Hindi Diwas Status in Hindi
Hindi Diwas Status in Hindi | हिंदी दिवस पर स्टेटस
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।
अगर भारत का करना है उत्थान
तो हिंदी को अपनाना होगा
अंग्रेजी को “विषय-मात्र” और
हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है। ”
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
Read Also: हिंदी दिवस पर शायरी
Hindi Diwas Status in Hindi
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी
Read Also: हिंदी दिवस पर बधाई सन्देश
विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी
पढ़ने व पढ़ाने में सहज है, ये सुगम है
साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी.
जन जन की यही आशा है
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं
तोड़े यह संकीर्णता के बंधन
हिंदी सारे वतन को एक धागे में जोड़े.
Hindi Diwas Status in Hindi
मेरा आग्रहपूर्वक कथन है
कि अपनी सारी मानसिक शक्ति
हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें.
हम यही समझे कि हमारे
प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है।
Read Also: हिंदी दिवस पर कविता
‘यद्यपि मैं उन लोगों में से हूँ, जो चाहते हैं
और जिनका विचार है कि हिंदी ही भारत
की राष्ट्रभाषा हो सकती है’।
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक.
हिन्दी उन सभी गुणों से अलंकृत है,
जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक
भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है।
Hindi Diwas Status in Hindi
अपने खून से देश की मिट्टी सजा दी
इस देश की आजादी के लिए
उन्होंने हंसते हंसते अपनी हस्ती मिटा दी
जब तक जान थी उनमें, लड़ते रहे वो
अपनी लाश बिछा दी.
जब तक इस देश का
राजकाज अपनी भाषा (हिन्दी) में
नहीं चलता तब तक हम यह नहीं
कह सकते कि इस देश में स्वराज्य है।
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
हिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान ह
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश
से होगा उसे वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Read Also