Good Evening Shayari in Hindi
गुड इवनिंग शायरी (Good Evening Shayari in Hindi)
Good Evening Status in Hindi
शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है
आप को बहुत याद करते हैं
हम यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है।
आँधी में भी दीये जला करते हैं,
कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुश नसीब होती है वो शाम
जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं।
एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती हैं तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर…
Good Evening
रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है,
अब मुझे इश्क के अंजाम से डर लगता है…
जब से तुमने मुझे धोखा दिया,
तबसे मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है…
गुड इवनिंग
शाम पर शायरी
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं.
गुड इवनिंग
दिल से दिल की बस यही दुआ है
आज फिर से हमको कुछ हुआ है
शाम ढलते ही आती है याद आपकी
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है
दिमाग और दिल में, उतना ही फर्क है,
जितना फोनबुक और इनबॉक्स में,
फोनबुक में हजारो मिलते है, लेकिन अपने,
सिर्फ इनबॉक्स में मिलते है दोस्त….गुड इवनिंग
Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी
Good Evening Romantic Shayari
“हुई शाम उनका ख्याल आ गया!,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया.
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया.”
(: Good Evening 🙂
कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर.
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पे सदा मुस्कान बनाए रखना….गुड इवनिंग
रंगीन शाम शायरी
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
शुभ शाम
इवनिंग शायरी
दिन गुजर जाता है आपको सोच-सोच कर,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
काटी तो नहीं शाम की तन्हाईयाँ जाती,
तेरी याद तेरे आने के बाद। ..गुड इवनिंग
शाम में एक बात होती थी,
जब पंछी अपने घौसले में आते थे।
और आज के शाम में एक बात है
जब टीवी सीरियल हमारे घरो में आते हैं।
“मुझे न जीने की ख़ुशी है अब,
अब न ही मरने का है गम,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग
गुड इवनिंग.
Good Evening Love Shayari
सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है!!
बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है!!
जबसे हमने उनसे धोका खाया
अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है!!
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो
होंठों पर मुस्कान नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढलने की शाम न हो..!!
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सुकून बन के दिल में उतर जायेंगे,
आप कोशिश तो कीजिये महसूस करने की,
हम कहीं आपके आस पास नज़र आएंगे…गुड इवनिंग
Sunset Shayari in Hindi
खामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं ,
हस्ती आँखों में भी ज़ख़्म गहरे होते हैं ,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं..गुड इवनिंग
Sunset Shayari
“गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।”
शाम का सूरज शायरी
पता नहीं शाम होते ही दिल उदास क्यों होता है!!
बिताए लम्हें के सिवा कुछ नहीं होता है!!
याद तो अब बहुत करते हैं आपको,
आप मेरे पास हो बस दुआ दिल हर बार करता है!!
रात हुई जब हर शाम के बाद
तेरी याद आयी हर बात के बाद
हमने खामोश रह कर भी महसूस किया
तेरी आवाज़ आयी हर सांस के बाद
हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये ,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की शाम सब से प्यारी बन जाये..!!
काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये शाम मोहब्बत का रुके ना,
को जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
और दिल की कोई चाहत बचे ना.
Good Evening
Good Evening Shayari SMS
जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नही होता और
प्यार हर किसी से नही होता…
Good Evening
2 लाइन गुड इवनिंग ब्रेकअप शायरी
ज़िन्दगी में 2 चीज़ें ख़ास है,
एक वक़्त और दूसरा प्यार ,
वक़्त किसी का होता नहीं
और प्यार हर किसी से नहीं होता..!!
आपकी यादों के साथ शाम आती है!!
आपकी ही सपनों में रात गुजरती है!!
हमें तो इन्तज़ार है बस उस शाम का
जब आए आपको अपने साथ लेकर!!
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.
गुड इवनिंग.
सूर्यास्त पर शायरी
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
चाँद की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर शाम को फूलों से सजाएंगे
“दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तू सबकी भाती है,
दोस्ती नादाँ हो तो टूट जाती है,
पैर दोस्त हमसे हो तू इतिहास बन जाती है.
गुड इवनिंग”
शाम का ये बहतरीन नज़ारा है!!
क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है!!
तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार
पर ना जाने तू अब कहां है!!
दुआ करता हूं आपके दिल से!!
हमको आज कुछ हुआ है फिर से!!
याद आती है आपकी शाम ढलते ही
लगता है आपसे प्यार हुआ आज फिर से!
कभी कभी सपने चोरी हो जाते है,
हालात से लोग दूर हो जाते है,
पर कुछ यादें इतनी अच्छी होती हैं की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते हैं …
गुड इवनिंग
Good Evening Quotes in Hindi
“हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।”
चेहरे पर सितारों सी चमक हो!!
और होटों पर मुस्कान,
दुख का कहीं नाम भी ना हो!!
दुआ है बस आप इसी तरह हंसती रहो,
सूरज ढलने का शाम ना हो!!
2 Line Good Evening Sad Shayari
किसी को क्या हासिल होगा मुझे याद करने से,
मैं तो एक आम इन्सान हूँ,
और यहाँ तो हर किसी को ख़ास की तलाश है..गुड इवनिंग
“हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
Good Evening Dost”
एक वह सवेरा था जब
आपके लिए हंस कर उठते थे हम!!
और एक आज का दिन है जब
बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!!
Suryast Shayari
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर शाम अच्छी हो
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
कोई दौलत पर नाज़ करता है,
जिसको भी मिलते हैं हमारे मैसेज,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करता है.. गुड इवनिंग
“दोस्ती में Tumhra जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए Dost,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे”
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी ज़िन्दगी में सूरज निकले ना निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे…गुड इवनिंग
2 Line Shaam Shayari
“अच्छे पलो का सभी को इंतजार होता हे,
ना जाने क्यूँ हमें आपसे प्यार शाम को होता हे,
लोग कहते हे शाम का प्यार अमर होता हे,
ना जाने क्यूँ हमें ऐसा ही अहसास होता हे।”
दिल कहता है ये शाम तेरे नाम कर दूं!!
दिल से दिल लगाकर ये रिश्ता जोड़ दूं!!
जब से आपको ही देखा है जानम
तबसे लगता है सारी दुनिया ही तेरे लिए छोड़ दूं!!
गुड इवनिंग शायरी
लबो पर तेरे मुस्कान खिले
सागर किनारे हम हर शाम मिले
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे
तेरे पापा खड़े ना मिले…
जब आप नहीं होते है तो
मुरझाता है शाम और सन्नाटा होते हैं शहर
जब आप नहीं होते है तो
तड़पता है ये दिल हर पहर।
Shaam Shayari
“चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते,
अब दिल को अपने हम समझा नहीं पाते,
रोती है जो मेरी आँखे तेरी याद में,
अब उन आँखों को हम चुप करा नहीं पाते.”
Read Also