Home > Status > मोटिवेशनल स्टेटस

मोटिवेशनल स्टेटस

Inspiring Status in Hindi

Inspiring Status in Hindi
Images:-Inspiring Status in Hindi

Inspiring Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.

हार एक सबक है जो खुद को
सुधारने का मौका देती है !

उड़ान तो भरना है
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

हाथों की लकीरों पर
ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका
भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।

जो आपकी जिंदगी में
कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी
बन कर ठोक देना चाहिए

जब अकेले चलने लगा, तब मुझे
समझ आया, मैं भी किसी से कम नहीं हूं

ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार
भी गए तो सिख मिलेगी।

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके
लिए खडी है वो बनना है मुझे

बेहतर से बेहतर तलाश करो,
नदी मिल जाए तो
समन्दर की तलाश करो |

ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,
मैं तब तक कोशिश
करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता।

ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

Read Also: हिंदी दिवस पर स्टेटस

खुद को बदलाव के लिए तैयार कीजिए,
बहाने तो हर कोई बना लेता है

ये ज़िन्दगी है साहब, इम्तेहान ले लेकर,
तुझे खुद से लड़ना सीखा देगी, जो हिम्मत है तुझमे,
जो मेहनत है तेरी, जो जज्बात है तेरा,
तुझे हर हाल में हर जंग जितना सीखा देगी।

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

वक्त से हारा या जीता नही जाता,
केवल सीखा जाता हैं।

अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्यूंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।

****

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

Inspiring Status in Hindi

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।

बात इतनी मधुर रखो कि,
कभी खुद भी वापिस लेनी
पड़े तो कड़वी ना लगे..!!

भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन तैयारी
मजबूत हो तो तुम कभी
भी आगे निकल सकते हो।

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ
में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

मंज़िल ख़्वाब बन कर रह जाए ,
बिस्तर से इतना प्यार भी मत करो..!

खुद से हार गया तो बात अलग है,
तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं…
मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा
ले क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

दुख में अक्सर जज्बात मर जाते हैं,
मगर इंसान जीना सीख जाता है

Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि,
ये भी एक कहानी है
जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
सफलता मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

इतना मुश्किल भी नहीं
उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले
क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।

दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं..!!

Read Also: शिक्षक दिवस पर स्टेटस

आज के समय बाबू-सोना तो एक मजबूरी है,
अगर गौर किया जाए तो Success जरुरी है।

लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।

अगर मंज़िल हासिल न हो तो ,
रास्ते बदलो मत बनाओ।

ये जीवन है…साहब..
उलझेंगे नहीं, तो सुलझेंगे कैसे…
और बिखरेंगे नहीं, तो निखरेंगे कैसे….

ज़िंदगी में वो मुकाम हासिल करो जिसमे ये
दुनिया बोलने पे मजबूर हो जाये,
की साधारण सा लड़का आज एक Brand बन गया।

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!

उम्मीदों की शमा को कभी बुझने ना देना,
एक जुगनू ही काफी है उजाले के लिए।

सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों,
चाँद नहीं भी मिला तो क्या
हुआ आसमान तक तो पहुंचोगे।

अगर आप जीत गए तो आप खुश हो
जाओगे और हार गए तो समझदार।

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

लक्ष्य भले छोटा हो, पर उसे पूरा
करने का संकल्प बडा होना चाहिए !

सोच बदलने में तो सिर्फ चंद लम्हे लगते हैं,
पर ज़िन्दगी बदलने में सालो लग जाते हैं।

अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।

******

ना संघर्ष न तकलीफ तो
क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में।

हालात चाहे जैसी भी हो,
हमे सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए !

जब भी तुम्हे लगे कि सब कुछ ख़तम हो गया,
अब कोई भी option नहीं बचा,
तो याद रखना की ये वही पल है
जहाँ तुम्हारी ज़िंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है।

Inspiring Status in Hindi

जब तक हम किसी भी काम को करने
की कोशिश नही करते हैं, जब तक
हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

अच्छी किताबे और अच्छे
लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..

नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं
जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।

विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है,
मंज़िल तक जाने के लिए !

हजारों उलझने राहों में,
और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी,
चलते रहिए जनाब।

यदि आप अपने समय को यूं ही फालतू की चैटिंग
में व्यर्थ कर देते हो, तो यकीन मानिए
आपका जन्म कुछ बड़ा करने के लिए नहीं हुआ है।

लहरों को शांत देख कर ये न समझना की
समंदर में रवानी नहीं है.. जब भी उठेंगे
तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है।

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।

मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि
जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, क्यूंकि उनकी
अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है। और छोटो से
प्यार इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है।

जानें कितनी उड़ान बाकी है।
इस परिंदे में अभी जान बाकी है।

सफल इंसान वही है..
जिसे टूटे को बनाना..
और रूठे को मनाना आता हो..

