Home > Lifestyle > राशियों के नाम

राशियों के नाम

Zodiac Signs in Hindi: हमारे में अधिकांश को उनकी राशि का नाम और उसके बारे में जानकारी पता नहीं होगी। इसलिए हमने यहां पर नीचे एक सारणी में सभी राशि के नाम, उच्चारण, संकेत, अक्षर और चिन्ह के बारे में बताया है। आप 12 राशियों के नाम हिन्दी में की मदद से अपनी राशि का आसानी से पता लगा सकते हैं।

हमारी राशि का निर्धारण हमारे नाम से ही होता है। हम अपने नाम से ही अपनी राशि का पता कर सकते हैं। राशि का पता हमारे नाम के पहले अक्षर से लगाया जाता हैं।

जैसे कि किसी व्यक्ति का नाम रमेश है तो उसके नाम का पहला अक्षर “र” है तो राशि के अनुसार “र” तुला राशि में आता है तो रमेश की राशि तुला होती है। इसी प्रकार आप भी अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि पता कर सकते हैं।

zodiac signs in hindi

राशियों के नाम हिन्दी में – Zodiac Signs in Hindi

हिंदी में राशि चक्र के चिन्ह (Zodiac signs in Hindi and English)

क्र. सं.राशिउच्चारणसंकेत/चिन्हअक्षर
01मेष (Aries)Meshमेढाचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आMesh
02वृष/वृषभ (Taurus)Vrish/Vrishabhबेलई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वोVrishabh
03मिथुन (Gemini)Mithunयुवा दंपत्तिका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हMithun
04कर्क (Cancer)Karkकैकडाही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डोKark
05सिंह (Leo)Sinhशेरमा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टेSinh
06कन्या (Virgo)Kanyaकुमारी कन्याढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पोKanya
07तुला (Libra)Tulaतराजूर, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, तेTula
08वृश्चिक (Scorpious)Vrishchikबिच्छुतो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यूVrishchik
09धनु (Sagittarius)Dhanuधनुष, धर्नुधारीय, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भेDhanu
10मकर (Capricornus)Makarमगरमच्छभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गीmakar
11कुम्भ (Aquarius)Kumbhघड़ा, कलशगू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, दKumbh
12मीन (Pisces)Meenमछलीदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, चीMeen

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको 12 Rashiyo ke Naam Hindi Mein पता चल गया होगा और आप अपनी राशि आसानी से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी Rashiyo ke naam hindi mein जान सके।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts