Home > Education > फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Future Perfect Tense in Hindi: अब तक आपने वर्तमान काल, भूतकाल के बारे में अच्छे से सीख लिया है। उसके बाद आपने सिंपल फ्यूचर टेंस और फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के बारे में भी जाना। आज के इस लेख में हम आगे फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense in hindi) के बारे में जानने वाले हैं।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) को पूर्ण भविष्य काल भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें क्रिया का भविष्य में पूर्ण होने की संभावना दर्शाई जाती है।

Future Perfect Tense in Hindi
Image: Future Perfect Tense in Hindi

यदि आप फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आपको फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Future Perfect Tense in Hindi

फ्यूचर परफेक्ट टेंस क्या होता है?

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) का प्रयोग ऐसे क्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता है, जो भविष्य में हो चुका होगा। यानी कि क्रिया भविष्य में शुरू होगी और भविष्य में किसी निश्चित समय अंतराल के बाद वह काम पूरा हो चुका होगा।

इस तरीके से भविष्य में किसी क्रिया के पूरा होने की संभावनाओं को व्यक्त करने के लिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) का प्रयोग किया जाता है।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस की पहचान

फ्यूचर टेंस के वाक्य के अंत में चुका होगा/ चुकी होंगे/चुके होंगे इत्यादि लगा रहता है जो भविष्य में क्रिया के पूर्ण होने का भाव व्यक्त करता है।

वैसे बता दें कि जरूरी नहीं कि हर वाक्य के अंत में चुके गा / चुके गी/ चुका रहेगा/ चुके रहेंगे लगा रहने से वह भविष्य की क्रिया होने की ही संभावना दर्शाएगा।

क्योंकि वर्तमान की संभावनाओं को दर्शाने के लिए भी ऐसे वाक्यों का प्रयोग किया जाता है, जिसके अंत में चुका होगा/ चुकी होगी /चुके होंगे जैसे शब्द लगे होते हैं। जो भले ही बनावट की दृष्टि से फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) को दर्शाता हो लेकिन उसके भाव वर्तमान में क्रिया होने की संभावनाओं को व्यक्त करने के लिए होते हैं।

जैसे कि

वह खा चुकी होगी।
She will have eaten.
She would have eaten.

उपयुक्त वाक्य ‘वह खा चुकी होगी’ यह भविष्य और वर्तमान दोनों की संभावना को दर्शाता है। हालांकि यह बोलने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह भविष्य की संभावना बयां कर रहा है या वर्तमान की संभावना बयां कर रहा है और उसी के अनुसार इस वाक्य का अनुवाद किया जाएगा।

जैसे कि यदि इस वाक्य का अनुवाद She will have eaten की तरह किया गया है तो इसका मतलब है कि कर्ता खाने की क्रिया को वर्तमान में नहीं कर चुका है बल्कि वह भविष्य में करेगा। यानी कि इससे भविष्य के किसी समय उसके खाने के क्रिया को पूरा हो चुका बताया जा रहा है।

वही दूसरे अनुवाद She would have eaten से पता चलता है कि कर्ता खाने की क्रिया को वर्तमान में पूरा कर चुका होगा। हालांकि जरूरी नहीं कि वह अभी खा चुका होगा लेकिन यहां संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि उसके खाने की क्रिया वर्तमान में पूरी हो चुकी होगी।

इस तरीके से हिंदी के वाक्य में भले ही इसमें अंतर स्पष्ट ना हो लेकिन अंग्रेजी अनुवाद करते समय इस में अंतर स्पष्ट हो जाता है। जब will का प्रयोग किया जाए तो समझ जाइएगा कि यह भविष्य में क्रिया होने की संभावना व्यक्त कर रहा है। वहीं would हेल्पिंग verb के रूप में प्रयोग किया गया है, तो इसका मतलब है वर्तमान में क्रिया के पूरी हो जाने की संभावना जाहिर कर रहा है।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्य को बनाने के नियम

फ्यूचर टेंस के वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए helping verb  के रूप में will have और shall have  सेल का प्रयोग किया जाता है। Will एक सामान्य संभावनाओं को दर्शाने के लिए व्यक्त किया जाता है। लेकिन, shall सेल का प्रयोग उस संभावना पर जोर देने के लिए किया जाता है।

Shall सेल का प्रयोग I,we के साथ किया जाता है। हालांकि मॉडर्न अंग्रेजी में सभी सर्वनाम के साथ will विल का प्रयोग करना गलत नहीं होता। याद रहे कि जब फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense) के वाक्य भूतकाल में बोला गया हो तो helping verb के रूप में will / shall have का नहीं बल्कि would have उनका प्रयोग किया जाता है।

जैसे कि

उसने कल कहा था कि कल तक राम आ चुका होगा।
Yesterday he said that Ram would have come by the next day.

फ्यूचर टेंस के वाक्य में main verb के रूप में verb 3rd form का इस्तेमाल किया जाता है।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप

Affirmative sentences

Subject + will/shall + have + verb 3rd form + object

जब तुम मेरे घर आओगे मैं खा चुका हूंगा।
I will have eaten when you come to my home.

इस वक्त तक वह अपना काम पूरा कर चुकी होगी।
She will have completed her work at this time.

मेरे आने से पहले ही वह जा चुकी होगी।
She will have gone before I come.

अगले सोमवार तक तुम यह काम पूरा कर चुके होगे।
You will have completed this work by next Monday.

तुम्हारे पहुंचने से पहले ही घंटी बज चुकी होगी।
Bell has rung before you reach.

तुम्हारे टीवी शुरू करने से पहले ही प्रोग्राम खत्म हो चुका होगा।
Program has been over before you start the TV.

परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वे अपना धैर्य खो चुके होंगे।
They will have lost their patients before entering the exam hall.

परीक्षा शुरू होने के पहले सुपरवाइजर आ चुके होंगे।
Supervisor will have come before the exam starts.

पूजा करने से पहले वह स्नान कर चुकी होगी।
She will have taken a bath before she worships.

मेरे खाने से पहले ही वह खाना खा चुकी होगी।
She will have eaten the food before I eat.

Negative sentences

Subject + will/shall + not + have + verb 3rd form + object

हम लोग नहीं जा चुकेंगे।
We will not have gone.

तुम नहीं पढ़ चुके होंगे।
You will not have read.

अगले मंगलवार तक वे इस काम को समाप्त नहीं कर चूकेंगे।
They will not have completed this work by next Tuesday.

डॉक्टर के आने से पहले रोगी नहीं मर चुकेगा।
Patient will not have died before the doctor comes.

वह तुम्हें कुछ नहीं दे चुका होगा।
He will not have given you anything.

तुम्हारे आने के बाद वह नहीं जा चुकी होगी।
She will not have gone before you come.

वह तुम्हें नहीं भूल चुकी रहेगी।
She will not have forgotten you.

वे लोग तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ चुके होंगे।
They will not have come to your birthday.

वे कल इस समय तक खाना नहीं खा चुके होंगे।
They will not have eaten the food by this time tomorrow.

2 सालों के बाद वह 10 लाख रुपए नहीं कमा चुकी होगी।
She will not have earned 10 lakh rupees after 2 years.

Interrogative sentences

Will/shall + subject + have + verb 3rd form + object

क्या वह गाना गा चुकेगी?
Will she have sung a song?

क्या इस साल के अंत तक तुम यह काम पूरा कर चुके रहोगे।
Will you have completed this work by the end of this year?

क्या 3 सालों में तुम बहुत सारा पैसा कमा चुकी रहोगे?
Will you have earned a lot of money in 3 years?

क्या तुम अपना पाठ याद कर चुके होंगे?
Will you have learnt your lesson?

क्या तुम वहां जा चुके होगे?
Will you have gone there?

क्या वह खाना खा चुकी होगी?
Will she have eaten?

क्या रिया अपना प्रोग्राम देख चुकी होगी?
Will Riya have seen her program?

क्या सभी मेहमान आ चुके होंगे?
Will all the guests have come?

क्या वे लोग तुम्हारे जन्मदिन की तैयारी कर चुके होंगे?
Will they have prepared for your birthday party?

क्या सोमवार तक वह अपना प्रोजेक्ट समाप्त कर चुका होगा?
Will he have completed his project by Monday?

Interrogative and negative sentences

Will/shall + subject + not + have + verb 3rd form + object

क्या वह कल 2:00 बजे तक अपना भोजन नहीं खा चुकी होगी?
Will see not have eaten her food tomorrow at 2 o’clock?

क्या तुम्हारा भाई 2 दिनो मैं नौकरी नहीं ढूंढ चुका होगा?
Will your brother not have found job in two days?

क्या तुम्हारा भाई कल शाम को उससे नहीं मिल चुका होगा?
Will your brother not have met him by tomorrow evening?

क्या मोहित कल रात को घर नहीं आ चुका होगा?
Will Mohit not have come home tomorrow night?

क्या वे लोग एक दूसरे को नहीं मिल चुके होंगे?
Will they not have met each other?

क्या कल तक पिताजी सूरत नहीं पहुंच चुके होंगे?
Will father not have reached Surat by tomorrow?

क्या गीता 1 सप्ताह बाद अपना काम पूरा नहीं कर चुकी होगी?
Will Geeta not have completed her work after a week?

क्या वे लोग तुम्हारे शादी की तैयारी पूरा नहीं कर चुके होंगे?
Will they not have prepared for your wedding?

क्या वह अपना घर का काम पूरा नहीं कर चुकी होगी?
Will she not have completed her house chores?

Interrogative sentences with WH family

Wh family + will/shall + subject +  have + verb 3rd form + object

वह कहां जा चुकी होगी?
Where will she have gone?

तुम्हारा भाई कल किससे मिल चुका होगा?
To whom will your brother have met tomorrow?

कब वह तुम्हारा सिकरेट प्रकट कर चुका होगा?
When will he have revealed your secret?

आप क्यों उसे मार चुके होंगे?
Why will you have killed him?

वह क्यों तुम्हारे बच्चे को रुला चुकी होंगी?
Why will she have made your child cry?

वे लोग कल कितना रुपए लेकर आ चुके होंगे?
How much money will they have brought tomorrow?

तुम्हारे पिताजी अगले मंगलवार को क्या-क्या खरिद चुके होंगे?
What all will your father have bought next Tuesday?

वह कहां-कहां घूम चुका होगा?
Where all will he have visited?

वह क्या-क्या खा चुका होगा?
What all will have he eaten?

वह कब जा चुका होगा?
When will he have gone?

Interrogative and negative sentences with WH family

Wh family + will/shall + subject + not + have + verb 3rd form + object

वह कितना रुपए तुम्हें नहीं दे चुकी होगी?
How much money will she not have given you?

तुम्हारे पिताजी क्या नहीं खरीद चुके होंगे?
What will your father not have bought?

तुम यह काम क्यों नहीं पूरा कर चुके होंगे?
Why will you not have completed this work?

तुम्हारा भाई कहां नहीं जा चुका होगा?
Where will your brother not have gone?

तुम्हारे आने से पहले वह क्यों नहीं सो चुकी होगी?
Why will she not have slept before you come?

वह कल क्यों नहीं खाना खा चुकी होगी?
Why will she not have eaten food tomorrow?

तुम्हारा भाई वहां क्यों नहीं जा चुका होगा?
Why will your brother not have gone there?

वह कब अपना प्रोग्राम नहीं देख चुके होंगे?
When will he not have watched his program?

वह क्या नहीं खरीद चुकी होगी?
What will she not have bought?

वह कहां-कहां नहीं घूम चुकी होगी?
Where all will she not have visited?

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको फ्यूचर टेंस का तीसरा भाग यानी फ्यूचर परफेक्ट टेंस (future perfect tense in hindi) के बारे में बताया जिसे पूर्ण भविष्य काल भी कहा जाता है। इस लेख में आपने फ्यूचर टेंस क्या होता है, इसकी पहचान, इसके प्रयोग के नियम और इसके कुछ उदाहरण को देखा।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको फ्यूचर टेंस के बारे में अच्छे से सब कुछ समझ में आ चुका होगा। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के जरिए लोगों में जरुर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट में लिखकर जरूर पूछें।

यह भी पढ़े:

सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment