Home > Education > साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Simple Present Tense in Hindi: किसी भी भाषा का आधार ग्रामर होता है। ग्रामर के जरिए ही कोई भी व्यक्ति किसी भाषा में माहिर हो सकता है। ग्रामर में कई चीजें होती है, उसी में से एक टेंस भी होता है, जिसे काल कहा जाता है। जो व्यक्ति अंग्रेजी सीखना चाहता है, उसे टेंस के बारे में सीखना बहुत जरूरी होता है। बिना टेंस के ज्ञान के अंग्रेजी नहीं सीखी जा सकती है।

टेंस ना केवल अंग्रेजी में बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी होता है। टेंस के तीन प्रकार होते हैं वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल। प्रत्येक काल के भी चार प्रकार होते हैं। आज के इस लेख में हम टेंस के 3 प्रकारों में से एक वर्तमान काल और वर्तमान काल के चार प्रकारों में से पहला प्रकार सिंपल प्रेजेंट टेंस (Simple Present Tense in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं।

Simple Present Tense in Hindi
Image: Simple Present Tense in Hindi

आज के इस लेख में हम सिंपल प्रेजेंट टेंस क्या होता है?, इसके कितने प्रकार होते हैं? और इसके कुछ उदाहरण देखेंगे। यदि आपको टेंस सीखना है तो इसके हर एक भाग को अच्छे से अध्ययन करना बहुत जरूरी है। इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप सिंपल प्रेजेंट टेंस के बारे में अच्छे से सीख सके।

साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | सिंपल प्रेजेंट टेंस | Simple Present Tense in Hindi

साधारण वर्तमान काल क्या होता है? (Simple Present Tense in Hindi)

सिंपल प्रेजेंट टेंस क्रिया के वर्तमान में सामान्यतः होने का बोध कराता है। इसका प्रयोग मुख्यत: कर्ता के स्वभाव और आदत को भी व्यक्त करता है। सिद्धांत, सत्य, स्थाई कार्य इत्यादि को भी यह व्यक्त करता है।

मात्र टेंस से यह ज्ञात नहीं कर सकते कि कार्य किस वक्त किया जा रहा है। लेकिन साधारण वर्तमान काल कार्य के वर्तमान में होने का बोध कराता है।

साधारण वर्तमान काल की पहचान

साधारण वर्तमान काल के जितने भी वाक्य होते हैं, उनके अंत में ता है, ती हैं, ते हैं इत्यादि लगा रहता है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में भविष्य की बातों को भी जाहिर करने के लिए साधारण वर्तमान काल का इस्तेमाल होता है। जैसे कि

यदि वह नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊंगा।
If he doesn’t go, I will also not go.

जब वह जाने के लिए तैयार होगा मैं उसे जाने की आज्ञा नहीं दूंगा।
When he gets ready to go, I will not allow him to go.

साधारण वर्तमान काल के वाक्य को बनाने वाला स्ट्रक्चर

Subject + verb 1st form + object

सूचना: सब्जेक्ट जब थर्ड पर्सन सिंगुलर नाउन जैसे कि He, She, It या singular name हो तो क्रिया के साथ s/es लगेगा।

साधारण वर्तमान काल के वाक्य के विभिन्न रूप

  • साधारण रूप (Affirmative sentence)
  • साधारण वर्तमान काल के नकारात्मक रूप (Negative sentence)
  • साधारण वर्तमान काल के प्रश्नवाचक रूप (Interrogative sentence)
  • साधारण वर्तमान काल के नकारात्मक प्रश्नवाचक रूप (Negative interrogative sentence)
  • साधारण वर्तमान काल के डब्ल्यू एच प्रश्नवाचक रूप (Wh interrogative sentence)

साधारण रूप (Affirmative sentence)

Structure: subject + verb 1st form + object

उदाहरण

राम रोज स्कूल जाता है।
Ram goes to school daily.

मोहन हमेशा सबकी मदद करता है।
Mohan always helps everyone.

हम संध्या को बगीचे में खेलते हैं।
We play in the garden every evening.

मेरे दादाजी रोज शाम को अपने दोस्तों के साथ बगीचे में टहलने जाते हैं।
My grandfather goes to the park every evening with his friends to walk .

मुझे नए नए लोगों से मिलना जुलना और उनसे बात करना अच्छा लगता है।
I like to meet and talk to new people.

साधारण वर्तमान काल के नकारात्मक रूप (Negative sentence)

Structure: subject + do/does + verb 1st form

उदाहरण

मुझे उन लोगों से बोलना बिलकुल अच्छा नहीं लगता जो हमेशा झूठ बोलते हैं।
I do not like talking to the people who always lie.

मेरा भाई रोज समय पर खाना नहीं खाता है।
My brother doesn’t eat food on time.

मेरी गाय ज्यादा दूध नहीं देती है।
My cow doesn’t give much milk.

उसका कुत्ता रोज रात में नहीं भोक्ता है।
His dog doesn’t bark at night daily.

मेरा नौकर सही समय पर नहीं आता है।
My servant does not come home ar time

साधारण वर्तमान काल के प्रश्नवाचक रूप (Interrogative sentence)

Structure: Do not/,does not + subject + verb 1st form

उदाहरण

क्या तुम रोज नहाने के बाद भगवान की प्रार्थना करते हो?
Do you pray to God everyday after taking a bath?

क्या वह जरूरतों की मदद करता है?
Does he help the needy?

क्या उसे नए लोगों से मिलना जुलना पसंद आता है?
Does he like to meet new people?

क्या कैलाश को अपने गणित के अध्यापक का पढ़ाना अच्छा लगता है?
Does Kailash like the way of teaching his maths teacher ?

क्या तुम्हें अपने भाई की आदतें अच्छी लगती है?
Do you like your brother’s habits?

साधारण वर्तमान काल के नकारात्मक प्रश्नवाचक रूप (Negative interrogative sentence)

Structure: Do /does + subject + not + verb 1st form

क्या तुम रोज स्कूल नहीं जाते हो?
Do you not go to school every day?

क्या मेरा तुम्हारे घर पर जाना तुम्हारे भाई को अच्छा नहीं लगता है?
Does your brother not like if i go to your home?

क्या सीता साइकिल चलाना अभी तक नहीं जानती है?
Does Sita still not know how to ride a bicycle?

क्या तुम अपने परिवार से प्यार नहीं करते हो?
Do you not love your family?

क्या सीता खाना बनाती है तो तुम्हें अच्छा नहीं लगता है?
Do you not like Sita to cook food?

साधारण वर्तमान काल के डब्ल्यू एच प्रश्नवाचक रूप (Wh interrogative sentence)

Structure: Wh.Q + do/does + subject + verb 1st form

उदाहरण

तुम रोज शाम को कहां जाते हो?
Where do you go every evening?

वे लोग रोज सुबह इकट्ठा होकर पार्क में क्या करते हैं?
What do they everyday gathering in the park?

तुम्हारा भाई स्कूल पिकनिक पर क्यों आना चाहता है?
Why does your brother want to come on a school picnic?

हमारे गणित के अध्यापक जल्दी जल्दी गुस्सा क्यों हो जाते हैं?
Why does our maths teacher get angry quickly?

तुम अपने स्कूल कैसे जाते हो?
How do you go to your school?

साधारण वर्तमान काल के w&h नकारात्मक प्रश्नवाचक रुप (Wh negative interrogative sentence)

Structure: Wh. Q + do/does + subject + not + verb 1st form

उदाहरण

तुम यह काम करना क्यों नहीं जानते हो?
Why do you not know this work?

तुम्हारी बहन उन लोगों को पलट कर जवाब क्यों नहीं देती है?
Why does your sister not give them an answer?

रानी को चाय बनाना कैसे नहीं आता है?
How does Rani not know how to make tea?

तुम्हारे विचार तुम्हारे पिताजी को क्यों नहीं पसंद आते है?
Why does your father not like your opinion?

उसके पिताजी उसे हर घड़ी क्यों डांटते रहते हैं?
Why does his father keep scolding him?

साधारण वर्तमान काल के अन्य प्रयोग (Simple Present Tense in Hindi Example)

अधिकार, अवस्था, स्थिति, परिस्थिति, अस्तित्व की अभिव्यक्ति करने के लिए भी साधारण वर्तमान काल का प्रयोग होता है। हालांकि इस तरह अभिव्यक्ति करने के लिए जिन वाक्यों का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें हेल्पिंग वर्ब में do या डर does लगता बल्कि is/ are/ am/ has/ have का प्रयोग किया जाता है।

Formulae: Sub+ is/are/am/has/have + noun/pronoun + adj /adv.

उदाहरण

उसके पास एक बड़ा सा घर है।
He has a big house.

घर की लाइट बंद क्यों है?
Why is the light of the house turned off?

वह बहुत बड़ा वैज्ञानिक है।
He is a great scientist.

जब किसी वाक्य को जोर देकर बोला जाता है तो वहां पर साधारण वाक्य होने के बावजूद do और does का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

मैं स्कूल जाता तो हूं।
I do go to school.

मैं सब कुछ जानती तो हूं लेकिन बताऊंगी नहीं।
I do know everything but I will not tell you anything.

वह साइकिल चलाना जानता तो है लेकिन चलाना नहीं चाहता।
He does know how to ride a bicycle but doesn’t want to ride.

कुछ कंडीशन में प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस के वाक्य में साधारण वर्तमान काल का इस्तेमाल होता है। यह तभी ही प्रयोग किया जाता है जब विशेष प्रकार के क्रिया का प्रयोग किया जाता है, जिसमें verb+ ing नहीं लगाया जा सकता। जैसे कि See, think, know, mean, mind, remember, suppose, taste, smell, hear, prefer, please, notice, recognise इत्यादि।

उदाहरण

मुझे नहीं लग रहा कि वह आएगा।
I don’t think he will come.

भोजन का स्वाद अच्छा नहीं लग रहा है।
Food doesn’t taste good.

साधारण वर्तमान काल से संबंधित कुछ अन्य आवश्यक जानकारी

  • साधारण वर्तमान काल के वाक्य जब साधारण वाक्य में हो तब क्रिया में सब्जेक्ट के एकवचन और बहुवचन के आधार पर s/es लगाया जाता है।
  • साधारण वर्तमान काल के साधारण वाक्य को छोड़कर अन्य किसी में भी क्रिया में सब्जेक्ट के अनुसार s/es नहीं लगाया जाता।
  • साधारण वर्तमान काल के वाक्य को जब प्रश्नवाचक या नकारात्मक वाक्य के रूप में बोलना होता है तब Do या Does का प्रयोग होता है। He,she,it, singular और name के साथ Does का प्रयोग होता है। वहीँ I, we, they और plural name के साथ Do का प्रयोग किया जाता है।
  • साधारण वर्तमान काल के वाक्य को नकारात्मक प्रश्नवाचक के रूप में लिखते समय Do not और Does not को संकुचित कर Don’t और Doesn’t का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • न्यूज़पेपर या टेलीविजन न्यूज के हेड लाइन में कुछ भूतकाल की घटनाओं को वर्तमान के रूप में दिखाया जाता है जैसे कि

आतंकियों ने 50 लोगों की हत्या की।
Extremists kill fifty.

  • कभी-कभी भविष्य के किसी योजना बंद घटना को भी व्यक्त करने के लिए साधारण वर्तमान काल का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि

प्रधानमंत्री कल न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।
The prime minister arrives in New York tomorrow.

अगले सप्ताह वह नौकरी छोड़ देगा
He lives for his job next week.

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको टेंस के तीन प्रकारों में से एक वर्तमान काल के प्रथम भाग साधारण वर्तमान काल (Simple Present Tense in Hindi) के बारे में बताया। आज के इस लेख में हमने साधारण वर्तमान काल क्या होता है, उसकी पहचान और उससे संबंधित कई वाक्य भी बनाएं।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख साधारण वर्तमान काल को समझने में आपकी मदद करेगा। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर के जरिए अन्य लोगों में जरूर शेयर करें ताकि जो टेंस सीखना चाहते हैं, वे सीख सकें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment