Home > How to > Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए?

Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए?

Trucaller se Apna Name aur Number Kaise Hataen: ट्रूकॉलर एक ऐसा एप्प है जो किसी अनजान नम्बर की पहचान कर देता हैं। यह एप्प आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा। इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद में आपके मोबाइल में अनजान नम्बर से आये कॉल की पहचान ये एप्प कर देता हैं।

इस एप्प का उपयोग दुनिया में कई लोग करते हैं और लगभग ये सभी को अच्छे परिणाम भी देता हैं। आपने भी इस एप्प का उपयोग तो किया ही होगा, क्या आपने कभी ये सोचा हैं कि ये जानकारी ये एप्प कहा से लाता हैं?

ये जानकारी यह एप्प सभी मोबाइल के एड्रेस बुक से प्राप्त करता हैं। यदि आपने कभी इस एप्प का उपयोग किया ही नहीं और इस एप्प में आपकी जानकारी आ रही हैं तो इसका कारण ये है कि आपसे पहले आपके नम्बर किसी दूसरे ने उपयोग किये होंगे। उसका डाटा इस एप्प पर उपलब्ध होने के कारण आपकी जानकारी यहां आ रही हैं।

ये एप्प आपकी जानकारी सार्वजनिक डाटा स्टोर से जान लेता हैं। सार्वजनिक डाटा स्टोर में आपका नम्बर रजिस्टर किया होगा, तभी ये एप्प आपकी जानकारी वहां से ले पाता हैं।

कोई भी व्यक्ति ये नहीं चाहता की उसका नाम व पता और जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के पास जायें। यदि आप इस एप्प का इस्तमाल करते हैं तो आपकी जानकारी यहां से हटाना मुश्किल हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट को डिलीट करना पड़ेगा।

Trucaller se apna name aur number kaise hataen

आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Iphone, Android या Windows Phone में किस प्रकार अपना Trucaller Account Delete कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर से अपना नाम कैसे हटाए – Trucaller se apna name aur number kaise hataen

Android मोबाइल के लिए

Step-1

आप सबसे पहले एप्प को ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।

truecaller se naam kaise hataye

Step-2

सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Privacy Center पर क्लिक करना होगा।

truecaller se apna number kaise hataye

Step-3

इसमें आपको सबसे नीचे Deactivate का ऑप्शन दिया होगा।

truecaller se apna naam kaise hataye

Step-4

इस पर क्लिक करने के बाद आपको ये एप्प पूछेगा कि आपकी Deactivate करने पर आपकी सभी जानकारी Delete हो जाएगी। Yes और No में आप Yes पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट डिलेट हो जायेगा।

truecaller se apna number kaise delete kare

Iphone के लिए

एप्प खोलने के बाद दायीं ओर गियर आइकॉन पर क्लिक करें। About Trucaller में जाकर अपना Account Deactivate कर सकते हैं।

Windows Phone के लिए

एप्प को खोलने के बाद सबसे नीचे दिख रहें तीन डॉट्स पर क्लिक करें। Settings Open करें के बाद Help में जाकर Account Deactivate कर सकते हैं।

Truecaller Se Number Kaise Hataye

अपना Account हटाने के बाद आप अपने नम्बर इस सर्विस से हटा सकते हैं। इसके लिये ये आसान तरीका अपनाएं:

आपको सबसे पहले ट्रूकॉलर के Unlist Page पर जाएं और अपने नम्बर को वहां पर देश के कोड के साथ भरें।

truecaller in hindi

इसके बाद नम्बर Unlist करने का कारण बताकर Verification Captcha डालें और Unlist Phone Number पर क्लिक करें।

ट्रूकॉलर कहता हैं कि ये आपके नम्बर 24 घंटो के अंदर आपके नम्बर हटा देगा। यदि 24 घंटों के भीतर आपका नम्बर नहीं हटता तो आपको फिर ट्रूकॉलर से Request कर सकते हैं।

नम्बर Delete हुए है या नहीं हुए इसे चैक करने के लिए आप किसी दूसरे Trucaller User की ID में अपना नम्बर सर्च करके पता कर सकते हैं।

Last Words

मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताएं गये इस तेरिके से आप अपना नाम और नम्बर Truecaller से आसानी से हटा पायें होंगे। यदि आपको इसमें कोई समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment