Home > Hindi Quotes > सूर्यास्त पर प्रेरणादायक विचार

सूर्यास्त पर प्रेरणादायक विचार

Sunset Quotes in Hindi

सूर्यास्त पर प्रेरणादायक विचार | Sunset Quotes in Hindi

Sunset Quotes in Hindi
Image: Sunset Quotes in Hindi

“असफलता को इजाज़त दें की वो
आपको बड़ा कुछ सिखाये, क्योकि
प्रत्येक सूर्यास्त के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है।”
– श्री चिन्मय

ढलता हुआ सुरज बताता है,
ऐसा समय जीवन में आता है.

“ये सिर्फ सूर्यास्त नहीं है,
ये तो चाँद के उगने का वक्त भी है।”
– पी सी. कास्ट

समंदर में समा जाता है सूरज,
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज।

“हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लाता है।”
-राल्फ वाल्डो इमर्सन

आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा.

“ये ना भूलो की सुंदर सूर्यास्त के लिए
आसमान में बादल होने भी जरुरी होते है।”
-पाउलो कोइल्हो

तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है.

“एक स्वस्थ दिन खत्म करने के लिए
सुंदर सूर्यास्त जैसा कुछ भी नहीं है।”
-राहेल बोस्टन

डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया.

“हर एक अच्छे दिन का भी
एक सूर्यास्त होता ही है।”
– अज्ञात

“जब सूरज डूबने के लिए आया हो,
हाथ का हर काम छोड़ दीजिये और उसे देखे।”
– मेहमत मूरत इल्दान

मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा
और वो ढलता रहा.

“शाम धीरे धीरे सूर्यास्त ले आती है।”
– हेनरी वाड्सवर्थ लोंगफेलो

उगते हुए सूरज को सलाम करने वालो,
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ.

Read Also: प्रकृति पर सुन्दर सुविचार

Sunset Quotes in Hindi

“जब सूरज ढल चूका होता है तो कोई
मोमबत्ती उसका स्थान नहीं ले सकती।”
– जॉर्ज आर.आर.मार्टिन

ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है.

“मै आपको सूर्यास्त का समय नहीं दे
सकता लेकिन रात दे सकता हु।”
– एरिन मैकार्थी

हर दिन उगता है सूरज,
हर दिन डूबता है सूरज,
फिर भी ना जाने क्यों
तन्हा रहता है सूरज।

“सूर्यास्त आकाश में रंग भर देता है
जैसे कल ऐसा नहीं था।”
– एंथोनी हिंक्स

ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज, शाम संवरती है उसके लिए.

“सूर्यास्त का रंग अभी भी मेरा पसंदीदा रंग है
और बाद में इंद्रधनुष का।”
– मैटी स्टेपैनेक

दूर कहीं क्षितिज पे सूरज ढल रहा है,
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है.

“सूर्यास्त देखना और सपने ना दिखना
लगभग असंभव है।”
– बर्न विलियम्स

सूरज जब ढलता है तो लम्बी परछाई होती है,
याद जब आती हो तो तन्हाई ही तन्हाई होती है.

“मुझे लगता है की सूर्यादय मेरे लिए बहोत दुर्लभ होगा,
पर सूर्यास्त मेरा पसंदीदा समय है।”
– जॉन फोरमैन

कैसे गुजरती है मेरी हर के शाम तेरे बगैर,
अगर तू देख ले तो कभी तन्हा न छोड़े मुझे.

सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है.

“स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें,
क्योंकि डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के
दरवाजे बंद करने लगते है।”

शाम को सूरज ढल रहा है,
बादलों के पीछे कहीं छुप रहा है.

Sunset Quotes in Hindi

“जिंदगी का शास्त्र भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं।”

फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो,
हकीकत और भी खूबसूरत और प्यारा लगता है.

“सूर्यास्त जीवन का सार बताता है।”
– अज्ञात

आखिर मुझे उसकी कमी क्यों खले,
जब हर बार मिलने की उम्मीद दिए वो ढले.

साझ का वक्त हो और साथ हो तुम्हारा,
सर्दी वाले शाम हो और ये ख़ूबसूरत नजारा.

“सूर्यास्त के बाद आकाश ऐसे प्रकाश में बदल जाता है,
जैसे की चांदी के तारों से लिपटा हुआ हल्का बैंगनी रंग।”
– जे.के. रोलिंग

फुर्सत अगर मिलती ढलते सूरज का गम मनाने से,
तो शायद पीछे मुड़कर चाँद की रौशन हंसी देख लेता.

“चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है यहाँ,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा है।”

वैसे ये सूरज भी, बड़े मजे से जलता है,
जो देखे उसे उसके हिसाब से ढलता है
कभी समन्दर के आगोश में सिर रख कर
कभी लुढ़कते हुए पहाड़ो में सम्भलता हैं.

“जब सुरज ढले ना तो मुझे
याद कर लेना।”

Sunset Quotes in Hindi

ख़्वाबों का हकीकत से कोई फ़साना नहीं रहा,
अब बीएस थक गये,
अब और हारने का बहाना नहीं रहा.

“सूर्यास्त एक ऐसा वक्त होता है,
जो यादो में जान भरने का काम करता है।”
– ज्ञानी पंडित

उसे बड़ा अभिमान है,
दुनियाँ में वही ही तो महान है
ऊष्मा का संचार उसी से
जीवों में प्राण उसी से
यकायक तन्द्रा टूट गई
कहीं दूर भीड़ को देखकर
लोग ख़ुशी से झूम रहे थे
उसे डूबता देखकर.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

  1. लाजवाब लिखते हो भाई मैं राम कटारिया राजस्थान से

    उम्मीदें नागवार गुजरे तो ढलते हुए सूरज को देख लिया करो,
    क्योकि ये फिर एक नई सुबह की उम्मीद लेकर अलविदा कहता है…….

    Reply

Leave a Comment