Home > Information > फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं और यह सरकारी है या प्राइवेट?

फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं और यह सरकारी है या प्राइवेट?

fino bank mein kitna paisa rakh sakte hai

आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति अपने पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ही रखना सबसे सुरक्षित मानता है। ऐसे में प्रत्येक बैंक में पैसे को रखने की एक लिमिट होती है। इसी के साथ प्रतिदिन उस पैसे की निकासी के लिए और जमा करने के लिए भी लिमिट तय की गई है।

इस लेख में हम फिनो पेमेंट बैंक की जानकारी प्राप्त करेंगे, जिसमें फिनो बैंक क्या है (fino payment bank kya hai), फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं, फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?, डूबे पैसों को कैसे रिकवर करें आदि के बारे में जानेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

हम अपना जिस भी बैंक में जमा करते हैं तो सबसे पहले ये जरूरी चेक करना चाहिए कि वह बैंक सरकारी है या प्राइवेट? इसी तरह आपको यह भी जान लेना चाहिए कि फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बात करें फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट कि तो फिनो पेमेंट बैंक एक निजी है। मतलब यह प्राइवेट पेमेंट बैंक है, जो कि असरकारी है।

फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

प्रत्येक बैंक में एक सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की लिमिट होती है। अगर हम सेविंग अकाउंट की बात करें तो उसमें पैसे को रखने की लिमिट 50,000 रुपये लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसी के साथ अगर हम जनधन खाता सेविंग अकाउंट की बात करें तो उसमें पैसे को रखने की लिमिट 49,500 रुपये की है। लेकिन अगर हम फिनो बैंक में पैसे रखने की लिमिट की बात करें तो उसमें आप अधिकतम ₹2,00,000 तक का अमाउंट रख सकते हैं।

इसलिए आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार फिनो बैंक में भी दूसरे खातों की तरह सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की एक लिमिट को तय की गई है।

फिनो बैंक में डूबे पैसों को कैसे रिकवर करें?

आरबीआई के निर्देशों अनुसार प्रत्येक बैंक के लिए एक नियम तय किए गए हैं। ऐसे ही Fino Payments Bank के लिए भी एक नियम तय किए गए है।

अगर fino bank में आपके पैसे किसी कारणवश डूब जाते हैं तो इसमें इंश्योरेंस क्लेम के तहत आप 5 लाख रुपए तक का रिटर्न यानी कि वापस अपने जमा किये गए पैसों को पा सकते हैं।

इसके ऊपर की रकम को वापस पाने के लिए आपको फिनो बैंक की अधिक गाइडलाइंस को पढ़ना पड़ेगा, जिसमें ग्राहकों से संबंधित पैसे को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।

फिनो बैंक में अधिक पैसा न रखने का रीजन क्या है?

फिनो बैंक भी दूसरे बैंकों की तरह एक निजी सेवाएं ग्राहकों को प्रदान करता है। जिसमें वह खाते को सेव रखना, जमा किये गए पैसों को निजी कार्य में लगाना, पेमेंट का भुगतान करना और ऑनलाइन का भुगतान करना इत्यादि प्रकार की सुविधा ग्राहकों को देता है।

यही कारण है कि फिनो पेमेंट बैंक (fino bank) में आप एक लिमिट से ज्यादा पैसों को अकाउंट में नहीं रख सकते हैं। इसीलिए आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि खुले अकाउंट में रख सकते हैं।

निष्कर्ष

यहां पर फिनो पेमेंट बैंक की जानकारी प्राप्त की है, जिसमें फिनो बैंक क्या है, फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं, फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?, आदि के बारे में विस्तार से जाना है।

उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कोमेंट में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?

बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?, जाने अकाउंट और लोन की प्रक्रिया

सावधान! कहीं आपने तो बैंक लॉकर में नहीं रखी है ये चीजें, हो सकती है कानूनी कार्यवाही

ATM से निकले है कटे-फटे नोट तो घबराए नहीं, ऐसे करवा सकते हैं एक्सचेंज, बैंक भी नहीं कर सकता मना

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment