Home > Featured > आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

विद्यार्थी को दसवीं क्लास तक सभी सामान्य विषयों को पढ़ना होता है लेकिन दसवीं पास करने के बाद अपने भविष्य की चिंता उसे और उसके माता-पिता को होने लगती है। क्योंकि दसवीं के बाद उसे अपने भविष्य और कैरियर के अनुसार किसी एक स्ट्रीम का चयन करना होता है।

हमारे भारत की शिक्षा प्रणाली में तीन प्रमुख स्ट्रीम है: विज्ञान वर्ग (Science Stream), वाणिज्य वर्ग (Commerce Stream) और कला वर्ग (Arts Stream)।

हमारी शिक्षा प्रणाली में सबसे ज्यादा साइंस स्ट्रीम को महत्व दिया जाता है और बहुत से छात्रों को लगता है कि साइंस स्ट्रीम में करियर के बहुत सारे अवसर उपलब्ध है।

यही कारण है कि जिन्हें आर्ट्स लेने की इच्छा है, वह भी साइंस विषय का चयन करता है। यहां तक कि कुछ लोगों को यही लगता है कि आर्ट्स में केवल हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और भूगोल जैसे ही विषय शामिल है।

लेकिन आर्ट्स में इन विषयों के अतिरिक्त भी बहुत सारे विषय शामिल है। यूं कहे कि अन्य स्ट्रीम के तुलना में आर्ट्स में सबसे ज्यादा विषय के विकल्प मौजूद है।

तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आर्ट्स में कौन-कौन से विषय (Arts Me Kitne Subject Hai) आते हैं।

आर्ट्स क्या है?

Arts का अर्थ होता है “कला”। आर्ट्स लोगों को रचनात्मक बनाता है। छात्रों को दुनिया का अध्ययन करने और मानव समाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराता है।

आर्ट्स के जरिए छात्र राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक कई सारे फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। Arts को भले ही लोग अन्य स्ट्रीम की तुलना में कम महत्व देते हो लेकिन इसमें विषयों की जो विस्तृता देखने को मिलती है, यह शायद ही दूसरे स्ट्रीम में देखने को मिले।

आर्ट्स में बहुत सारे विषय शामिल हैं, जिस कारण बच्चे अपने मनपसंद विषय का चयन करके अपने भविष्य को बना सकते हैं। हर एक बच्चे की अपनी अलग अलग रुची होती है।

किसी को संगीत पसंद है, किसी को नृत्य विषय का अध्ययन करना पसंद है तो किसी को राजनीति से लगाओ है तो किसी को इतिहास से अवगत होना पसंद है। इन तमाम क्षेत्रों से जुड़े विषय आर्ट्स में शामिल है।

आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Arts Me Kitne Subject Hai)

आर्ट्स में कई सारे विषय शामिल हैं इसमें भूगोल, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र के अतिरिक्त भी बहुत सारे विषय शामिल हैं।

Psychologyमनोविज्ञान
Sociologyसमाज शास्त्र
Philosophyदर्शन
Musicसंगीत
Human Rights and Gender Studiesमानवाधिकार और लैंगिक अध्ययन
Informatics Practicesसूचना विज्ञान अभ्यास
Public Administrationलोक प्रशासन
Historyइतिहास
Economicsअर्थशास्त्र
Geographyभूगोल
Political Scienceराजनीति विज्ञान
Englishअंग्रेज़ी
Home Scienceगृह विज्ञान
Legal Studiesविधिक अध्ययन
Mass Media Studiesमास मीडिया स्टडीज
Entrepreneurshipउद्यमशीलता
Physical Educationव्यायाम शिक्षा
Fashion Studiesफैशन अध्ययन
Fine Artsललित कला

आर्ट्स के कुछ प्रमुख विषय

इतिहास

आर्ट्स में इतिहास विषय महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतिहास विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है।

इतिहास के जरिए छात्र मानव सभ्यता और भारत सहित देश दुनिया के इतिहास कला और वास्तुकला से परिचित होते हैं। दुनिया के महान हस्तियों के बारे में जानते हैं।

इतिहास के जरिए देश के प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास के बारे में जाने को मिलता है। देश की संस्कृति, धर्म, कला, परंपरा इत्यादि के बारे में पता चलता है।

इतिहास बहुत ही रोचक विषय है। यह आपको भूतकाल का सफराता है और भूतकाल में घटी घटनाओं से परिचित कराता है।

अर्थशास्त्र

आर्ट्स के सब्जेक्ट अर्थशास्त्र के जरिए छात्र वस्तु, सेवाओं का उत्पादन, देश में बिक्री और खरीदी जैसे विषयों का अध्ययन करता है।

यहां तक कि देश में अर्थ व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अर्थशास्त्रियों कि सलाह दी जाती है। अर्थशास्त्र विषय का चयन करके छात्र अर्थशास्त्र में विशेषज्ञ बन सकता है।

भूगोल

भूगोल आर्ट्स में काफी रोचक विषयों में से एक है। काफी सारे बच्चों को भूगोल से काफी ज्यादा रुचि होता है। भूगोल के जरिए छात्र पृथ्वी के भौतिक गुण, पर्यावरण, वनस्पति, पहाड़, नदी झरने, अंतरिक्ष, सौर्य मंडल ग्रह के निर्माण विकास संबंधित कई तरह के विशेष शामिल है।

इसके अतिरिक्त देश की जनसंख्या, परिवहन, अर्थव्यवस्था, जंगल, भू भाग जैसे कई सारे विषय शामिल हैं।

राजनीतिक विज्ञान

राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान का विषय मन पसंदीदा विषय होता है। राजनीति हर एक देशों में है और राजनीति के जरिए ही देश चलता है। राजनीति के बारे में ज्ञान होना काफी जरूरी है।

राजनीति विषय का चयन करके छात्रो को देश की राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय संबंध, तुलनात्मक तुलनात्मक राजनीतिक, सार्वजनिक नीति और राजनीतिक पद्धति जैसे कई क्षेत्रों का अध्ययन करने को मिलता है।

यह भी पढ़े: आईसीएसई क्या है? (फुल फॉर्म, विशेषताएं, विषय, फायदे, प्रवेश प्रक्रिया)

समाजशास्त्र

आर्ट्स विषय में शामिल समाजशास्त्र विषय सामाजिक विज्ञान का एक शाखा है, जिसके अंतर्गत छात्रों को सामाजिक संबंध, मानव समाज और संस्कृति के विकास से संबंधित अध्ययन करने को मिलता है। समाजशास्त्र के अध्ययन से छात्रों में सामाजिक विकास की समझ विकसित होती है।

दर्शनशास्त्र

दर्शनशास्त्र जिसे अंग्रेजी में फिलोसोफी कहा जाता है। दर्शनशास्त्र आर्ट्स का एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके जरिए छात्रों को दर्शन में अस्तित्व, ज्ञान, मूल्य, कारण, मन, भाषा, मनुष्य की प्रकृति, दुनिया की प्रकृति, सामान्य और मौलिक प्रश्नों का अध्ययन करने को मिलता है।

इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बीए, एमए, एमफिल, फिलॉसफी जैसे कई सारे कोर्स मौजूद है।

म्यूजिक

आर्ट्स में म्यूजिक विषय भी शामिल है। यह एक रचनात्मक विषय है। म्यूजिक में बहुत से लोगों को रुचि होती है।

इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को फिल्म स्कोरिंग, संगीत लेखन, ध्वनि उत्पादन जैसे कई सारे विषयों का अध्ययन करने को मिलता है। इस विषय में छात्र डिप्लोमा या फिर संगीत स्नातक कर सकते हैं।

होम साइंस

आर्ट्स में होम साइंस के जरिए छात्रों को स्वास्थ्य, पोषण, वृद्धि संबंधित कई सारी चीजें जाने को मिलती है।

इसके अतिरिक्त इसमें वस्त्र, खाद्द, गृह प्रबंधन, बाल विकास और पारिवारिक संबंध जैसे कई सारे क्षेत्र से संबंधित अध्ययन करने को मिलता है।

कानूनी अध्ययन

जो वकील बनना चाहते हैं, ऐसे छात्र आर्ट्स में कानून विषय का चयन करते हैं। इस विषय के जरिए छात्र कानून के स्त्रोत, कानून प्रणाली के विकास, कानूनी प्रक्रिया, नागरिक और आपराधिक अदालत और प्रक्रियाओं जैसे विभिन्न विषयों पर अध्ययन करते हैं।

अंग्रेजी और हिंदी

हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों को ज्यादातर वे छात्र पढ़ना पसंद करते हैं, जो इन विषयों में लिटरेचर्र बनना चाहते हैं।

छात्र इन विषयों का अध्ययन करके हिंदी, अंग्रेजी साहित्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण लेखक और उनकी रचना से अवगत होते हैं। इस विषय के जरिए इन भाषाओं में उनकी लेखन शैली का विकास होता है।

आर्ट्स विषय में करियर

हमारे भारत के शिक्षा प्रणाली में ज्यादातर लोगों की यही समस्या है कि उन्हें लगता है कि आर्ट्स विषय लेकर बच्चे अपना भविष्य नहीं बना सकते हैं।

आर्ट्स विषय में करियर के ज्यादा स्कोप नहीं है लेकिन यह वही लोग सोचते हैं, जिन्हें आर्ट्स विषय के बारे में सब कुछ नहीं पता। आर्ट्स विषय में बहुत सारे विषय शामिल है, जिसके कारण आर्ट्स में बच्चे अलग-अलग कई सारे क्षेत्रों में अपने करियर बना सकते हैं।

यहां तक कि कई सारे बच्चों को आर्ट्स विषय पसंद होने के बावजूद भी अपने माता-पिता के दबाव में आकर गलत स्ट्रीम का चुनाव कर लेते हैं, जिसके कारण वह अपने करियर को बना नहीं पाते।

लेकिन यहां पर हमने आर्ट्स विषय के जरिए विभिन्न करियर के ऑप्शन बताएं हैं, जिस में से आप अपने मनपसंद करियर का चुनाव कर सकते हैं।

वकीलLawyer
फैशन डिजाइनरFashion Designer
पत्रकारJournalist
इवेंट प्लानरEvent Planner
ग्राफिक डिजाइनरGraphic Designer
व्याख्याताLecturer
मनोविज्ञानीPsychologist
जनसंपर्क अधिकारीPublic Relations Officer
समाजशास्त्रीSociologist Policy Analyst
नीति विश्लेषकPolicy analysis
सामाजिक मीडिया प्रबंधकSocial Media Manager
इतिहासकारHistorian
पुरालेखपालArchivist
संग्रहालय का निरीक्षकMuseum Curator
सूचना अधिकारीInformation Officer
लेखकAuthor
रिसर्चरResearcher
कंटेंट राइटरContent Writer

आर्ट्स में उपलब्ध कोर्स

जो भी बच्चे आर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें आर्ट्स स्ट्रीम के साथ निश्चित विषय में कोर्स करने की जरूरत होती है।

जिस प्रकार कोई छात्र इंजीनियर बनना चाहता है तो वह बीटेक का कोर्स करता है और बीटेक में भी कई सारे अलग-अलग क्षेत्र हैं जैसे कि इलेक्ट्रिक, सॉफ्टवेयर, सिविल आदि। ठीक इसी तरह आर्ट्स में भी स्नातक की डिग्री लेने वाले बच्चों को बैचलर ऑफ आर्ट्स कहा जाता है।

लेकिन बैचलर ऑफ आर्ट्स भी कई अलग अलग विषयों में होते हैं। जैसे यदि कोई छात्र अंग्रेजी विषय का लिटरेचर्र बनना चाहता है या लेखक बनना चाहता है तो उसे अंग्रेजी विषय में बीए की डिग्री लेनी होगी।

छात्र अपने करियर के अनुसार आर्ट्स से जुड़े कोर्स ले सकते हैं। यहां पर हमने आर्ट्स के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताया है:

Bachelor of Arts [BA]
BA in English
BA in English Literature
Bachelor of Management Studies [BMS]
Bachelor of Social Work
Bachelor of Event Management
Bachelor of Fine Arts [BFA]
Bachelor of Hotel Management [BHM]
Bachelor of Business Management
Bachelor of Physical Education [BPEd]
Bachelor of Business Studies [BBS]
Bachelor of Business Administration [BBA
Bachelor of Fashion Designing
Bachelor of Design [BDes]
BBA LLB
BA LLB
BA in Journalism and Mass Communication

FAQ

आर्ट्स में कौन-कौन से विषय आते हैं?

आर्ट्स में मुख्य रूप से हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, ललित कला जैसे कई सारे विषय आते हैं।

क्या आर्ट्स एक अच्छी स्ट्रीम है?

आर्ट्स एक अच्छी स्ट्रीम है। आर्ट्स के जरिए बहुत सारे अलग-अलग क्षेत्रों में छात्र अपना करियर बना सकते हैं। आर्ट्स में विभिन्न रचनात्मक कैरियर के अवसर मिलते हैं।

आर्ट्स पढ़ने के क्या फायदे हैं?

आर्ट्स पढ़ने के बहुत सारे फायदे हैं। आर्ट्स में करियर स्कोप काफी ज्यादा है। जो वकील बनना चाहता है, न्यायाधीश बनना चाहता है या लेखक बनना चाहता है या लिटरेचर बनना चाहता है, उन लोगों को आर्ट्स पढ़ना पड़ता है।

दर्शनशास्त्र कौन से स्ट्रीम में आता है?

दर्शनशास्त्र विषय आर्ट्स स्ट्रीम में आता है।

वकील बनने के लिए आर्ट्स में कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

वकील बनने के लिए छात्रा आर्ट्स में BA LLB का कोर्स कर सकते हैं।

आर्ट्स में भूगोल विषय का चयन करने वाले छात्रों के पास नौकरी के कौन-कौन से अवसर उपलब्ध है?

आर्ट्स में भूगोल विषय का अध्ययन करने वाले छात्रों के पास पर्यावरण सलाहकार, टाउन प्लानर, शिक्षक, जीआईएस विशेषज्ञ जैसे कई करियर ऑप्शन होते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह आज के इस लेख में आर्ट्स में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं (Arts Me Kitne Subject Hai) उसके बारे में जाना। इसके साथ ही आर्ट्स विषय के जरिए आप कौन-कौन से फील्ड में करियर बना सकते हैं, उसके बारे में भी हमने आपको बताया।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए अपने बेहतर भविष्य बनाने के लिए आर्ट्स के फायदे के बारे में आपको पता चल गया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगों के साथ में जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? (सैलरी, भर्ती, वैकेंसी)

सीबीएसई क्या है? (पात्रता, फुल फॉर्म, स्कूल, फायदे, परीक्षा, मुख्यालय)

डीएड क्या है? (फुल फॉर्म, योग्यता, परीक्षा, विषय, फीस, सैलरी, कॉलेज)

B.Sc क्या हैं?, पूरी जानकारी (फुल फॉर्म, फीस और समय)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment