भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत, सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं।
तुम लाख छुपाओ चेहरे से एहसास हमारी चाहत का, दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आयी है
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया, हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए
हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है, मामूली शब्दों में ही सही कुछ खास लिखते हैं।
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है, तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ, महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं
एक गुदगुदी सी होती है इस दिल में मीठी मीठी, जब कभी उसका कोई एहसास हमें महसूस होता है।
टूट ही जाये तो बेहतर है वो बंधन, जिनमें एहसास नहीं होते।
सौ सौ एहसास छुपे हैं, मेरे एक एक लफ्ज़ में, ख़ुदा जाने तुम कितना समझ पाते हो.
अपने एहसास से छू कर मुझे चन्दन कर दो, में सदियों से अधूरा हूँ मुझे मुकम्मल कर दो,
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं.
एक एहसास तेरा, मुकम्मल जिंदगी मेरी, एक खुशी तेरी, सौ दुआ-ए-रूह मेरी.
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे, इस क़दर टूट के चाहो मुझे दीवाना कर दो,
तुम दूर हो,मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो, हर पल दिल के पास होता है.
*****
मुझ पे छा जाओ किसी आग की सूरत में, और मेरी ज़ात को सूखा हुआ जंगल कर दो,
मोहब्बत तो एक एहसास है, जिससे हो जाए वही खास है.
याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही, कुछ खास होता है.
एहसास अल्फाजों के मोहताज नहीं होते, फिर क्यों तेरे हर लफ्ज़ का बेसब्री से इंतजार रहता है।
रास्तें अलग करने से एहसास नही मिटते, हम तब भी महकेंगे जब पतझड़ का मौसम होगा।
Ehsaas Shayari in Hindi
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता.
दूर है तू मगर मैं तेरे पास हूँ, दिल है गर तू तो दिल का मैं एहसास हूँ.
यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता.
प्रार्थना या इबादत या पूजा कोई, भावना है अगर तू मैं विश्वास हूँ.
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो, इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो.
ये जब एहसास हो जाए, कि दूरी अब दिलों में है, मरासिम लाख गहरे हो, पर रिश्ते टूट जाते हैं।
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत, कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो.
एहसास हूं एहसास से ही कर मुझे हासिल, छूकर मुझे देखोेगे तो कुछ भी ना मिलेगा।
मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती, ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता।
उन्हे एहसास हुआ है इश्क़ का हमे रुलाने के बाद, अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद.
जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ था, जख्म का एहसास तब हुआ, जब कमान देखी अपनो के हाथ।
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया, यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद.
एहसास थोड़े कम लिखने होंगे अब से, दिल को शिकायत है कि हम चुगली करने लगे हैं।
प्यार एक शब्द नही एहसास है, रिश्तों में घुला हो तो विश्वास है।
दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन, बिछड़ना इस कदर होगा ये एहसास ना था।
विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास.
****
शब्द एहसासों को सहारा दे ते है, पर कुछ एहसास ख़ामोशी में संवरते है।
टूट कर चाहने वाले आज भी तुझे उतना ही चाहते है, लेकिन यह और बात है तुझे इसका एहसास न कल था और ना आज है।
कुछ तो दर्द होना ही चाहिए ज़िन्दगी में, ज़िंदा होने का एहसास बना रहता है।
एक सवाल. एक मजाल, तुम्हारा खयाल और बस तुम.
जब हमें उनसे मोहब्बत थी उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था, जब उन्हें एहसास हुआ मेरी मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।
महज किसी का मिलना, या बिछड़ना प्यार नही. एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है.
Ehsaas Shayari in Hindi
मेरे आँगन के सन्नाटे को , तेरी पायल की झंकार चाहिए.
मेरे नज़दीक आ के देख मेरे एहसास का आलम, मेरा दिल धक्क से रह जाता है तेरे नाम के साथ।
किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया, दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया, हम तो पहले से ही तन्हा थे, किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।
माँ के एहसास की परछाई, मेरे साथ है हर पल.
देख कर तुमको अक्सर हमें ये एहसास होता है, कभी कभी गम देने वाला भी कितना ख़ास होता है।
फिर मै यह कैसे कह दूँ कि, मेरे पास मेरी माँ नही.
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में, सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में, अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें, मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
दूरीयो से ही एहसास होता है कि, नजदीकियां कितनी खास होती है।
इतनी बेचैनी से तुझको किसकी तलाश है, वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है, जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं, क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है।
भरी महफ़िल में भी रहूँ, पर तुम्हारी ही कमी का एहसास होता है.
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।