Home > Education > प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Present Continuous Tense in Hindi: प्रेजेंट टेंस के 4 भाग होते हैं, उन्हीं में से एक प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (Present Continuous Tense) भी होता है, जिसे अपूर्ण वर्तमान काल भी कहा जाता है।

Present Continuous Tense in Hindi
Image: Present Continuous Tense in Hindi

आज के इस लेख में हम इसी अपूर्ण वर्तमान काल के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे कि प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (present continuous tense) क्या होता है, इसकी पहचान क्या होती है, इसे कैसे बनाया जाता है और इसके कुछ उदाहरण भी देखेंगे। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Present Continuous Tense in Hindi

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (Present Continuous Tense in Hindi)

यह किसी भी कार्य के वर्तमान में जारी रहने का बोध कराता है। प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (present continuous tense) में जो भी क्रिया हो रही है, वो आंखों के सामने हो रही होती है या वह काम अभी भी चल रहा होता है।

हालांकि इसमें कार्य भूतकाल में भी शुरू हो सकता है, जो वर्तमान तक जारी रहता है और यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण इस टेंस का हिंदी अर्थ पूर्ण वर्तमान काल होता है। इसे अंग्रेजी में प्रेजेंट इमपरफेक्ट टेंस (present imperfect tense) भी कहा जाता है।

Structure: subject + is/am/are + v + ing + obj

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

जिस वाक्य के अंत में रहा हूं, रही हैं, रहे हैं रहा हैं, रहे हैं इत्यादि रहे तो वह वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस को दर्शाता है।

कुछ ऐसे समय सूचक शब्द, जो प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान करने में मदद करते हैं।

currently, present time, as now, at present, at the moment, at this moment, this morning, this evening, this time, at this time

उपयुक्त में से कोई भी समय सूचक शब्द यदि किसी भी अंग्रेजी वाक्य में लगे हो तो आप इससे पहचान सकते हैं कि वह वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (present continuous tense) का है।

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के अन्य प्रयोग

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग वैसे वाक्य में भी किया जाता है, जो बनावट की दृष्टि से प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का तो नहीं लगता लेकिन उसका अनुवाद प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में ही किया जाता है। क्योंकि वह कार्य अभी तक जारी रहता है जैसे कि

वह खड़ा है।
He is standing.

कैलाश अपने घर पर सोया हुआ है।
Kailash is sleeping at his home.

उपयुक्त दोनों वाक्यों में खड़ा होना और सोना दोनों ही क्रिया अभी तक जारी है। हालांकि उसके वाक्य में रहा हूं, रही है या रहे हैं जैसे कंटीन्यूअस टेंस के पहचान करने वाले शब्द नहीं जुड़े हुए हैं। लेकिन क्रिया से बोध होता है कि यह कार्य अभी तक जारी है, इसीलिए इसका अनुवाद प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के अनुसार किया जाता है।

कुछ ऐसे वाक्य जिसमें बनावट की दृष्टि से प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस तो नहीं होता लेकिन उसमें यदि किसी कार्य के अचानक से शुरू करने का बोध होता हो तो उस क्रिया में verb forth form यानी कि ing लगाया जाता है जैसे कि

वह जैसे ही घर पहुंचा टीवी देखना शुरू कर दिया।
No sooner had he reached home than he started watching the TV.

मैं जब भी तुमसे कुछ बोलना चाहती हूं तुम पढ़ने लगते हो।
Whenever I want to tell you something you start reading.

तुम्हारी मां जब भी तुमसे कुछ करने को कहती है तुम बहाने बनाना शुरु कर देते हो।
Whenever your mother asks you to do something you start excusing yourself.

प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस का इस्तेमाल ऐसे घटना का भी बोध कराने के लिए होता है, जो वर्तमान में तो नहीं हो रहा लेकिन भविष्य में होने की संभावना है। इसमें भविष्य काल का बोध होता है लेकिन इसे प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि

कल राम आ रहा है।
Tomorrow RAM is coming.

मैं परसों एक कार खरीदने जा रहा हूं।
I am going to buy a car the day after tomorrow.

इस जन्मदिन पर मेरे पिताजी मेरे लिए एक नया कार ला रहे हैं।
On this birthday my father is buying me a new car.

प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस का प्रयोग उन वाक्य में भी किया जाता है, जिसमें भूतकालिक समय सूचक शब्द जैसे कि दोपहर से, कल से, 9 बजे से इत्यादि रहता है। ऐसे वाक्यों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करते वक्त प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस के उपयुक्त क्रिया का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

मैं कल से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।
I have been waiting for you since yesterday.

वह 2 घंटे से पढ़ रही है।
She has been studying for 2 hours.

वह कल से ही डेंगू से पीड़ित है।
He has been suffering from dengue since yesterday.

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग उन घटनाओं का भी जिक्र करने के लिए किया जाता है, जो तत्काल मैं नहीं हो रहा लेकिन अभीष्ट समय के आसपास या इन दिनों हो रहा है। जैसे कि

इन दिनों में समाचार पत्र पढ़ रहा हूं।
These days I am reading the newspaper.

इन दिनों में अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहा हूं।
These days I am spending a lot of time with my family.

कभी कबार कुछ ऐसे वाक्य होते हैं, जिसके अंत में प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस की पहचान वाले शब्द रहा है, रही है, रही हूं, होता है उसके बावजूद उस वाक्य को प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस में नहीं लिखा जाता। ऐसा तब होता है जब उस वाक्य के क्रिया को verb forth form के रूप में नहीं दर्शा सकते। यानी कि ऐसे क्रिया जिसके साथ ing नहीं लगता।

जैसे कि see, think, consider, desire, feel

मुझे लगता है तुम्हें रिया के पार्टी में जाना चाहिए।
I think you should go

मैं तुम्हें मूर्ख नहीं समझ रही हूं।
I don’t consider you to be a fool.

मुझे लग रहा है कि तुम जाना चाहते हो।
I feel that you want to go.

अपूर्ण वर्तमान काल के साधारण वाक्य (Affirmative sentence)

मैं पढ़ रही हूं और तुम गाना सुन रहे हो।
I am reading and you are listening to music.

मेरी बहन कल नए कपड़े खरीद रही है।
Tomorrow my sister is buying new dresses.

मेरी दोस्त अगले वर्ष शादी कर रही है।
My friend is getting married next year.

मुझे खुश हूं कि मेरा देश उन्नति कर रहा है।
I am happy that my country is developing.

आज शाम को पिताजी के साथ उनके सहपाठी लोग आ रहे हैं इसीलिए बहुत तैयारी करनी है।
My father’s colleagues are coming with him tonight for dinner. So I have to prepare a lot.

मेरी माता जी रसोई में खाना बना रही है।
My mother is cooking in the kitchen.

आज रात पिताजी मेरे लिए कुछ ला रहे हैं।
Tonight my father is bringing me something.

कल मेरा भाई पटना जा रहा है उसके बाद घर में मेरे साथ खेलने के लिए कोई नहीं रहेगा।
Tomorrow my brother is going to Patna. After that no one will be at home to play with me.

दीदी अगले सप्ताह शादी करके अपने ससुराल जा रही हैं जिसके बाद उनका कमरा में इस्तेमाल करूंगी।
Elder sister is going to her in-laws house after getting married next week, after which I will use her room.

कैलाश अभी बच्चों को पढ़ा रहा है।
Kailash is teaching children now.

अपूर्ण वर्तमान काल के नकारात्मक वाक्य (negative sentence)

पिताजी अब गुस्सा नहीं कर रहे हैं।
Father is not getting angry now.

माता जी टीवी नहीं देख रही है अब तुम देख सकते हो।
Mother is not watching the TV so now you can watch.

वह तुम्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है उससे दूर रहो।
He is trying to spoil you so stay away from him.

रोहन इस साल सिविल सर्विस परीक्षा देने नहीं जा रहा है।
Rohan is not going to appear for the civil services exam this year.

तुम्हारे पिताजी तुम्हारे लिए कुछ नहीं लेने जा रहे हैं।
Your father is not going to buy you anything.

मैं उसे बताने जा रही हूं कि घर पर हर कोई आ गए हैं।
I am going to tell him that everyone has come home.

अब बारिश नहीं हो रही है इसीलिए छाता लेकर मत जाओ।
Now it’s not raining so do not carry an umbrella.

तुम दिन पर दिन पतले हो रहे हो।
You are getting thin day by day.

मेरे दोस्त इस रविवार को नहीं आ रही है।
My friends are not coming this Sunday.

अपूर्ण वर्तमान काल के प्रश्नवाचक वाक्य (interrogative sentence)

क्या कल तुम्हारी बहन मेरे घर पर आ रही है?
Is your sister coming to my home tomorrow?

क्या गीता पत्र लिख रही है?
Is Sita writing a letter?

क्या बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे हैं?
Are children getting ready to go to school?

क्या तुम्हारा भाई तुम्हारे लिए कार खरीद रहा है?
Is your brother buying you a car?

क्या कल तुम मेरे साथ दिल्ली जा रहे हो?
Are you going to Delhi tomorrow with me?

क्या इस साल तुम स्कूल पिकनिक जा रहे हो?
Are you going on a school picnic this year?

क्या आज शाम दादाजी टहलने नहीं जा रहे हैं?
Is grandfather not going for a walk today evening?

क्या पिताजी कल पार्टी नहीं दे रहे हैं?
Is father not throwing a party tomorrow?

क्या दादा जी कल बनारस से घर नहीं लौट रहे हैं?
Is grandfather not returning home from Banaras tomorrow?

क्या तुम्हारी माता जी अभी तक तुम्हारे भाई को डांट रही है?
Is your mother still scolding your brother?

अपूर्ण वर्तमान काल के नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य (Negative interrogative sentence)

क्या तुम नहीं रो रहे हो?
Are you not crying?

क्या सरकार गरीबों की मदद नहीं कर रही है?
Is the government not helping the poor?

क्या मोहन का दोस्त शादी करने नहीं जा रहा है?
Is Mohan’s friend not going to get married?

क्या तुम्हारा भाई मेरी मदद नहीं करने आ रहा है?
Is your brother not coming to help me?

क्या तुम कुछ नहीं कर रहे हो ?
Are you not doing anything?

क्या वह कुछ नहीं छुपा रहा है?
Is he not hiding anything?

क्या तुम्हें अध्यापक का लेक्चर समझ में नहीं आ रहा है?
Are you not getting your teacher’s lecture?

क्या तुम कल परीक्षा देने नहीं जा रहे हो?
Are you not going to appear for an exam tomorrow?

क्या इस साल तुम शादी नहीं कर रही हो?
Are you not getting married this year?

क्या इस दिवाली तुम्हारा भाई दिल्ली से नहीं आ रहा है?
Is your brother not coming from Delhi this Diwali ?

आप पूर्ण वर्तमान काल के WH प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentence with WH family)

तुम्हारी बहन अकेले क्यों जा रही है?
Why is your sister going alone?

इतना अच्छा चित्र तुम कैसे बना रहे हो?
How are you painting such a beautiful picture?

तुम आज शाम अपने परिवार के साथ कहां जा रहे हो?
Where are you going this evening with your family?

तुम मेरे साथ स्कूल की पिकनिक पर क्यों नहीं आ रहे हो?
Why are you not coming on a school picnic with me?

तुम बाहर खेल क्यों रहे हो?
Why are you playing outside?

तुम अब तक बिस्तर पर क्यों पडे हो?
Why are you still lying on the bed?

तुम्हारी बहन स्टेशन से कैसे आ रही है?
How is your sister coming from the station?

तुम्हारे पिताजी ऑफिस कब जा रहे हैं?
When is your father going to the office?

तुम्हारा भाई कब आ रहा है?
When is your brother coming?

तुम्हारी माताजी सब्जी खरीदने क्यों जा रही है हैं?
Why is your mother going to buy vegetables?

आप पूर्ण वर्तमान काल के नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य WH फैमिली के साथ (Negative interrogative sentence with WH family)

तुम्हारी बहन अपना पुराना फोन तुम्हें क्यों नहीं दे रही है?
Why is your sister not giving you away her old phone?

तुम अपने दादाजी से बातें क्यों नहीं कर रहे हो?
Why are you not talking to your grandfather?

कैलाश वहां क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Kailash not going there?

रोहिणी हमारे घर पर क्यों नहीं आ रही है?
Why is Rohini not coming to our home?

दवा खाने के बाद भी तुम बड़े क्यों नहीं हो रहे हो?
Despite having medicine, why are you not getting tall?

तुम विद्यालय जाने के लिए तैयार क्यों नहीं हो रहे हो?
Why are you not getting ready to go to school?

तुम कहां नहीं जा रही हो?
Where are you not going?

तुम्हारा भाई मुझे कितना पैसा नही दे रहा है?
How much money is your brother not giving me?

तुम्हारी बहन चाय क्यों नहीं बना रही है?
Why is your sister not preparing the tea?

तुम उसके पास जाकर क्यों नहीं पूछ रहे हो?
Why are you not going to him and ask?

यह भी पढ़े

साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment