Home > Education > सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Simple Future Tense in Hindi: अब तक हमने अपने पिछले लेख में प्रेजेंट टेंस और पास्ट टेंस के बारे में सब कुछ बता चुके हैं। आज का यह लेख सिंपल फ्यूचर टेंस (Simple future tense in hindi) से संबंधित है जो फ्यूचर टेंस का पहला भाग है।

Simple-Future-Tense-in-Hindi-
Image: Simple Future Tense in Hindi

आज के इस लेख में हम फ्यूचर टेंस क्या होता है, इसकी पहचान क्या होती है, इसके प्रयोग के नियम और इसके कुछ उदाहरण देखने वाले हैं। यदि आप सिंपल फ्यूचर टेंस (Simple future tense) को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Simple Future Tense in Hindi

सिंपल फ्यूचर टेंस क्या होता है?

सिंपल फ्यूचर टेंस (Simple future tense) भविष्य में किसी क्रिया के होने के भाव को व्यक्त करता है जैसे कि मैं कल बाजार जाऊंगा, वह कल मेरे घर आएगी।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्यूचर के किरिया को दर्शाने के लिए जरूरी नहीं कि फ्यूचर टेंस का ही प्रयोग किया जाए जैसे कि

कल मुख्यमंत्री मेरे घर आ रहे हैं।
Tomorrow the chief minister is coming to our home.

कल पिताजी नया कार खरीद रहे हैं।
Tomorrow father is buying a new car.

उपयोग दोनों ही वाक्य प्रजेंट टेंस में है फिर भी इसमें क्रिया करने का समय भविष्य में दर्शा रहा है।

एक ही समय में क्रिया के संपादन के लिए हिंदी में जहां भविष्य काल का प्रयोग किया जाता है तो वंही अंग्रेजी में वर्तमान काल का।

फ्यूचर टेंस में जिस will and shall का प्रयोग helping verb की तरह होता है जरूरी नहीं कि यह केवल फ्यूचर टेंस को ही दर्शाए। यह हेल्पिंग वर्ब modal auxiliaries कहते हैं। इनका प्रयोग अलग-अलग परिस्थितियों को व्यक्त करने के लिए होता है और प्रत्येक मॉडल के समान इनके भी अनेक प्रयोग होते हैं, जिसमें से एक future time को दर्शाने के लिए भी किया जाता है।

इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग नम्र निवेदन के भाव को व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है जैसे कि

क्या मैं आपकी कार इस्तेमाल कर सकता हूं?
Shall I use your car?

इसके अतिरिक्त भी अन्य कई परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

सिंपल फ्यूचर टेंस की पहचान

सिंपल फ्यूचर टेंस (Simple future tense) के वाक्य के अंत में गा/गी/गे इत्यादि लगा रहता है।

वह जाएगी

रोहन पड़ेगा

सिंपल फ्यूचर टेंस की बनावट

वैसे जिस तरह वर्ग के विभिन्न रूप प्रेजेंट टेंस, पास्ट टेंस और उसके पास फैक्ट और कंटीन्यूअस टेंस को दर्शाने के लिए किए जाते हैं लेकिन फ्यूचर टेंस को दर्शाने के लिए verb का कोई भी विशेष फॉर्म नहीं है। जो वर्ग प्रेजेंट टेंस में इस्तेमाल करते हैं उसी वर्ग को फ्यूचर टेंस में भी इस्तेमाल किया जाता है परंतु इसमें helping verb के रूप में will/shall का प्रयोग किया जाता है।

वैसे तुम सेल का प्रयोग आई और वी के साथ किया जाता है और वह का प्रयोग यू तेजी से एक और एक वचन नाम के साथ किया जाता है। परंतु मॉडल अंग्रेजी पाठ्यक्रम में सभी के साथ दिल का ही प्रयोग किया जाता है। इसमें भी आप सभी सर्वनाम के साथ Will का प्रयोग करेंगे तो यह गलत नहीं होगा।

हालांकि बहुत बार भविष्य में किसी क्रिया के निश्चित रूप से होने का जब जिक्र किया जाता है तब helping verb के रूप में will का नहीं बल्कि shall का प्रयोग किया जाता है जैसे कि

वह कल अवश्य जाएगा।
He shall go.

यदि हम यहां पर बोलते कि वह कल जाएगा (he will go) तो शायद उसके जाने की क्रिया अनिश्चित भी हो सकती थी। हो सकता है कि वह अभी योजना बना रहा है लेकिन कल ना जाए लेकिन shall का प्रयोग बताता है कि वह कल किसी भी कीमत पर जरूर जाएगा।

सिंपल फ्यूचर टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप

Affirmative sentences

Subject + shall/will + verb 1st form + object

वह काम करेगा।
She will work

श्याम पटना जाएगा।
Shyam will go to Patna.

इतिहास महात्मा गांधी को स्मरण करेगा।
History will remember Mahatma Gandhi.

कल हमारे देश के प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
Tomorrow the prime minister of our country will pay tribute to Martyrs.

वे लोग गरीबों की सहायता करेंगे।
They will help the poor.

मेरे इस जन्मदिन के पार्टी पर भैया दिल्ली से आएंगे।
Brother will come from Delhi on my birthday.

इस दिवाली पर मैं एक नया कार लूंगा।
This Diwali I will buy a new car.

मेरे दोस्त के जन्मदिन पर मैं उसे कुछ खास दूंगा।
On my friend’s birthday, I will give him something special.

मातृ दिवस पर अपनी मां को एक कीमती उपहार देकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दूंगा।
On mothers day I will surprise my mother by giving her a precious gift.

इस रक्षाबंधन पर मैं रिंकी के लिए नया लैपटॉप खरीदूंगा।
On this Raksha Bandhan, I will buy a new laptop for Rinky.

Negative sentences

Subject + shall/will + not + verb 1st form + object

मैं कल तुम्हारे घर नहीं आऊंगा।
I will not come to your home tomorrow.

वह कल स्कूल नहीं आएगी।
She will not come to the school tomorrow.

मीना इस बार अपने जन्मदिन का पार्टी नहीं देगी।
Meena will not throw a party on her this birthday.

इस दिवाली तुम्हारे पिताजी तुम्हारे लिए नया कार नहीं लेंगे।
On this Diwali, father will not bring you a new car.

तुम्हारे भैया तुम्हारे लिए कुछ नहीं लाएंगे।
Your brother will not bring anything for you

इस बार हम लोग परीक्षा नहीं देंगें।
We will not appear in the examination this time.

वह तुम्हारी मदद नहीं करेगी।
She will not help you.

शाम को तुम से वह नहीं मिलेगी।
In the evening she will not meet you.

वह तुम्हारा काम खत्म करने में मदद नहीं करेगी।
She will not help you complete your work.

अब से वह बच्चों को नहीं डराएगी।
She will not frighten the children henceforth

Interrogative sentences

Shall/will + subject + verb 1st form + object

क्या तुम अगले सोमवार को दिल्ली जाओगे?
Will you come to Delhi next Monday?

क्या तुम्हारे भैया इस दिवाली घर आएंगे?
Will your brother come home this Diwali?

क्या तुम कल बच्चों में मिठाइयां बांटोगी?
Will you distribute sweets among the children tomorrow?

क्या वह तुम्हारे साथ बाजार जाएगा?
Will he go to the market with you?

क्या वे लोग मैच खेलेंगे?
Will they play a match?

क्या तुम्हारा भाई इस बार यूपीएससी का प्रीलिम्स देगा?
Will your brother appear for the UPSC prelims examination this time?

क्या कैलाश अपने जीवन में कुछ नहीं करेगा?
Will Kailash not do anything in his life?

क्या तुम्हारा भाई अपने जॉब से इस्तीफा दे देगा?
Will your brother resign from his job?

क्या तुम्हारे दोस्त मेरे कंपनी में काम करेंगे?
Will your friends work at my company?

क्या आप उसके लिए कुछ लाएंगे?
Will you bring anything for him?

Interrogative and negative sentences

Shall/will + subject + not + verb 1st form + object

क्या तुम्हारा भाई परीक्षा पास नहीं करेगा?
Will your brother not pass the exam?

क्या तुम आज इस कहानी को समाप्त नहीं करोगी?
Will you not complete this story today?

क्या तुम उससे झगड़ना बंद नहीं करोगी?
Will you not stop quarrelling with him?

क्या कल स्कूल में हम लोग गाना नहीं गाएंगे?
Will we not sing a song in school tomorrow?

क्या तुम मेरे जन्मदिन पर नहीं आओगी?
Will you not come on my birthday?

क्या तुम्हारे भैया इस दिवाली पर घर नहीं आएंगे?
Will your brother not come home this Diwali?

क्या तुम्हारे पिताजी तुम्हारे लिए इस होली कुछ खास नहीं लाएंगे?
Will your father not bring you anything special?

क्या तुम्हारी बहन उस लड़के से शादी नहीं करेगी?
Will your sister not marry that boy?

क्या वे लोग तुम्हारे घर काम नहीं करेंगे?
Will they not work at your home?

क्या मोहन के दोस्त उसे पैसा नहीं लोटाएंगे?
Will Mohan’s friend not return his money?

Interrogative sentences with WH family

Wh family + shall/will + subject  + verb 1st form + object

वह कब पड़ने आएगी?
When will she come to read?

तुम्हारा भाई कब से एग्जाम की तैयारी करेगा?
When will your brother prepare for the exam?

वह कहां जाने की कोशिश करेंगी?
Where will she try to go?

वह दिल्ली में कहां रहेगा?
Where will she stay in Delhi?

पिताजी के दोस्त उन्हें कितना रुपए देंगे?
How much money will his father’s friend give him?

तुम्हारा भाई कितना पैसा उधार लेगा?
How much money will your brother borrow?

Interrogative and negative sentences with WH family

Wh family + shall/will + subject + not + verb 1st form + object

वह तुम्हारे लिए क्या नहीं लाएगा?
What will he not bring for you?

आप उसके घर क्यों नहीं जाएंगे?
Why will you not go to his home?

कल विद्यालय में हम गाना क्यों नहीं गाएंगे?
Why will we not sing a song in school tomorrow?

कितना पैसा वह तुम्हें नहीं देगा?
How much money will he not give you?

तुम किससे शादी नहीं करोगी?
Whom will you not marry?

तुम किसके घर नहीं रूकोगी?
whose house will you not stay at?

तुम्हारा भाई ऐसे कैसे पटना नहीं जाएगा?
How come will your brother not go to Patna?

गीता इस काम को करने की कोशिश क्यों नहीं करेगी?
Why will Geeta not try to do this work?

तुम्हारा भाई मेरे साथ क्यों नहीं आएगा?
Why will your brother not come with me?

वह तुम्हारी मदद क्यों नहीं करेगा?
Why will he not help you?

सिंपल फ्यूचर टेंस के प्रयोग के कुछ अन्य नियम

यदि तुम नहीं पढ़ोगे तो परीक्षा में पास नहीं होंगे।

यदि वह यहां आएगा तो मैं उसे खूब बांटूंगा।

आपने अक्सर ऐसे वाक्य देखे होंगे जो 2 भाग में होते है जिसमें एक भाग में यदि या अगर का प्रयोग करके सर्च का बोध कराया जाता है और दूसरे भाग से परिणाम का भाव व्यक्त होता है। हालांकि हिंदी के ऐसे वाक्यों के दोनों भाग भविष्य काल में रहते हैं परंतु अंग्रेजी में दोनों वाक्यों का अनुवाद फ्यूचर टेंस में नहीं किया जाता है। अंग्रेजी में अनुवाद करते वक्त शर्त बयां करने वाले वाक्य को सिंपल प्रेजेंट टेंस में और परिणाम का बोध कराने वाले भाग को फ्यूचर टेंस में दर्शाया जाता है।

If you don’t read, you will not pass the exam.

If he comes here, I will scold him too much.

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको सिंपल फ्यूचर टेंस (Simple future tense in hindi) के बारे में बताया, जिसमें आपने सीखा कि सिंपल फ्यूचर टेंस क्या होता है, सिंपल फ्यूचर टेंस की पहचान क्या होती है, इसके प्रयोग के नियम और इसके वाक्यों के विभिन्न रूपों को आपने देखा।

तो हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको सिंपल फ्यूचर टेंस के सभी नियम आसानी से समझ में आ गए होंगे। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े:

सिंपल पास्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment