Home > Hindi Quotes > शुभ रविवार सुप्रभात

शुभ रविवार सुप्रभात

Sunday Quotes in Hindi

Sunday Quotes in Hindi
Images :-Sunday Quotes in Hindi

शुभ रविवार सुप्रभात | Sunday Quotes in Hindi

रविवार को रविवार ही मानिए,
कुछ इच्छाऐ परिवार की भी जानिए,
कामकाज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए,
Happy Sunday

ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।

रविवार को रविवार ही मानिये कुछ इच्छाएं परिवार
की भी जानिए, काम काज तो जिंदगी भर का हैं
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिये।

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए। गुड मॉर्निंग संडे!

Sunday का इंतजार हमें बहुत बेसब्री से होता हैं
क्योंकि इस दिन दीदार.ऐ यार जो होता हैं
Happy Sunday

इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों
को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना
नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता

जिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर ना जाये,
अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए।

समय और शब्द दोनो का
उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है
न मौक़ा देते है। शुभ रविवार!

Read Also: शुभ सोमवार सुविचार

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
happy Sunday

हर रविवार अपना समय अपने परिवार के साथ
बिताये इससे रिश्तों में
और भी ज्यादा निखार आएगा।

प्रसन्नता पहले से तैयार कोई चीज नही है,
यह तो आपके कर्मो से ही
हासिल होती है। शुभ रविवार!

एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं,
बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं,
Happy Sunday

****

कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?

खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए,
यही दुआ हैं हमारी की आप भी
अपनी जिंदगी में सफल हो जाये।

Sunday Quotes in Hindi

सच बोलने की आदत हमरे अंदर किसी भी,
स्थति का सामना करने का साहस देती है।
गुड मॉर्निंग संडे!

रविवार को तो थोड़ा सुकून ढूंढ़ लीजिए,
जरूरत तो कभी खत्म नहीं होंगी,
Happy Sunday

मुसीबते आना तो जिंदगी में आम बात हैं,
और उनसे डट कर सामना
करना बहुत बड़ी बात हैं।

सफलता तभी मिलती है जब.
आपके सपने आपके डर से
बड़े हो जाते है। हैप्पी संडे!

खुशी आपके नजरिया पर निभर्र करती है,
आपके पास क्या है उस पर नहीं,
happy Sunday

प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को ऐसे
ही व्यर्थ न जाने दें, शुभ रविवार

जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये,
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस
हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।

Read Also: शुभ मंगलवार सुविचार

इतवार न आए इश़्क के दफ़्तर में कभी
हर दिन मुहब्बत से गुलज़ार होना चाहिए।
शुभ रविवार!

रविवार का इंतजार हमे बहुत बेसब्री से होता है,
क्योंकि इस दिन दीदारे यार जो होता है

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिंदगी आपकी हैं
बस अपने स्वाभाव में जियो।

खुद से भी मिल लेना इक बार इतवार है
आज दोस्तों। हैप्पी संडे!

हर दिन सुहाना लगने लगेगा
जब आपके मस्तिष्क पर सकारात्मक
विचारो का उदय होने लगेगा।

होते है चैन के पहर सबके हक़ में
इक माँ के हक़ में मैंने सुकून का
इतवार नहीं देखा। गुड मॉर्निंग संडे!

****

रविवार को रविवार ही मानिए।
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं।

मुस्कुराये और उठ जाये अपने रविवार को
अच्छा बनाये, कुछ नया सीखे या
सिखाये ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये।

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है,
जो बंद, भाग्य के दरवाजो
को खोल देती है। शुभ रविवार!

जो रोये हैं उन्हें हँसाना. जो रूठे हैं उन्हें मनाना,
जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना,
प्यारी सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया ही लाना

Sunday Quotes in Hindi

खुदा ना करे की आपके चेहरे से
आपकी मुस्कान छीन जाये,
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि
आपका हर दिन रविवार बन जाये।

उन चीजों के बारे में समय बर्बाद मत करो,
जिनको आप बदल नहीं सकते। हैप्पी संडे!

आया रविवार सूर्य देव का वार,
दर्शन अवश्य करे मेरे सभी यार।

Read Also: शुभ बुधवार सुविचार

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ
गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं। गुड मॉर्निंग संडे!

