Future Perfect Continuous Tense in Hindi: अब तक आपने प्रेजेंट टेंस और पास्ट टेंस को अच्छी तरीके से सीख लिया। आज के इस लेख में हम आपको फ्यूचर टेंस का अंतिम भाग यानी फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Future perfect continuous tense In hindi) के बारे में बताने वाले हैं।
यह टेंस का अंतिम पड़ाव है। इसे अच्छे से समझने के बाद आप टेंस को अच्छी तरीके से समझ जाएंगे इसके बाद आपके लिए टेंस बहुत आसान हो जाएगा।
आज के इस लेख में हम आपको फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य बनाने के नियम और इसके कुछ उदाहरण देखने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Future Perfect Continuous Tense in Hindi
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?
वैसे तो फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (future perfect continuous tense) के वाक्य भी बिल्कुल फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस की तरह ही होते हैं लेकिन जब भविष्य में किसी कार्य के किसी निश्चित समय से शुरू होकर आगे तक जारी रहने का भाव व्यक्त करना होता है तब फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग किया जाता है।
इसलिए ध्यान रखें कि जब फ्यूचर में किसी क्रिया के जारी रहने की जिक्र की जा रही हो लेकिन उसके साथ समय का भी जिक्र किया जा रहा हो तो फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (future perfect continuous tense) का वाक्य होगा। ऐसे वाक्यों के अंत में निश्चित समय से रहा होगा/ रही होग/रहे होंगे लगा रहता है।
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के बनाने के नियम
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (future perfect continuous tense) की वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए helping verb के रूप में shall have been या will have been का प्रयोग किया जाता है।
हालांकि मॉडर्न अंग्रेजी में shall के जगह will का प्रयोग करना भी गलत नहीं होता है। वही main verb में verb का 4th form यानी कि verb के साथ ing लगाया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस और पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में किसी निश्चित टाइम पीरियड से काम के शुरू होने को since या for के साथ दर्शाते थे लेकिन फ्यूचर परफेक्ट टेंस में for का तो प्रयोग किया जाएगा, परंतु since का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
फ्यूचर टेंस में जब किसी निश्चित समय अवधि की जिक्र की जाती है, तो वहां पर since के जगह पर from का प्रयोग किया जाता है ना की since का।
जैसे कि
कल सुबह से वह पढ़ती रहेगी।
She will have been reading from tomorrow morning.
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप
Affirmative sentences
Subject + shall/will + have been + v-ing
तुम सुबह से ही पौधों को पानी दे रहे होगे।
You will have been watering the plant from morning.
मिस्त्री 2 घंटे से गाड़ी को ठीक कर रहा होगा।
The mechanic will have been fixing the car for two hours.
वह रात से ही टेलीविजन देख रही होगी।
She will have been watching the television from tomorrow night.
वह शाम से ही मैच खेल रहा होगा।
He will have been playing the match from the evening.
बृजेश 1 सप्ताह से पाठ को याद कर रहा होगा।
Brijesh will have been learning the lesson for a week.
रमेश 2020 से तुम्हारा इंतजार करता रहेगा।
Ramesh will have been waiting for you from 2020.
वह 2 दिनों से गीत गाती रहेगी।
She will have been singing a song for 2 days.
वह 1 घंटे से यह काम करता रहेगा।
He will have been doing this work for an hour.
कुत्ते रात से भोंकते रहेंगे।
Dogs will have been barking from the night.
तुम्हारी मां 1 साल से तुम्हारा सेवा करते रहेगी।
Your mother will have been serving you for a year.
Negative sentences
Subject + shall/will +not have been + v-ing
वह सुबह से बागान में पानी नहीं देती रहेगी।
She will not have been watering the garden from the morning.
रमेश 2 दिनों से नहीं एग्जाम की तैयारी करता रहेगा।
Ramesh will not have been preparing for an examination for 2 days.
तुम्हारे पिताजी 2020 से देश की सेवा नहीं करते रहेंगे।
Your father will not have been serving the country from 2020.
वह 1 घंटे से अपना काम नहीं करता रहेगा।
He will not have been doing his work for an hour.
सुबह से बारिश नहीं होती रहेगी।
It will not have been raining from the morning.
मंगलवार से काम को समाप्त करने की कोशिश नहीं करता रहेगा।
He will not have been trying to finish the work from Tuesday.
वह जनवरी से दिल्ली घूमने की योजना नहीं बनाता रहेगा।
He will not have been planning to visit Delhi from January.
वह 2 दिनों से विद्यालय में गीत नहीं गाती रहेगी।
She will not have been singing a song for 2 days.
वकील 4 घंटे से बहस नहीं करता रहेगा।
Pleader will not have been arguing for four hours.
वह सुबह से तुम्हारा इंतजार नहीं करते रहेगी।
She will not have been waiting for you from the morning.
Interrogative sentences
Shall/will + subject+ have been + v-ing
क्या तुम्हारा भाई कल से पढ़ता रहेगा?
Will your brother have been reading from Tomorrow?
क्या तुम्हारा भाई दिवाली से अपने काम में व्यस्त रहेंगे?
Will your brother have been busy in his work from Diwali?
क्या तुम्हारी माताजी 2 दिनों से बाहर काम करते रहेगी?
