Carryminati Net Worth: कैरी मिनाटी को आज कौन नहीं जानता है, जिनका असल नाम अजय नागर है। लेकिन पेशेवर रूप से यह कैरी मिनाटी के नाम से प्रसिद्ध है। कैरी मिनाटी जो कि भारत के नंबर वन यूट्यूबर हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर फनी वीडियो के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।
जब सफल यूट्यूबर की बात आती है तो कैरी मिनाटी का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आपको पता है कैरीमिनाटी नेट वर्थ क्या है?, यह कितना कमाते हैं?
अगर नहीं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में Carryminati Net Worth और इनके इनकम सोर्स के बारे में बताया है।
Carryminati Income From Youtube
कैरी मिनाटी के कमाई का मैन सोर्स यूट्यूब है। क्योंकि यूट्यूब से ही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। यूट्यूब पर इनके ऑफिशल चैनल का नाम है carryminati। इस चैनल पर लगभग 41 मिलियन सब्सक्राइबर है और इसी के साथ यह भारत के नंबर वन युटयुबर्स हैं।
यूट्यूब पर यह कई तरह के कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। यूट्यूब पर कमाई के दो तरीके होते हैं पहला गूगल ऐडसेंस और दूसरा ब्रांड प्रमोशन।
कैरी दोनों के जरिए ही बहुत पैसे कमाते हैं। यूट्यूब पर इनके द्वारा अपलोड किए गए हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं, जिसके कारण केवल गूगल एडसेंस से ही यह महीने के 25 से 30 लाख रुपए की कमाई करते हैं। मतलब सालाना यूट्यूब से इनकी कमाई 4 से 5 करोड़ रुपए हो जाती हैं।
इसके अलावा भी अपने यूट्यूब चैनल पर कई नामी ब्रांड को प्रमोट करते हैं, उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। कई सारे गेमिंग एप्लीकेशन को भी प्रमोट करते हैं, जिसके लिए यह काफी अच्छा खासा चार्ज करते हैं। एक जानकारी के मुताबिक कैरी मिनाटी हर एक प्रमोशन के लिए 5 लाख से भी ज्यादा चार्ज करते हैं।
Carryminati Income From Instagram
न केवल यूट्यूब पर बल्कि इंस्टाग्राम जैसे और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैरी मिनाटी के लाखों में फैन फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर इनके 20 मिलियन से भी ज्यादा फैन फॉलोअर्स है।
ऐसे में इंस्टाग्राम कैरी मिनाटी की कमाई में महत्वपूर्ण योगदान देता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर कैरी मिनाटी कई सारे ब्रांड का समर्थन करते हैं, उनके उत्पादों को लॉन्च करके अच्छी खासी कमाई करते हैं।
Carryminati Instagram आईडी पर किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट या उससे संबंधित वीडियो को पोस्ट करने के लिए चार लाख रुपए से भी ज्यादा चार्ज करते हैं।
कैरी मिनाटी के कमाई के अन्य जरिए
कैरी मिनाटी की प्रसिद्धी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में इनके कमाई के कई सारे दरवाजे खुल रहे हैं। यूट्यूब पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा और भी कई सोर्स इनके लिए कमाई के उत्पन्न हो रहे हैं, जिसमें कैरी मिनाटी अब संगीत में भी कदम रख रहे हैं।
साल 2020 में इनका पहला म्यूजिक वीडियो “यलगार” रिलीज हुआ। यलगार म्यूजिक वीडियो न केवल यूट्यूब चैनल पर बल्कि टेलीविजन शो में भी दिखाया गया।
यहां तक कि बॉलीवुड का दरवाजा भी इनके लिए खुल गया। साल 2022 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ रनवे 34 नामक बॉलीवुड फिल्म में इन्हें अपने कैमियो की भूमिका निभाने का मौका मिला। इस फिल्म को करने के लिए कैरी मिनाटी को 60 लाख रुपए दिए गए थे।
कैरी मिनाटी की कुल संपत्ति (Carryminati Net Worth)
कैरी मिनाटी की कुल संपत्ति हर साल लगातार बढ़ते ही जा रही है। साल 2020 में जहां इनकी कुल संपत्ति 4.5 मिलियन डॉलर थी, वहीं साल 2021 में बढ़कर यह पांच मिलियन डॉलर हो गई।
साल 2022 में इनकी कुल संपत्ति 5.5 मिलियन डॉलर हुई। वहीं साल 2023 में इनकी कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
उनकी कुल संपत्ति में रियल एस्टेट और कार कलेक्शन शामिल है। कैरी मिनाटी के पास दो लग्जरियस कार है, जिसमें ऑडी Q7 जिसकी कीमत 76 लख रुपए के लगभग है। वहीं दूसरी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 53 लाख रुपए के लगभग है।
यह भी पढ़े
The Mridul Net Worth: यूट्यूब से कमाई जान उड़ जाएंगे होश!
MS Dhoni Net Worth: जाने कितना कमाते हैं महेंद्र सिंह धोनी?
भारत के वो न्यूज़ एंकर, जिनकी सैलेरी है हद से ज्यादा!
जाने कमाते हैं विवेक बिंद्रा और क्या है इनकम सोर्स