जगा दिया तेरी याद-ए-उल्फत ने
वरना आज इतवार था
बहुत देर तक सोते हम। शुभ रविवार!

Sunday Quotes in Hindi

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए।

जिंदगी बहुत हैं
शिकवे तुझसे चल रहने दे छोड सब,
आज इतवार हैं। गुड मॉर्निंग संडे!

हर दिन इतवार जैसा लगाने लगेगा,
जब हर शख्श दूसरो से ज्यादा
खुद पर विश्वाश करने लगेगा।

उगता हुआ सूरज दुआ दे
आपको खिलता फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का ये
खुशियां हजार आपको। गुड मॉर्निंग संडे!

जिंदगी में थोड़ा
बहुत सुकून महसूस होने लगता हैं,
जब इतवार का दिन आता है।

शुक्रवार दोस्त जैसा लगता है,
शनिवार अपनों जैसा लगता है
और रविवार स्वर्ग जैसा लगता है। हैप्पी संडे!

अपने भूतकाल में हुई गलतियों के बारे में
इतना भी ना सोचे की आप सोचते-सोचते
अपने वर्तमान में भी कोई गलती कर बैठे।

शनिवार की रात के बाद इतवार की सुबह आती है.
आप हमें याद करें न करें हमें
आपकी याद आती है। शुभ रविवार!

रविवार का दिन केवल छुट्टी के लिए नहीं
बल्कि अपने भविष्य के बारे में और
गंभीरता से सोचने के लिए भी होता हैं।

गुज़र जाता है इतवार हर बार
आकर फ़ुर्सत तेरी यादों से हमें कहाँ मिलती है।
गुड मॉर्निंग संडे!

ये जिंदगी बहुत छोटी हैं साहब इसलिए इसे
नफरत के साथ नहीं बल्कि
प्रेम की भावना रखकर बिताये।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता हैं,
देर करने वाले इन्हे हमेशा खो देते हैं।

वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे,
वो एक दिन नहीं आई और
हम इतवार समझ बैठे। हैप्पी संडे!

आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो बस यही दुआ हैं हमारी,
आप इतने कामियाब हो की आपके जितना
कामियाब बनना बन जाये हर शख्श की एक ख्वाहिश।

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था,
जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए
वो दिन इतवार था। गुड मॉर्निंग संडे!

आपका हर दिन शुभ हो बस इसी कामना के
साथ हम आपको कह रहे हैं
Happy Sunday

सप्ताह के 6 दिन आपके नखरे उठाता हूँ,
आज नखरे तो छोड़ो फ़ोन भी ना उठाऊंगा,
और संडे धूमधाम से मनाऊंगा। गुड मॉर्निंग संडे!

अपनी जिंदगी में खुद को इतना काबिल
जरूर बना लेना की कोई भी इंसान
तुम्हे जलील करने से पहले 100 बार सोचे।

Read Also: शुभ गुरुवार सुविचार

जिसको दिन-रात देखते थे
हम उसने एक बार भी नहीं देखा,
इश्क़ इतने जतन से करते रहे,
हमने इतवार भी नहीं देखा। हैप्पी संडे!

अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नहीं होता।

तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
गुड मॉर्निंग संडे!

अपने जीवन में धैर्य रखना सीखिए ये आपकी
सफलता के लिए काफी लाभदायक हैं।

रविवार आपको सुस्त बनाता है
और सोमवार आपको चुस्त बनाता है।
हैप्पी संडे!

नए-नए सुविचार जिंदगी को
और भी हसीन बना देते हैं।

एक रविवार ही है जो रिश्तों को संभालता है,
वरना बाकि दिन तो किश्तों को
सँभालने में लग जाते है। शुभ रविवार!

गलतियाँ करने से डरे नहीं क्योंकि
गलतियाँ कर के ही इंसान को
सही गलत की सीख मिलती हैं।

*****

तुम इतवार सी सुकून हो,
मिलती हो मुश्किल से बहुत ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

बुलंदियों को छूने के लिए एक
दृड़ संकल्प ही पर्याप्त होता हैं।

मुस्कुरायें और उठ जायें,
अपने रविवार को अच्छा बनायें,
कुछ नया सीखें या सिखायें,
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये ।। हैप्पी संडे ।।

आज का दिन आपके लिए सबसे शुभ हो,
खुदा करे की आपकी सभी जरूरते पूरी हो।

शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये,
साहब क्योंकि छोटा सा – हाँ और छोटा सा –
ना पूरी ज़िंदगी बदल देता है ।। हैप्पी संडे ।।

आप वह कारण बने, जिसकी वजह से,
आज कही, कोई मुस्करा दे ।। हैप्पी संडे ।।

समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।

Sunday Quotes in Hindi

रविवार को केवल सोते ही मत रहिये,
अपने और अपनों के लिए
थोड़ा वक्त भी निकालिये।

जब लक्ष्यों को पाना मुश्किल हो तो लक्ष्यों को न बदले,
बल्कि अपने प्रयासों में बदलाव करे ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है ।।
हैप्पी संडे ।।

किसी का भला न कर पाना ,
भी बुरा करने जैसा ही है ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

जब लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए
की उसके लिए सब कुछ,
दांव पर लगाने तक की तैयारी हो तो जीत तय है ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही,
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है ।। शुभ रविवार ।।

विज्ञानं हमे सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराना सिखाता है ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो ।।
हैप्पी संडे ।।

दुनिया वो किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती..
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा देता है ।। हैप्पी संडे ।।

लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है ।
तो असल में वो हिसाब लगाते है
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।। शुभ रविवार ।।

सफल होना है
तो बहाने बनाना छोड़ दीजिए।

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है ।।
शुभ रविवार ।।

बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाए,
सच माने आपने अनंतकाल के लिए
अच्छा कार्य कर लिया है ।। हैप्पी संडे ।।

दुःख भोगने से इन्सान को सुख के
मूल्य का ज्ञान होता है।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन व्यक्ति ही
भाग्य के पीछे चलता है ।। हैप्पी संडे ।।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है
जो इंसान को कभी जीतने नही देता ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है और..
विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।।
हैप्पी संडे ।।

Read Also: शुभ शुक्रवार सुविचार

तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते।
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो ।।
हैप्पी संडे ।।

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए
की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह
से दूसरे कितने खुश हैं ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है ।।
शुभ रविवार ।।

बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता,
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है ।।
हैप्पी संडे ।।

भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है,
क्योंकि यह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है ।।
शुभ रविवार ।।

कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी,
छांव मिली होती तो सो गए होते ।।
हैप्पी संडे ।।

प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत ।।
गुड मॉर्निंग संडे ।।

बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई।

जिन्दगी तेजी से भाग-दौड़ रही है,
दिन, दोपहर और शाम में,
थोड़ा-सा सुकून ढूढ़ रहा हूँ,
इक इतवार के आराम में।

*****

जिम्मेदारियों का बोझ इतना भी मत बढाओ,
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ।

चूम लूँ लबों को आँखों को करूँ प्यार,
बस ऐसे ही कटे मेरा हर इतवार।

यूँ तो शिकायतें और नाराजगी
तुझसे ऐ जिन्दगी बेशुमार है,
कहना तो बहुत कुछ है,
खैर छोड़, आज इतवार है।

समय न हो,
तो सुर्ख़ियों के लिए अखबार देखते है,
जिनके पास काम हो,
वो कहाँ इतवार देखते है।

कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की,
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की।

Sunday Quotes in Hindi

मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है।

मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जाना,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जाना।

गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है।

कागज की कश्तियों को भी अब पतवार चाहिए,
अब आशिक को मोहब्बत में भी इतवार चाहिए।

तेरी याद हर दिन आती है,
और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है,
कमबख्त ये भी भूल जाती है।

शक जीत जाता है उनका, हर बार मेरे प्यार से,
वो रूठी बैठी है हमसे, पिछले इतवार से।

दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया है मैंने,
आज मुद्दत में तुम्हें याद किया है मैंने – जॉन एलिया

आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की,
मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये।
शुभ रविवार!

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
शुभ रविवार!

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।
शुभ रविवार!

खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो,
ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
शुभ रविवार!

वादा किया हैं तो निभाएंगे,
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
शुभ रविवार!

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले,
बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।
शुभ रविवार!

प्रेम वो चीज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफ़रत वो चीज़ है,
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।
शुभ रविवार!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment