नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए (Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare). यहां पर हम तीन बहुत ही आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपनी Jio Tune Deactivate कर सकते हैं।
जिओ अपने ग्राहकों को Free Caller Tune की सुविधा देता हैं, लेकिन कई बार ग्राहक इसे इस्तेमाल नहीं करते हैं अथवा caller tune remove या बदलना चाहते हैं। यहाँ हमनें इसके लिए बहुत ही सरल 3 तरीके बताये हैं, जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
जिओ में हम अपने जिओ नम्बर पर आसानी से फ्री में jio caller tune activate कर सकते हैं। इसके लिए हमें कोई चार्ज नहीं देना होता है। यह एक पूरी तरह से फ्री सर्विस है। लेकिन इसके लिए हमारे जिओ नम्बर पर कोई प्लान एक्टिवेट होना चाहिए।
हम अपने जिओ पर अपनी पसंद की जिओ ट्यून एक्टिवेट कर देते हैं। लेकिन कुछ समय बाद हमें उस ट्यून को या तो हटाना होता है या फिर हमें कोई उसकी जगह पर नयी जिओ ट्यून लगानी होती है। तब हमारे मन में सवाल आता है कि how to deactivate jio tune?
हमने इस पोस्ट में आसान तरीके बताएं। जिससे आप आपको अपनी जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे हटाए (how to remove jio tune) के सवाल में मदद मिलेगी।
जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए – Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare
आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून तीन आसान तरीकों से हटा सकते हैं जो इस प्रकार है:
- मेसेज से जिओ ट्यून कैसे हटाए – Deactivate Jio Caller Tune by SMS
- जिओ एप्प से जिओ ट्यून कैसे हटाए – Jio App se Jio Tune Kaise Hataye
- कॉल करके जिओ ट्यून कैसे हटाए – IVR se Jio Tune Kaise Hataye
मेसेज से जिओ ट्यून कैसे हटाए – Deactivate Jio Caller Tune by SMS
आप मेसेज से अपनी Deactivate Jio Caller Tune करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल में मेसेज बॉक्स में STOP लिखकर 56789 पर Send कर दें।
इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स फोल्लो करने होंगे जो बहुत ही आसान है।
इस नम्बर के अलावा एक और भी नम्बर है जिससे आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल में STOP लिखकर 155223 पर भेज दें इसके बाद आये रिप्लाई में Deactivate को सलेक्ट कर लें।
इन दो नम्बर से आप आसानी से jio tune deactivate कर सकते हैं।
Read Also
जिओ एप्प से जिओ ट्यून कैसे हटाए – Jio App se Jio Tune Kaise Hataye
how to deactivate jio caller tune from Jio App इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ एप्प ओपन करना है।
- जिओ एप्प को ओपन करें।
- Menu से JioTune ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- My Subscriptions page को ओपन करें।
- इस पेज के सबसे नीचे दिख रहे Deactivate JioTune पर क्लिक करें।
- अब confirmation के लिए Yes पर क्लिक करें।
Jio App में आपको My Subscriptions page के अलावा एक और पेज भी दिखेगा। जिससे आप JioTune को बदल भी सकते हैं और नई activate jio caller tune भी कर सकते हैं।
कॉल करके जिओ ट्यून कैसे हटाए – IVR se Jio Tune Kaise Hataye
Phone Karke Jio Tune Kaise Hataye इसके लिए आपको 155223 पर कॉल करना है। वहां पर IVR द्वारा आपको पूछा जायेगा वैसा ही आपको Deactivate JioTunes Service का चयन करना है।
इसके बाद आपकी जिओ ट्यून हट जाएगी और आपके जिओ नम्बर पर deactivation confirmation SMS आ जायेगा।
Last Words
हमने यहां पर Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare इसके 3 आसान तरीके बताएं है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपके यह तरीके काम आये होंगे।
यदि आपको इसमें कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। मैं आपकी समस्या का जवाब जरूर दूंगा। इस how to stop jio caller tune की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Read Also
- गूगल मेरा नाम क्या है?
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमायें?
- TRP क्या है ? जानिये टीआरपी रेटिंग कैसे तय होती है।