Home > Hindi Quotes > चाय पर अनमोल विचार

चाय पर अनमोल विचार

Chai Quotes in Hindi

Chai Quotes in Hindi

Chai Quotes in Hindi | चाय पर अनमोल विचार

महंगी गाड़ी में भी सस्ती ‘चाय’ पीया करते है
अपनी ख्वाबो की दुनिया में
हम इस तरह जीया करते है..!

दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के.

“चाय फीकी पर जाती है,
तुम्हारी मीठी बातों के सामने I”

ऐ ज़िन्दगी !आ बैठ कही
चाय पीते हैं,
आखिर तू भी तो थक गयी होगी
मेरे को भागते भागते।

कौन कहता है
कि शराब में ही नशा होता है।
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी
तुम्हारा कोई जवाब नहीं

“वो सुबह भी क्या मस्त होगी,
जब आप साथ होंगी और हाथों में चाय होगी II “

तुम Chai की तरह मोहब्बत तो करो…
मैं Biscuit की
तरह डूब ना जाउ तो कहना।

तपते अंगारों की गरमाइश से पकती है,
ये चाय है जनाब फरमाइश से पकती है।

“कोशिश बहुत कर के देख ली,
एक तुम्हारी आदत और
दूसरी चाय छुट्टी ही नहीं I”

Read Also: चाय पर बेहतरीन शायरी

हमसे नफरत कुछ यूं निभाईं गयी,
हमारे सामने चाय
बनाकर औरों को पिलाई गई।

चलो इस बेफिक्र दुनिया
को खुल कर जी लेते हैं,सब
काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं।

बैठे चाय की प्याली लेकर
पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम

“ज़िंदगी वही इस दुनियां में जीतें है,
जो बुढ़ापे में भी अपने दोस्तों
के साथ चाय पीते है II”

वो चाय ही क्या जो जीभ ना जलाएं
और वो इश्क ही क्या जो दिल ना जलाएं।

चाय कोई शराब नहीं
सेहत के लिए खराब नहीं

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.

“अगर तीन वक्त की चाय तुम पिला दो,
तो दो वक्त की रोटी मैं खिला दूँ II”

आंख मजनू हो
तो चाय भी लैला लगती है।

यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिल
पर कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं!

******

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार
के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है
जब चाय का कप उठाता हूँ.

“वक्त लगती है कड़क चाय
और अच्छे रिश्ते बनने में I”

लहज़ा ज़रा ठंडा रखे जनाब !
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है।

गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है,
मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं।

“अकसर चाय की टेबल पर
कुछ तमन्नाएँ रह जाती है,
प्याली तो छू जाती है,
लेकिन केतली वही पड़ी रह जाती है II”

बस चंद बातें
और एक कप चाय

कॉफी पर सिर्फ दुनियादारी
की रस्में निभाई जाती हैं।
रिश्ते तो आज भी चाय पर ही बनते हैं।

“कड़क चाय का मज़ा,
कड़ाके की ठंड में ही आती है II”

बस चाय का सहारा है
वरना कौन हमारा है.!

हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारी
इलाज होता मर्ज कैसा भी हो,
दवा का नाम सिर्फ चाय होता हैं।

“हम तुम में ऐसे घुलना चाहते है,
जैसे चाय में बिस्कुट गुलती है I”

तीन ही तो शौक है हमारे..
चाय, शायरी और..एक तुम !

कि सवाल करने लगी हैं
अब चाय भी मुझसे
अगर मैं ना होती तो तुम्हारा कौन होता?

“कुछ और ना बताइये,
चाय का लुफ्त उठाइये II”

अगर कभी तेरे शहर में ठहरे तो खुदा भी
आखिर पूछेगा मुझसे,
मुझे पांच वक्त, उसे हर वक्त

इत्र की खुशबू सिर्फ़ जिस्म तक रहती हैं।
मगर चाय की खुशबू तो रूह में उतर जाती हैं।

“चाय दुकान की बातें,
मयखाने से कई बेहतर होती है I”

Chai Quotes in Hindi

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह..

लहुजा थोड़ा ठड़ां रखे साहब.
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसदं है।

“धोखा के बाद चाय ही ऐसी चीज है
जिससे आँखें खुलती है I”

ऐ दोस्त !
जब ये मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे
तो एक मुलाकात रखेंगे चाय पर।

मत पूछ कितनी अहमियत हैं तेरी
मेरे बनारस से दिल मे,
गंगा सी कीमत है तेरी!

“दाग लग ही जाता है,
चाहे चाय गिरे या चलित्र I”

बांट लेते हैं सारे गम,
मैं और चाय आधा -आधा

चाय हो या रिश्ते, दोनों में
मिठास मायने रखती है,
उसका रंग नहीं!

Read Also: नए सुविचार

“बेवक्त बारिश का आ जाना,
तुम्हारा हम से चाय पर मिलने का बहाना,
हमें बड़ा पसंद आता है II”

इतना गुमान न रखो गोरे रंग का
हमने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे हैं।

“कभी अपने लिए भी जी लो,
थोड़ा वक्त निकालो और मेरे
साथ चाय पर कभी तो चलो II”

कभी -कभी तेरा साथ
बे -मतलबी दुनियां से बेहतर हैं।

इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता,
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता.

“ज़िंदगी की चाय को अगर अच्छी बनानी है,
तो मेहनत की आंच पर थोड़ा पकने दो II”

मैं पिसती रही इलायची, अदरक, दालचीनी
पर महक
चाय से तेरी यादों की आई।

तलाश सिर्फ सुकून की होती है,
नाम रिश्ते का चाहें जो भी हो !

“चाय में उबाल और ज़िंदगी में
बवाल ना हो तो जीने में मज़ा ना हो II”

शराब तो ऐसे ही बदनाम है
असली नशा तो चाय में है।

दो ही तो जरूरत है फिलहाल
एक तो मोबाइल और दूसरी चाय.

“सब कहते है चाय सेहत के लिए
अच्छी नहीं। हम कहते है
वो मुहब्बत ही क्या जो थोड़ी बदनाम ना हो II”

तेरी मेरी दोस्ती यारा !
Chai और Parle G जैसी।

अपने वतन के लिये जीते हैं।
विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं।

“सफर का मज़ा तब आता है
जब सफर में चाय अच्छी मिले II”

अलग ही इज्जत हैं चाय में इलायची की भी
हर किसी के लिए नहीं डाली जाती।

किताबों से परे भी एक ज़िन्दगी जी कर देख
सुकून किसे कहते हैं, वो आप चाय पी कर देखो।

“कुछ यूँ अंगारों की तपिश से पकती है,
ये चाय है साहब फरमाइश से पकती है। “

इतनी मेहनत करो कि एक दिन कह सको,
“ड्राइवर, हैलीकॉप्टर निकालो चाय पीने जाना है।

प्यार से बनाता है को
उसका दिल ना तोड़ा कर
पूरी पी लिया करो चा
आधी कप में ना छोड़ा करो।

****

“चाय का चस्का सबसे लज़ीज़ है,
इसके सामने सब कुछ फीका
पड़ जाय ऐसी ये चीज है II”

सुनो ना… चाय जैसे हो तुम,
जब तक मिलते नहीं
सुकून ही नहीं आता जिंदगी में।

नाजुक दिल मेरा…
कड़क चाय पसन्द करता है।

“आपकी बातें भी रेशमी हवा सी है,
मेरी चाय सिर्फ चाय नहीं
मेरे लिए दवा सी है II”

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते हैं..!

खूबसूरत-सी दुनियाँ में
चाय से खूबसूरत कुछ भी नहीं।

“जितनी नफरत हमें जाम से है,
उतनी ही मुहब्बत हमें चाय से है II”

अक्सर मैं तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूं।
होंठ मुस्कुराते हैं जब चाय का कप उठाता हूं।

“हमारे पास हर एक बीमारी का एक ही
इलाज होता है,
दवा के नाम पर सिर्फ चाय होती है II”

चाय हो या इश्क,
एकदम कड़क होना चाहिए।

चाय के प्याले में सारे गम घोल कर,
घर के कोने में हम बैठ गए
Instagram खोल कर .

चाय के नशे का
आलम, तो कुछ यूं है गालिब !
कोई राय भी पूछे,
तो अदरक वाली बोल देता हूं।

किसको बोलूं हैलो,
किसको बोलूं हाय…
हर टेसंन की बस एक
ही दवा अदरक वाली चाय।

अवारा कहता है जमाना मुझे कहने दो,
मेरी पहचान चाय की टपरी पर मिलती है।।

चाय और कॉफी में फर्क कितना है?
दोस्ती और इश्क में फर्क जितना है।

जरूरी नही,हर चाय बेचने वाला देश संभाले,
ज्यादा तर,चाय बेचने वाले परिवार संभालते हैं.

इश्क और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती है,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताजगी।

Chai Quotes in Hindi

दिल लगाओ तो दिल जले
मुहं लगाओ तो मुहं जले,
एक चाय ही है जिनसे ल्वों
से लगाओ तो सकून मिले!!

काश कि हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते।

उनके हाथ की एक कप चाय…
मानो सांवले रंग से
दोबारा प्रेम हो गया हो।

ना मैं माँगू मैगी ना मैं माँगू पास्ता
तू बस एक कप चाय पिला दे
तुझे खुदा का वास्ता।।

जानलेवा है उसका सांवला रंग,
और मैं कड़क चाय का शौकीन भी हूं।

शिकायत की पाई पाई जोड़ रखी थी मैने,
तूने चाय पिलाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.

मेरी चाय के आखिरी घूंट जैसे हो तुम…
जिसे ना खत्म करना
अच्छा लगता है ना छोड़ना..!

Read Also: शांति पर अनमोल विचार

तुम तो ऐसे इग्नोर कर रहे हो मुझे,
जैसे चाय पर जमी मलाई हूं में।

चाय में शक्कर जैसी तेरी बातें,
जिंदगी इसके बिना फीकी है।

चाय ही तो है जो हर मौसम और सुख
दुख में, बगैर रंग बदले साथ निभाती है।
वर्ना लोग तो–
खैर जाने दो आओ चाय पीते हैं।

चलो ना पहले वाला इतवार मनाते हैं
चाय बनाते हैं और घंटों बतियाते है।

फूर्सत मिले तो चले आओ…
तुम्हारे साथ चाय पीने की,
जिद लगा रखी हैं दिल ने!!

सुना है तेरे आगे सब हार जाते हैं,
ऐ चाय तेरा नाम मोदी रख दू क्या।

बिना बदनामी का नशा किया करते हैं,
हम मासूम लोग है जनाब बस चाय
पिया करते है ..

*****

“चाय ही इश्क है “

दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम
हमें जुदा ही रहने दो…
हमारे लिए चाय खुदा है।
उसे खुदा ही रहने दो…

एक शाम काफी के नाम क्या करदी..!!
कमबख्त चाय ने तो बेवफा कह दिया.!!!

घर में लाख मोहब्बतें मिली,
बस एक कुल्हड़ में चाय नही मिला
उस मोहल्ले में हज़ार इमारते मिली
बस एक तेरा मकान नही मिला !!

वो पैग पिलाती थी
इसलिए सब नशे में थे साहब !
यह चाय वाला है
इसलिए सबकी नींद उड़ा रखी है।

Chai Quotes in Hindi

एक तो वो इतने हसीन,
ऊपर से चाय के शौकीन !

अपनी चाय बदनाम हो सकती है,
लेकिन कभी बेवफा नहीं।

तुमसे अछि तो मेरी चाय है, जो
कभी छोड़ कर नहीं जाती।

आओ ना, सुबह की चाय पिलाते हैं.!!
मीठे में शक्कर की जगह इश्क मिलाते है।

उनके लबो में भी क्या खूब नशा है,
लगता है की उनके जूठे पानी से ही चाय
बनती है।

छोड़ो शायरी…
चलो चाय पीते हैं।

कुछ इस तरह मेरी
ज़िन्दगी में तेरा राज हो
जैसे चाय की चुस्की में
अदरक का स्वाद हो !

Read Also: सम्मान पर सुविचार

कुछ भी नहीं बदला तेरे जाने से…
आज भी मैं मेज पर
दो कप चाय रखती हूं।

*****

नशा इश्क का बुरा है ग़ालिब
महबूब के हाथों का
जहर भी चाय लगता है..!

अनुभव कहता है
जिसका चाय से लगाव रहता है..
उसके दिल में जरुर कोई घाव रहता है।

Chai Quotes in Hindi

मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने, पिलाने से।

एक ऐसा दिन भी आये मैं तुझे देखता रहूं
और तू मेरे लिए चाय बनाये।

इश्क़ से हारे लोग या तो मयखानों में,
मिलते है या चाय के ठिकानों में!

मेरी चाय आज फिर से ज्यादा मीठी हो गई…
कितनी बार कहा है कि
सुबह सुबह तुम याद ना आया करो।

चर्चा नशे की हो रही थी,
में जिक्र चाय का कर आया !

Read Also: बारिश पर अनमोल विचार

बरसात में घुल रही है महक अदरक की
आज बूंदों को भी चाय की तलब लगेगी।

*****

चाय की टपरी पर एक
छोटी सी मलाकात,
और उम्र भर का साथ बन गई तुम,

फुर्सत ही मंहगी है
वरना सुकून तो इतना सस्ता है कि
चाय की प्याली में मिल जाता है।

अब बात बहुत आगे बढ़ चुकी है,
चाय बस चाय नही मोहब्बत बन चली है .

अब मैं तुम्हें नहीं सोचता..!
अब मैं चाय गर्म ही पीता हूं..!!

एक ही दिल हैं,
वो भी चाय के लिए धडकता है
अब!!

दर्द क्या होता है उससे पूछो,
जिसकी चाय ठंडी हो जाए।

Chai Quotes in Hindi

तुझसे अब मेरा रिश्ता ऐसा हैं,
चाय में कूटे अदरक जैन्सा हैं।

सिगरेट के धुंए से इश्क नहीं करना हमें,
कमबख्त चाय बुरा मान जायेगी।

चाय का कप हाथों में लेकर तुम्हे सोचना,
मेरे बेहतरीन लम्हों में से एक लम्हा है।

बैठ जाता हूं वहां
चाय बन रही हो जहां।

मेरी खूबसूरती का सबब पूछते हैं लोग,
में मुस्कुरा के कह देता हूं, चाय पीता हू

मुझे लत चाय की लगी है और
इल्जाम मोहब्बत पर आता है !

चाय वाला प्यार
कभी धोखा नहीं देगा!!

दोस्त तेरी दोस्ती मेरे जिंदगी
मे उतनी ही मायने रखती
जितनी चाय को अपनी
सांवली रंग मायने रखती।

Read Also: सुप्रभात सुविचार

मायूस चेहरे उस वक़्त खिलेंगे…
जब सारे दोस्त चाय पर मिलेंगे।।

******

कॉफ़ी तो बड़े लोगों का शोख हैं,
हम और हमारे दोस्त तो चाय के दीवाने हैं..!

Chai Quotes in Hindi

बिना चीनी की चाय और बिना गाली
के दोस्ती बेकार ही लगती है..!!

मेरे गले के हर रास्ते से
वाकिफ है मेरी चाय,
ये वह मोहल्ला है,
जो चाय का जाना पहचाना है।

किचिन से चक्कर लगा कर आराम से सोफे
पर, बैठ कर चाय और पानी मांगने वाले को
भाई कहते हैं।

गुफ्तगु आप से वो भी सुबह सुबह अजी जाइए,
आंख खुलते ही हम को आप नहीं चाय चाहिए।

चाय पीना अगर कला है तो फिर,
हां में एक कलाकार हूं।

तुम कितनी भी कोशिश करलो लेकिन
मेरी सांवली चाय को नही हरा सकती।

देर नहीं करते फटाफट पी जाते हैं,
हम गरम चाय भी गटागट पी जाते हैं।

ठंडा महीना यानी
नवंबर आने वाला है,
मतलब चाय पीने का
ज्यादा नंबर आने वाला है।

इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे टपरी कि Chal तुझसे ज्यादा Hot हैं.

तुम जिसे चखने के साथ लेते हो
उसे शराब कहते है।
हम जिसे सुकून के साथ पीते है
उसे चाय कहते हैं!!

मैं कहाँ पीने से थकता हूँ
जरूर उसने चाय बनानी छोड़ दी होगी

सुना है चांद पर पानी है..
अब तो बस दूध,
शक्कर और चाय पत्ती ही ले जानी है!

वो दिमाग ही किस काम का
जिसमें चाय का ख्याल ही ना आए!

जादू को मानते हो ?
माँ के हाथों से बनी चाय में होता है !!
बदनाम चाय

बाबुजी के हाथों में अखबार पकड़ते ही
माँ का चाय बनाने लग जाना… इश्क़ हैं !
बदनाम चाय

जो अगर इतना बुरा होता चाय !
तो माँ कभी अपने हाथों से
नही बनाके देती चाय !!
बदनाम चाय

कहो तो चाय बना लू सुना है तुम
मुझे देखकर जलते बहोत हो।।

शाम कितनी हि बोझल और उदास हो,
चाय मिलते ही बेहतर लगने लगती है।

मुंह से निकली बात बहुत दूर तक जाएगी।
ये चाय नहीं है, जो सबको पसंद आयेगी।।

बरसो की नाराजगी पल
भर में दूर हो जाय…
जब साथ मै हो तुम और बस चाय….

चलो एक कप #चाय बनाते है…!
तुम #चीनी बनकर घुल जाना…
हम #पत्ती बनकर #रंग जमाते है..!

मजबूर मगर चाह कर भी
दूर नही रह पाता हूं
मेरी रूह में बसी है
चाय में भूल नही पाता हूँ।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment