Home > How to > भू नक्शा राजस्थान चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

भू नक्शा राजस्थान चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप Bhu Naksha Rajasthan check या डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहां पर हम कुछ आसान से स्टेप्स में भू नक्शा राजस्थान देखने के साथ ही उसको डाउनलोड कैसे करते हैं सीखेंगे।

राजस्थान के राजस्व विभाग ने राजस्थान भू नक्शा की जानकारी को ऑनलाइन करने की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे राजस्थान के हर नागरिक को काफी मदद मिल रही है। इस ऑनलाइन सुविधा से आप कहीं पर भी बैठकर अपने जमीन की जानकारी कुछ ही मिनिटों में निकाल सकते हैं।

पहले के समय में हमें यदि जमीन की नकल आदि चाहिए होती थी तो सरकारी दफ्तरों के कई दिनों तक चक्कर निकलने पड़ते थे और कई प्रकार के फॉर्म भी भरने पड़ते थे। इन सभी में हमारा बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता था, लेकिन अब ये सुविधा राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है। इससे हम कहीं पर भी अपनी जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं।

bhu naksha rajasthan
Image: bhu naksha rajasthan

यहां पर मैं आपको आपके खसरा नंबर से भू नक्शा राजस्थान (bhu naksha rajasthan) निकालने की प्रक्रिया आसान से स्टेप्स में बताने जा रहा हूँ। आप सभी स्टेप्स को ध्यान से फोल्लो करके आसानी से जमीन का भू नक्शा निकाल पाएंगे। आपकी मदद के लिए यहां पर स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध किये है, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं हो।

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देखें | Bhu Naksha Rajasthan 2023

भू नक्शा राजस्थान 2023

योजनाभू नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan)
जिलाराजस्थान के सभी जिलों के लिए
विभागराजस्व विभाग, राजस्थान सरकार
संपर्क माध्यमराजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर (राजस्थान)
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhunaksha.raj.nic.in/

भू नक्शा राजस्थान क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई यह अधिकारिक वेबसाइट है। इसकी मदद से आप राजस्थान भू नक्शा (Rajasthan Bhu Naksha) की जानकारी आसानी से घर पर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। ऑनलाइन देखने के साथ साथ आप भू नक्शा को डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

राजस्थान भू नक्शा की वेबसाइट (bhunaksha. raj. nic. in) राजस्थान सरकार की इस ऑनलाइन सुविधा का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी लोगों को उनकी जमीन की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।

राजस्थान में लोगों को अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए उनके पटवारी से संपर्क करना पड़ता था और हमेशा उनके पास जाना पड़ता था। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने भू नक्शा राजस्थान की शुरुआत की है, जिससे सभी जमीन की जानकरी ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगी।

राजस्थान भू नक्शा पोर्टल के लाभ

भू नक्शा पोर्टल के निम्न लाभ है:

  • राजस्थान के हर जिले के लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • भू नक्शा पोर्टल से राजस्थान में जमीन की जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं।
  • आपके समय की बहुत ज्यादा बचत होगी।
  • राजस्थान की जमीन की जानकरी आप कहीं भी और किसी भी जगह पर ले सकते हैं।
  • पटवारी कार्यालय के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।

Bhunaksha Rajasthan District Wise 2023

हमने यहां नीचे राजस्थान के जिलों के नाम दिए हैं जिनके आप भु नक्शा राजस्थान ऑनलाइन अपना खाता वेबसाइट पर देख सकते हैं:

अजमेर अलवरबांसवाडाबारांबाड़मेर
भरतपुरभीलवाड़ाबीकानेरबूंदीचित्तोड़गढ़
चुरूदौसाधोलपुरडूंगरपुरहनुमानगढ़
जयपुरजैसलमेरजालोरझालावाड़झुंझुनू
जोधपुरकरौलीकोटानागौरपाली
प्रतापगढ़राजसमन्दसवाई माधोपुरसीकरसिरोही
श्री गंगानगरटोंकउदयपुर  

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

यदि आप भू नक्शा राजस्थान देखना चाहते है तो आपको राजस्थान के राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, आप वहां पर आसानी से राजस्थान का भू नक्शा देख पाएंगे। हम यहां पर नीचे कुछ स्टेप्स में जानकारी उपलब्ध करवा रहे है, आप इन्हें ध्यान से देखे और फॉलो करें।

स्टेप-1

राजस्थान भू नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके राजस्थान राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाना होगा। वहां पर पहुँचने के लिए आप यहां पर सीधा क्लिक करके भी पहुँच सकते हैं bhunaksha.raj.nic

स्टेप-2

जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट (bhunaksha raj nic in) पर पहुंचेगे तो आपको वहां पर सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है। जिले का चयन करने के बाद तहसील, RI और हल्का आदि का चयन करना है।

इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी, उसमें आपको अपने गांव का चयन करना है। आपकी मदद के लिए हमने यहां पर स्क्रीनशॉट उपलब्ध किया है, आप वहां पर देख सकते हैं।

bhu naksha rajasthan

स्टेप-3

सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आपको अपना खसरा नम्बर भरकर सर्च करना है। यदि आपको अपना खसरा नम्बर नहीं पता तो आपको अपना खसरा नंबर जमीन के कागजात पर मिल जायेगा।

bhunaksha rajasthan nic in

स्टेप-4

खसरा नंबर भर देने के बाद आपके सामने जिले, तहसील, RI, गांव के नाम के नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा। उस बॉक्स में प्लाट की जानकारी दी होगी, जिसमें जमीन का विवरण जमीन के मालिक के नाम से साथ दर्ज होगा।

bhunaksha.raj.nic

भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप-1

भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको प्लाट की जानकारी के नीचे “Nakal” का ऑप्शन दिखाई देगा, उसका चयन करें।

bhunaksha.raj.nic.in
bhunaksha rajasthan nic in

स्टेप-2

जैसे ही आप “Nakal” पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको बाईं तरफ “Show Report PDF” का ऑप्शन दिखाई देगा, उसका चयन करें।

bhunaksha raj nic

स्टेप-3

“Show Report PDF” का चयन करने के बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल में भू नक्शा खुल जायेगा, जिसमें जमीन की पूरी जानकारी दी होगी। आप पूरी जानकारी सही से चेक कर लें।

bhunaksha rajasthan

स्टेप-4

अब भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ में ऊपर की तरफ प्रिंट और डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड पर क्लिक करें और यदि आप प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रिंट पर क्लिक करें।

bhunaksha .raj.nic.in
bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha

ऊपर दिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप राजस्थान के किसी भी जिले या गांव का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मोबाइल से Bhu Naksha Raj कैसे निकाले?

यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप मोबाइल से भू नक्शा निकालना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से राजस्थान भू नक्शा निकाल सकते है। मोबाइल से भू नक्शा निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो निम्न है:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टरनेट ब्राउसर ओपन करें।
  • फिर उसमें bhunaksha.raj.nic.in/ लिंक पर जायें।
  • लिंक ओपन करने के बाद आपको जिला, तहसील, गाँव आदि की जानकारी पूछी जाएगी।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने Plot Info का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको नक़ल का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
  • नक़ल के ऑप्शन को सलेक्ट करके आप भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

FAQ

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे?

राजस्थान की जमीन का नक्शा देखने के लिए आप bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करके आसानी से भू नक्शा देख सकते है।

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

आप भू नक्शा की ओफिसिअल वेबसाइट पर विजित करेंगे तो भू नक्शा के लिए आपको जिला, तहसील, गाँव आदि की जानकारी पूछी जाएगी। इसके नीचे प्लाट इन्फो का ऑप्शन होगा, जिसमें भू नक्शा डाउनलोड का भी ऑप्शन होगा।

क्या मोबाइल पर राजस्थान भू नक्शा देख सकते है?

हां, हम अपने मोबाइल पर भी राजस्थान का भू नक्शा देख सकते है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। आप इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें और यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment