Birthday Wishes for Nephew in Hindi: चाचा और भतीजे के बीच का रिश्ता दोस्त से भी बढ़कर होता है, यह रिश्ता मस्ती से भरपूर होता है। हर चाचा को अपना भतीजा बहुत प्यारा होता है।

यदि आपके भतीजे का आज जन्मदिन है और आप उसके लिए बधाई संदेश खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। हमने यहां पर भतीजे के जन्मदिन पर बधाई संदेश, स्टेटस और शायरी शेयर किये है। आप इन शायरी और स्टेटस को अपने भतीजे को भेजकर उसे जन्मदिन की बधाई दे सकते है।
भतीजे के जन्मदिन पर शायरी और स्टेटस (Birthday Wishes for Nephew in Hindi)
भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिस तरह सूरज की रोशनी अंधेरे को दूर कर चारों ओर उजाला कर देती है,
उसी तरह ईश्वर तुम्हारे मार्ग में रोशनी ही रोशनी भर दे।
तुम्हें कभी भी अंधेरों का सामना न करना पड़े।
जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपका जीवन सफलता, आनंद और
खुशी से भरा हो और आपके सभी सपने पूरे हों!
Happy Birthday Bhatije
मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल है तू,
मेरे सूने पलों की महफिल है तू,
खिलखिला कर जब हंसता है तू,
लगता है कोई महकता फूल है तू।!!!
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!!!
Happy Birthday Bhatije
तेरी खुशी में मेरी सांस है,
तेरी मुस्कान मेरी पहचान है,
कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना मैं,
बस इतना समझ ले कि तू,चाचू की जान है।!!
हैप्पी बर्थडे भतीजे!!।
प्रिय भतीजे, हर गुजरते साल की याद दिलाती है
कि हम आपके साथ कितने धन्य हैं।
एक बार फिर से जब हम आपका जन्मदिन मनाते हैं,
हम भगवान को धन्यवाद भेजते हैं और प्रार्थना करते हैं
कि उनका आशीर्वाद आप पर प्रचुर मात्रा में रहेगा।।
Birthday Wishes for Nephew in Hindi
आपको आपके जन्मदिन पर
बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेकाे सफलताएँ
एवं अपार खुशियाँ लेकर आये !
हैप्पी बर्थडे भतीजे।
आ गया आ गया, जी भर के यमी केक,
खाने का दिन आ गया,
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!!
खुशियों की बहार छाये
मान सम्मान में वृद्धि आये
यह जन्मदिन आपको
नई ऊंचाइयां दिलाये!
Happy Birthday Nephew।
Read Also: पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश
Birthday Wishes For Bhatija In Hindi
जन्मदिन मुबारक हो मेरे लिटिल चैम्प उम्मीद करते हैं
कि इस साल आप किताबों से दोस्ती करने में कामयाब होंगे।।
ऐसी क्या दुआ दूं आपको,
जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे!।
मॉडर्न दुनिया की हैरान कर देने वाली चीजों से
मेरा परिचय कराने वाले भांजे को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।।
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा !
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
Happy Birthday Bhatije।
खिल उठे यह चमन, बहारो की बात हो,
खुशी हर पल वहां रहे, जहां तुम्हारा साथ हो,
प्यारे भतीजे तुमको मुबारक यह दिन हो,
हो सलामत यूं ही गम की ना बात हो
हैप्पी बर्थडे भतीजे
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत,
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।।
कभी-कभी बड़े होने के बावजूद भी
छोटों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
तुम मेरे लिए ऐसी ही एक मिसाल हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे से भतीजे।।
भतीजे के जन्मदिन पर बधाई
सूर्य सा तेज तेरे चेहरे पर हमेशा हमारे दिलों में खुशियां बिखेरते रहे
तुम्हारे जन्मदिन के यह शुभ घड़ियां हर वर्ष हमारी आंखें देखती रहे।
!!हैप्पी बर्थडे भतीजे!!।
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे।।
भतीजे के जन्मदिन पर बधाई
खुशियां करे अभिनन्दन
आज तुम्हारा हुआ जनम
जीवन बने पावन चन्दन
यही कामना है!
Happy Birthday Nephew
जीवन में मिले खुशियाँ अपार
रोज रोज मिले नये समाचार
आपके इस जन्मदिवस पर
करें हार्दिक शुभकामना स्वीकार!
भतीजे को जन्मदिन की शुभकामना।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर चेहरे पर,
सदा मुस्कान रहे, हमारी भी उम्र लग जाए तुझे
मेरे लाल सदा खुशहाल रहे
!!!जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!!।
Birthday Status for Nephew in Hindi
खुदा करे तुम्हारा यह जन्मदिन तुम्हारे जीवन को
अनगिनत खुशियों से भर दे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजे।।
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!
Happy Birthday Bhatija।
तुझ में नजर आता है बचपन मेरा,
तेरा साथ मेरे लाडले हर पल चाहूं,
खुशी की इस घड़ी मैं झूम -,झूम कर नाचू ऐसे ही
मैं तेरा प्यारा जन्मदिन हर वर्ष बना।
म!!हैप्पी बर्थडे भतीजे!!।
आज तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर मैं
ऊपरवाले से दुआ करता/करती हूं
कि दुनिया की हर एक खुशी तुम्हारे कदमों में आकर बिछ जाए।
हैप्पी बर्थडे भांजा।।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
Happy Birthday Bhatije
आसमान से रब बरसाये रहमत
आपके दुश्मनों की आ जाये शामत
लेकर आपके जन्मदिन की दावत
करते हैं खुदा से यह इबादत!
प्यारे भजीते को जन्मदिन की बधाई।
तेरी नन्हीं सी मुस्कान बिखेरे,
रंग बिरंगे फूलों की कलियां,
आशीष हम यह देते हैं तुम्हें,
जन्मदिन पर खुशहाल रहे तुम्हारी दुनिया।
!!जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!!
भतीजी के लिए जन्मदिन की शुभकामना
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो….।
हम सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले प्यारे से
भतीजे को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
हमेशा मुस्कुराते रहो।।
भतीजे के जन्मदिन पर बधाई
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो
मैं आपके खुशी, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा!
हों आशायें आपकी पूरी
रहे ना कोई इच्छा अधूरी
मिले जो भी है जरूरी
कभी ना आये जीवन में मजबूरी!
Happy Birthday Bhatije
हो लबों पर सदा मुस्कान
मुस्कान बने आपकी पहचान
पाओ आप हर इक मुकाम
जन्मदिन का मिले यह ईनाम!
हैप्पी बर्थडे भतीजे
इस घटना में कि ग्रह पर हर कोई आपके जैसा एक अद्भुत भतीजा था,
कोई भी कभी भी अपने बच्चों के होने की कोशिश नहीं कर सकता था।
मेरे अद्भुत भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।।
भतीजा, तुम्हारा जन्मदिन यहीं है
और मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि मुझे तुम पर कितना गर्व है।
आप एक सुंदर, बुद्धिमान और बहुत दयालु लड़के हैं
और आप दुनिया में सभी खुशियों के हकदार हैं,
न केवल आज बल्कि आपके जीवन के हर दिन,
बधाई और भगवान आपको आशीर्वाद देते हैं!
हैप्पी बर्थडे भतीजे
चांद से प्यारी चांदनी, चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से भी प्यारी जिंदगी,और जिंदगी से भी प्यारे आप।
चाचू के तरफ से !!क्यूट भतीजे को हैप्पी बर्थडे बेटा!!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता/करती हूं कि ईश्वर मेरे
भतीजे की आंखों में बसे ख्वाबों को पूरा करने में उसका साथ दें।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मेरे प्यारे भतीजे।
तुम जिस किसी क्षेत्र में जाना चाहते हो,
भगवान तुम्हें सफल बनाएं और ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।!!
हैप्पी बर्थडे भतीजे!!
चलो आपके जन्मदिन के लिए सबसे बड़ी पार्टी है
मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैंने हमारे
माता-पिता को बाहर से बंद कर दिया है!!!
अगर उन्हें शोर होता है तो मैं पुलिस को फोन करूंगा!
कोई ग़म नहीं!
बस आनंद लो!
अपने चाचा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से दुआ करता/करती हूं
कि कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
मेरी गुड मॉर्निंग भी तू,मेरी गुड नाइट भी तुम,
कैसे भूल जाओ जन्मदिन तुम्हारामेरे सबसे प्यारे भतीजे हो तुम।”
“जन्मदिन मुबारक भतीजे””
Read Also: Funny Birthday Wishes in Hindi
बर्थडे विशेस फॉर भतिजा इन हिंदी
अपराध में मेरे साथी, मेरे छात्र, मेरे शिक्षक, मेरे दोस्त …
मेरे भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आप साधारण जरूरतों वाले ऐसे मधुर, विनम्र भतीजे हैं,
जो कभी खुद पर ध्यान नहीं देना चाहते।
इसीलिए मैंने आपके द्वारा प्राप्त स्पोर्ट्स कार को वापस कर दिया।
इसलिए, जन्मदिन मुबारक हो!
भगवान बुरी नज़र से बचाए तुम्हें, चांद सितारों से सजाए तुम्हें,
गम क्या होता है भूल ही जाओ तुम, रब जिंदगी में इतना हंसाए तुम्हें।
!!!जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्रिय भतीजे!!!
भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
मैं प्रार्थना करता हूं कि सर्वशक्तिमान आपको जीवन की
कठिनाइयों का सामना करने से दूर रखता है,
और मुझे आशा है कि वह आपको हमेशा की तरह धन्य बनाये रखेगा।
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे।
ईश्वर करे मेरे भांजे का मान-सम्मान हमेशा बना रहे।
वह जीवन की हर एक चुनौती का सामना डटकर करे।
जन्मदिन मुबारक हो भांजे।
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
हैप्पी बर्थडे भतीजे
दुगनी मिले आपको दौलत
जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत
जीतनी की हो आपने हसरत!
Happy Birthday Bhatije
Happy Birthday Wishes for Nephew in Hindi
बुआ की दुआ है, कोई गिला नहीं, तुम वह गुलाब हो,
जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन वह सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को मिला नहीं।
!!हैप्पी बर्थडे प्यारे भतीजे!!
मैं धन्य महसूस करता हूं कि आप हमारे परिवार के सबसे बड़े पुत्र हैं।
जिस तरह से आप जिम्मेदारियां उठाते हैं,
वह मुझे आपकी चाची के रूप में गर्व का अनुभव कराता है।
जन्मदिन मुबारक हो, भतीजा।
हर्ष उल्लास रहे जीवन में
कोई रोग ना हो आपके तन में
खुशियों के पेड़ लगे आपके आँगन में
यही जन्मदिन को तोहफा आज के दिन में!
प्यारे भजीते को जन्मदिन की बधाई
Bhatije Ke Liye Birthday Wishes
खुदा बुरी नज़र से बचा कर रखे तुम्हें,
चांद सितारों से सजा कर रखे तुम्हे,
गम क्या होता है भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए तुम्हें।
!!!जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!!
“प्यारे भांजे”
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको
ग़म से कभी वास्ता न हो आपका,
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको…
Happy Birthday Nephew
सूरज की किरणे तेज दे तुम्हें, खिलते हुए फूल खुशबू दे तुम्हें,
हम जो देंगे वह भी कम होगा ऊपर वाला मेरी जिंदगी की हर खुशी दे तुम्हे।!!
हैप्पी बर्थडे भांजे!!
Birthday Shayari for Nephew in Hindi
तुम्हारी गलियों में चांद रहे सदा पूरा,
ख्वाब इतने पूरे हों कि कोई सपना न रहे अधूरा।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
हंसी की बहार हो तुम खुशी की लहर हो तुम,
क्या कह तुम्हारे बारे में मुस्कान की कहर हो तुम।
!जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरे प्यारे भांजे!
हो रातें दुगनी, चौगने दिन
जीवन हँसता जाए, प्रति दिन
ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन
यही शुभाशीष आपके जन्मदिन!
Happy Birthday Bhatije
शुक्रिया करता हूं रब का कि तुम्हें मेरा भांजा बनाया,
जन्मदिन का जश्न होगा ऐसाजैसा पिछले साल मनाया।
!!हैप्पी बर्थडे भांजे!!
जन्मदिन की शुभकामनाएँ,
मेरे दिल की गहराई से मैं आपके लंबे और
समृद्ध जीवन की कामना करता हूँ!
प्यारे भजीते को जन्मदिन की बधाई
फूलों-सा खिलना,
सोने-सा चमकना,
लाख मुश्किलें आए राहों में,
तुम कभी पीछे न मुड़ना।
हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे।
खुशबू फूलों को मुबारक हो,
चांदनी तारों को मुबारक हो,
हंसता रहे भांजा मेरा सदा,
जन्मदिन भांजे को मुबारक हो।
Nephew Birthday Wishes In Hindi
तेरी मुस्कान बिखेरे मोती, नटखट पन की प्यारी मूरत हो तुम,
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां हमारी
तरफ से, क्योंकि खुशियों की बड़ी जरूरत हो तुम।
“हैप्पी बर्थडे भांजे”
तारों से चमके आपके दिन
जीवन का हर पल रंगीन
कभी ना हो आप ग़मगीन
स्वयं खुदा दिलाये यह यकीन
जन्मदिवस की शुभकामनायें !
बर्थडे आपको दे नया संचार
मिले कदम-कदम शुभ समाचार
प्रभु करे आपकी हर इच्छा पूरी
नहीं करना पड़े आपको इंतजार !
Happy Birthday Bhatije
समुद्र-सी नीली आंखों वाला,
भतीजा मेरा बड़ा दिलवाला,
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे को,
आया दिन खुशियों वाला।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
Birthday Wishes for Nephew in Hindi
चांद अपनी चांदनी दे आपको,
गुलाब अपनी खुशबू दे आपको,हम तो बस यही दुआ करते हैं कि,
खुदा हर खुशी दे आपको।!!!
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!!
जन्नत सी हो आपकी जिंदगानी
कभी ना आये आँखों में पानी
हो वसंत ऋतु सी मस्तानी
लिखे आप अपनी हसीं कहानी!
प्यारे भजीते को जन्मदिन की बधाई
मुस्कुराते रहो तुम सदा,
खुदा से मैं यह चाहता हूं,
किस्मत तुमसे कभी न रूठे,
आज यही मैं मांगता हूं।
हमेशा मुस्कुराते रहो।
हैप्पी बर्थडे।
दिन है खुशी का आज,
नाचना और गाना है,
आज जन्मदिन है मेरे भांजे का,
सारी दुनिया को यह बताना है।
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बेटा।
जन्मदिन पर तुम्हारी, खुश है आज सारा परिवार,
तुम्हारे इस घर में आने से आई महफिलों की बहार।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भांजे।
हर राह में करें खुशियां इंतजार तुम्हारा,
फूलों की खुशबू से महकता रहे संसार तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
भांजे के जीवन में यह दिन आता रहे बार-बार,
आपको बर्थडे विश करते रहें हम हर बार।
मेरे फेवरेट बॉय को जन्मदिन मुबारक हो।
करते हैं शुक्रिया भगवान का अदा,
सलामत रहे मेरा भांजा सदा।
हमेशा मुस्कुराते रहो लाडले भांजे। हैप्पी बर्थडे।
Read Also
- जन्मदिन पर बधाई शायरी
- शिक्षक के लिए जन्मदिन बधाई संदेश
- बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- बेटी के लिए जन्मदिन शुभकामनाएं संदेश
Well tawar sahab Good Writing ??