Hindu Nav Varsh Shayari And Status in Hindi: हर भारतीय के लिए हिन्दू नववर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। क्योंकि इस दिन हिन्दू कैलेंडर में साल की शुरूआत होती है। इस दिन को त्यौहार के रूप में हर हिन्दू द्वारा बड़े ही भक्ति और श्रध्दा के साथ मनाया जाता है। आज हमने यहां पर हिन्दू नववर्ष पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। आप इन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों आदि को भेजकर उन्हें हिन्दू नववर्ष की बधाई दे सकते हैं।

हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना संदेश – Hindu Nav Varsh Shayari And Status in Hindi
घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार।
नव वर्ष की पवन वेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष!
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना।
हिन्दू नव वर्ष शायरी
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाये सब मन का अँधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये।
Happy Hindu New Year
ऋतू से बदलता हिंदू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्यौहार।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर
हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात,
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात,
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर,
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल,
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
हिन्दू नव वर्ष स्टेटस
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको हिन्दू नया साल मुबारक हो
ढेर सारी दुआओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
मुझे ना सर पे ताज चाहिये
ना दुनिया पे राज चाहिये
हिन्दू नववर्ष में बस इतनी ही मांग है भगवान से की
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए।
Happy Hindu Nav Varsh
भारतीय नव वर्ष
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा विक्रम संवत् 2076 का
बस ऐसा ही साथ संवत् 2077 में भी बनाये रखना
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
Read Also: न्यू ईयर स्टेटस
Hindu Nav Varsh Shayari And Status in Hindi
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2020 की शुभकामनाये।
इस नए साल में
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी में
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हिन्दू नव वर्ष की बधाई।
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ते हुए वो ज़रूर आयेंगे
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
Hindu Nav Varsh Wishes In Hindi
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हिन्दू नव वर्ष की बधाई।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए नवरात्रि का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Read Also: नये साल की शायरी
हिन्दू नव वर्ष मेसेज
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार।
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जाये रखना,
बहुत ही प्यारा और अच्छा सफ़र था 2021 का,
अपना साथ 2021 में भी ऐसे बनाये रखना।
Happy Hindu Nav Sandesh In Hindi
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये, खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये कभी आपकी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
Happy Hindi New Year
Hindu Nav Varsh Shayari And Status in Hindi
मम्मी–पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, मम्मी–पापा।
Read Also: नए साल के लिए बधाई संदेश
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना दे दूँ।
Happy Hindu Nav Varsh
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम जियो हज़ारों साल
दिल से बस अब यही दुआ निकले
दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले
जब जिस्म से रूह निकले।
Happy Hindu New Year
भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जैसे भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत् 2077 की हार्दिक शुभकामनायें।
Hindu Nav Varsh Messages in Hindi
Read Also