Home > How to > जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें?

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें?

Jio Balance Check Number: यदि आप जिओ के यूजर है और आपको जिओ बैलेंस चेक करने का तरीका जानना है तो आप बिलकुल सही जगह पर है यहां पर हमने सभी सरल तरीके बताए है।

आप इसकी मदद से कुछ ही सेकंडो में अपने जिओ नम्बर का बैलेंस, डाटा, मैसेज और वेलिडिटी जान सकेंगे।

jio balance check number
जिओ का बैलेंस देखने का नंबर

जिओ ने शुरू होते ही अपने फिल्ड की सभी कम्पनियों को कड़ी टक्कर दी है। जिओ ने अपने सस्ते प्लान्स और अच्छी सर्विस से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसलिए आज के समय में जिओ यूजर्स बढ़ते ही जा रहे हैं।

जिओ के मार्केट में आ जाने से बाकी की टेलिकॉम कम्पनियों ने भी अपने प्लान्स काफी सस्ते कर दिए है। लेकिन वह अभी तक जिओ को टक्कर नहीं दे पाई है। इसके पीछे का कारण जिओ की अच्छी सर्विस ही है।

आज पूरे भारत में लगभग सभी जगह पर जिओ ने अपने यूजर बना लिए है और उनको जिओ के द्वारा अच्छी सर्विस भी दी जा रही है।

इस लेख में हम जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें (jio balance check number) के बारे में विस्तार से जानेंगे।

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं? (Jio Balance Check)

1299 पर कॉल करके जिओ बैलेंस चेक करना

जिओ का डाटा बैलेंस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के डायलर को ओपन करना होगा। बाद में आपको 1299 पर कॉल करना होगा।

जब आप इस नम्बर पर कॉल करेंगे तो आपका कॉल कुछ सेकंड के बाद स्वतः ही कट जायेगा। इस नम्बर पर कॉल करने के लिए कोई चार्ज नहीं होगा।

check jio number
जिओ डाटा चेक नंबर

इसके बाद आपके मोबाइल में जिओ कम्पनी की ओर से एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपका जिओ नम्बर, जिओ डाटा बैलेंस जो आपका डेली के प्लान में बचा हुआ होगा वो और SMS भी डेली के बचे हुए है उनकी संख्या आदि की जानकारी होगी।

1991 पर कॉल करके जिओ बैलेंस चेक करना

इन तरीकों के अलावा एक और तीसरा तरीका है, जिससे आप अपना Jio Net Balance Check कर सकते हैं, वो भी Renew Time के साथ।

इसके साथ ही आप इस नम्बर पर कॉल करेंगे तो आपको और भी Jio Service के बारे में जानकारी दी जाएगी। ये Jio Balance Check No <1991> है।

इस पर आप कॉल करेंगे तो आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करना होगा। आप जिस भाषा का चुनाव करते हैं, आपको उस भाषा में ही जानकारी दी जाएगी।

मैसेज करके जिओ बैलेंस चेक करना

इस तरीके से आसानी से आपके जिओ नम्बर की Jio Balance Enquiry की जा सकती है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन से एक मैसेज सेंड करना होगा, जो कि बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके लिये आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर <199> पर भेज देना है।

मैसेज भेज देने के बाद आपके पास इस मैसेज का रिप्लाई आएगा, जिसमें आपके जिओ नम्बर का जिओ बैलेंस होगा।

यदि आप अपने जिओ प्लान की जानकारी लेना चाहते है तो भी आप इस नम्बर 199 पर MYPLAN लिखाकर भेज दें। आपके पास तुरंत ही इसका जवाब आ जायेगा। जिसमें आपके प्लान की पूरी जानकारी दी होगी।

My Jio App से जिओ बैलेंस चेक करना

यदि आप माय जिओ एप्प से अपने जिओ का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से माय जिओ एप्प इनस्टॉल करना होगा।

jio number check karna hai

जब आप एप्प इनस्टॉल कर लेते हैं तो आपको इसमें लॉग इन करना होगा। इसके बाद माई अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा, जहां पर आपके मोबाइल नंबर पर सक्रिय प्लान की पूरी जानकारी जिओ बैलेंस के साथ दर्ज होगी।

Jio की वेबसाइट से जिओ बैलेंस चेक करना

इन सब तरीकों के अलावा आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी जिओ का बैलेंस देख सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित करना होगा। फिर वहां पर अपने जिओ नंबर से ओटीपी के जरिये लॉग इन करना होगा।

jio website check balance

जब आप लॉग इन कर लेते हैं तो आपके सामने आपके जिओ नंबर पर सक्रिय प्लान की पूरी जानकारी लिखी हुई होगी।

जिओ फ़ोन का बैलेंस कैसे चेक करें?

यहां पर हमने जितने भी तरीके जाने है, आप उन सभी तरीकों से जिओ फ़ोन का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां पर निम्न तरीके जाने है:

  • माय जिओ एप्प से
  • Jio की वेबसाइट से
  • 1299 पर कॉल करके
  • 1991 पर कॉल करके
  • 199 पर मैसेज करके

यह सभी वह तरीके है, जिनसे आप आसानी से जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Jio Sim Balance Check Number जिओ बैलेंस चेक कोड

S.NO.SERVICEUSSD CODE
01Know My Jio NumberDial *1#
02Know balance And Talktime*333#
03Check 4G Data UsageSMS MBAL to 55333
04Check Prepaid Balance & Validity SMS BAL to 199
05Know Bill Amount SMS BILL to 199
06Check Current Tariff Plan SMS MYPLAN to 199
07Activate 4G DataCall 1925 or SMS START to 1925
08Caller Tune Activation Code*333*3*1*1#
09Deactivate Jio Caller Tune*333*3*1*2#
10Check Call RateSMS TARIFF to 191
11Know Jio Number of JioFi Device SMS JIO to 199
12More DetailsCall 1991

जिओ ऑफर कैसे चेक करें?

जिओ कम्पनी अपने यूजर्स के लिए हर समय अच्छे और सस्ते ऑफर लाती रहती है। इसका यूजर्स फायदा उठा सकते हैं।

यदि आपको जिओ का ऑफर जानना है तो आप अपने मोबाइल में माय जिओ एप्प के जरिये जिओ ऑफर जान सकते हैं। इसके अलावा आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑफर जान सकते हैं।

FAQ

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

जिओ का बैलेंस चेक करने के बहुत से आसान तरीके से है। जिसमें आप 1299 और 1991 कॉल करके और 199 BAL लिखकर मैसेज करके जिओ का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा आप माय जिओ आप का प्रयोग भी कर सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या है?

800-889-9999 पर कॉल करके आप जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें (jio balance enquiry number) के आसान तरीके जाने है। यह सभी तरीके बहुत ही आसान तरीके है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें?

Jio Cloud PC क्या है?

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?, पूरी जानकारी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment