Home > Information > टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है और यह कितने दिन चलता है?

टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है और यह कितने दिन चलता है?

test match kitne over ka hota hai

Test Match Kitne Over ka Hota Hai: क्रिकेट एक शानदार खेल है, जिसे तरकीबन बहुत से देशों में बड़े ही चाव के साथ खेला जाता है। क्रिकेट खेल का आनंद खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी खूब उठाते हैं।

लेकिन शायद ही आपको क्रिकेट खेल के कुछ नियमों के बारे में जानकारी हो। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको क्रिकेट खेल से जुड़े हुए कुछ नियम के बारे में जानकारी कम होती है।

इस लेख में हम टेस्ट मैच के बारे में जानेंगे। जिसमें टेस्ट मैच कितने दिन का होता है, टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है, टेस्ट मैच खेलने के नियम क्या है आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है?

टेस्ट मैच में कुल 450 ओवर होते हैं। हर दिन 90 ओवर करने पर 5 दिनों तक यह मैच चलता है। टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने वाली टीम को हर घंटे के अंदर कम से कम 15 ओवर पूरे करने होते हैं। 80 ओवर पूरे हो जाने पर गेंद बदल दी जाती है।

टेस्ट मैच कितने दिन चलता है?

टेस्ट मैच अधिकतर 5 दिन के लिए खेला जाता है। शुरुआती स्तर में यह 6 दिन के लिए खेला जाता है, जिसमें एक दिन “रेस्ट डे” यानी कि आराम का दिन चुना गया था। लेकिन बाद में इसे 5 दिन का ही रहने दिया गया।

कई बार देखने को मिलता है कि टेस्ट मैच तीन दिन या चार दिन में ही खत्म हो जाते हैं। इसलिए हम कुल मिलाकर देखें तो टेस्ट मैच खेलने की सीमा दोनों टीमों की 5 दिन की रहती है।

Test Match Rules in Hindi

एक टेस्ट मैच में खेल खेलने के लिए बहुत से नियम होते हैं। यहां पर हम कुछ नियमों के बारे में नीचे जानकारी देंगे।

  • पुरुष टीम के लिए टेस्ट मैच की खेलने की सीमा 5 दिन होती है। जबकि महिला टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने की समय सीमा अधिकतम 4 दिन की रहती है।
  • एक टेस्ट मैच 5 दिन के लिए खेला जाता है, जिसमें अगर पहले दिन बारिश हो जाती है तो उसे एक और दिन बढ़ा दिया जाता है, जिसे “रिजर्व डे” के नाम से जाना जाता है।
  • टेस्ट मैच खेलने के नियमों में दोनों पारियों को मिलाकर एक टेस्ट मैच बनता है, जिसमें दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनी होती है।
  • 1 दिन में टेस्ट मैच के दौरान लगभग 90 से 95 ओवर खेले जाते हैं।
  • अगर किसी कारणवश 5 दिन का समय पीरियड खत्म हो जाता है। लेकिन फिर भी एक टीम की बैटिंग रह जाती है तो उस स्थिति में टेस्ट मैच को ड्रॉ कार कर दिया जाता है।

यह भी पढ़े: क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

टेस्ट मैच कैसे खेला जाता है?

test match kaise khela jata hai की बात करे तो टेस्ट मैच खेलने के लिए दो टीमें आपस में भिड़ती है। सबसे पहले तो इन दोनों टीमों में एक टाॅस होता है, जो टीम टॉस जीती है, वह निर्णय लेती है कि पहले बल्लेबाजी करेगी या बोलिंग।

उसके बाद टेस्ट मैच शुरू हो जाता है। 5 दिन के लगातार खेल मैच के बाद यह देखा जाता है कि किस टीम का स्कोर सर्वाधिक है। फिर उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

यहां पर test match kitne din chalta hai, test match kitne over ka hota hai, टेस्ट मैच के नियम, टेस्ट मैच कैसे खेला जाता है आदि के बारे में विस्तार से जाना है।

यह भी पढ़े

कबड्डी के नियम और कबड्डी खेलने का सही तरीका

लूडो खेलने के नियम और खेलने की प्रक्रिया

बास्केटबॉल खेल से संबंधित जानकारी

भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment