Home > Education > प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Present Perfect Continuous Tense in Hindi: अब तक हम सिंपल प्रेजेंट टेंस, प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस और प्रेजेंट परफेक्ट टेंस से संबंधित लेख लेकर आ चुके हैं। आज के इस लेख में हम प्रेजेंट टेंस का चौथा भाग प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में जानने वाले हैं।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Image: Present Perfect Continuous Tense in Hindi

टेंस को अच्छे से समझने के लिए इसके हर एक भाग को समझना बहुत ही जरूरी है। यदि आप टेंश सिखना चाहते हैं और प्रजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Present Perfect Continuous Tense in Hindi) के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) |Present Perfect Continuous Tense in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस से यह बोध होता है कि क्रिया भूतकाल में किसी निश्चित समय पर शुरू हुई और अभी तक वह जारी है। इस तरीके से कह सकते हैं कि प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस प्रेजेंट परफेक्ट टेंस और प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस दोनों का ही मिश्रण है।

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के अंत में रहा हूं/ रही हूं/ रही है/ रहे हैं इत्यादि शब्द लगे होते हैं। इसके पहले इसमें भूतकालिक समय सूचक शब्दों का भी प्रयोग होता है।

हालांकि प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस के वाक्य के अंत में भी यही शब्द लगे होते हैं, इसलिए आपको प्रेजेंट कंटिन्यू टेंस और प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बीच में कंफ्यूज नहीं होना है, बस आपको इस बात पर ध्यान देना है कि जिस भी वाक्य में इन अंतिम शब्दों के अतिरिक्त समय सूचक शब्दों का उपयोग किया गया हो तो वह प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के अंतर्गत आएगा।

Since और For का प्रयोग

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में जब भूतकाल में किसी निश्चित समय पर शुरू हुआ काम अभी तक चल रहा होता है तो उस निश्चित समय को दर्शाने के लिए for या since का प्रयोग किया जाता है।

For और Since  का प्रयोग किस तरह करें इसका भी नियम होता है। For का प्रयोग ऐसे समय को दर्शाने के लिए किया जाता है, जो निश्चित ना हो। अर्थात कि जब आप किसी अतीत की घटना जो अभी तक जारी है, उसकी शुरू होने की अवधि बता रहे हैं तों For का प्रयोग किया जाता है जैसे कि 2 घंटे से, 5 सालों से, कुछ देर से, बहुत दिनों से इत्यादि।

ये समय सूचक शब्द For के साथ प्रयोग किए जाते हैं। क्योंकि इस समय सूचक शब्दों से सटीक पल का पता नहीं चलता है कि कब कार्य शुरू हुआ। लेकिन एक निश्चित अवधि में शुरू हुआ यह बोध होता है।

वह 4 दिनों से अनुपस्थित है।
She has been absent for 4 days.

Since का प्रयोग

जब किसी भी क्रिया के शुरू होने का एक निश्चित समय दिया रहता है तब Since का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि 10 बजे से, सुबह से, बचपन से, 2000 से, सोमवार से, जनवरी से इत्यादि।

गीता सुबह से पढ़ रही है।
Geeta has been studying since morning.

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य बनाने के नियम

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस भूतकाल में शुरू हुए कार्य को वर्तमान तक जारी रहने का बोध कराता है। ऐसे में इस टेंस में प्रेजेंट परफेक्ट टेंस और कंटिन्यू टेंस दोनों का ही मिश्रण होता है। इस टेंस के वाक्य को बनाने के लिए helping verb के रूप में have been has been का प्रयोग किया जाता है।

He, she, it, singular name के साथ है has been और I, we, they, you, plural name के साथ have been लगाया जाता है।

वहीँ ऐसे वाक्य में क्रिया के साथ ing भी जुड़ता है।

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में किसी भी कार्य के शुरू होने की अवधि को दर्शाने के लिए समय सूचक शब्दों के साथ since और for का भी प्रयोग किया जाता है।

Structure

Subject + has been / have been + v+ing + since/ for.

Affirmative sentence

वह 2 घंटे से ही खा रहा है।
He has been eating for 2 hours.

20 वर्षो से वह इस स्कूल में पढ़ा रहा है।
He has been teaching in this school for 20 years.

मेरा भाई 2 महीने से अंग्रेजी सीख रहा है।
My brother has been learning English for 2 months.

मैं बहुत दिनों से बीमार हूं।
I have been suffering from fever for long days.

वह कल से ही कुछ लिख रहा है।
He has been writing something since yesterday.

मोहन 2001 से सूरत में रह रहा है।
Mohan has been living in Surat since 2001.

मेरा बेटा बचपन से ही नटखट रहा है।
My child has been naughty since childhood.

मिताली 2 घंटे से व्यस्त है।
Mitali has been busy for 2 hours.

पिताजी कुछ सप्ताह से परेशान रहे हैं।
Father has been trouble for some weeks.

मेरी बहन पिछले साल से ही गा रही है।
My sister has been singing for last year.

Negative Sentence

मोहन सुबह से नहीं पड़ रहा है।
Mohan has not been reading since morning.

मिताली कल से नहीं दौड़ रही है।
Mitali has not been running since yesterday.

मेरा भाई मार्च से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है।
My brother has not been preparing for an examination since March.

वह 2 दिनों से काम नहीं कर रहा है।
He has not been working for 2 days.

तुम्हारा परिवार 2006 से इस शहर में नहीं रह रहा है।
Your family has not been living in this city since 2006.

वह कई घंटों से तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा है।
He has not been waiting for you for several hours.

उसका भाई कल से अंग्रेजी नहीं सीख रहा है।
His brother not been learning English since yesterday.

वह 2004 से ही स्कूल नहीं आ रहा है।
She has not been coming to school since 2004.

वह कल से ही मेरी मदद नहीं कर रहा है।
He has not been helping me since yesterday.

वह 5 घंटे से टीवी नहीं देख रही है।
He has not been watching the TV for 5 hours.

Interrogative Sentence

क्या वह 2 घंटे से मेरा इंतजार कर रहा है?
Has he been waiting for me for 2 hours?

क्या तुम्हारे पिताजी कल से यहां रह रहे हैं?
Has your father been staying here since yesterday?

क्या मिताली 2004 से इस स्कूल में पढ़ रही है?
Has Mitali been studying in this school since 2004?

क्या रोहन जनवरी से अंग्रेजी सीख रहा है?
Has Rohan been learning English since January?

क्या गीता बचपन से यह काम कर रही है?
Has Geeta been doing this works since childhood?

क्या तुम्हारे दादा जी लंबी सालों से पार्क में टहलने जा रहे हैं?
As your grandfather been going to park for walking for long years?

क्या कल से बारिश हो रही है?
Has it been raining since yesterday?

क्या वह 2 महीने से तुम्हारी मदद कर रहा है?
Has he been helping you for 2 months?

क्या राजेश गत साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
Has Rajesh been preparing for the examination since last year?

क्या मोहन 4 दिनों से बुखार से पीड़ित रहा है?
Has Mohan been suffering from fever for 4 days?

Interrogative and Negative Sentence

क्या सुबह से बारिश नहीं हो रही है?
Has it been not raining since morning?

क्या मोहन कल से तुम्हारी मदद नहीं कर रहा है?
Has Mohan not been helping you since yesterday?

क्या वह सुबह से पत्र नहीं लिख रहा है?
Has he not been writing the letter since morning?

क्या बृजेश 2 दिनों से साइकिल नहीं चला रहा है?
Has bridges not been cycling for 2 days?

क्या सरकार 5 सालों से हमारी सेवा नहीं कर रही है?
Has the government not been serving us for 5 years?

क्या तुम्हारा भाई 2 दिनों से जुखाम से पीड़ित नहीं है?
Has your brother not been suffering from a cold for 2 days?

क्या तुम्हारा भाई पिछले साल से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी नहीं कर रहा है।
Has your brother not been preparing for the civil service
examination since last year?

क्या मोहन इस साल घूमने जाने की योजना सुबह से नहीं बना रहा है?
Has Mohan not been planning for this year’s tour since morning?

क्या वे विद्यार्थी जीवन से नहीं खेल रहे हैं?
Have they not been playing since student life?

क्या मिस्टर गुप्ता 2010 से इस घर में नहीं रह रहे हैं?
Has Mr Gupta not been living in this house since 2010?

Interrogative Sentence with WH family

कल से इतनी बारिश क्यों हो रही है?
Why has it been raining this much since yesterday?

तुम दो दिनों से कहां जा रही हो?
Where have you been going for 2 days?

वह 3 घंटे से टेलीविजन क्यों देख रहा है?
Why has he been watching the television for 3 hours?

कुछ दिनों से आप क्या कर रहे हैं?
What have you been doing for some days?

तुम्हारी बहन 2 घंटे से क्या पढ़ रही है?
What has your sister been reading for 2 hours?

उसका बच्चा रात से क्यों चिल्ला रहा है?
Why has her child been crying since night?

तुम्हारी बहन इस स्कूल में कब से पढ़ रही है?
Since when as your sister been studying in this school?

तुम्हारा भाई सुबह से कहां काम कर रहा है?
Where has your brother been working since morning?

तुम्हारे पिताजी वहां कब से जा रहे हैं?
Since when has your father been going there?

हमारी सरकार 5 सालों से क्या कर रही है?
What has our government been doing for 5 years?

Interactive and Negative Sentence Which WH family

कल से बारिश क्यों नहीं रुक रही है?
Why has raining not been stopping since yesterday?

कल से तुम हमारे साथ खाना क्यों नहीं खा रही हो?
Why have you not been eating with us since yesterday?

तुम्हारा भाई 2 दिनों से हमारे साथ क्यों नहीं खेल रहा है?
Why has your brother not been playing with us for 2 days?

सरकार 5 सालों से देश के गरीबों की मदद क्यों नहीं कर रही है?
Why has the government not been helping the poor of our country for 5 years?

तुम्हारा बच्चा मंगलवार से हंस क्यों नहीं रहा है?
Why has your child not been laughing since Monday?

उसकी बहन जनवरी से स्कूल क्यों नहीं आ रही है?
Why has his sister not been coming to school since January?

तुम्हारा भाई बचपन से ही सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी क्यों नहीं कर रहा है?
Why has your brother not been preparing for the civil service exam since childhood?

पिताजी 2 दिनों से उसके घर क्यों नहीं जा रहे हैं?
Why has father not been going to his house for 2 days?

तुम्हारा भाई 1 सप्ताह से मेरे दोस्त की मदद क्यों कर रहा है?
Why has your brother not been helping my friend for a week?

कल से तुम टेलीविजन क्यों नहीं देख रहे हो?
Why have you not been watching the television since yesterday?

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको प्रेजेंट टेंस का चौथा भाग प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में बताया जिसमें हमने आपको प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Present Perfect Continuous Tense in Hindi) क्या होता है, इसे बनाने के नियम और इसके कुछ उदाहरण को देखा।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को अच्छे से समझने में मदद करेगा। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अन्य लोगों में जरुर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

साधारण वर्तमान काल (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment