Bholenath Shayari in Hindi: प्राचीन समय से ही भारत ही नहीं पूरे विश्व में भगवान महादेव के करोड़ों भक्त है। इन महादेव के भक्तों के लिए हमने यहां पर महादेव शायरी शेयर की है।
आप इन भोले बाबा शायरी हिंदी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अपने दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
महादेव पर शायरी | Bholenath Shayari in Hindi
Mahadev Shayari
हे महादेव अगर मैं गलत हू, तो मुझे
सुधारो अगर मैं खो गया हूं तो
मेरा मार्गदर्शन करो और अगर मैं हार
मानने लगूं, तो मुझे आगे बढ़ाओ।
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
इन्हें भी पढ़ें:
- भाई बहन पर बेहतरीन और चुनिंदा स्टेटस
- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
- सम्पूर्ण हिन्दी वर्णमाला (स्वर-व्यंजन, पीडीएफ सहित)
- 100 से अधिक चुनिंदा संस्कृत सूक्तियां हिंदी अर्थ सहित
शंकर भगवान की शायरी (bholenath ki shayari)
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।
Bholenath Status in Hindi
जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू
Bhole Baba Status in Hindi
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ।
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है।
जय भोलेनाथ
महादेव शायरी (mahadev shayari)
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से।
हर-हर महादेव
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जय भोलेनाथ
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
bholenath shayari
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया।
बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है।
जय शिव शंकर
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे।
क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया,
भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में
तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया।
जय भोलेनाथ
महादेव शायरी दर्द भरी (mahadev shayri)
दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता,
दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता,
इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद,
क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता।
जय महाकाल
Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है।
बहुत तकलीफ में उठाई है
फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं,
क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए,
ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही।
जय महाकाल
shiv shayari in hindi
shiv shayari
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है।
Shiva Shayari In Hindi
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं।
जय श्री महाकाल
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया।
महादेव शायरी हिंदी love (mahadev par shayari)
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं।
bhole baba shayari
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।
Bholenath Quotes in Hindi
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको।
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
bhole nath shayari
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है,
हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं “महादेव”।
आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता,
इतना दयालु है मेरा महादेव,
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
भोलेनाथ फोटो शायरी (bhole baba ki shayari)
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं।
जय भोलेनाथ
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
जय महाकाल
भोले बाबा शायरी हिंदी दो लाइन
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया।
हर हर महादेव
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ।
जय महाकाल
Read Also: शिव स्टेटस
शिव शायरी इन हिंदी (shiv shayari in hindi)
जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है,
मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है।
हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
जय भोले
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
हर हर महादेव
जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए।
हर हर महादेव
शिव शायरी इन हिंदी (shiv ji shayari)
जो तेज आंधियों का झोंका है,
उसको किसने रोका है,
कायरों के लिए जो मुश्किल है,
वीरों के लिए वही तो एक मौका है।
जय महाकाल
महादेव शायरी
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं।
हर हर महादेव
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो।
जय महाकाल
हर हर महादेव शायरी हिंदी (har har mahadev shayari)
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।
ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार,
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार।
जय भोलेनाथ
Mahadev Shayari in Hindi
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव
भोलेनाथ शायरी हिंदी (bhole baba shayari)
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है।
हर हर महादेव
Read Also: महाकाल एटीट्यूड शायरी
भोलेनाथ शायरी (mahadev shayari hindi)
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है।
जय महाकाल
bholenath quotes in hindi
तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं।
हर हर महादेव
भोले बाबा शायरी हिंदी
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है।
जय महाकाल
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय महाकाल
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं।
जय महाकाल
mahadev shayari hindi
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में,
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी।
जय महाकाल
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा।
जय महाकाल
मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है,
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है,
कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है।
जय महाकाल
mahadev shayari in hindi
जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था,
नजर उठा के देखा तो सिर पे मेरे “भोलेनाथ” का हाथ था।
फिर क्या मुसीबत भी गायब।
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है।
जय महाकाल
bholenath ki shayari
महादेव की शायरी (mahadev sayri)
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये।
जय महाकाल
तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था।
जय महाकाल
Read Also: महाशिवरात्रि कोट्स
विस्मृत उपेक्षित पड़ी साधना का,
जिनने किया जागरण उन्नयन है।
घर-घर प्रतिष्ठित हुई वेदमाता,
ऐसे महाकाल को नित नमन है।।
चीलम और चरस के नाम से,
मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
जय महाकाल
आसरा इस जहां में मिले ना मिले,
मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,
मुझे और कुछ मिले न मिले,
तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
जय महाकाल
उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब,
महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है,
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते,
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है।
जय महाकाल
shiv shayari
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई।
जय महाकाल
भोले बाबा स्टेटस
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना,
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा।
मैं भला हूं या बुरा हूं,
लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा।
जय महाकाल
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है।
हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है
ना हार का फिक्र है, ना जीत का जिक्र है।
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है।
जय महाकाल
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
भोले बाबा शायरी हिंदी (bholenath status in hindi)
काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता।
भोलेनाथ स्टेटस
मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है,
‘पी’ के तांडव करते है।
महादेव शायरी हिंदी (mahadev ki shayari)
कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
हर हर महादेव
आँख मूंदकर देख रहा है,
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी,
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय
bholenath shayari in hindi
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।
Read Also: भगवान शिव के सभी संस्कृत श्लोक
bholenath shayari in hindi
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर
ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है
हम जिन्हें महाकाल का प्यार मिला।
जय श्री महाकाल
जय महादेव
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
छोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
ज़य भोले
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे।
जय महाकाल
ओम मे ही आस्था
ओम मे ही विश्वास
ओम मे ही शक्ति
ओम मे ही सारा संसार
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ओम नम: शिवाय
मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
यहां पर महादेव शायरी हिंदी का बहुत ही सुंदर कलेक्शन शेयर किया है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें।
Read Also
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी