Present Perfect Tense in Hindi: टेंस के 3 भाग होते हैं वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल और इन प्रत्येक काल के चार चार प्रकार होते हैं। टेंस को सीखने के लिए हर एक भाग को अच्छे से सीखना बहुत जरूरी होता है। हमने अब तक सिंपल प्रेजेंट टेंस और प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस के बारे में जाना है।
आज के इस लेख में हम आपको प्रेजेंट परफेक्ट टेंस जिसे अपूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं। इस लेख में हम प्रेजेंट परफेक्ट टेंस क्या होता है (Present Perfect Tense in Hindi), इसके प्रयोग के नियम और इसके उदाहरण देखने वाले हैं। यदि आप भी प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को सीखना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Present Perfect Tense in Hindi
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (Present Perfect Tense in Hindi)
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को अपूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है। यह टेंस वर्तमान और भूत काल का मिश्रण होता है। यह टेंस क्रिया का बोध कराता है, जो भूतकाल में शुरू हुआ और अभी अभी खत्म हुआ। इस टेंस में बोलते वक्त घटना तो भूतकाल में हो चुका होता है लेकिन वर्तमान के साथ उसका मजबूत संबंध स्थापित होता है।
Ever, just, recently, already, so far, before, of late, by the time इत्यादि समय सूचक शब्द है, जो किसी भी अंग्रेजी वाक्य का प्रेजेंट परफेक्ट टेंस होने होने का परिचय कराता है।
- Recently Rohini has seen this movie.
- They haven’t seen me lately.
- I have already eaten my breakfast.
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को बनाने के नियम
ऐसे वाक्यों को बनाने के लिए helping verb के रूप में has और have का प्रयोग किया जाता है। एक वचन करता (he, she, it, singular name) के साथ has लगाया जाता है। वही बहुवचन करता (I, we, they, plural name) के साथ have शब्द का प्रयोग किया जाता है।
हालांकि इन हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के अतिरिक्त मालिकाना हक जताने के लिए भी किया जाता है। जैसे कि
मेरे पास एक जादुई कलम है
I have a magic pen.
उसके पास बड़ा सा घर है।
He has a big house.
इसके अतिरिक्त प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य बनाते वक्त verb 3rd form लगाया जाता है। जैसे कि eat का eaten, Drink का drank, Write का written, Watch का Watched.
Structure:
Affirmative sentence
Subject + have/has + verb 3rd form + object
Negative sentence
have/has + subject+ verb 3rd form + object
Interrogative sentence
have/has + subject + verb 3rd form + object
Interrogative negative sentence
have/has + subject + not + verb 3rd form + object
Interrogative sentence with WH family
WH.Q+ have/has + subject + verb 3rd form + object
Interrogative negative sentence with WH family
WH.Q + have/has + subject + not + verb 3rd form + object
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य के अंत में चुका है/चुकी है/चुके हैं लगा होता है।
कैलाश घर जा चुका है।
Kailash has gone home.
वह अपना पाठ याद कर चुका है।
He has learnt his lesson.
इसके अतिरिक्त वाक्य के अंत में ये है / या है/ यी हैं होना भी प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को दर्शाता है।
उसने अपना कमरा साफ कर लिया है।
He has cleaned his room.
उसने अपना कलम खो दिया है।
He has lost his pen.
Affirmative sentences
भाई ने खाना खा लिया है।
Brother has eaten food.
हम लोग पढ़ चुके हैं।
We have read.
मैंने राम को बाजार में देखा है।
I have seen Ram in the market.
सीता अपने घर जा चुकी है।
Sita has gone to her house.
वह ताज महल देख चुका है।
He has seen the Taj Mahal.
तुम्हारी बहन पत्र लिख चुकी है।
Your sister has written a letter.
दादा जी अपने दोस्तों के साथ पार्क में टहलने के लिए निकल चुके हैं।
Grandfather has left for a walk in the park which his friends.
जल्दी करो ट्रेन आ गई है।
Hurry up train has come.
मिताली ने इस साल का सिविल सर्विस का प्रीलिम्स एग्जाम दे दिया है। अब वह रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं।
Mitali has appeared for the civil service exam this year and now she is waiting for the result.
Negative sentences
राम आज स्कूल नहीं गया है।
Ram has not gone to school today.
आज गणित के अध्यापक स्कूल नहीं आए हैं।
Maths teacher has not come to school today.
पिताजी अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच चुके हैं।
Father has not reached the railway station yet.
नौकर ने आज खाना नहीं बनाया है इसलिए होटल से ऑर्डर करना पड़ेगा।
Order the food from the hotel because the servant has not cooked today.
तुम्हारे भाई ने मुझे कुछ भी नहीं दिया है।
Your brother has not given me anything.
मैंने तुम्हारे दोस्त से कुछ भी नहीं कहा है।
I have not told anything to your friend.
पिताजी ने राम को नहीं पीटा है।
Father has not beaten Ram.
उसने अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया है।
She has not completed her work till now.
उसने उस आदमी की मदद नहीं की है।
She has not helped that person.
मैंने अभी तक उसको कुछ नहीं कहा है।
I have not told him anything till now.
Interrogative sentences
क्या तुमने अपने भाई को पीटा है?
Have you beaten your brother?
क्या तुम मेरा काम कर चुके हो?
Have you done my work?
क्या तुम्हारे बच्चे सो चुके हैं?
Have your children slept?
क्या आपने खाना खा लिया है।
Have you eaten food?
क्या तुम्हारे भाई ने मेरी बहन को देखा है?
Has your brother seen my sister?
क्या तुम्हारे पिताजी मुंबई के लिए निकल चुके हैं?
Has your father left for Mumbai?
क्या तुम्हारे भाई ने जिंदगी में कुछ अच्छा किया है?
Has your brother done anything good in life?
क्या मोहन ने पत्र लिख लिया है।
Have you helped anyone in your life?
क्या रिंकी साड़ी खरीद चुकी है।
Rinki bought a sari for her sister’s wedding.
क्या तुम्हारी बड़ी बहन शादी कर चुकी है।
Has your elder sister got married?
Interrogative negative sentences
क्या सरकार ने गरीबों की मदद अभी तक नहीं की है?
Has the government not helped the poor yet?
क्या उसने अपना घर नहीं छोड़ दिया है?
Has she not left her home?
क्या तुम्हारे भाई ने अभी तक कोशिश नहीं की है?
Has your brother not tried yet?
क्या मोहित ने इस बार परीक्षा नहीं दिया है?
Has Mohit not appeared for the exam this year?
क्या तुम लोगों ने यह काम नहीं किया है?
Have you all not done this work?
क्या तुम्हारे पिताजी दिल्ली के लिए अभी तक नहीं निकले हैं?
Has your father not left for Delhi yet?
क्या तुमने मेरी छोटी बहन को बहुत दिनों से नहीं देखा है?
Have you not seen my younger sister for a long time?
क्या तुमने कभी धूम्रपान करने की कोशिश नहीं की है?
Have you not ever tried to smoke ?
क्या तुम्हारे अध्यापक का लेक्चर तुम्हें समझ में नहीं आया है?
Have you not understood your teacher’s lecture?
क्या तुम्हारा भाई हमारे विरुद्ध नहीं गया है?
Has your brother not gone against us?
Interrogative sentence with WH family
आपने कैसे कुछ नहीं किया है?
How have you done nothing?
तुम्हारे भाई ने यह काम क्यों किया है?
Why has your brother done this work?
राम वंहा क्यों गया है?
Why has Ram gone there?
तुम्हारे पिताजी हमारे लिए क्या छोड़े है?
What has your father left for us?
भैया प्रीति को बाजार लेकर क्यों नहीं गए हैं?
Why has brother not taken priti along to market?
तुम्हारे बच्चे अभी तक क्यों सोए हैं?
Why have your children slept yet?
तुमने उसकी मदद क्यों की है?
Why have you helped him?
तुम्हारा परिवार कहां गए हैं?
Where has your family gone?
तुम्हारा भाई बाजार से तुम्हारे लिए क्या लाया है?
What has your brother brought for you from the market?
पिताजी ने यह गुड़िया मेरे लिए क्यों लाया है?
Why has father brought me this doll ?
Interrogative negative sentences with WH family
तुम गीता के लिए कुछ क्यों नहीं लाए हो?
Why have you not brought anything for Geeta?
रोहिणी कैसे नहीं खाई है?
How has Rohini not eaten ?
मोहन बाजार से कुछ क्यों नहीं लाया है?
Why has Mohan not brought anything from the market ?
भैया ने मेरे लिए कुछ क्यों नहीं छोड़ा है?
Why has brother not spared anything for me?
तुमने मेरे दोस्त की मदद क्यों नहीं की है?
Why have you not helped my friend?
राम मिताली के जन्मदिन के पार्टी में क्यों नहीं गया है?
Why has Ram not gone to Mitali’s birthday party?
तुमने अभी तक काम समाप्त क्यों नहीं किया है?
Why have you not completed the work yet?
पिताजी अभी तक भोजन क्यों नहीं किए हैं?
Why has father not eaten the food yet
तुमने हमारे लिए क्या नहीं किया है?
What have you not done for us?
सब लोग अभी तक क्यों नहीं लौटे हैं?
Why has everyone not returned yet?
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के प्रयोग के कुछ अन्य नियम
मैं कोलकाता जा चुकी हूं।
- I have gone to Kolkata.
- I have been to Kolkata.
उपयुक्त वाक्य में अंतिम शब्द प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को दर्शाता है। लेकिन इसके अंग्रेजी अनुवाद में पहले वाक्य की तुलना में दूसरा वाक्य सही है। क्योंकि पहला वाक्य यह दर्शाता है कि मैं अभी कोलकाता गया हूं। अर्थात मैं अभी कोलकाता में हूं या नजदीकी भूतकाल में कोलकाता गया हूं।
लेकिन दूसरे वाक्य यह दर्शाता है कि मैं कोलकाता देख चुका हूं यानी कि मैं बहुत पहले कोलकाता जाकर आ चुका हूं, मुझे दोबारा कोलकाता घूमने की जरूरत नहीं है।
जब प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के साथ किसी समय (since, ever, last, yesterday, ago, before, formerly, yesterday etc) का भी जिक्र हो तब वाक्य प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का होने के बावजूद भी उसे सिंपल पास्ट टेंस में अनुवाद किया जाता है। जैसे कि
मोहित दो दिन पहले लोटा है।
- Mohit has returned 2 days ago. (Wrong)
- Mohit returned 2 days ago. (Correct)
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का उपयोग ऐसे वाक्य में भी किया जाता है जब घटना वर्तमान की हो लेकिन उसमें समय का भी जिक्र हो रहा हो।
तुम्हारा भाई मुझे 2 सालों से जानता है।
- Your brother knows me from 2 years. (Wrong)
- Your brother has known me for 2 years. (Correct)
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने प्रेजेंट टेंस का तीसरा भाग प्रेजेंट परफेक्ट टेंस अर्थात अपूर्ण भूतकाल के बारे में जाना। आज के इस लेख में हमने आपको अपूर्ण भूतकाल की पहचान (Present Perfect Tense in Hindi), उसे बनाने के नियम और उससे संबंधित कुछ उदाहरण बताएं।
हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आप आसानी से प्रेजेंट परफेक्ट टेंस सीख पाएंगे। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम इत्यादि पर जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)