Home > Hindi Quotes > तितली पर सुंदर विचार

तितली पर सुंदर विचार

Butterfly Quotes in Hindi

butterfly quotes in hindi
Image: butterfly quotes in hindi

Read Also: तितली रानी पर कविताएँ

Butterfly Quotes in Hindi

“फूल खिलता है और तितली का हो जाता है,
जो मुस्कुराकर मिलता है
दिल उसी का ही हो जाता है।”

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

“मकड़ी जैसे मत उलझो आप गम के ताने बाने मे,
तितली जैसे रंग बिखेरो हस कर इस ज़माने मे।”

“तितली बन कर तुम उड़ती रहती हो,
खुशबु तुम जहां मै फैलाती रहती हो,
तुम कितनी मासूमियत लिए हम सबकी सेवा करती हो।”

“मन तेरा तितली सा, ना सब्र तेरे पंखो को,
क्या इंतजार करोगी कल उसी फूल पर
मेरा फिर साथ उड़ चलने को।”

“तितली को पड़कर जांच रहा था काबिलियत अपनी,
छुड़ते ही उसने मुझसे ऊंचा उड़कर मेरा गुरुर तोड़ दिया।”

“ना उड़ा कर यूँ हवा में तितली बनकर,
शिकारी बैठे है हर जगह जाल बुनकर।”

“तितली हमसे पुँछ रही है,
पहचान हमारी रंगो मे खो गयी है,
दुनिया इतने रंगो में ढल गयी है,
इसीलिए अनजान अब तुमसे हो गयी है।”

“वो तितली मसलने की फ़िराक मे है,
और उसके घर पे भौरे मंडरा रहे है।”

“बाज़ जैसा जीवन मिला है,
और तितली सा जीवन साथी।”

“बचपन मै एक खेल था जिसे हम खेला करते थे,
तितली को देखकर हम खुद भी उड़ा करते थे।”

Butterfly Quotes in Hindi

“धुप की कली खिली, फूलो से खुशबु मिली,
तितली घूमे चारो और भवरे भी कर रहे शोर।”

“तितली सी हु मै,
और मुझे रंग बिरंगे ख्वाबो मै जीना पसंद है।”

“दो पल को आज़ाद कर दो तितलियों को,
क्या पता वो फूल फ़ीर से मुस्कुरा उठे।”

“लुफ्त हो गये इश्क बनकर तुम भूल कर दिखते भी नही,
तितली जैसे कुछ तुम मुझ जैसे फुल पर टिकते भी नही।”

“मेरी ख्वाहिशे तितलियों जैसी है
हाथ लगाते ही उड़ जाते है।”

“अपने ख्वाबो की उड़ान मापना है,
तितलियों से पंख से आसमान नापना है।”

“तितली भी कहती होंगी,
क्यू हो गया तुम्हारा जीवन बेरंग,
इसी जीवन में भर दो नये खुशियो के रंग।”

“अब शायद मेरे परो में रंग चढ़ने लगा है,
इश्क का खुमार कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है।”

Read Also

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Related Posts

Leave a Comment