Will your mother have been working outside for 2 days?
क्या कल शाम से वर्षा होती रहेगी?
Will it have been raining from tomorrow evening?
क्या वह 2025 से तुमसे मिलता रहेगा?
Will he have been meeting you from 2025?
क्या गीतांजलि 1 सप्ताह से होटल में ठहरी रहेगी?
Will Gitanjali have been staying in the hotel for a week?
क्या तुम्हारा भाई सुबह से पत्र लिखता रहेगा?
Will your brother have been writing a letter from morning?
क्या तुम्हारे पिताजी 2 दिनों से ऑफिस में काम करते रहेंगे?
Will your father have been working in the office for 2 days?
क्या तुम्हारी माता जी 2 घंटे से टेलीविजन देखती रहेगी?
Will your mother have been watching television for 2 days?
क्या वह 4 दिनों से तुम्हारे घर जाता रहेगा?
Will he have been going to your home for four days?
Interrogative and negative sentences
Shall/will + subject + not + have been + v-ing
क्या वह सुबह से फूलों को पानी नहीं देती रहेगी?
Will she not have been watering the flowers from morning?
क्या तुम कल से नहीं पढ़ते रहोगे?
Will you not having been reading from tomorrow?
क्या तुम्हारी बहन 2030 से विद्यालय में नहीं पढ़ाती रहेगी?
Will your sister not have been studying in the school from 2030?
क्या वह कल से तुम से नहीं मिलता रहेगा?
Will he not have been meeting you from tomorrow?
क्या बच्चे कल रात से नहीं रोते रहेंगे?
Will children not have been sleeping from tomorrow night?
क्या वे लोग 2 दिनों से काम नहीं करते रहेंगे?
Will they not have been working for 2 days?
क्या हम लोग जनवरी से वहां जाने की योजना नहीं बनाते रहेंगे?
Will we not have been planning to go there from January?
क्या हम अपने राशन का सामान 4 दिनों से उसके दुकान से नहीं लाते रहेंगे?
Will we not have been bringing groceries from his shop for 4 days?
क्या वह 1 सप्ताह से विद्यालय में परीक्षा नहीं देता रहेगा?
Will he not have been appearing for the examination for a week?
क्या वह सोमवार से तुम से नहीं मिलती रहेगी?
Will she not have been meeting you from Monday?
Interrogative sentences with wh family
Wh family + shall/will + subject + have been + v-ing
वह कल से कहां जाती रहेगी?
Where will she have been going from tomorrow?
वह 2 घंटे से तुम से क्यों मिलता रहेगा?
Why will he have been meeting you for 2 hours?
वह 5 घंटे से तुमसे बात क्यों करते रहेगी?
Why will she have been talking to you for 5 hours?
जनवरी से रमेश कहां जाने की योजना बनाते रहेगा?
Where will Ramesh have been planning to go from January?
2025 से तुम्हारी बहन कहां पढ़ाते रहेगी?
Where will your sister have been studying from 2025?
तुम्हारा भाई कल से क्या लाते रहेगा?
What will your brother have been bringing from tomorrow?
वे लोग मंगलवार से क्या करते रहेंगे?
What will they have been doing from Tuesday?
वह कल शाम से इस काम को कैसे करता रहेगा?
How will he have been doing this work from tomorrow?
2 साल से वह तुम्हें कितना रुपए देते रहेगा?
How much money will he have been giving you for 2 years?
2 महीने से वह तुमसे कब मिलने आते रहेगा?
When will she have been coming to meet you for 2 months?
Interrogative and negative sentences with wh family
Wh family + shall/will + subject + not + have been + v-ing
कल से आप वहां क्यों नहीं जाते रहेंगे?
Why will you not have been going there from tomorrow?
सोमवार से तुम्हारी बहन ज्ञान ज्योत में क्यों नहीं पढ़ाते रहेगी?
Why will your sister not have been teaching in the Gyan Jyot from Monday?
1 सप्ताह से तुम्हारे पिताजी कहां काम नहीं करते रहेंगे?
Where will you are father not have been working for a week?
2 महीने से तुम्हारी माताजी किससे बात नहीं करती रहेगी?
To whom will your mother not have been talking for 2 months?
तुम्हारी बहन 2 दिनों से होटल में क्यों नहीं ठहरती रहेगी?
Why will your sister not have been staying in the hotel for 2 days?
तुम्हारा भाई कल से उसके घर क्यों नहीं जाते रहेगा?
Why will your brother not have been going to his house from tomorrow?
जनवरी से हमारे शिक्षक हमें पढ़ाने क्यों नहीं आते रहेंगे?
Why will our teacher not have been coming to teach us from January?
महेश का परिवार 2023 से कहां रहते रहेगा?
Where will Mahesh’s family have been staying from 2023?
निष्कर्ष
इस प्रकार हमने आज के इस लेख में आपको फ्यूचर परफेक्ट टेंस के बारे में सब कुछ बताया। हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए अब आपको आसानी से समझ में आ गया होगा कि फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Future perfect Continuous Tense In Hindi) क्या होता है और इसे किस तरीके से प्रयोग किया जाता है।
लेख कैसा लगा हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि के जरिया अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रसन्न हो तो आप कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े
सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)