जीतता वही है जो अंत तक लड़ता है,
चाहे वो PUBG हो या Zindagi

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।

Read Also: महात्मा गांधी पर स्टेटस

मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये सिर्फ
मोबाइल में Chatting
करके वक़्त गवाना ज़िन्दगी नहीं है।

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत
का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।

असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।

ज़िन्दगी जीने का सही तरीका
सिर्फ उन्हीं को आया है,
जिन्होंने ज़िन्दगी में हर जगह बादाम नहीं,
बल्कि धक्का खाया है।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!

*****

हार नहीं मानी इरादे बड़े है
बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।

उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो,
खर्च करने से पहले कमाया करो,
ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे,
बारिशों में पतंगें उड़ाया करो |

कोई मैटर नहीं करता आप कितने टूटे हुए है,
या कितने भी बिखरे हुए है, आप हमेशा कभी भी
शुरआत कर सकते है, और खुश रह सकते है।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !!

Inspiring Status in Hindi

माना कि वक्त सता रहा है,
मगर कैसे जीना है, ये भी बता रहा है!

जब हर कोई समझे कि आप हार मान ही लोगे,
तब आपको मैदान में डटे रहना चाहिए।

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं
तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

ना मंज़िल है ना ठीकाना।
कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।

किताबों की अहमित, अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।

अब भी उदास हो तो रो लिया करो,
वो जमाना गया जब लोग
चेहरा पढ़ लिया करते थे..!

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया
आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रुपये न हो
तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है।

Read Also: स्टेटस लाइन

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

शौक हमारे भी उचे है,
पर जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं

Girls पे नहीं GOALS पे फोकस कर छोटे क्योंकि
आज से पांच साल बाद कोई ये नहीं
पूछेगा की GIRLFRIEND है या नहीं

मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं।

*****

आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।

पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से
और जीता हुआ भी हार जाते हे अहंकार में

बल्कि ये पूछेगा भाई तू करता क्या है?
और कमाता कितना है?

Inspiring Status in Hindi

घर के दरवाजे बड़े करवा लिए है मैंने,
कुछ दोस्तों का कद बड़ा
हो गया चार पैसे कमाकर।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.

दुनिया तुम्हे उस वक्त तक नहीं हरा सकती,
जब तक तुम खुद से ना हार जाओ…

सारी दुनिया कहती है
हार मान लो लेकिन दिल
धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू ज़रूर कर सकता है।

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं
कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

हौसले बुलंद हो तो तकदीर
भी सलाम ठोकती है..!

छोटे मन से कोई Bada नहीं होता और
टूटे हुए मन से कोई Khada नहीं होता।

ये रास्ते ले ही जाएंगे….
मंजिल तक, तू हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो।

Read Also: बेटी स्टेटस

अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

पछतावा अतीत नहीं बदल सकता,
और चिंता भविष्य..!!

दीपक बोलता नहीं उसका
प्रकाश उसका Parichay देता है
ठीक उसी प्रकार आप Apne बारे में कुछ ना बोले
अच्छे Karm करते रहे वही आपका परिचय देंगे।

****

क्यों हम फिर अलग होके
यहाँ नफरत को बो रहे हैं,
हासिल नहीं कुछ होता,
बस अपनों को खो रहे हैं।

अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

सब्र रखो अभी मेहनत जारी है,
वक्त ख़ुद कहेगा अब तेरी बारी है!

Inspiring Status in Hindi

इंसान की पहचान करनी है
तो सूरत से नहीं चरित्र से करिए क्योंकि
सोना अक्सर लोहे की तिजोरिओं में ही रखा जाता है।

वक़्त की कीमत कोई
उस अख़बार से पूछे,
दिन बीत जाने के बाद
जिसकी कोई कीमत नहीं होती।

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान
ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

एक झूठ, सौ झूठ बुलवाएगा,
तुम सच बोलना,
समझने वाला समझ जाएगा।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके Saath होती है,
जिस-जिस पर ये जग हंसा है, उसीने इतिहास रचा है।

नया हूँ अभी धीरे धीरे
सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक
कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।

जितना कठिन संघर्ष है ।
उतनी ही शानदार जीत।

इतने बड़े बनो कि जब आप
खड़े हों तो कोई बैठा न रहे।

Read Also: बादशाह स्टेटस

अहंकार में अंधे Insan
को ना तो कभी अपनी गलतियां
दिखाई देती है
ना दूसरे Insan की अच्छाइयां।

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं..
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती।

*****

ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।

Inspiring Status in Hindi

कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी.
छांव अगर होती तो कब के सो गये होते !

केवल डरपोक और कमजोर लोग,
चीजों को भाग्य पर छोड़ देते हैं,
जबकि निडर और साहसी लोग,
कभी भी भाग्य के सहारे नहीं रहते।

हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

मैदान में हरा हुआ
इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा
हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

ताक़त आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखो
क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं

इंसान की अच्छाई पर
सब Khamosh रहते हैं लेकिन
चर्चा अगर उसकी बुराई
पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है
उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।

कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में,
कोई हमसफर नहीं होता!

जो Apne कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं।

Read Also: गैंग स्टेटस

आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं, वर्ना किसी
ख्वाब की इतनी औकात नही की,
हम देखे और पुरा ना हो।

जिंदगी में बडी शिद्दत
से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद
भी तालीयाँ बजती रहे…

सपनों को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है।

शुरुआत करने के लिए महान
होने की कोई Zaroorat नहीं है,
पर महान होने के लिए
शुरुआत करने की Zaroorat होती है।

बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है.
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है।

*****

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।

इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता हैं,
लेकिन किस्मत और नसीब नही…

किसी का मजाक मत उड़ा
दोस्त तुझे नहीं पता की
वह अंदर ही अंदर
कौन सी जंग लड़ रहा है।

नींद आए या ना आए,
चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना,
हमसे देखा नहीं जाता।

Inspiring Status in Hindi

जो बदलता हैं
वही आगे बढ़ता हैं।

मै थक गया था परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है।

अपने हार जाने की वजह तलाश करो
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख जब
ख़ुशी ही ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।

“सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े
तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।”

चेहरे किसी क्रीम-पाउडर से नही,
बल्कि कामयाबी से चमकते है।

पानी को बर्फ में बदलने में Waqt लगता है,
ढले हुए Suraj को *निकलने में वक़्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख, *थोड़ा और जोर लगाता रह……
Kismat के जंग लगे
दरवाजे को, *खुलने में थोड़ा वक़्त लगता है।

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

साईकिल और जिंदगी तभी बेहतर
चल सकती है, जब ‘चैन’ हो..

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

आँधियों को जिद हैं
जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं ,
वही आशियाँ बसाने की.

Read Also: फनी स्टेटस

** एक छोटी सी चींटी
आपके पैर को काट सकती है लेकिन
आप चींटी के पैर को नहीं काट सकते,
इसलिए कभी किसी को छोटा मोत समझना,,
हो सकता है वह ऐसा कुछ कर सकता है जो आप नहीं कर सकते।

हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो
के सर पे भी ताज होता है।

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!

इंतज़ार मत करो जितना तुम सोचते हो …
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है….

खुद की *काबिलियत पर भरोसा रखो *क्योंकि
भरोसा खुद पर रखो तो Takat बन जाती है, और
दूसरों पर *रखो तो Kamjori बन *जाती है।

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,
तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम
खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।

सफल होने के 3 नियम खुद से वादा,
मेहनत ज्यादा और मजबूत इरादा |

मुश्किल राहें भी *आसान हो जाती है,
हर राह पर Pahchan हो जाती है,
जो लोग *मुस्कुरा के करते हैं सामना
किश्मत भी उनकी Gulam हो जाती है।

इन्तजार करने वालों को
सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सीख मिलेगी

******

जो आपके साथ बुरे है, उनके साथ ना
अच्छे रहो, ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो..

*ज़माने की नज़र में *थोड़ा सा
Akad कर चलना सिख लो क्योंकि
मोम जैसा दिल लेकर
चलोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।

दिल्लगी कर जिन्दगी से दिल लगाकर चल,
जिन्दगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल।

Inspiring Status in Hindi

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और
हालात पे रोना नहीं

समझदार बनिए. गुस्से में लिया गया
कोई भी निर्णय सही नहीं होता |

कभी उनकी बातों पर ध्यान मत देना
जो पीठ पीछे बातें करते हैं,
क्यूंकि इसका मतलब यह है
कि आप अभी भी उनसे दो कदम आगे हो।

अपने अंदर से अहंकार को निकालकर
स्वयम को हल्का कीजिये,
क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है।

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे
सबक सस्ते लोगों से ही सीखे हैं |

कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना Dost !
हर ठोकर के *बाद संभलने में Waqt लगता है।

डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कई बार मरते हैं;
बहादुर मौत का स्वाद और
कभी नहीं बस एक बार चखते हैं।

हमेशा याद रखना, बेहतर दिनों
के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं

हर दिन अपनी Zindagi को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पुरे ना हो आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब Tumhare,…….
सिर्फ एक शुरुआत तो दो।

दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।

उठाना खुद ही पड़ता है
थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है
कन्धा कोई नही देता।

मंजिल के लिए मेहनत करते रहो,
कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी।

जीवन में जिस चीज़ से आपको सबसे
ज्यादा लगाव है वही आपके दुःख का कारन है।

इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल है,
और अगर वो ही साफ़ ना हो
तो चमकता चहेरा किसी काम का नहीं।

सपने को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है

Read Also: जाट स्टेटस

अकड़ तो सब में होती है पर झुकता वो है
जिसे Rishte की फिक्र होती है।

जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची किंमत
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।

“गिरना अच्छा है औकात पता चलती है,
यामने वाले कितने हाथ है,
ये बात पता चलती है!”

चाहे *परिस्थिति कैसी भी हो
हमेशा इतने Khush रहो की
गम भी सोचे यह मैं कहाँ आ गया।

किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,
की वो बुरा बनने के लिये मजबूर बन जाये,
बुरा हंमेशा वही बनता है
जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

हारने के बाद भी खड़ा होना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिये |