Future Continuous Tense in Hindi: आज के लेख में हम फ्यूचर टेंस का दूसरा भाग यानी फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (Future Continuous Tense) के बारे में जानने वाले हैं। जिसमें हम आपको फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, इसकी पहचान क्या होती है, इसके प्रयोग के नियम और इसके वाक्यों के विभिन्न रूप देखने वाले हैं।
यदि आप टेंस अच्छे से सीखना चाहते हैं तो टेंस के हर एक भाग को बहुत अच्छे से समझ और सीखना जरूरी है तभी आप टेंस को अच्छे से सीख पाएंगे। इसीलिए फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (Future Continuous Tense) को अच्छे से समझने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Future Continuous Tense in Hindi
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?
जिस तरीके से वर्तमान में जारी क्रिया को प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस से दर्शाते हैं, वैसे ही भविष्य में किसी क्रिया के जारी रहने का जब जिक्र किया जाता है तो उसके लिए फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (Future Continuous Tense) का प्रयोग किया जाता है।
इस तरीके से फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के जरिए जिस क्रिया के होने का जिक्र किया जाता है। वह भविष्य काल में शुरू होता है और भविष्य काल में कुछ समय तक जारी रह कर खत्म हो जाता है।
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य को बनाने के नियम
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (Future Continuous Tense) के वाक्य का जिक्र करते वक्त helping verb के रूप में will/shall का प्रयोग किया जाता है। हालांकि मॉडर्न अंग्रेजी में shall की जगह भी will का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन कुछ निश्चित सर्त में shall का प्रयोग किया जाता है।
जैसे कि जब भविष्य में किसी भी कार्य के निश्चित रूप से जारी रहने की बात की जाती है, तो वहां पर shall लगाया जाता है। लेकिन जब एक तौर पर संभावना जताने के लिए बयां किया जाता है, तब will का प्रयोग किया जाता है जैसे कि
कल 2:00 बजे वह पढ़ रहा होऊंगा।
He will be studying tomorrow at 2 p.m.
He shall we studying tomorrow at 2:00 p.m.
यहां पर उपयुक्त वाक्य का अंग्रेजी में 2 तरीके से अनुवाद किया गया है। पहले में आई helping verb के रूप में will का प्रयोग किया गया है वहीं दूसरे में shall का प्रयोग किया गया है। पहले वाक्य में जहां will का प्रयोग किया गया है वह मात्र संभावना बता रहा है कि कल 2:00 बजे वह पढ़ने का कार्य जारी रखेगा लेकिन जरूरी नहीं कि वह कल उस वक्त तक पढ़ता ही रहेगा।
लेकिन दूसरे अनुवाद में helping verb के रूप में shall का प्रयोग किया गया है, जो यह बयां करता है कि कल 2:00 बजे वह निश्चित रूप से पढ़ रहा होगा अर्थात कि कल उसके 2:00 बजे पढ़ने की क्रिया निश्चित रूप से जारी रहेगी।
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस की पहचान
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में रहा होगी/ रही होगी/ रहे होंगे / ता होगि/ ता होंगे इत्यादि लगा रहता है।
वैसे बता दें कि जरूरी नहीं की हर वाक्य में यह अंतिम शब्द लगने से वह फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस को दर्शाएगा ।
क्योंकि बहुत से ऐसे वाक्य होते हैं जो बनावट की दृष्टि से तो फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (future continuous tense) का होता है परंतु उसमें भविष्य की संभावनाओं को ना बता कर वर्तमान की संभावनाओं का जिक्र किया जाता है।
ऐसे वाक्यों में हेल्पिंग वर्ब के रूप में will का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि would प्रयोग किया जाता है।
जैसे कि
इस वक्त वह खा रहा होगा।
He would be eating at this time.
वह अभी खाना बना रही होगी।
She would be cooking now.
उपयुक्त वाक्यों में खाने का कार्य या खाना बनाने का कार्य भविष्य की घटनाओं को नहीं दर्शा रहा है बल्कि वर्तमान में है। यहा उसकी क्रिया करने की संभावनाओं को बताया जा रहा है। इससे यह भाव व्यक्त होता है कि कर्ता के कार्य करने का समय वर्तमान का है ना कि भविष्य का।
यदि बनावट की दृष्टि से कोई वाक्य फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस का है परंतु उस वाक्य को बोलने का कार्य भूतकाल का है तो भले ही वह वाक्य फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस को दर्शाता है लेकिन उसमें helping verb के रूप में would का ही प्रयोग किया जाएगा।
जैसे
उसने कहा कि वह कल आएगा।
He said that he would come the next day.
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप
Affirmative sentences
Subject + will/shall + be + verb 4th form + object
वह कल सुबह पढ़ रही होगी।
See will be reading tomorrow morning.
अगले सोमवार को मोहन सूरत के लिए निकल रहा होगा।
Mohan will be leaving for Surat next Monday.
वह खाता रहेगा।
He will be eating tomorrow.
वह कल स्कूल में गीत गा रही होगी।
She will be singing a song in the school tomorrow.
वे लोग हंस रहे होंगे।
They will be laughing.
हम लोग गपशप कर रहे होंगे।
We will be talking.
वह नाच रहा होगा।
He will be dancing.
वे पूरा परिवार साथ में टेलीविजन देख रहे होंगे।
They entire family will be watching TV together.
हम कल दिल्ली जा रहे होंगे।
We will be going to Delhi tomorrow.
मैं कल 2:00 बजे विद्यालय से वापस आ रहा हूंगा।
Tomorrow I will be returning from school at 2 o’clock.
Negative sentences
Subject + will/shall + not + be + verb 4th form + object
वह कल नहीं आ रही होगी।
She will not be coming tomorrow.
हम वहां नहीं जा रहे होगे।
We will not be going there.
वे लोग नहीं खेल रहे होंगे।
They will not be playing.
वह तुम्हारे लिए कुछ नहीं ला रहा होगा।
He will not be bringing anything for you.
पिताजी तुम्हारे लिए कुछ नहीं खरीद रहे होंगे।
Father will not be buying anything for you.
हम नहीं खा रहे होंगे।
You will not be eating.
तुम नहीं रो रहे होंगे।
You will not be crying.
मोहन मिताली के घर नहीं जा रहा होगा।
Mohan will not be going to Mitali’s home.
कैलाश और मोहन मेरे घर नहीं आ रहे होंगे।
Kailash and Mohan will not be coming to my home.
वह तुमसे बात नहीं कर रहा होगा।
He will not be talking to you.
Interrogative sentences
Will /shall + subject + be + verb 4th form + object
क्या वह आ रही होगी?
Will he be coming?
क्या कैलाश पढ़ रहा होगा?
Will Kailash be reading?
क्या वे खेल रहे होंगे?
Will they be we playing?
क्या हम नाच रहे होगें?
Will we be dancing?
क्या मैं खा रही हूंगी?
Will I be eating?
क्या वह पढ़ता रहेगा?
Will he be studying?
क्या तुम गाना गा रहे होगे?
Will you be singing a song?
क्या वह गपशप करती रहेगी?
Will see be having gossip?
क्या वह कल खाना खा रही होगी?
Will she be eating food tomorrow?
क्या कल शाम को मोहन सूरत जा रहा होगा?
Will Mohan be going to Surat tomorrow evening?
Interrogative and negative sentences
Will/shall + subject + not + be + verb 4th form + object
क्या वह नहीं बैठा रहेगा?
Will he not be sitting?
क्या तुम्हारा भाई इंतजार नहीं करते रहेगा?
Will your brother not be waiting?
क्या वह नहीं आ रही होगी?
Will she not be coming?
क्या वह नहीं पड़ रही होगी?
Will she not be reading?
क्या रमेश नहीं दौड़ते रहेगा?
Will Ramesh not be running?
क्या वे लोग नहीं सोचते रहेंगे?
Will they not be thinking?
क्या हम नहीं खेलते रहेंगे?
Will we not be playing?
क्या तुम्हारा भाई टेलीविजन नहीं देखता रहेगा?
Will your brother not be watching TV?
क्या हम लोग वहां नहीं जा रहे होंगे?
Will be not be going there?
Interrogative sentences with wh family
Wh family + will/shall + subject + be + verb 4th form + object
वह कहां खेलते रहेगा?
Where will he be playing?
वह क्यों सोता रहेगा?
Why will he be sleeping?
हम कब परीक्षा देते रहेंगे?
When will we be appearing the examination?
जब मैं तुम्हारे घर पर जाऊंगा तो तुम क्या कर रही होंगी?
What will you be doing when I come to your home.
वह कौन सा प्रोग्राम देख रहा होगा?
Which program will he be watching?
तुम लोग क्या करते रहोगे?
What will you be doing?
क्यों हल्ला करते रहेगा?
Why will he be making noise?
कल शाम को वह क्या बना रही होगी?
What will see be making at tomorrow evening?
जब पिता जी आएंगे तो वहां क्या कर रही होगी?
What will she be doing when father comes?
वह कब पड़ रही होगी?
When will she be reading?
Interrogative and negative sentences with wh family
Wh family + will/shall + subject + not +be + verb 4th form + object
वह तुम्हारा इंतजार क्यों नहीं कर रही होगी?
Why will she not be waiting for you?
वे क्यों नहीं खेल रहे होंगे?
Why will they not be playing?
वह क्यो काम नहीं करता रहेगा?
Why will he not be working?
वह कहां नहीं बैठी होगी?
Where will he not be sitting?
कल शाम को 8:00 बजे वह कौन सा प्रोग्राम नहीं देख रही होगी?
Which program will she not be watching tomorrow evening at 8 o’clock?
हम कब नहीं जा रहे होंगे?
When will we not be going?
वह कहां से आ रहा होगा?
Where will she be coming from?
वह क्यों नहीं पढ़ती रहेगी?
Why will she not be reading?
हम क्या नहीं देख रहे होंगे?
What will we not be watching?
वह कब नहीं आ रही होगी?
When will she not be coming?
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको फ्यूचर टेंस का दूसरा भाग यानी फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (Future Continuous Tense) जिसे अपूर्ण भविष्य काल भी कहा जाता है के बारे में बताया। जिसमें आपने जाना कि फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस की पहचान क्या होती है, फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग किस तरह किया जाता है और इसके कुछ उदाहरण को देखा।
हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के बारे में आपको आसानी से समझ में आ गया होगा। यदि लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि के जरिए अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े:
सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
फ्यूचर परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
सिंपल पास्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)