ज़िन्दगी में अपनी कुछ इस तरह का अंदाज़ रखो, जो कोई तुम्हें समझ ना पाए उसे नज़रंदाज़ रखो ..!!
सिरफिरा लड़का हूँ मैं ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ.
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं..!!
ना पूछ #हमसे कैसे हम दबंग हुए हैं, 100 दफ़ा टूटें हैं, 100 #दफ़ा ही रोये हैं, फिर ~खुदके ही खिलाफ़ एक #गभीर जंग हुये, तब जाकर हम यू #फ़ौलादी दबंग हुये हैं !
मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ
कागजो पर तो #अदालते चलती है हम तो #रॉयल छोरे है
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो, ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!
अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलिया, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!
!! ऐसे बुने हैं मैंने अपनी ~ तकदीर के धागे ! कि इस दुनिया को भी ~ झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!
चन्द्रगुप्त ने पुछा अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है तो, कोशिश कर के क्या मिलेगा ? चाणक्य ने कहा क्या पता किस्मत में लिखा हो की, कोशिश करने से ही मिलेगा.!!
जिनकी ~ नजरो में हम अच्छे नही हैं, वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं ~
कल उसने कहा, जानू तुम ~ शरीफ नहीं लगते… मैंने कहा शरीफ तो बच्चे होते हैं, हमारी तो ~ दादागिरी चलती है..!!
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते. मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.
नखरे तो सिर्फ Mummy-Papa उठाते हैं दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते है
वक़्त आने पेसवालो की जवाब दूंगा जरूर, मुझे मालूम है जात और औकात सबकी..!!
******
कभी मुहँ ! में उसका नाम तो कभी सिगरेट ! का साथ.. ~ मेरे होठों ने हमेशा # चिंगारियाँँ ही पसंद की हैं ~
लड़की की हंसी और कुते की ख़ामोशी, पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए..!!
~ देर लगेगी मगर सही होगा !! हमे जो चाहिए वही होगा ?
उम्र को अगर हराना है तो शौक़ ज़िंदा रखिये… घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!!!
हम जब ~ दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते हैं,, और जब दुश्मनी करते है तब ~ तारीखें लिखी जाती हैं !!
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
का #होता है _यार, But #हमें पाने के लिए #Good__Luck चाहिए !!
लड़कियों की बात छोडो मुझे तो टीचर भी कहती थी, वहाँ से उठो और मेरे सामने आकर बैठो !!
आदमी तभी बड़ा बनता है, जब बड़े लोग उससे मिलने का इन्तजार करें..!!
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा अपनी तो #किस्मत उसने लिखी है.. !! जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता !!
Dabang Status in Hindi
क्या करू ..#बुरी आदत ह ## मेरी नर्क के ##दरवाजे के सामने खडे ##होकर पाप करता हूं/
दिल तो आशिक तोड़ते है हम तो रैचोरड तोडते है
कैसे ना मर मिटू उस पर यारों पगली रूठ कर भी कहती है सुनो सँभल कर जाना..
तुझे क्या लगा तू छोड़ के चली जाएगी तो मैं मर जाऊंगा, घंटा, तू लडकी है, ऑक्सीजन नहीं..!!
** मैं जब किसी फ़क़ीर को हँसते हुए देखता हूँ ** ** तो यकीन हो जाता है ~ की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नही होता **
छीन कर हाथो से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ से बोली, कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो
रे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा, यहाँ मै इतना फेमस हूँ जितना अमेरिक में ओबाम
खून में उबाल वो आज भी हमारा खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दिवानी है..!!
जितना Attitude दिखाना है, दिखा लो.. मेरा ~गुरुर तोड़ने के लिये तुम जैसे : 365 : भी कम है !!
बंदा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ़ में.
****
पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना, जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..!!
हम ~ खराब लोगों मे एक खूबी हैं…? हम ~ मुसीबत में काम आते हैं… ??
बहुत #खूबसूरत हूँ तेरे से #अच्छा_पटाऊंगी !!
सुन बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा.. पंगा जो मुझसे लिया ?? अब देख क्या बुरा-बुरा तेरा अंजाम होगा ~!!
क़लम हाथ में है, खंजर की क्या ज़रूरत.. पढ़ा लिखा हूँ, सलीके से क़तल करता हूँ !!
Dabang Status in Hindi
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं.
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!
मुझ में क्या है.. जो मुझे याद करेगा कोई ?? अच्छे~अच्छों को यहां लोग भूल जाते हैं !!
इंडिया में लड़की गर्लफ्रंड बाद में बनती है., सारे दोस्तों की भाभी पहले बन जाती हैप्यार से तो बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता, क्यूंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते
दिल में जूनून और आग जैसी ~जवानी चाहिए..~ हम राजपूतों को… दुश्मन भी खानदानी चाहिए ~~!
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उजड़ जाते हैं… उन्ही #तूफानों में तो हम ~ कपड़े सुखाते हैं !!
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।