्रा
पर निकलता हैं तो वह नाकामियाबी की नहीं
बल्कि कामियाबी की सोच लेकर चलता हैं।

जहाँ दुनिया हर छोटी कामियाबी का शोर मचा देती है
शेर को देखो वो शिकार भी शान्ति के साथ करता है।

शेर सी मेहनत कहीं नहीं देखी वो
सोता बाद में हैं पहले रात भर
जग कर अपना लक्ष्य पूरा करता है।

शेर धमकी देने पर नहीं धमाका
करने पर विशवास करता है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment