Home > Biography > Success Story > Success Story: 8वीं पास व्यक्ति ने अपने दम पर खड़ी की 12 हजार करोड़ की कम्पनी

Success Story: 8वीं पास व्यक्ति ने अपने दम पर खड़ी की 12 हजार करोड़ की कम्पनी

Bikaji Success Story in Hindi

Bikaji Success Story in Hindi: जाने बीकाजी फूड्स की कहानी, जिनसे हल्दीराम जैसी कम्पनी को भी कर दिया फेल, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार करते हैं प्रोडक्ट को प्रमोट

दुनियाभर में आपको बहुत से ऐसे लोगों की कहानी देखने को मिल जाएगी, जिन्होंने मात्र एक बिजनेस आइडिया से या अपने आपको आज इस काबिल बना दिया है कि लोग में उनका रुतबा देखकर हर कोई ईरान है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक व्यक्ति की स्टोरी आपको बताएंगे, जिनका नाम शिवरतन अग्रवाल है और यह सख्श कभी हल्दीराम के अंदर खुद एक कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। लेकिन एक बिजनेस आइडिया ने उसे इस कदर से बदल दिया कि आज उनकी खुद की करोड़ों की कंपनी है।

आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने शिवरत्तन अग्रवाल के जीवन संघर्ष (Bikaji Success Story in Hindi) के बारे में।

शिवरतन अग्रवाल कौन है?

शिवरतन अग्रवाल की बात करें तो वह हल्दीराम के वंशज है। शुरुआती दौर शिवरतन अग्रवाल ने अपने फैमिली बिजनेस में ही हाथ जमाया। जिसको लेकर उन्होंने राजस्थान में हल्दीराम भुजिया में काम करना शुरू किया।

लेकिन उन्हें यहां पर अधिक सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस से अलग हटकर एक नए बिजनेस की शुरुआत की, जिसका नाम उन्होंने बीकाजी फूड रखा।

शिवरतन अग्रवाल कहां तक पढ़े-लिखें हैं?

शिवरतन अग्रवाल की बात करें तो वह केवल 8वीं कक्षा तक की पढ़े-लिखें हैं। इसके बाद उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस में हाथ जमाया। लेकिन सफलता न मिलने के बाद उन्होंने नमकीन और भुजिया में अधिक रुचि रखने के साथ-साथ अपने साथ और फ्रेंचाइजी जैसे प्रोडक्टों को जोड़ा।

इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए उन्होंने नई तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्हें सफलता हासिल होती चली गई और आज के दौर में हर एक दुकान के अंदर या कहें बड़े मार्केट में बीकाजी भुजिया के नाम से प्रोडक्ट मिलते हैं।

यह भी पढ़े: 90 रु. दिन की कमाई, आया एक IDEA, खड़ी कर दी 4,000 करोड़ की कंपनी

बीकाजी भुजिया कंपनी में और कौन से प्रोडक्ट बनते हैं?

भारत की टॉप ब्रांडेड कंपनियों में से एक बनकर उभरी बीकाजी भुजिया कंपनी, जिसमें रतन अग्रवाल ने भुजिया नमकीन के साथ-साथ मिठाई और पापड़ इत्यादि प्रकार के प्रोडक्टों को भी शामिल किया और इनको भी बनाना चालू कर दिया।

आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि साल 1992 में बीकाजी भुजिया कंपनी को इंडस्ट्रीयल एक्सीलेंस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

बीकाजी भुजिया कंपनी ब्रांड इतना ज्यादा फेमस है कि विदेश में भी इसकी डिमांड अत्यधिक है। आज के समय में बीकाजी भुजिया के 250 से अधिक प्रोडक्ट दुनियाभर में विकृत हो रहे हैं।

बीकाजी भुजिया कंपनी के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?

बीकाजी भुजिया कंपनी दुनियाभर के देशों में अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करता है। आज के वर्तमान समय में यह एक ऐसी ब्रांडेड कंपनी है, जिसको बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार प्रमोट करते हैं। शिव रतन अग्रवाल की कंपनी बीकाजी भुजिया, हर साल करोड़ों रुपये का टर्नओवर करती है।

यह भी पढ़े

Success Story: जिसे लोग समझते थे कचरा, उसी कचरे से खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी

Success Story: पिता चलाते थे ऑटो, मां ने मजदूरी की, बेटा 21 की उम्र में बना IAS

टैलेंट ऐसा कि वाट्सऐप ग्रुप से बना डाली 6400 करोड़ की कंपनी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment