Home > Information > इंग्‍लैंड, अमेरिका छोडो, इन देशों में नौकरी करने पर मिलता है जमकर पैसा

इंग्‍लैंड, अमेरिका छोडो, इन देशों में नौकरी करने पर मिलता है जमकर पैसा

india job salary ranking

इन देशों में नौकरी करके छाप सकते हैं मोटा पैसा, मिलता है सबसे ज्यादा वेतन, टॉप 3 में अमेरिका भी नहीं है शामिल, यहां जाने भारत और बांग्लादेश का नंबर

कई लोग अच्छी सैलरी पाने के लिए विदेश में जाकर जॉब करना पसंद करते हैं। लेकिन हर एक देश के कर्मचारियों की औसत मासिक सैलरी अलग-अलग होती है।

अगर आप भी विदेश में जाकर हाई सैलेरी वाला जॉब पाना चाहते हैं तो उससे पहले जानना जरूरी है कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है।

कौन से देश में दी जाती है सबसे ज्यादा सैलरी

हाल ही में वर्ल्ड आफ स्टैटिसटिक्स के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सबसे ज्यादा सैलरी दिए जाने वाले टॉप देश की सूची जारी की गई है, जिसमें कौन से देश में कितनी औसत मासिक सैलरी है, उसके आंकड़े भी दिए गए हैं।

जानकर हैरानी होगी कि इस सूची में अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े विकसित देशों के मुकाबले छोटे देशों ने बाजी मारी है। दुनिया में कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में पहले नंबर पर आता है स्वीटजरलैंड जिसे यूरोप का प्लेग्राउंड भी कहा जाता है। इस देश में लोगों की औसत मासिक सैलरी 6298 डॉलर है। भारतीय रुपए में यह 5,21,894 रुपए होता है।

सबसे ज्यादा सैलरी दिए जाने वाले देश में दूसरे नंबर पर आता है लक्जमबर्ग। यहां पर लोगों की औसत मासिक सैलरी 5122 डॉलर है। वहीं तीसरे नंबर पर सिंगापुर आता है, जो कि एशिया कॉन्टिनेंट पर स्थित है। यहां के कर्मचारियों की औसत मासिक सैलरी 4990 डॉलर है।

सैलरी के मामले में अमेरिका आता है चौथे नंबर पर

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका जोकि एक विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश कहलाता है। लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में टॉप 3 के रैंक में अमेरिका अपना नाम शामिल करने में नाकाम रहा।

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में अमेरिका चौथे स्थान पर आता है। अमेरिका के लोगों की औसत मासिक सैलरी 4624 डॉलर है। भारतीय रुपए में यह 3,86,497 रुपए होता है।

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली टॉप 10 देश

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों में पांचवें नंबर पर आइसलैंड आता है, जहां पर लोगों की औसत मासिक सैलरी 4 हजार 383 डॉलर है। कतर इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है। यहां के लोगों का औसत मासिक वेतन 4147 डॉलर है। वहीं डेनमार्क सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में सातवें नंबर पर आता है, जहां पर लोगों की औसत मासिक वेतन 3,570 डॉलर है।

3550 डॉलर के औसत मासिक वेतन के साथ नीदरलैंड इस सूची में आठवें नंबर पर शामिल है। वहीं यूएई 3,511 डॉलर के मासिक वेतन के साथ नवे नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में दसवें नंबर पर नार्वे देश आता है, जहां पर लोगों की औसत मासिक वेतन 3510 डॉलर है।

सैलरी देने में किस पोजीशन पर है भारत?

दुनिया के टॉप सैलरी वाले देशों की लिस्ट में भारत किस स्थान पर आता है यह जानना भी दिलचस्प है। भारत इस लिस्ट में 64वें नंबर पर आता है। यहां पर लोगों की औसत मासिक वेतन 49 हजार 227 रुपए है।

वहीं बात करें भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की तो यहां के लोगों की एवरेज मंथली सैलेरी 13,175 रुपए है। वहीं चीन की औसत मासिक सैलरी 102 डॉलर है।

यह भी पढ़े

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment