दोस्तों के बिना जिन्दगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक व्यक्ति के जीवन में दोस्त ही होते हैं, जिनसे उसका जीवन खुशनुमा बना रहता है और आनंदित पलों से भरा रहता है।
दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो हम अपनी पसंद के अनुसार बनाते हैं। यह खून के रिश्ते से भी कई गुणा ज्यादा ताकतवर और विश्वसनीय होता है।
यहां पर हम फ्रेंडशिप स्टेटस शेयर कर रहे हैं। यह स्टेटस आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें उनके महत्व को बता सकते हैं।
Friendship Status In Hindi | फ्रेंडशिप स्टेटस
दोस्त वह होता है, जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए
चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी बात
पर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना।
किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है।
फ्रेंडशिप स्टेटस इन हिंदी
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाये।
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Enquiry Counter है,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You
दोस्त वह होता है जो आपके भूतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
Read Also
Friendship Status In Hindi
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
फ्रेंडशिप स्टेटस इन हिंदी
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है।
Friendship Status In Hindi
सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ
कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है, शमसान मैं
जलता छोड़ करमत जाना, वरना रूह कहेगी
कि रुक जा, अभी तेरे यार
का ल जलना बाकी है।
Read Also
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं
ज़माने में, बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में।
Friendship Status In Hindi
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास* बनाती है।
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है
किसी से, मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती।
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार और
जो नसीब से मिले वो है दोस्त।
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती, ज़िन्दगी का हर अरमान है
‘तेरी दोस्ती, ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है,
किसी से मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती।
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है, और जब वो मुश्किल में हो,
तो गर्व से कहना, मै उसका दोस्त हुँ।
लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोड़ जाती है,
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हँसी पल मिल जाए,
चल फिरसे बैठे क्लास की वो लास्ट बेंच पे,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए।
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है
ऐसे हैं हमारे दोस्त।
दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो,
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती।
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे
हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, ना भूलेंगे
हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी
छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं
कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी
जिंदगी बन कर, वो बात और है,
अगर जिंदगी वफ़ा ना करे।
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली।
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने
दोस्तों पर भरोसा रखा है,
क्योंकि नसिब तो बहुत बार बदला है,
लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है।
Friendship Status In Hindi
रिश्ते, दोस्ती और प्यार हर एक
के Mukkadar में होते है।
परन्तु यह रुकते उन्ही के पास है,
जो इनकी कदर करते है, इन्हे सम्मान देते है।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त
मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो
बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए, कभी सताए,
कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्याबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेगें…
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे।
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है।
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों
में उस वक्त दर्द देख ले जब दुनिया
हमसे कहती हे, क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो।
Friendship Status In Hindi
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों
को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है, जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.
लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है
तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा।
मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ, जो अपने कैलेण्डर
पर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं
उसे दोस्त को संजोंता हूँ
जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता।
प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठा नहीं करते
पत्ते वहीं सुन्दर दिखते हैं, जो शाख से टूटा नही करते।
उम्मीद करते हैं आपको यह फ्रेंडशिप स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।